Ramadan Video | रमज़ान का अर्थ होता है पवित्र होना, इसलिये मुस्लिम धर्म में रमज़ान के महीने को काफी पवित्र माना जाता है और इस महीने के प्रत्येक दिन प्रत्येक मुसलमान अल्लाह की इबादत करता है और अल्लाह को खुश करने के लिये लोगों के प्रति भी पाक दिल से मदद के लिए तैयार रहता है। रमज़ान या रमादान इस्लामी कैलेण्डर का नौवाँ महीना है। मुस्लिम समुदाय इस महीने को अत्यंत पवित्र मानता है। इस माह की विशेषताएँ महीने भर के दिनों में प्रत्येक दिन रोज़े रखना, रात में विशेष प्रकार की नमाज़ अदा करना, गाँव और लोगों की उन्नति व कल्याण के लिये अल्लाह से दुआ करते हुए, दान (जकात) करना आदि शामिल हैं। क्योंकि इसी महीने में पवित्र कुरान शरीफ का इस धरती पर वजूद कायम हुआ था यानी मुसलमानों के हिसाब से अवतरण हुआ था। लेकिन क्या आप जानते हैं कुरान शरीफ का ज्ञान हजरत मुहम्मद को देने वाला अल्लाह कौन है? तथा वह अल्लाहु अकबर, कादर अल्लाह जो हजरत मोहम्मद को मिला, उनकी मदद की वह कौन था? देखिये वीडियो….
#Ramadan #AllahuAkbar #Islam #Muslim #Quran #Controversy #India #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews