July 27, 2024

SSC Exam Calendar 2022: क्या है SSC Exam में निकलने वाली विभिन्न भर्तियां?

Published on

spot_img

SSC Exam Calendar 2022: चाहे आप दसवीं पास हों या स्नातकोत्तर (Graduate) अगर आपका सपना भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करने का है तो आपके लिए SSC Exams की तैयारी करना सही है यह आपकी जिंदगी के लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइए SSC exam के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Table of Contents

SSC Exam Calendar 2021-2022

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने टियर 1 और कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) के लिए परीक्षा कैलेंडर 2021-22 जारी किया गया है। एसएससी सीजीएल (SSC GCL), सीएचएसएल (CHSL), एमटीएस (MTS), स्टेनोग्राफर सी एंड डी (Stenographer C & D), जीडी कांस्टेबल (GD constable) और अन्य परीक्षाओं के लिए नोटिफिकेशन, परीक्षा आदि की तारीखें जारी कर दी गई हैं। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर पूरा शेड्यूल या अस्थायी परीक्षा कैलेंडर देख सकते हैं।

SSC परीक्षा कैलेंडर 2021-22 में कुछ लंबित 2021 परीक्षाओं और कुछ नई/आगामी 2022 परीक्षाओं की तारीखों का उल्लेख है। इन परीक्षाओं के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से एसएससी सीजीएल टीयर 1 परीक्षा 2021 से शुरू होगी। एसएससी सीएचएसएल टीयर 1 परीक्षा के लिए पंजीकरण 1 फरवरी, 2022 से शुरू होगा और इसी तरह उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि सभी परीक्षा तिथियां 2022-23 के लिए हैं। यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि ये तिथियां केवल अस्थायी हैं और इन्हें कभी भी बदला जा सकता है। किसी भी बदलाव के मामले में, एसएससी (SSC) एक आधिकारिक अधिसूचना जारी करेगा जिसमें सभी को सूचित किया जाएगा।

एसएससी SSC की फुल फॉर्म? 

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है। SSC को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते है।| यह एक संस्था होती है जो कि भारत में आयोजित सरकारी परीक्षाओं पर नियंत्रण रखती है। SSC को हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग भी कहा जाता है, क्योंकि सरकारी नौकरियों के लिए सभी परीक्षाओं का गठन एसएससी ही करती है। यह भारत के सबसे प्रसिद्ध सरकारी विभागों में से एक है। एसएससी द्वारा हर साल हजारों उम्मीदवारों को सरकारी विभागों में नौकरी पर रखा जाता है।

क्या होता है SSC का मुख्य कार्य?

भारत में सरकारी परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग सबसे वांछित संगठनों में से एक है जो भारत में लाखों छात्रों को रोजगार प्रदान करता है। SSC उन सभी छात्रों की पहली पसंद होता है जिनको केवल सरकारी नौकरी की चाह होती है। एसएससी द्वारा हर साल हजारों से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी विभागों में नौकरी पर रखा जाता है।

SSC Exam Calendar 2022: कौन से विभागो के लिए एसएससी भर्ती करता है? 

भारत सरकार के अधीन बहुत सारे मंत्रालय, संगठन एवं विभाग आते हैं और एसएससी भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने का काम करती है।

SSC का गठन कब हुआ था और कहां है इसका मुख्य कार्यालय? 

SSC Exam Calendar 2022: SSC का गठन भारत में भारत सरकार के द्वारा अधीनस्थ सेवा आयोग के नाम से किया गया था। अधीनस्थ सेवा आयोग को अंग्रेजी भाषा में Subordinate Service Commission कहा जाता था। इसका गठन आज से 46 साल पहले वर्ष 1975 में 4 नवंबर को किया गया था और फिर बाद में 26 सितंबर 1977 को इसका नाम अधीनस्थ सेवा आयोग से बदलकर कर्मचारी चयन आयोग अर्थात एसएससी कर दिया गया। एसएससी का मुख्यालय वर्तमान समय में भारत की राजधानी दिल्ली में स्थित है।

SSC Exam Calendar 2022: क्या है एसएससी की परीक्षा के लिए शैक्षणिक योग्यता?

SSC एग्जाम को क्लियर करने के लिए सभी शिक्षार्थियों के पास कुछ शैक्षणिक योग्यताएं होनी चाहिए। यह सभी शैक्षणिक योग्यताएं एसएससी एग्जाम के अंतर्गत तय की गई अलग-अलग परीक्षाओं के लिए अलग-अलग होती हैं। एसएससी परीक्षा को पास करने के लिए योग्यताएं नीचे निम्नलिखित रुप से दर्शाई गई हैं:

■ Also Read: Staff Selection Commission: SSC JHT 2020 Notification जारी

SSC Exam Calendar 2022: CGL (Combined Graduate Level Examination) SSC CGL Kya Hai: इस एग्जाम को देने के लिए आपको स्नातक (Graduate) होना जरूरी है। यदि आप स्नातक नहीं है तो आप परीक्षा को नहीं दे सकते है। इस परीक्षा को पास करने के बाद छात्र इस प्रकार के विभिन्न पदों पर कार्य कर सकता है जैसे:

  • इन्स्पेक्टर आयकर (Inspector Income Tax)
  • इन्स्पेक्टर परीक्षक (Inspector Examiner)
  • सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)
  • विदेश मंत्रालय में सहायक (Assistant in Ministry of External Affairs)
  • केंद्रीय सतर्कता आयोग में सहायक (Assistant in Central Vigilance Commission)
  • सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer)
  • इंस्पेक्टर केंद्रीय उत्पाद शुल्क (Inspector Central Excises)
  • सहायक रेल मंत्रालय (Assistant Ministry of Railway)

CHSL (Combined Higher Secondary Level Examination) क्या है? 

ये परीक्षा वो छात्र दे सकते हैं जो 12वीं के बाद नौकरी करना चाहते हैं। इस एग्जाम को देने के बाद आप लोअर श्रेणी लिपिक LCD (Lower Division Clark), तथ्य दाखिला प्रचालक DEO (Data Entry Operator), डाक साहयक PA (Postal Assistance), न्यायालय लिपिक CC (Court Clark) इस तरह के पद पर कार्य कर सकते हैं।

Steno क्या है? 

जो छात्र अपना भविष्य आशुलिपि (Stenography) में बनाना चाहते हैं वो इस परीक्षा को दे सकते हैं।

SSC Exam Calendar 2022: SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं कौनसी है? 

विभिन्न सरकारी विभागों और उनके खाली पदों को भरने के लिए केवल एक परीक्षा से काम नहीं चल सकता। कर्मचारी चयन आयोग सभी रिक्तियों को भरने के लिए समय समय पर विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करती है। ये सभी निम्नलिखित परीक्षाएं हैं जिनका आयोजन एसएससी साल में एक बार करती है:

  • SSC MTS Exam
  • SSC CHSL Exam
  • SSC CGL Exam
  • SSC Stenographer Exam
  • SSC GD Constable Exam
  • SSC CPO Exam
  • SS JE Exam
  • SSC JHT Exam

SSC Exam Calendar 2022: SSC से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

SSC Exam Calendar 2022: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा अभ्यर्थी भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में विभिन्न खाली पदों पर भर्ती किये जायेंगे। यह परीक्षार्थी पर निर्भर करता है कि उसे कौनसा पद चाहिए और उस पद के लिए वह कितनी मेहनत करते हैं। वैसे तो एसएससी लगभग 47 पदों के लिए भर्ती करता है पर ये भारत सरकार के कुछ महत्वपूर्ण पद हैं जो SSC Exam द्वारा भरे जाते है-

  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant
  • Central Excise Inspector
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  • Divisional Accountant
  • Auditor
  • Accountant/ Junior Accountant
  • Tax Assistant
  • Senior Secretariat Assistant
  • Compiler (Registrar General of India)
  • Data Entry Operator (DEO)
  • Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  • Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  • Court Clerk
  • Constable
  • Sub Inspector
  • Inspector
  • Junior Engineer (Civil)
  • Junior Engineer (Electrical)
  • Junior Engineer (Mechanical)
  • Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)
  • Stenographer
  • Junior Hindi Translator
  • Senior Hindi Translator
  • हिंदी प्राध्यापक
  • चपरासी / Peon
  • दफ्तरी / Daftary
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर

SSC Exams को पारित करने के बाद आप निम्नलिखित में से किसी एक विभाग/ संगठन के लिए काम कर सकते हैं

  • Comptroller and Auditor General (CAG)
  • Controller General of Accounts (CGA)
  • Controller General of Defence Accounts (CGDA)
  • Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)
  • Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
  • Central Vigilance Commission (CVC)
  • Registrar General of India
  • Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  • Intelligence Bureau (IB)
  • Central Bureau of Investigation (CBI)
  • Central Bureau of Narcotics (CBN)
  • National Investigation Agency (NIA)
  • Central Secretariat Service (CSS)
  • Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)
  • Ministry of Railways (Railway Board)
  • M/o shipping
  • Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  • M/o External Affairs (MEA)
  • M/o Housing and Urban Affairs
  • Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
  • Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI)
  • Central Hindi Training Institute (CHTI)
  • M/o Power
  • M/o Mines
  • Indian Foreign Service
  • Ministry of Parliamentary Affairs
  • Directorate of Forensic Science
  • President’s Secretariat
  • Central Secretariat
  • Department of Posts (DoP)
  • M/o Environment & Forests and Climate Change
  • Central Water Commission (CWC)
  • Central Water Power Research Station (CWPRS)
  • Directorate General Border Roads Organisation (BRO)
  • Military Engineer Services (MES)
  • Central Public Works Department (CPWD)
  • Directorate General Quality Assurance (DGQA)
  • Directorate of Quality Assurance (Naval)
  • National Technical Research Organisation (NTRO)
  • Election Commission
  • Central Information Commission (CIC)
  • Ministry of Parliamentary Affairs
  • Central Administrative Tribunal
  • Department of Telecommunications
  • Border Security Force (BSF)
  • Sashastra Seema Bal (SSB)
  • Central Reserve Police Force (CRPF)
  • Central Industrial Security Force (CISF)
  • Special Security Force (SSF)
  • Indo Tibetan Border Police (ITBP)
  • Assam Rifles (AR)

SSC के लिए शहरो को X, Y और Z क्लास में क्यों बांटा गया है?

किसी सरकारी नौकरी के Official Notification में X, Y और Z क्लास शहरो का एक उल्लेख होता है, और यह SSC में भी होता है जो कि एक बहुत सारी जानकारी बताता है जैसे उम्मीदवार को मिलने वाली तनख्वाह कितनी होगी आदि। साथ ही साथ ऐसा भी हो सकता है कि चुने गए एक ही पद के लिए अलग-अलग सैलरी भी मिल सकती है। ‘X’ क्लास शहरो के लिए चुने गए छात्रों की आमदनी सबसे ज्यादा होती है वहीँ Z’ क्लास शहरो के लिए चुने गए छात्रों की आमदनी सबसे कम होती है|

शहरो को विभिन्न श्रेणियों में क्यों बांटा गया है?

इसका कारण यह है कि अगर चुने गए उम्मीदवार की पोस्टिंग किसी बड़े शहर में होती है तो वहां के खर्चे भी ज्यादा होते हैं किसी छोटे शहर के मुकाबले इसलिए आमदनी में अंतर आ जाता है भले ही पद समान ही क्यों न हो। किसी भी शहर का वर्गीकरण (किस वर्ग में रखना है- X, Y और Z में) उस शहर में होने वाले खर्चे और महंगाई के आधार पर होता हैः

X Class Cities में इन शहरों को रखा गया है: Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Delhi, Chennai, Bangalore, Ahmadabad

Y Class Cities: Allahabad, Amritsar, Bhopal, Kanpur, Nagpur, Lucknow, Patna, Faridabad, Varanasi, Agra, Meerut, Pune, Surat, Jaipur, Visakhapatnam, Vijayawada, Kochi, Madurai, Coimbatore, Warangal, Trivandrum, Rajkot, Vadodra, Ludhiana, Nashik, Jabalpur, Jamshedpur, Indore, Gorakhpur, Hubli – Dharwad, Bhavnagar, Raipur, Mysore, Mangalore, Belgaum, Guntur, Bhubaneshwar, Cuttack, Amravati, Aurangabad, Salem, Asansol, Srinagar, Bhilai, Rajahmundry, Kakinada, Nellore, Solapur, Ranchi, Guwahati, Gwalior, Chandigarh, Patiala, Jodhpur, Tiruchirapalli, Pondicherry. और बाकि जो भी शहर बच जाते हैं उन सभी को Z क्लास शहरो में रखा गया है।

कौन सी नौकरी है सर्वश्रेष्ठ?

कबीर परमेश्वर श्री गुरु नानक देव जी को जब सतलोक दिखा कर आए तो गुरु नानक देव ने अपनी भौतिक नौकरी छोड़ दी जो मोदी खाने में जीवन यापन के लिए किया करते थे जब उनसे दोबारा नौकरी करने के लिए कहा गया तो श्री गुरु नानक देव जी ने कहा कि अब मुझे यह नौकरी नहीं करनी अब मुझे बड़े सरकार कबीर भगवान अल्लाह कबीर की नौकरी करनी है अर्थात तत्वदर्शी संत से नाम दीक्षा लेकर सत भक्ति करना सबसे सच्ची नौकरी है जिस की कमाई से हम अजर अमर लोक प्राप्त करते हैं। सतभक्ति करते हुए श्री नानक देव जी ने जीवन के अंत तक खेतीबाड़ी करते हुए अपना जीवनयापन किया और अंत में सतलोक गए।

हम मनुष्य तो हैं परंतु हम में मनुष्य बनने वाले गुण तब तक नहीं आते जब तक हम आध्यात्म ज्ञान प्राप्त नहीं कर लेते क्योंकि आध्यात्मिक ज्ञान से ही हम सांसारिक और भौतिक जीवन की बारिकीयों को समझने के काबिल हो पाते हैं।

नौकरी मिल जाएगी इसकी क्या गारंटी है? 

हम बचपन में पढ़ाई की शुरुआत करते हैं और जब तक अच्छी नौकरी न मिल जाए तब तक पढ़ाई करते हैं और परीक्षा देते रहते हैं। एक अच्छी नौकरी पाने के लिए न जाने कितने फॉर्म भरते हैं, परीक्षाएं देते रहते हैं। फिर भी नौकरी मिले इसकी कोई गारंटी नहीं, नौकरी मिल भी जाए तो हमारा जीवन अच्छा गुजरेगा ऐसी भी कोई गारंटी नहीं है ।

कोट जन्म तुझे भटकत हो गया कुछ ना हाथ लगा रे |

कुकर सुकर सूअर खर गधा भैया बोरे कौवा हंस बुगा रे ||

मन तू सुख के सागर बस रे | भाई और ना ऐसा यश रे ||

कोटि जन्म तू राजा कीन्हा, मिटी न मन की आशा | 

भिक्षक हो के दर दर घूमा, मिला ना निर्गुण रासा ||

इंद्र कुबेर ईश की पदवी, ब्रह्मा वरुण धर्मराया | 

विष्णु नाथ के लोक में जाकर, तू फिर भी वापस आया ||

कबीर परमेश्वर हमें इस शब्द के माध्यम से समझाते हुए कहते हैं कि हे भोले प्राणी तू सुख के सागर अर्थात सतलोक चल यहां पर तू कई बार राजा, महाराजा, इंद्र और भी बड़ी पदवी पाकर फिर 84 लाख योनियों में और नर्क में गया अर्थात तुझे सुख नहीं मिला। सुख प्राप्ति के लिए तू वापस अपने निज घर सतलोक चल। वही सुख का सागर है। जिसकी प्राप्ति के लिए तुझे प्रयत्न करना चाहिए। सभी छात्रों से निवेदन है कि जीवन में भौतिक ऊंचाई, पद, मान, प्रतिष्ठा, धन, मान नौकरी और अंतहीन इच्छाओं की पूर्ति करने के साथ साथ आप एक और सबसे महत्वपूर्ण काम भी प्रारंभ करें और वह है सतभक्ति करना। सतभक्ति मनुष्य की मूलभूत आवश्यकता और उद्देश्य भी है इसे प्राप्त करने के लिए आप ‘जीने की राह’ पुस्तक पढें। 

Latest articles

Dr. A.P.J. Abdul Kalam Death Anniversary: Know The Missile Man’s Unfulfilled Mission

Last updated on 26 July 2024 IST | APJ Abdul Kalam Death Anniversary: 27th...

Kargil Vijay Diwas 2024: A Day to Remember the Martyrdom of Brave Soldiers

Every year on July 26th, Kargil Vijay Diwas is observed to honor the heroes of the Kargil War. Every year, the Prime Minister of India pays homage to the soldiers at Amar Jawan Jyoti at India Gate. Functions are also held across the country to honor the contributions of the armed forces.
spot_img

More like this

Dr. A.P.J. Abdul Kalam Death Anniversary: Know The Missile Man’s Unfulfilled Mission

Last updated on 26 July 2024 IST | APJ Abdul Kalam Death Anniversary: 27th...

Kargil Vijay Diwas 2024: A Day to Remember the Martyrdom of Brave Soldiers

Every year on July 26th, Kargil Vijay Diwas is observed to honor the heroes of the Kargil War. Every year, the Prime Minister of India pays homage to the soldiers at Amar Jawan Jyoti at India Gate. Functions are also held across the country to honor the contributions of the armed forces.