Ram Navami Video | भारत एक धार्मिक देश है जहां संतों, महापुरूषों, नेताओं और भगवानों के जन्मदिन भी त्योहार के रूप में मनाए जाते हैं। भगवान विष्णु जी, जिनका जन्म त्रेतायुग में राम के रूप में अयोध्या के राजा दशरथ के घर माता कौशल्या से हुआ था। श्री राम का जन्म जिस दिन हुआ उसे लोग राम नवमी के रूप में मनाते हैं। जोकि हिंदू धर्म का एक प्रमुख त्योहार है जो चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को मनाया जाता है। और अंत में श्रीराम ने सरयू नदी में जल समाधि लेकर अपने प्राण त्यागे थे। जबकि वेद बताते हैं कि पूर्ण परमात्मा आदिराम न तो मां के गर्भ से जन्म लेता है और न वह मरता है बल्कि वह सशरीर प्रकट होता है और अपने निज धाम सत्यलोक को वापिस सशरीर चला जाता है। वह सृष्टि की रचना से भी पहले विद्यमान रहने वाला आदिराम कौन है? जानने के लिए देखिये वीडियो…..
#RamNavami #ShriRam #AadiRam #God #AlmightyGod #KabirIsGod #HinduFestival #Festival #India #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews