March 22, 2025

SBI Clerk Pre Result 2021: स्टेट बैंक क्लर्क भर्ती परीक्षा के नतीजे घोषित

Published on

spot_img

SBI Clerk Pre Result 2021: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank Of India) की ओर से क्लर्क (जूनियर एसोसिएट्स) पदों के लिए आयोजित की गई प्रारम्भिक परीक्षा (Prelims Exam 2021) के परिणाम आज, 21 सितंबर, 2021 को घोषित कर दिया गए हैं। अभ्यर्थी भारतीय स्टेट बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/career के माध्यम से अपना प्रारम्भिक (Prelims) परीक्षा का परिणाम चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Pre Result 2021 सम्बन्धी मुख्य बिंदु

  • भारतीय स्टेट बैंक (SBI) द्वारा जुलाई-अगस्त में आयोजित की गई प्रीलिम्स परीक्षा के नतीजे 21 सितम्बर को जारी
  • आवेदन प्रक्रिया 27 अप्रैल से 20 मई 2021 तक हुई थी
  • एसबीआई क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 10, से 13 जुलाई और 28 अगस्त 2021 को हुई थी
  • 5000 क्लर्क पदों के लिए होनी है भर्ती
  • प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को भर्ती प्रक्रिया के लिए देनी होगी मेंस परीक्षा 
  • SBI क्लर्क मेन्स परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam 2021) 1 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को होगी आयोजित
  • मनुष्य देह सिर्फ नौकरी पाने तक ही सीमित नहीं है अपितु पूर्ण मोक्ष है प्रधान उद्देश्य
  • मानव जीवन उद्देश्य की पूर्ति हेतु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर होती है

SBI Clerk Pre Result 2021: घोषित हए परिणाम 

भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा परिणाम 2021 (SBI Clerk Prelims Result 2021) 21 सितंबर, 2021 को घोषित किया गया है। बैंक द्वारा जूनियर सहायक पदों के लिए प्रारंभिक परीक्षा जुलाई और अगस्त के महीने में आयोजित की गई थी। इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 5000 पदों पर आवेदकों की नियुक्ति की जाएगी। 

SBI Clerk Pre Result 2021:  दो चरणों में होगी भर्ती

यह परीक्षा दो चरणों में कराई जाती है। प्रीलिम्स में चयनित होने वाले उम्मीदवार मेंस परीक्षा देने के लिए पात्र होंगे। ध्यान रहे कि एसबीआई क्लर्क की परीक्षा में इंटरव्यू राउंड (No Interview in SBI Clerk Exam) नहीं होता है। प्रीलिम्स परीक्षा को क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया के लिए मेंस परीक्षा देनी होगी। भारतीय स्टेट बैंक क्लर्क मुख्य परीक्षा (SBI Clerk Mains Exam 2021) 1 अक्टूबर और 17 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी।

SBI Clerk Pre Result 2021:  जुलाई-अगस्त में आयोजित की गई थी परीक्षा

बैंक द्वारा क्लर्क पदों पर भर्ती के लिए प्रारम्भिक (Prelims) परीक्षा क्रमशः 10 जुलाई, 11 जुलाई, 12 जुलाई, 13 जुलाई और 28 अगस्त को आयोजित की गई थी। इसके लिए 27 अप्रैल से 20 मई 2021 तक आवेदन की प्रक्रिया चलाई गई थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in/career चेक कर सकते हैं।

SBI Clerk Pre Result 2021: चयनित उम्मीदवार देंगे मेन्स की परीक्षा

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) क्लर्क की प्रीलिम्स परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों को मुख्य (Mains) परीक्षा में शामिल होना होता है। मुख्य (Mains) परीक्षा में 4 विषय शामिल होते हैं, इसमें रिजनिंग एंड कंप्यूटर एप्टिट्यूड से 50 प्रश्न होते हैं और इस विषय से 60 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। अंग्रेजी विषय से 40 प्रश्न पूछे जाते हैं और प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होता है। 

■ Also Read: SBI Clerk Prelims 2020 Exams Result Has Been Declared, Mains Will Be Held On October 31

क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूड (QA) से 50 प्रश्न 50 अंकों के पूछे जाते हैं और फाइनेंशियल अवेयरनेस विषय से भी 50 प्रश्न पूछे जाते हैं। ऐसे में मुख्य (Mains) परीक्षा में कुल 190 प्रश्न पूछे जाते हैं और यह पेपर कुल 200 अंक का होता है।  बता दें कि मेंस परीक्षा की अवधि 2 घंटे 40 मिनट की होती है।

अभ्यर्थी ऐसे चेक करें अपना परीक्षा परिणाम (SBI Clerk Prelims Result 2021)

निम्नानुसार देंखें चरण बद्द अपना परिणाम –

  • चरण 1: सबसे पहले अभ्यर्थी बैंक की आधिकारिक वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाएं।
  • चरण 2 : इसके बाद मुख्य पृष्ठ (होम पेज) पर दिख रहे ‘Current Openings’ के टैब पर क्लिक करें।
  • चरण 3: फिर नए पेज पर ‘RECRUITMENT OF JUNIOR ASSOCIATES (CUSTOMER SUPPORT & SALES’ के नीचे दिए गए ‘Preliminary Exam Results’ की लिंक पर क्लिक करें।
  • चरण 4: इसके बाद सभी आवश्यक जानकारी भरें और Submit बटन पर क्लिक कर दें।
  • चरण 5: अब आप SBI Junior Associate Result 2021 डाउनलोड करके प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं।

क्या जीविकोपार्जन तक ही सीमित है अनमोल मानव जीवन का उद्देश्य?

ऐसा देखा जा रहा है कि वर्तमान में लोगों में एक विचारधारा प्रचलन में है कि अच्छी पढ़ाई करो, अच्छा रोजगार पाओ और जीवन व्यतीत करके मृत्यु को प्राप्त करो। ऐसा तो अन्य देहधारी जीव भी करते हैं वे भी अपना पेट भरते हैं जीवन व्यतीत करते हैं तथा अंत समय निकट आने पर मृत्यु को प्राप्त करते हैं।

पाठकगण विचार करें कि अगर ईश्वर ने मानव देह को अन्य योनियों के देहधारियों से भिन्न बनाया है तो इसके कोई विशेष कार्य होंगे। वे विशेष कार्य क्या हैं जिनकी पूर्ति के बिना मानव देह सार्थक नहीं मानी जा सकती। तो आइए जानते हैं कुछ गूढ़ रहस्यों को।

ऐसा क्या करें जिससे सार्थक हो सके यह मानव जीवन? 

गीता ज्ञान दाता अर्जुन को उपदेश देते हुए कहते हैं कि हे पार्थ यह अनमोल मानव देह परम् सौभाग्य से प्राप्त होती है और इस देह का एकमात्र प्रधान उद्देश्य पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति करना है। पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति सिर्फ तत्वदर्शी संत द्वारा दिये गए वास्तविक नाम सतनाम से ही सम्भव है। पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति केवल अनमोल मानव देह से ही सम्भव है अन्य जीव योनियों से कदापि नहीं, इसलिये तो इस मानव देह को ईश्वर ने विशेष बनाया है। 

संत रामपाल जी से जानें मानव जीवन को सार्थक करने की युक्ति

वर्तमान समय में संतों की भरमार है पर तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज एकमात्र ऐसे अद्वितीय संत हैं जो शास्त्र सम्मत साधना प्रदान कर पूर्ण मोक्ष की गारंटी प्रदान करते हैं। बुद्धिजीवी पाठकजनों से निवेदन है। मनुष्य देह का एक-एक क्षण कीमती है इसे यूं ही व्यर्थ न करें। आज ही संत रामपाल जी महाराज से निःशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त कर अपना मोक्ष मार्ग प्रशस्त करें। पूर्ण संत रामपाल जी महाराज के सत्संग श्रवण हेतु सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल को देखे।

Latest articles

Shaheed Diwas 2025 [Hindi]: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान की गूंज

Last Updated on 21 March 2025 IST: Shaheed Diwas 2025: 23 मार्च, 1931 को...

World Forestry Day 2025: Know about the Best Way to Make the Planet Green

Last Updated on 19 March 2025 IST: Every year on March 21, people worldwide...

World Water Day 2025: Glacier Preservation For A Sustainable Future

Last Updated on 18 March 2025 IST: World Water Day honors water while raising...

International Day of Happiness 2025: Know the Way To Attain Ultimate Peace and Happiness

Last Updated on 20 March 2025 IST: The International Day of Happiness recognizes that...
spot_img

More like this

Shaheed Diwas 2025 [Hindi]: भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के बलिदान की गूंज

Last Updated on 21 March 2025 IST: Shaheed Diwas 2025: 23 मार्च, 1931 को...

World Forestry Day 2025: Know about the Best Way to Make the Planet Green

Last Updated on 19 March 2025 IST: Every year on March 21, people worldwide...

World Water Day 2025: Glacier Preservation For A Sustainable Future

Last Updated on 18 March 2025 IST: World Water Day honors water while raising...