November 25, 2025

सतलोक आश्रम शामली, उत्तरप्रदेश में 627वें कबीर प्रकट दिवस पर हो रहा है अद्वितीय समागम 

Published on

spot_img

प्रत्येक वर्ष कबीर प्रकट दिवस ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है और इस साल  कबीर प्रकट दिवस 22 जून को है। इस उपलक्ष्य में सन्त रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में कबीर साहेब प्रकट दिवस पर 20, 21 और 22 जून को नेपाल सहित भारत के 11 सतलोक आश्रमों में भव्य समागम आयोजित होने जा रहा है। इस विशाल भंडारे में पूरा विश्व सह आदर सपरिवार आमंत्रित है।

Kabir Prakat Divas: मुख्य बिंदु

  • सतलोक आश्रम शामली में मनाया जा रहा है महापर्व।
  • तीन दिवसीय समागम में संत रामपाल जी महाराज जी के मुखारविंद से उच्चारित होगी अमर ग्रन्थ साहिब की वाणी।
  • देसी घी से निर्मित विशाल भंडारे का हो रहा है आयोजन, चौबीसों घंटे अनवरत चलता रहेगा भंडारा।
  • समागम के दौरान दहेज मुक्त विवाह और रक्तदान शिविर भी लगाया जाएगा और प्राथमिक चिकित्सा जैसी सुविधाएं भी होंगी।
  • गर्मी से बचाव के लिए की गई पानी की फुहार की व्यवस्था। जिसका सबसे ज़्यादा आनंद बच्चे उठा रहे हैं।
  • भव्य समागम में देखने को मिलेगी कबीर परमेश्वर की अद्भुत झांकियां।
  • भव्य समागम में संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयायियों ने किया है, पूरे विश्व को सादर आमंत्रित।

क्यों मनाया जाता है कबीर प्रकट दिवस?

627 वर्ष पूर्व परमात्मा अपने निज धाम (सतलोक) से काशी के लहरतारा नामक तालाब में कमल के फूल पर एक शिशु रूप में प्रकट हुए थे, इसी के उपलक्ष्य पर कबीर साहेब प्रकट दिवस मनाया जाता है। कबीर परमेश्वर सभी आत्माओं के जनक हैं। सर्व सृष्टि रचनहार परमात्मा इस धरा (मृत्यु लोक) पर सभी जीव आत्माओं को तत्वज्ञान समझाकर सद्भक्ति देने के उद्देश्य से आते हैं। परमात्मा होते हुए भी उन्होंने 120 वर्ष तक धानक जुलाहे की भूमिका निभाई और मानव समाज को यह दर्शाया कि सद्भक्ति के लिए धन, दौलत, कोठी बंगले की आवश्कता नहीं है, एक साधारण जीवन व्यतीत करते हुए सद्भक्ति करके मोक्ष प्राप्त किया जा सकता  है। पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी का जन्म माता के गर्भ से नहीं होता, वे सशरीर प्रकट होते हैं।

कबीर प्रकट दिवस किस तरह मनाया जाता है?

संत गरीब दास जी महाराज द्वारा लिखित अमर ग्रन्थ साहिब का अखंड पाठ संत रामपाल जी महाराज के सतलोक आश्रमों में प्रत्येक समागम के दौरान किया जाता है। इसके अलावा निशुल्क विशाल भंडारा, दहेज मुक्त विवाह, रक्त दान शिविर और आध्यात्मिक प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। सतलोक आश्रम शामली, उत्तरप्रदेश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा, 627वां कबीर प्रकट दिवस। कबीर साहेब जी के 627वें प्रकट दिवस पर भव्य समागम का आयोजन 20, 21 और 22 जून को सन्त रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में किया जा रहा है। इस उपलक्ष्य पर विभिन्न प्रकार की आध्यात्मिक गतिविधियां आयोजित की जाएंगी।

भव्य समागम के विशेष आकर्षण 

  • कबीर साहेब प्रकट दिवस के उपलक्ष्य पर संत रामपाल जी महाराज जी के मुखारविंद से अमर ग्रंथ साहिब की वाणी उच्चारित होगी, जिससे आस पास का वातावरण निर्मल होगा।
  • तीन दिवसीय खुला भंडारा जिसमें शुद्ध देसी घी से निर्मित लड्डू, पुरी, जलेबी, बर्फी जैसे स्वादिष्ट व्यंजन 24 घंटे अनवरत परोसे जाएंगे। 
  • सैकड़ों की संख्या में बिना दहेज के सादगी पूर्ण विवाह तथा देहदान और रक्तदान शिविर जैसे सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
  • आश्रम में सभी वर्ग (चाहे वे मंत्री हो अमीर या गरीब) के लिए एक समान भेदभाव रहित व्यवहार देखने को मिलेगा। पुरातन संस्कृति अनुसार सभी भक्तजन ज़मीन में बैठकर भोजन प्रसाद ग्रहण करेंगे और सत्संग श्रवण करेंगे।
  • आध्यात्मिक प्रदर्शनी में लोगों को परमेश्वर की अद्भुत लीलाओं से परिचित करवाया जाएगा जो अब तक रहस्य बनी हुई है। इसके अलावा पवित्र धार्मिक ग्रंथ गीता, वेद पवित्र कुरान शरीफ, बाइबिल, 18 पुराण, 6 शास्त्र, गुरू ग्रंथ साहिब, पवित्र कबीर सागर आदि से रूबरू करवाकर पूर्ण परमात्मा के बारे में विस्तारपूर्वक बताया जाएगा।
  • इच्छुक श्रद्धालुओं के लिए सन्त रामपाल जी महाराज जी द्वारा नि:शुल्क नाम दीक्षा की सुविधा उपलब्ध होगी।

समागम मनाने का मुख्य उद्देश्य 

समागम का मुख्य उद्देश्य जन जन तक तत्व ज्ञान को पहुंचाना और खोए हुए आपसी भाईचारे, प्रेम, शांति को बढ़ाना है।

सतलोक आश्रम शामली की ओर से की गई है निशुल्क व्यवस्थाएं 

आश्रम में ठहरने, नहाने, खाने, पीने और पार्किंग की व्यवस्था बिल्कुल निशुल्क रहेगी। इसके अलावा भोजन भंडारा की व्यवस्था भी निशुल्क है। खाओ भी और घर जाते समय प्रसाद में लड्डू,जलेबी और बर्फी भी साथ ले जाओ।

पूरे विश्व को दिया गया है निमंत्रण 

संत रामपाल जी महाराज जी के शिष्य पूरे विश्व को निमंत्रण पत्र, पोस्टरों, समाचार पत्रों और सोशल मीडिया के माध्यम से इस अद्वितीय समागम में सादर सपरिवार आमंत्रित कर रहे हैं। यह समारोह कबीर साहिब जी के आदर्शों और संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक ज्ञान को विस्तृत करने का एक अनोखा माध्यम बनेगा। इस अद्वितीय समागम में आप शामिल होकर आध्यात्मिक अनुभूति प्राप्त कर सकते हैं, कबीर समागम में आइए और विशेष कार्यक्रम का हिस्सा बनिये।

अधिक जानकारी के लिए Sant Rampal Ji Maharaj YouTube Channel विज़िट करें।

Latest articles

संत रामपाल जी महाराज ने भिवानी के बाढ़ग्रस्त बड़ेसरा गांव को दी स्थायी राहत

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बड़ेसरा गांव की ग्राम पंचायत को संत रामपाल जी...

जब प्रशासन ने खड़े किए हाथ; तब संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी बाढ़ प्रभावित गोयला कलाँ के लिए जीवन रेखा 

हरियाणा के झज्जर ज़िले की तहसील बादली में स्थित गाँव गोयला कलाँ उस अद्वितीय...

Bollywood Legend Dharmendra Dies at 89, Leaving Behind a Timeless Legacy

Dharmendra, one of Indian cinema’s most beloved and enduring actors, passed away at the...

Hayli Gubbi Awakens: Ethiopian Volcano Erupts After Millennia, Ash Spreads Globally

Hayli Gubbi Volcano: In a rare and dramatic geological event, Ethiopia’s Hayli Gubbi volcano...
spot_img

More like this

संत रामपाल जी महाराज ने भिवानी के बाढ़ग्रस्त बड़ेसरा गांव को दी स्थायी राहत

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बड़ेसरा गांव की ग्राम पंचायत को संत रामपाल जी...

जब प्रशासन ने खड़े किए हाथ; तब संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी बाढ़ प्रभावित गोयला कलाँ के लिए जीवन रेखा 

हरियाणा के झज्जर ज़िले की तहसील बादली में स्थित गाँव गोयला कलाँ उस अद्वितीय...

Bollywood Legend Dharmendra Dies at 89, Leaving Behind a Timeless Legacy

Dharmendra, one of Indian cinema’s most beloved and enduring actors, passed away at the...