Sant Garibdas Ji Bodh Diwas Video | 2, 3 व 4 मार्च 2023 को संत रामपाल जी महाराज के तत्वावधान में संत गरीबदास जी महाराज जी का बोध दिवस मनाया गया। इस दौरान तीन दिवसीय अखंड पाठ, खुला भण्डारा, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर, आध्यात्मिक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। आपको बता दें संत गरीबदास जी (गांव छुड़ानी, जिला झज्जर, हरियाणा) को विक्रमी संवत 1784 (सन् 1727) फाल्गुन सुदी द्वादशी को सतपुरुष कबीर साहेब सतलोक से आकर मिले, उन्हें नाम उपदेश देकर सतलोक व सर्व ब्रह्मांडो को दिखाया, सर्व प्रभुओं के सामर्थ्य से परिचित कराकर वापिस छोड़ा था। उसी दिन के उपलक्ष्य में यह तीन दिवसीय कार्यक्रम सतलोक आश्रम सोजत, राजस्थान समेत 10 सतलोक आश्रमों में मनाया गया। जिसमें लाखों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित हुए। देखिये संत गरीबदास जी बोध दिवस कार्यक्रम का नजारा….
#SantGaribdasJiBodhDiwas #SantGaribdasJi #SantRampalJiMaharaj #SaintRampalJi #SatlokAshram #BodhDiwas #Haryana #Punjab #Rajasthan #UttarPradesh #MadhyaPradesh #Delhi #India #Nepal #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews