December 24, 2024

Union Budget 2024 Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया बजट 2024 जारी

Published on

spot_img

Union Budget 2024 Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् ने आज 11:00 बजे लोक सभा भवन में आम बजट पेश किया। उन्होंने आने वाले समय में आने वाली योजनाओं और सुविधाओं के साथ – साथ चल रही योजनाओं की जानकारी दी। बजट के अनुसार मोबाइल फोन और कैंसर की दवा अब सस्ती कर दी जाएगी। इसके साथ ही लिथियम आयन बैटरी सस्ती करने की घोषणा की गई है, जिस कारण इलेक्ट्रिक व्हीकल भी सस्ते होने की उम्मीद है। साथ ही ज्वेलरी आदि भी सस्ती करने की घोषणा की गई है।

Union Budget 2024 Hindi: प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के अंतर्गत आने वाले 5 सालों में एक करोड़ गरीब परिवारों के घर बनाने का उद्देश्य एवं लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत 10 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की तरफ से 2.2 लाख करोड़ रुपए की राशि भी शामिल है।

Union Budget 2024: आंध्र प्रदेश को मिलेगी 15000 करोड़ की वित्तीय सहायता

बजट पेश होने के दौरान निर्मला सीतारामन् जी ने आंध्र प्रदेश को 15000 करोड़ की वित्तीय सहायता देने का निर्णय लिया है। जिसके अंतर्गत आंध्र प्रदेश के तीन जिलों के पिछड़े क्षेत्रों में अनुदान दिया जाएगा। केंद्र सरकार आंध्र प्रदेश की राजधानी के विकास के लिए भी सहायता करेगी।

इस योजना के अंतर्गत 300 यूनिट तक की बिजली हर महीने मुफ्त दी जाएगी। इसके लिए 1.8 करोड़ लोगों ने पंजीकरण भी करवा लिया है।

2024-25 के बजट के दौरान आंध्र प्रदेश की महिलाओं एवं बालिकाओं के लिए एक निश्चित राशि 3 लाख करोड़ से अधिक का आवंटन किया। इसमें महिलाओं एवं बालिकाओं को योजनाओं द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

लोन गारंटी योजना

Union Budget 2024 Hindi: वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन् जी ने 2024-25 बजट में कहा कि विनिर्माण जैसे क्षेत्र में MSME के लिए लोन गारंटी योजना लागू की जाएगी, जिसके अन्तर्गत 100 करोड़ रुपये तक के लोन के लिए गारंटी की जरूरत नहीं होगी।

आप बजट की पूरी जानकारी ऑफिशियल वेबसाइट  www.indiabudget.gov.in पर जाकर देख सकते हैं।

जुलाई में क्यों हो रहा है बजट पेश?

इस वर्ष 1 फ़रवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के द्वारा अंतरिम बजट पेश किया गया था। अप्रैल से मई तक लोक सभा चुनाव प्रारम्भ होने के कारण इस बार 23 जुलाई मंगलवार के दिन आम बजट पेश हुआ।

क्या है शेयर मार्केट पर प्रभाव

Union Budget 2024 Hindi: जब वित्त मंत्री द्वारा बजट पेश किया जाता है तब स्टॉक्स पर भी इसका प्रभाव पड़ता हैं। इस बार भी बजट पेश होने से शेयर मार्केट पर इसका प्रभाव देखने को मिला ।

■ Also Read: Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया अंतरिम बजट 2024, जानिए किसके खाते में क्या आया तो किसके अरमान रह गए अधूरे

एबीबी इंडिया, लार्सन एंड टुब्रो,सीमेंस और थर्मैक्स जैसे शेयरों में 1.5% से 5% तक की गिरावट देखने को मिली। एलएंडटी निफ्टी 50 में सबसे अधिक नुकसान में रही।

बजट में सरकार द्वारा कृषि और संबद्ध क्षेत्रों के लिए 1.52 ट्रिलियन रुपए की राशि आवंटित की गई।घोषणा के बाद इनमें 2% की तेजी देखने को मिली। मंगलम सीड और कावेरी सीड्स, धानुका एग्रीटेक जैसे कृषि शेयरों में 4.4% से 10.5% तक की तेजी आई। 

इनकम टैक्स पर खास खबर

Union Budget 2024 Hindi: नए बजट पेश होने के कारण टैक्स स्लैव में बदलाव कर दिया गया है। पेश हुए बजट में 3 लाख तक की आय पर कोई भी टैक्स का भुगतान नहीं करना पड़ेगा।

■ Also Read: Union Budget 2024: Get Insights of FM Nirmala Sitharaman’s Seventh Consecutive Budget

पेश हुए बजट में इनकम टैक्स में राहत मिली है। जिसमें 3 लाख  से 7 लाख तक की आय पर अब व्यक्ति को केवल 5% टैक्स ही पे करना पड़ेगा, 7 लाख से 10 लाख तक की आय पर 10% टैक्स पे करना होगा, 10 लाख से 12 लाख की आय पर 15% टैक्स पे करना पड़ेगा। इसके अलावा 12 से 15 लाख की आय पर 20% टैक्स पे करना पड़ेगा और 15 लाख से अधिक आय पर 30% से अधिक टैक्स पे करना पड़ेगा।

भारत देश में अधिक लोग निम्न वर्ग के एवं मध्यम वर्ग के हैं, जिन पर टैक्स का प्रभाव देखा जा सकता है। देश में बेरोजगारी घटने का नाम नहीं ले रही है , यहां तक कि बहुत से लोग तो अभी भी बेरोजगार हैं। ऐसी स्थिति में नया बजट पेश होने से इसका प्रभाव उन गरीब वर्ग के लोगों पर भी इसका असर देखने को मिलेगा जिनका जीवन यापन कठिनता से होता है। ऐसे में लोगों की उम्मीदें बजट से अधिक बढ़ जाती हैं। 

क्या आपने देखा श्वासों का बजट?

Union Budget 2024 Hindi: आज कल हर कोई व्यक्ति सिर्फ पैसों का बजट देखता है, लेकिन कभी भी अपनी सांसों का बजट नहीं देखता। जबकि बिना स्वास रूपी बजट के एक दिन व्यक्ति मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। पूरे समय सिर्फ पैसे की ओर ध्यान देने वाला व्यक्ति जो सत भक्ति नहीं करता, वह जीवित रहते समय भी दुख उठाता हैं और बाद में मृत्यु को प्राप्त हो जाता है। फिर यम के दूत उसकी छाती तोड़ते हैं। सूक्ष्म वेद में कहा गया हैं :–

संशय शोक सराय में, सूतक दिन राती।

जीवित जग में जूती पड़े, फिर यम तोड़े छाती।।

जानिए सच्ची भक्ति (सतभक्ति) की विधि

सच्ची भक्ति वह होती हैं, जो केवल शास्त्र अनुकूल हो। इसमें हमारे सभी धार्मिक शास्त्रों जैसे कि पवित्र गीता जी, पवित्र वेद, पवित्र पुराण, पवित्र बाइबल, पवित्र कुरान आदि के अनुसार साधना बताई गई हो।

वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज जी ही ऐसे संत है ,जो हमारे सभी सद्ग्रंथों के अनुसार साधना बता रहे हैं। दूसरे धर्म गुरुओं ने जो कोरा अज्ञान फैला रखा है, उसे हमारे पवित्र सद्ग्रंथों से संत रामपाल जी महाराज जी ने मिलान करके विश्व को बताया है। जिससे विश्व में धार्मिक चेतना का विकास हो रहा है।

प्रश्न 1 भारत में बजट 2024 किस तारीख को है?

उत्तर: भारत में बजट 23 जुलाई को पेश किया गया।

प्रश्न 2 भारत का बजट 2024 में कितना है?

उत्तर: भारत का बजट 2024 में 1.52 लाख करोड़ रुपये है।

प्रश्न 3 भारत में बजट 2024 किस ने पेश किया?

उत्तर: भारत में बजट 2024 वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने पेश किया।

प्रश्न 4 बजट तैयार कौन करता है?

उत्तर: वित्त मंत्रालय के साथ नीति आयोग और खर्च से जुड़े मंत्रालय बजट तैयार करते हैं।

निम्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे साथ जुड़िए

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

इस Christmas Day 2024 जानिए कौन है ईसा मसीह जी और कौन है सृष्टि रचियता?

क्रिसमस (Christmas Day in Hindi) पूरे विश्व के ईसाई धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाता हैं। जानिए सर्वशक्तिमान प्रभु के बारे में

Christmas 2024: Know How To Truly Celebrate Christmas

Christmas Day is celebrated on 25 December every year on the birthday of Jesus Christ. Know the story, facts, and quotes for Merry Christmas.

National Mathematics Day 2024 [Hindi]: जानिए भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को जिनके सम्मान में भारतीय गणित दिवस मनाया जाता है

गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर पर भारतीय गणित दिवस या राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया जाता है

Good Governance Day 2024: Know About the Real Good Governance Model

Last Updated on 18 December 2024 IST: Good Governance Day (Birth Anniversary of India's...
spot_img

More like this

इस Christmas Day 2024 जानिए कौन है ईसा मसीह जी और कौन है सृष्टि रचियता?

क्रिसमस (Christmas Day in Hindi) पूरे विश्व के ईसाई धर्म के लोगों के द्वारा मनाया जाता हैं। जानिए सर्वशक्तिमान प्रभु के बारे में

Christmas 2024: Know How To Truly Celebrate Christmas

Christmas Day is celebrated on 25 December every year on the birthday of Jesus Christ. Know the story, facts, and quotes for Merry Christmas.

National Mathematics Day 2024 [Hindi]: जानिए भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन को जिनके सम्मान में भारतीय गणित दिवस मनाया जाता है

गणितज्ञ श्रीनिवास अयंगर रामानुजन के जन्मदिन 22 दिसंबर पर भारतीय गणित दिवस या राष्ट्रीय गणित दिवस (National Mathematics Day) मनाया जाता है