Mahavir Jayanti Video | चैत्र मास की शुक्ल त्रयोदशी को प्रतिवर्ष जैन धर्म के 24वें और अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर की जयंती जैन धर्म के श्रद्धालुओं द्वारा मनाई जाती है। यह जैन धर्म के अनुयायियों के लिए सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। इस दिन, जैन मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना और धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाते हैं।
महावीर जैन का जन्म 599 ईसा पूर्व बिहार के कुंड ग्राम में हुआ था। उन्होंने अपने जीवन काल में 12 वर्षों तक कठोर तप किया और अंत में कैवल्य ज्ञान प्राप्त किया। महावीर स्वामी ने अपने जीवन में अहिंसा, सत्य और अपरिग्रह का संदेश दिया। उन्होंने लोगों को सभी प्राणियों के प्रति दयालु और करुणावान होने का उपदेश दिया। उन्हें वर्धमान के नाम से भी जाना जाता है। जिन्होंने 363 पाखण्ड मत चलाये गए आज पूरे जैन धर्म में महावीर जैन द्वारा चलाये गए पाखण्ड मतों के अनुसार ही साधना की जा रही है। देखिये महावीर स्वामी और जैन धर्म की सच्चाई……
#MahavirJayanti #Jainism #Jain #Festival #India #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews