हरियाणा के हिसार जिले की हांसी तहसील (वर्तमान में जिला) के अंतर्गत आने वाला गांव भाटला पिछले दो महीनों से प्राकृतिक आपदा की मार झेल रहा था। मूसलाधार बारिश के बाद खेतों में जमा दो से तीन फीट पानी ने किसानों की कमर तोड़...
हिसार, हरियाणा – जब सरकारी तंत्र विफल हो जाता है और राजनीतिक वादे खोखले साबित होते हैं, तब मानवता की रक्षा के लिए एक मसीहा का उदय होता है। हिसार जिले की बरवाला तहसील के गांव संदलाना में ऐसा ही एक उदाहरण देखने को...