HomeDaily BulletinCurrent Hindi News Headlines-SA News

Current Hindi News Headlines-SA News

Date:

दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Hindi Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Current Hindi News Headlines के बारे में जानकरी देंगे.

दिल्ली के अस्पतालों में तैनात किए जाएँगे मेडिकल प्रोफेशनल

अस्पतालों की मनमानी रोकने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है कि अब दिल्ली सरकार का एक मेडिकल प्रोफेशनल हर अस्पताल में रहेगा तैनात, केजरीवाल ने ट्वीट कर दी जानकारी.

संत रामपाल जी के शिष्यों ने है ठाना दहेज रूपी कुरीति को है मिटाना

Current Hindi News Headlines: जून 2020 को फरीदाबाद के बल्लभगढ़ और मध्यप्रदेश के शिवनी में दो जोड़ो के दहेज रहित विवाह हुए इस बीच सोशल लॉक डाउन के सभी नियमो का पालन करते हुए सोशल डिस्टनसिंग का पूरा ध्यान रखा गया। न एक रुपये का लेना न देना इस तरह विवाह अब लड़की पर बोझ नहीं बनता और इस मुहिम की प्रखरता से दहेज से होने वाली प्रताड़ना भी खत्म हो रही है। अनुयायियों ने बताया की ये शिक्षा उन्हें संत रामपाल जी महाराज ने दी है.

Current Hindi News Headlines-Daily Hindi Bulletin

  • केरल के बाद हिमाचल में मची हैवानियत, गर्भवती हथिनी के बाद अब गाय को खिलाया गया विस्फोटक।
  • अमरीका के जॉर्जिया में हुआ एक मिनी प्लेन क्रेश, दुर्घटना में 5 लोगों की हुई मौत, अंतिम संस्कार में जा रहे एक ही परिवार के 4 सदस्य ने गवाई अपनी जान।
  • रेलवे ने टिकट बुकिंग करने के बदले नियम, अब फॉर्म में यात्री को अपना मोबाइल नंबर और पीन कोड के साथ पूरा पता भी लिखना होगा।
  • संस्कृति बचाओ मंच ने मंदिर में सेनेटाइजर का इस्तेमाल कर प्रवेश करने पर आपत्ति दर्ज कराते हुए कहा कि सेनेटाइजर में अल्कोहल का इस्तेमाल होता है जो होता है मंदिर परिसर में प्रतिबंधित।
  • गोवा, भोपाल और मथुरा में अभी बंद रहेंगे मंदिर, कोरोना की स्थिति को देखते हुए प्रशाशन ने 8 जून से मंदिर खोलने का फैसला पलटा।
  • कोरोना काल में बीजेपी ने निकाला बीच का रास्ता, बिहार के बाद अब गुजरात, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और उड़ीसा में पार्टी करेगी वर्चुअल रैलियां।
  • दिल्ली में 15 अगस्त के बाद खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने किया ऐलान।
  • देश में कोरोना के मामलों में अब तक की सबसे बड़ी उछाल, 24 घंटे में आए करीबन 10,000 नए केस, और करीब 300 लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • मध्यप्रदेश के शाजापुर में एक बुजुर्ग मरीज के बिल नहीं भरपाने पर अस्पताल ने कि घिनौनी करतूत, एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को बेड से बांधने का किया दूसाहस, मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा।
  • मुंबई में आज से शुरू हुई BEST की बसें, दो सीटों पर एक सवारी और सिर्फ पांच लोगों को खड़े रहने की मिली इजाजत।
  • जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 5 आतंकियों को किया ढेर, जवानों द्वारा घुसपैठियों पर सर्च ऑपरेशन जारी।
  • कोरोना महामारी से पूरी दुनिया में अबतक 4 लाख से भी ज्यादा लोगों की हुई मौत, अमरीका में सबसे ज्यादा 1 लाख 12 हजार हुई मौतें वहीं यूके, स्पेन, ब्राजील और इटली में हुई करीब 30 हजार से ज्यादा मौतें।
  • पश्चिम बंगाल, ओडिशा और पूर्वोत्तर के राज्यों में 11-12 जून तक आगे बढ़ सकता है मानूसन, मौसम विभाग ने दी जानकारी।
  • उत्तर प्रदेश में एक महिला ने एक लाख की रिश्वत देकर एक साथ 25 स्कूलों में नौकरी कर महज 13 महीनों में तंख्वा से वसूले 1 करोड़ रुपए, यूपी पुलिस ने किया शिक्षिका का पर्दाफाश।
  • मध्यप्रदेश में सात जिलों के कलेक्टरों सहित 17 IAS अधिकारियों का हुआ ट्रांसफर, कार्यवाही में फेरफार होने के कारण हुआ बदलाव।
  • राजस्थान के 9983 ग्राम पंचायतों में प्रवासी श्रमिकों और बेरोजगारों के लिए वरदान बना MNREGA, कुल 49 लाख से ज्यादा लोगों को मिला रोजगार।
  • नोएडा और गाजियाबाद के अस्पतालों में चक्कर लगाती रही गर्भवती महिला, किसी भी अस्पताल ने नहीं किया भर्ती तो एम्बुलेंस में ही हो गई महिला की मौत।
  • पाकिस्तान इमरान खान ने फीर से lockdown लगाने के विकल्प को किया खारिज, देश में कोरोना मरीजों कि संख्या हुई 1 लाख के करीब वही मौतों का आंकड़ा पहुंचा 2000 के करीब।
  • कोरोना महामारी में चीनी कंपनियों ने फायदा उठाते हुए किया अमरीका को 50 लाख नकली N-95 मास्क का सप्लाय, न्यूयॉर्क के ब्रुकलिन की संघीय अदालत में न्याय विभाग ने दायर किया मुकदमा।
  • कोरोना वायरस मरीजों की जान बचाने में जुटे डॉक्टरों के लिए बढ़ी एक नई मुश्किल, अब वायरस फेफड़ों को नुकसान पहुंचाकर मस्तिष्क पर भी बोल रहा है हमला।
SA NEWS
SA NEWShttps://news.jagatgururampalji.org
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related