Divya Dharm Yagya Diwas Live News Update (Satlok Ashram Khamanon Dhuri Punjab)
Divya Dharm Yagya Diwas Live News Update [Hindi] : संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में 7, 8 और 9 नवंबर को तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस सतलोक आश्रम खमाणों में मनाया गया। इस दिव्य धर्म भंडारे में पुलिस प्रशासन की तरफ से भी सहायता देखने को मिली। भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए वापिस जाते समय रास्ते में ले जाने के लिए खाने की भी उत्तम व्यवस्था की गई थीl कार्यक्रम के दौरान सामूहिक दहेज मुक्त विवाह सम्पन्न किया गया और सामाजिक हित में ब्लड डोनेशन कैम्प लगाकर ब्लड डोनेट भी किया गया।
भक्तों से बातचीत के दौरान पता चला कि प्रतिदिन इस भंडारे में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लगभग 30 हजार के आसपास है जिसमे प्रतिदिन 2 किवंटल आटा तथा 2 किवंटल लड्डू भंडारे के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है भक्तों ने यह भी बताया कि भंडारे में वितरित सभी भोजन देसी घी में तैयार किए गए हैं। आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मोबाइल चार्जिंग जैसी सुविधा भी इस भंडारे में देखने को मिली ।
सतलोक आश्रम खमाणों में अयोजित तीन दिवसीय भंडारे के आखिरी दिन पुलिस प्रशासन का भी सहयोग देखने को मिला जिसके साथ आश्रम की व्यवस्था और भी दुरस्त हो गई थी। दिव्य धर्म यज्ञ के उपलक्ष्य में देखिए किस प्रकार किया गया विशाल भंडारे तथा अखंड पाठ का अयोजन:👉https://t.co/3VVpstOhE8 pic.twitter.com/Jl0nlVSikN
— SA News Channel (@SatlokChannel) November 10, 2022