October 30, 2025

जेल में कैदियों को मिली अनोखी प्रेरणा – सतभक्ति से ही कल्याण संभव

Published on

spot_img

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में उड़ीसा के देवगढ़ जिले में रविवार, 20 मार्च 2022 की रोज एक विशाल सत्संग समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में संबलपुर तथा देवगढ़ जिले से संत जी के अनुयाइयों ने आकर सभी व्यवस्थाओं को सुचारू किया। यह समारोह देवगढ़ जिले के उप कारागार में आयोजित किया गया था जिसमें लगभग 200 कारागार के अंतरवासियो और कर्मचारियों ने शामिल होकर परमात्मा का अनमोल सत्संग सुना।

देवगढ़ जेल सत्संग समारोह: मुख्य बिंदु

  • उड़ीसा के देवगढ़ जिले की जेल में कैदियों और कर्मचारियों को दिखाया गया संत रामपाल जी महाराज जी के सत्संग का विशेष प्रसारण। 
  • कैदियों और कर्मचारियों को बांटी गई पुस्तक “जीने की राह” और “ज्ञान गंगा
  • कैदियों को सभी बुराइयों को त्यागकर सतभक्ति करने की प्रेरणा दी गई।
  • संत रामपाल जी महाराज एक निर्मल समाज तैयार कर रहे है जिससे पृथ्वी स्वर्ग समान होगी।
  • महान भविष्यव्यक्ताओ की भविष्यवाणियों के अनुसार संत रामपाल जी महाराज ही वो महान संत है जो पूरे विश्व का मोक्ष करवा सकते है।

तत्वज्ञान सुनने आए सैकड़ों कैदी व कर्मचारी

मुनिंद्र धर्मार्थ ट्रस्ट कुरुक्षेत्र हरियाणा की ओर से आयोजित किए गए इस विशाल सत्संग समारोह में प्रभु प्रेमी आत्माओं का एक जनसैलाब देखने को मिला। प्रोजेक्टर और स्पीकर के माध्यम से बड़े परदे पर संत रामपाल जी महाराज जी के मंगल प्रवचनों का प्रसारण किया गया, जिसका लुफ्त कारागार के कैदियों व कर्मचारियों ने बड़े आनंद से उठाया। इस समागम में विशेष गौर फरमाने वाली बात यह थी कि यहां पर छोटे – बड़े, अमीर – गरीब सब के लिए एक समान व्यवस्था की गई थी। सभी धर्म, मजहब, जात, और उच्च पोस्ट प्राप्त व्यक्तियों के बीच किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव देखने को नहीं मिला। संत जी के अनुयाई का मानना है कि:

जीव हमारी जाति है, मानव धर्म हमारा। 

हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, धर्म नहीं कोई न्यारा।।

देवगढ़ उप कारागार के कैदियों व कर्मचारियों को बांटी गई नि:शुल्क पुस्तकें

जेल अधिकारी श्री विकास कुमार साहू जी की अनुमति से आयोजित किए गए इस समारोह में सत्संग सुनने आए सैकड़ों कैदियों व कर्मचारियों को संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा लिखी अनमोल पुस्तकें नि:शुल्क बांटने के बाद उन्हें सभी बुराइयां त्यागकर एक नेक जीवन जीने की प्रेरणा दी गई। उन्हें मनुष्य जीवन के मूल उद्देश्य के बारे में जानकारी प्राप्त करवाई गई और साथ ही शास्त्र अनुकूल सत्य भक्ति साधना की राह भी दिखाई गई। 

संत रामपाल जी महाराज बना रहे है एक स्वच्छ समाज

पूर्ण परमात्मा के अद्वितीय तत्वज्ञान के आधार से कबीर पंथी संत रामपाल जी महाराज एक निर्मल समाज का निर्माण करने के लिए दिन रात प्रयत्नशील है। देश दुनिया से दहेज रूपी दानव को सदा के लिए समाप्त करने के लिए संत जी के सानिध्य में पूरे विश्वभर में सैकड़ों दहेज रहित विवाह संपन्न करवाए जा रहे है। संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाई बीड़ी, सुलफा, सिगरेट, दारू, अफीम, भांग, गांजा, आदि नशे की वस्तुओ का डट कर विरोध करते है।

■ यह भी पढ़ें: Social Reformer Sant Rampal Ji Promotes High Moral Values: संत रामपाल जी के शिष्य ने पेश की मिसाल, खोया हुआ फोन लौटाया

इसके अलावा समाज से नशा, दुराचार, भ्रष्टाचार, रिश्वत, मिलावट, चोरी, जारी, जुआ, डकैती, लूटपाट, मारपीट, आदि बुराइयों को जड़मूल से समाप्त करने के लिए संत रामपाल जी महाराज दिन रात प्रयत्नशील है। वर्तमान समय में संत रामपाल जी महाराज विश्वभर में एक अहम समाज सुधारक की भूमिका निभा रहे हैं। पूरे विश्व में संत रामपाल जी के अतिरिक्त ऐसा कोई भी संत नहीं जो समाज को स्वच्छ कर मानव कल्याण के लिए दिन रात प्रयत्नशील हो। 

कौन है सभी महान भविष्यव्यक्ताओ के अनुसार विश्व विजेता संत?

नास्ट्रेडमस, फ्लोरेंस, वेजेलिटिन, किरो, प्रोफेसर हरारा, आदि महानतम भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणियों में एक विश्वविजेता संत का वर्णन देखने को मिलता है जो कि इक्कीसवीं सदी में पूरे विश्व को अपने अद्वितीय तत्वज्ञान के बल पर एक करेगा और आपसी भाईचारे व शांति की स्थापना करेगा। 

इन महान भविष्यवक्ताओं की भविष्यवाणी को खंगालने के बाद यह मालूम पड़ता है कि ये सब सौ की सौ संत रामपाल जी महाराज जी पर ही खरी उतरती है। अतः सभी पाठको से नम्र निवेदन है कि संत रामपाल जी महाराज जी से नामदीक्षा लेकर उनके इस अनमोल मिशन में अपना सहयोग दें।

Latest articles

सैय गांव में अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत संत रामपाल जी महाराज द्वारा विशाल बाढ़ राहत अभियान

जब हरियाणा के भिवानी जिले के सैय गांव की उपजाऊ ज़मीनें बाढ़ के पानी...

संत रामपाल जी महाराज ने हिसार के बाढ़-ग्रस्त लुदास गांव को तत्काल राहत पहुंचाई, किसानों को मिला नया जीवन

हिसार, हरियाणा – संत रामपाल जी महाराज ने अपने विशाल बाढ़ राहत अभियान को...

संत रामपालजी महाराज ने राजस्थान के डीग जिले के ऐंचवाड़ा गाँव को वर्षों की विनाशकारी बाढ़ से कराया मुक्त

डीग, राजस्थान – चार वर्षों से अधिक समय से, ग्राम पंचायत ऐंचवाड़ा के निवासी...

Hurricane Melissa Slams Jamaica With 185 mph Winds, Heads Toward Cuba

Hurricane Melissa, the strongest storm ever to strike Jamaica, tore through the island on...
spot_img

More like this

सैय गांव में अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत संत रामपाल जी महाराज द्वारा विशाल बाढ़ राहत अभियान

जब हरियाणा के भिवानी जिले के सैय गांव की उपजाऊ ज़मीनें बाढ़ के पानी...

संत रामपाल जी महाराज ने हिसार के बाढ़-ग्रस्त लुदास गांव को तत्काल राहत पहुंचाई, किसानों को मिला नया जीवन

हिसार, हरियाणा – संत रामपाल जी महाराज ने अपने विशाल बाढ़ राहत अभियान को...

संत रामपालजी महाराज ने राजस्थान के डीग जिले के ऐंचवाड़ा गाँव को वर्षों की विनाशकारी बाढ़ से कराया मुक्त

डीग, राजस्थान – चार वर्षों से अधिक समय से, ग्राम पंचायत ऐंचवाड़ा के निवासी...