दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Hindi Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Latest News Hindi Bulletin के बारे में जानकरी देंगे.
देश में प्राइवेट अस्पतालों की मनमानियां
भारत में कई जगह प्राइवेट अस्पताल कोरोना मरीजों से पीपीई किट और एन 95 मास्क के लिए वसूल रहे है लाखों का बिल, मजबुर होकर कोरोना के मरीज लोन लेकर चुका रहे हैं निजी अस्पतालों के बिल। SA News का सरकार से निवेदन है कि ऐसे अस्पतालों पर सख्त से सख्त कार्यवाई की जाए.
कल Twitter पर ट्रेंड हुआ #EternalHome_Satlok
कल ट्विटर पर #EternalHome_Satlok लगभग पूरा दिन ट्रेंड करता रहा, यह ट्रेंड संत रामपाल जी के अनुयायियों द्वारा चलाया गया था. अनुयायियों ने बताया कि संत रामपाल जी ने अमर स्थान सतलोक की जानकरी समाज को प्रमाण सहित बताई है. वह अपने सत्संगों में सतलोक की जानकारी देते हुए बताते है की सतलोक वह अविनाशी स्थान है जहां किसी भी प्रकार का कोई देख नहीं है, वहां केवल सुख ही सुख है.
Latest News Hindi Bulletin-Daily Hindi Bulletin
- दिल्ली के स्वरूप नगर के रसायन गोदाम में लगी भीषण आग, कई घंटो की मशक्कत के बाद आग पर पाया गया काबू।
- मशहूर गुजराती फिल्म कलाकार जगेश मुकाती का 47 साल की उम्र में सांस की समस्या के कारण हुआ निधन, सांस की बीमारी के कारण कई दिनों से थे अस्पताल में भर्ती।
- नेपाल पुलिस ने कि सीमा पर अंधाधुन गोलीबारी, हादसे में 4 भारतीयो को लगी गोली और 1 ने गवाई अपनी जान।
- ‘द लैंसेट’ ने अपनी रिपोर्ट में जताई आशंका, कहा कोरोना वायरस से दुनियाभर में हो सकती है 5 से 10 करोड़ लोगों की मौत।
- बंगाल में हूक से शवो को घसीटने पर राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा भारत जैसे देश में शवों के साथ ऐसा कृत्य देख कर अखो से आंसू नहीं रुक रहे हैं
- पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर फिर तोड़ा सीजफायर, गोलीबारी में उरी के एक नागरिक की हुई मौत।
- प्रधानमंत्री मोदी 16-17 जून को विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ कोरोना के मामलो का जयजा लेने के लिए वीडियो कांफ्रेंसिंगसे करेंगे मीटिंग।
- कोरोना से ठीक होने के पांच दिन बाद 93 वर्षीय उर्दू कवि गुलज़ार देहलवी का हुआ निधन।
- दिल्ली की आज़ादपुर मंडी में उड़ रही हैं सोशल डिस्टैंसिंग की धज्जियां, बाजार में भारी भीड़ के साथ ट्रैफिक भी देखने को मिला।
- अमेरिका में भारतीय मूल के एक डॉक्टर ने किया कमाल, कोरोना रोगी महिला का फेफड़ा किया प्रत्यारोपित।
- विश्व के 213 देशों में 76 लाख से भी ज्यादा लोग हुए कोरोना से संक्रमित, अबतक सवा चार लाख से ज्यादा की हुई मौत तो वहीं 51% मरीज ठीक हुए।
- इंदौर में चोरों ने मृतक को भी नहीं छोड़ा, मौत के बाद कोरोना मरीज की काटी जेब, अस्पताल से मोबाइल और पर्स किए गायब।
- अब भारत-चीन के बीच हो रहा है ‘मोबाइल युद्ध’! पिछले एक साल में 4 करोड़ से भी ज्यादा फोन मैनुफैक्चरिंग करने के बाद भारत दे रहा है ड्रैगन को कड़ी टक्कर।
- देश में 3 लाख के पार हुए कोरोना केस, वहीं महाराष्ट्र में भी संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार।
- यूपी में मुख्यमंत्री आवास को बम से उड़ाने की मिली धमकी, योगी आदित्यनाथ की तत्कालीन बढ़ाई गई सुरक्षा।
- अमरीका में अब नौकरी पानी हो सकती है और भी मुश्किल, H-1B वीज़ा प्रोग्राम पर रोक लगाने पर विचार कर रहे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।
- बीजिंग में ताजातरीन कोरोना के 3 नए मामले सामने आने के बाद चीन में महामारी की दूसरी तरंग की जताई जा रही है आशंका।
- सरकार ने शुरू की एक नई पहल, कोरोना से लड़ने में अब IAS और IPS अधिकारी भी डॉक्टर के यूनिफॉर्म में आएंगे नज़र