August 8, 2025

No Smoking Day 2025 [Hindi]: धूम्रपान के लत से कैसे पाएं छुटकारा, पढ़ें पूरा लेख 

Published on

spot_img

Last Updated on 11 March 2025 IST: नों स्मोकिंग डे (No Smoking Day in Hindi): धूम्रपान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से नो स्मोकिंग डे यानि धूम्रपान निषेध दिवस की शुरुआत हुई। नो स्मोकिंग डे 39 सालों से मनाया जाता आ रहा है। धूम्रपान की लत छोड़ने के लिए लोग काफी मेहनत करते हैं, लेकिन छोड़ नहीं पाते हैं। स्मोकिंग छोड़ने वालों को प्रेरित करने के लिए प्रतिवर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को ‘नो स्मोकिंग डे’ अर्थात धूम्रपान निषेध दिवस मनाया जाता है। इस साल यह दिवस 12 मार्च को मनाया जायेगा। धूम्रपान निषेध दिवस (नो स्मोकिंग डे) पर जानेंगे कि लाखों लोगों का नशा बिना किसी दवा के सिर्फ सतभक्ति से कैसे छूट चुका है। 

No Smoking Day 2025 [Hindi]: मुख्य बिंदु

  • नो स्मोकिंग डे (धूम्रपान निषेध दिवस) धूम्रपान के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाते हैं।
  • नो स्मोकिंग डे 1984 से मनाते आ रहे हैं।
  • हर साल मार्च के दूसरे बुधवार को मनाया जाता है धूम्रपान निषेध दिवस
  • इस साल ‘नो स्मोकिंग डे’ 12 मार्च को मनाया जा रहा है।
  • सतभक्ति की शक्ति से नशा छुड़ाना हो रहा है संभव।

नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day History in Hindi) कब से मनाते आ रहे हैं?

नो स्मोकिंग डे (No Smoking Day in Hindi) यानि धूम्रपान निषेध दिवस को धूम्रपान से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में 1984 में पहली बार मनाया गया था, स्मोकिंग के दुष्प्रभावों को बताने और नशा मुक्ति हेतु प्रेरित करने के लिए इसे हर वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को मनाया जाने लगा।

No Smoking Day [Hindi]: आखिर क्या है नो स्मोकिंग डे?

इस दिन धूम्रपान के प्रति लोगों में एक जागरूकता अभियान की शुरूआत की गई जिससे इसके दुष्परिणामों और नशा मुक्ति के उपाय और इसलिए समाधानों पर कार्य करने के लिए एक मुहिम के तहत हर वर्ष मार्च के दूसरे बुधवार को इसे मनाया जाता है।

नो स्मोकिंग डे 2025 का विषय (No Smoking Day 2025 Theme)

धूम्रपान निषेध दिवस 2025 की थीम है, “अपील का पर्दाफाश: तंबाकू और निकोटीन उत्पादों पर उद्योग की रणनीति को उजागर करना।” तंबाकू के उपयोग को कम करने के लिए उसके विज्ञापन, प्रचार और प्रायोजन पर सख्त प्रतिबंध जरूरी है। इससे लोगों, खासकर युवाओं, में तंबाकू उत्पादों के प्रति आकर्षण कम होगा। तंबाकू सेवन से कैंसर, हृदय रोग और फेफड़ों की गंभीर बीमारियां हो सकती हैं।  

इसके व्यापक प्रतिबंध से सार्वजनिक स्वास्थ्य में सुधार होगा। सरकार और समाज को मिलकर तंबाकू नियंत्रण के लिए सख्त कदम उठाने चाहिए।  

स्वस्थ जीवन के लिए तंबाकू मुक्त वातावरण को बढ़ावा देना आवश्यक है।

No Smoking Day Quotes: धूम्रपान निषेध दिवस संबंधित कुछ महत्वपूर्ण उद्धरण

  • शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें धूम्रपान।
  • आपका धूम्रपान सिर्फ आपके लिए ही नहीं बल्कि सम्पूर्ण मानव जाति के लिए खतरनाक है।
  • ऐसा कभी न हो शौक, जिससे हो गंभीर रोग।
  • नशा है नाश का कारण – संत रामपाल जी महाराज
  • आदत नही ये अच्छी, तू पहचान ले, जानलेवा है धूम्रपान, ये बात जान ले।

नो स्मोकिंग डे मनाने का महत्व (Significance Of No Smoking Day)

आज ‘नो स्मोकिंग डे’ अर्थात ‘धूम्रपान निषेध दिवस’ है। धूम्रपान की लत को छुड़ाने और लोगों में जागरूकता फैलाने के मकसद से हर साल मार्च महीने के दूसरे बुधवार को यह दिवस मनाया जाता है। इस साल यह दिवस 12 मार्च को मनाया जा रहा है। नो स्मोकिंग डे का उद्देश्य धूम्रपान से होने वाली बीमारियों को कम करना है।

No Smoking Day in Hindi: धूम्रपान से हमारे पूरे शरीर के विभिन्न अंगों पर गहरा दुष्प्रभाव पड़ता है। फेफड़ों, लीवर, किडनी दिमाग सहित कई अंगों पर अनेकों खतरनाक बीमारियों को उत्पन्न करने के साथ साथ यह हमारे सूक्ष्म शरीर पर भी बुरा प्रभाव डालता है। धूम्रपान हमारे भक्ति मार्ग में बाधक है, साथ ही इससे हार्ट अटैक, लंग कैंसर, माउथ कैंसर, किडनी फेल, अस्थमा आदि अनेकों खतरनाक बीमारियां होती है।  

आदरणीय गरीब दास जी महाराज इसके बारे में कहते हैं 

“भांग, तम्बाकू छोेतरा, आफू और शराब,

गरीब दास कौन करे बंदगी ये तो करे खराब ||” 

No Smoking Day [Hindi]: तम्बाकू का इतिहास

संत गरीबदास जी की वाणी में तम्बाकू की उत्पत्ति के बारे में प्रमाण है कि तम्बाकू की उत्पत्ति गाय के खून से हुई है, इसके सेवन करने वाले को गाय के खून पीने के बराबर पाप लगता है ।

खु नाम खून का तमा नाम गाय,  

सौ बार सौगंध इसको न खाय ||

नशा छोड़ना इतना मुश्किल क्यों

नशा चाहे धूम्रपान (No Smoking Day Hindi) का हो या फिर किसी भी चीज का छोड़ना आसान नहीं होता है। धूम्रपान से 7000 हानिकारक तत्व निकलते हैं जिनमें से 250 तो सेहत के लिए अत्यंत हानिकारक होते हैं, इन्हीं हानिकारक तत्वों के कारण शरीर के तंत्रिका तंत्र पर भी असर होता है। इंसान नशे का आदी हो जाता है नशा मुक्त नहीं हो पाता है। हर वर्ष 70 लाख लोगों की मृत्यु का कारण धूम्रपान है।

■ Read in English: No Smoking Day: Know The Easiest Way To Quit Smoking

सतभक्ति से नशा मुक्ति संभव है – लाखों लोग हो रहे हैं नशामुक्त

पूर्ण संत से नाम उपदेश लेकर सतभक्ति करने वालों भक्तों के नशे का नाश हो जाता है। उनके अंदर के विकार दूर हो जाते हैं, 

गरीबदास जी अपनी वाणी में कहते हैं 

जब ही सतनाम हृदय धरो, भयो पाप को नाश,

जैसी चिंगारी अग्नि की, पड़ी पुरानी घांस ||

पूर्ण संत से उपदेश लेने के बाद उनके बताए भक्ति मार्ग पर चलने से हमारे प्रारब्ध के पाप कर्मों का भी नाश हो जाता है और वे तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी हैं जिनके लाखों अनुयायियों नें नशा छोड़ दिया है और अब निरोगी जीवन जी रहे हैं।

कौन है वर्तमान में तत्वदर्शी संत?

तत्वदर्शी संत के बारे में हमारे धर्मग्रंथों में भी वर्णन देखने को मिलता है, 

संत गरीबदास जी की वाणी से प्रमाण-

सतगुरु के लक्षण कहूं, मधुरे बैन विनोद |

चार वेद, छ: शास्त्र कहें अठारह बोध | |

तत्वदर्शी संत वह है जो हमारे सारे धर्म ग्रंथों गीता, बाइबिल, कुरान शरीफ, गुरुग्रंथ साहिब वेदों आदि सतग्रंथो के आधार पर सटीक तत्वज्ञान बताते हैं, जो पूरे विश्व में एक ही होते हैं जो आज संत रामपाल जी महराज जी हैं जिनसे उपदेश प्राप्त करके लाखों लोग नशा मुक्त हो चुके हैं और शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक लाभ भी प्राप्त कर रहे हैं, आप से निवेदन है कि आप भी उनसे निशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त कर अपने और अपनों का कल्याण कराएं। अधिक जानकारी हेतु Sant RampalJi Maharaj App डाउनलोड करें।

FAQ About धूम्रपान निषेध दिवस (No Smoking Day 2025)

Q. नो स्मोकिंग डे अर्थात धूम्रपान निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

Ans. नो स्मोकिंग डे प्रतिवर्ष मार्च महीने के दूसरे बुधवार के दिन मनाया जाता है।

Q. पहली बार धूम्रपान निषेध दिवस (नो स्मोकिंग डे) कब मनाया गया था?

Ans. रिपब्लिक ऑफ आयरलैंड में 1984 में पहली बार धूम्रपान निषेध दिवस मनाया गया था।

Q. धूम्रपान से कौन-कौन से घातक रोग हो सकते है?

Ans. धूम्रपान करने वाले मनुष्य को कैंसर, हृदय रोग, हृदयाघात, फेफड़ों के रोग तथा अन्य कई प्रकार की बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है।

Q. क्या धूम्रपान से पूर्ण छुटकारा सम्भव है?

Ans. हां, पूर्ण गुरु द्वारा दी गई सत्यसाधना के प्रभाव से धूम्रपान से पूर्ण छुटकारा संभव है वो भी बिना किसी खर्चे के।

Q. नशे से मुक्ति पाने के लिए क्या करना चाहिए?

Ans. संत रामपाल जी महाराज से नामदीक्षा लेकर आज ही नशे की लत से हमेशा के लिए मुक्ति पाएं। लाखों लोग संत रामपाल जी महाराज जी से नामदीक्षा प्राप्त करके नशे के चंगुल से आजाद हो चुके हैं और सुखी जीवन जी रहे हैं।

Latest articles

Independence Day 2025(Hindi): इतिहास से भविष्य तक की यात्रा

Last Updated on 7 August 2025 IST | Independence Day 2025 (Hindi) | भारत...

50% US Tariff on India: Trump Hits India Again Over Russian Oil Imports

On Wednesday, the US President Donald Trump made the biggest slap on India-US trade...

World Indigenous Day 2025: Which Culture We should follow?

Last Updated on 6 August 2025 IST: World Indigenous Day 2025: People celebrate days...
spot_img

More like this

Independence Day 2025(Hindi): इतिहास से भविष्य तक की यात्रा

Last Updated on 7 August 2025 IST | Independence Day 2025 (Hindi) | भारत...

50% US Tariff on India: Trump Hits India Again Over Russian Oil Imports

On Wednesday, the US President Donald Trump made the biggest slap on India-US trade...

World Indigenous Day 2025: Which Culture We should follow?

Last Updated on 6 August 2025 IST: World Indigenous Day 2025: People celebrate days...