December 1, 2023

कोरोना हॉटस्पॉट क्या है?: दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट (HotsPot) इलाके सील

Published on

spot_img

New Delhi, SA News Channel: कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए बुधवार को अरविन्द केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने कोरोना हॉटस्पॉट (HotsPot) इलाके सील कर दिए है. इनमें दक्षिण व पश्चिम दिल्ली के विभिन्न इलाकों को हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया है. दक्षिणी दिल्ली के 2 इलाको के नाम संगम विहार और मालवीय नगर तथा पश्चिमी दिल्ली का द्वारका सेक्टर 11 है.

कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) क्या है?

आप के मन मस्तिष्क में यह सवाल अवश्य आ रहा होगा की कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) क्या है?, तो आप को बता दें की जिन इलाके में पहले कई कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाते है और आगे इसके संंक्रमण फैलने की संभावना हो, उसे कोरोना हॉटस्‍पॉट कहा जाता है. यह कोई भी इलाका हो सकता है. घरों से लेकर मोहल्‍ला, कॉलोनी या फिर पूरे सेक्‍टर तक.

दिल्ली के कौन कौन से इलाके कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) से हुए है सील?

दिल्ली के कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) से सील हुए इलाकों की लिस्ट इस प्रकार है:

  • मंडावली
  • पांडव नगर
  • खिचड़ीपुर
  • किशन कुंज एक्सटेंशन
  • आईपी एक्सटेंशन
  • वर्धमान व मयूरध्वज
  • वसुंधरा एंक्लेव
  • द्वारका सेक्टर 11
  • मालवीय नगर

हॉटस्‍पॉट (Hotspot) में क्‍या क्‍या प्रतिबंध होते है?

  1. हॉटस्पॉट में लॉकडाउन का 100 फीसदी पालन होने की संभावनाए है.
  2. कोई भी दुकान खोलन की अनुमति नहीं.
  3. कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) में प्रवेश-निकास पर पुलिस की बैरिकेडिंग होगी
  4. लोगों को एक साथ आसपास में भी जाने की इजाजत नहीं होगी
  5. हॉटस्‍पॉट के लिए विशेष पास जारी होंगे, कुछ लोगों को ही इन इलाकों में आने-जाने की इजाजत होगी
  6. एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड को भी हॉटस्पॉट (Hotspot) में एंट्री के लिए अनुमति लेनी होगी.
  7. हॉटस्‍पॉट में मीडिया कर्मी के घुसने पर भी रोक होती है.
  8. लोगों को जरूरी सामान की आपूर्ति जैसे फल, सब्जी, दवा, राशन आदि सिर्फ होम डिलीवरी के जरिए की जाएगी.
  9. घर-घर जाकर जांच की जाएगी कि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं.

दिल्ली सरकार कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) के दौरान क्या करेगी?

दिल्ल्ली सरकार कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) के दौरान चिन्हित इलाकों में दिल्ली सरकार घर-घर जाकर जांच करेगी कि किसी व्यक्ति में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं। सरकार इन इलाकों को पूरी तरह से सैनिटाइजेशन कराएगी।

यह भी पढें: क्या कोरोना वायरस (Coronavirus) का इलाज सतभक्ति है?

कोरोना हॉटस्पॉट (Hotspot) इलाकों में ऐम्बुलेंस और स्वास्थ्य कर्मियों को हर वक्त तैयार रखा जाएगा, जिससे कि मेडिकल इमर्जेंसी केस में लोगों को तत्काल अस्पताल ले जाया जा सके। साथ ही दिल्ली की आम आदमी सरकार आम लोगों की जरूरत के सामानों को भी उनके घरों तक डिलिवर करने का इंतजाम करेगी।

दिल्ली सरकार ने मास्क पहनना किया अनिवार्य

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस महामारी को फैलने से रोकने के लिये केजरीवाल की दिल्ली सरकार ने घर से बाहर निकलने पर लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक उच्च स्तरीय बैठक में  ऐलान करते हुये कहा कि चेहरे पर मास्क लगाने से काफी हद तक कोरोना वायरस संक्रमण के प्रसार को कम किया जा सकता है।

Latest articles

Video | दिव्य धर्म यज्ञ दिवस: बैतूल के सतलोक आश्रम में अध्यात्म पर्व में विशाल प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश में हुए तीन दिवसीय विशाल भंडारे में लगी विशाल प्रदर्शनी जिसे हजारों श्रद्धालुओं...

Video | दिव्य धर्म यज्ञ दिवस: हरियाणा के एक छोटे से गाँव धनाना में क्यों उमड़ा श्रद्धा का सैलाब?

आज आपको इस वीडियो के माध्यम से बताएंगे क्यों हरियाणा के सोनीपत जिले के...
spot_img

More like this

Video | दिव्य धर्म यज्ञ दिवस: बैतूल के सतलोक आश्रम में अध्यात्म पर्व में विशाल प्रदर्शनी

मध्यप्रदेश में हुए तीन दिवसीय विशाल भंडारे में लगी विशाल प्रदर्शनी जिसे हजारों श्रद्धालुओं...

Video | दिव्य धर्म यज्ञ दिवस: हरियाणा के एक छोटे से गाँव धनाना में क्यों उमड़ा श्रद्धा का सैलाब?

आज आपको इस वीडियो के माध्यम से बताएंगे क्यों हरियाणा के सोनीपत जिले के...