Sant Rampal Ji Avtaran Diwas Video | जगत के तारणहार, कबीर परमेश्वर के अवतार जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का अवतरण 8 सितंबर 1951 को गाँव धनाना, जिला सोनीपत, हरियाणा में हुआ था। जिन्होंने भक्त समाज को सद्ग्रंथों का यथार्थ ज्ञान प्रदान कर सतभक्ति बता रहे हैं। जिससे साधक को शारिरिक, मानसिक, आर्थिक और आध्यात्मिक लाभ हो रहे हैं। उन्हीं महान संत के अवतरण दिवस के अवसर पर 6-7-8 सितंबर 2023 को नेपाल समेत भारत के 9 सतलोक आश्रमों में तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। वहीं हरियाणा स्थित सतलोक आश्रम धनाना धाम में भी इस उपलक्ष्य पर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में तीन दिवसीय अमरग्रन्थ का अखंड पाठ, अखंड भण्डारा, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर और दाँत जाँच व परामर्श शिविर जैसे कार्यक्रम आयोजित किये गए। देखिये अवतरण दिवस की ग्राउंड रिपोर्ट
#SantRampalJiAvtaranDiwas #SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi #SatlokAshram #AvtaranDiwas #Haryana #Punjab #Rajasthan #UttarPradesh #MadhyaPradesh #Delhi #India #Nepal #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews Sant Rampal Ji Avtaran Diwas