SA News Channel, New Delhi, IRCTC News in Hindi: कोरोना वायरस के कारण लंबे समय तक रुकी रेल व्यवस्था को भारतीय रेलवे ने फिर से पटरी पर चलाने का निर्णय ले लिया है। भारतीय रेलवे ने अब जर्नल ट्रेनों को चलाने का भी फैसला कर लिया है। आइए जानते हैं, विस्तार से IRCTC News Update in Hindi
Main Highlights–IRCTC News in Hindi
- जून, 2020 से चलाएगी 200 स्पेशल ट्रेनें
- भारतीय रेलवे ने खोले शुक्रवार, 22 मई से टिकट बुकिंग काउंटर
- भारतीय रेलवे ने शुक्रवार से देशभर के रेलवे स्टेशनों पर यात्री टिकट आरक्षण काउंटर खोल दिए।
- जून 2020 से, लगभग 200 विशेष यात्री ट्रेन सेवाएं राष्ट्रीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा संचालित की जाएंगी।
- ट्रेनों की ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज (22 मई, 2020) सुबह 10:00 बजे शुरू हुई।
- भारतीय रेलवे के अनुसार, IRCTC विशेष रेलगाड़ियों के लिए आज सुबह 10:00 बजे से 4,23,538 यात्रियों की संख्या में 1,78,990 टिकट बुक किए जा चुके हैं।
- नई 200 IRCTC विशेष ट्रेनों के लिए, अग्रिम आरक्षण की अवधि 30 दिनों की है।
- इन ट्रेनों की टिकट बुकिंग irctc.co.in वेबसाइट या रेल कनेक्ट मोबाइल ऐप के जरिए ऑनलाइन भी की जा सकती है।
- इन स्पेशल ट्रेनों में एसी के साथ-साथ नॉन एसी कोच भी होंगे।
- इसके अलावा, ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कोच भी होंगे, लेकिन कोई अनारक्षित कोच नहीं होंगे।
- सफर शुरू करने से पहले कुछ नियम पालन करने होंगे
- CORONAVIRUS को फैलने से रोकने के लिए सभी यात्रियों को सामाजिक निर्देशों, मास्क पहनना, थर्मल स्क्रीनिंग, आरोग्य सेतु मोबाइल ऐप डाउनलोड करना, आदि विभिन्न निर्देशों का पालन करना होगा।
भारतीय रेलवे ने चरणबद्ध तरीके से 22 मई से रेलवे स्टेशनों पर यात्री टिकट आरक्षण काउंटर खोलने का निर्णय लिया। जोनल रेलवे को यह सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया है कि आईआरसीटीसी ट्रेन सेवा के लिए टिकट बुक करते समय भावी यात्रियों द्वारा सामाजिक सुरक्षा मानदंडों (Social Distancing) का पालन किया जाए।
रेलवे द्वारा 1 जून से 200 नॉन एसी ट्रेनों की शुरुआत की जायेगी, जो समय सारणी के अनुसार चलेंगी। यात्री इन ट्रेनों के लिये केवल ऑनलाइन टिकट बुक कर सकेंगे।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 20, 2020
इन सेवाओं के शुरु होने से नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी, तथा उन्हें अपने गंतव्य स्थानों तक पहुंचने में सुविधा होगी। pic.twitter.com/5nhUOaxhPg
1 जून से भारतीय रेलवे चलाएगी स्पेशल ट्रेनें
- IRCTC 200 स्पेशल ट्रेनें जो 1 जून से शुरू होंगी, उनमें दुरंतो ( Duranto) और जनशताब्दी (JanShatabdi) ट्रेनें भी शामिल होंगी।
- भारतीय रेलवे ने 1 जून से चलने वाली IRCTC विशेष ट्रेनों की पूरी सूची पहले ही जारी कर दी है।
- 1 जून से IRCTC जो 200 ट्रेनें चलाने वाली है उसकी सूची आप IRCTC की अधिकारिक वेबसाइट पर देखें
- ये 200 विशेष ट्रेनें , श्रमिक स्पेशल ट्रेनों से अलग होंगी और 15 जोड़ी वातानुकूलित ट्रेनें जो IRCTC पहले से चला रही है। ये ट्रेनें पूरी तरह से आरक्षित विशेष ट्रेनें होंगी।
- इससे पहले, भारतीय रेलवे ने कहा था कि IRCTC विशेष ट्रेनों के लिए ट्रेन टिकट केवल IRCTC की वेबसाइट या IRCTC मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन बुक किए जा सकते हैं।
- इन नई 200 विशेष IRCTC ट्रेनों की अग्रिम आरक्षण अवधि 30 दिन है।
- ट्रेनों में भारतीय रेलवे के जनरल स्लीपर (जीएस) कोच सहित वातानुकूलित (एसी) और गैर-एसी दोनों कोच होंगे।
- इन ट्रेनों में कोई अनारक्षित कोच नहीं होगा और यहां तक कि जीएस कोचों में भी यात्रियों के लिए आरक्षित सीटें होंगी।
- भारतीय रेलवे ने इन विशेष 200 ट्रेनों के लिए IRCTC टिकट बुकिंग नियमों, टैटकल नियमों, वर्तमान ऑनलाइन बुकिंग और आरएसी नियमों की एक सूची भी जारी की है।
कहां से बुक होंगे ट्रेन के टिकट?
IRCTC News Update in Hindi: रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक अब यात्री 1 जून से चलने वाली 200 ट्रेनों के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप के अलावा रेलवे स्टेशन के काउंटर, पोस्ट ऑफिस, यात्री टिकट सुविधा केंद्र से टिकट बुक करवा सकेंगे। यात्री IRCTC के आधिकारिक एजेंट, ई रिजर्वेशन सिस्टम (PRS) और कॉमन सर्विस सेंटर्स से भी टिकट बुक करवा सकते हैं। इन सभी काउंटर से यात्री टिकट बुक करवाने के साथ ही उन्हें कैंसिल भी करवा सकेगें। इस दौरान यात्रियों को सामाजिक दूरी का ख्याल रखना होगा.
IRCTC News Update in Hindi-कहां-कहां खुलेंगे रेलवे काउंटर?
सेंट्रल रेलवे ने अपने ज़ोन के काउंटर्स की लिस्ट जारी कर दी है जहां से यात्री काउंटर टिकट बुक करवा सकते हैं। इनमें मुंबई डिविजन, नागपुर डिविजन, भुसवल डिविजन, सोलापुर डिविजन और पुणे डिविजन के रेलवे काउंटर शामिल हैं। सेंट्रल रेलवे ने करीब 46 काउंटर्स की लिस्ट जारी की है जहां यात्री जाकर अपना कंफर्म टिकट बुक करवा सकते हैं।
Railways has green-lighted re-opening of Reservation Counters & booking through Common Service Centres & Agents from tomorrow
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 21, 2020
Zonal Railways will decide & notify opening of counters in a phased manner.https://t.co/YUv5FOdkG6 pic.twitter.com/IeiPM8olhJ
रेल मंत्री पीयूष गोयल ने आगामी दिनों में अधिक यात्री ट्रेन सेवाओं को फिर से शुरू करने के बारे में कहा:
“देश भर के लगभग 1.7 लाख आम सेवा केंद्रों पर ट्रेन टिकटों की बुकिंग भी फिर से शुरू होगी।”
Piyush Goyal
कॉमन सर्विस सेंटर और एजेंटों के माध्यम से टिकट बुकिंग की सुविधा को फिर से शुरू करने के लिए भी मंजूरी दे दी गई है।
रेल मंत्री ने यह भी कहा है कि उनके मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर दुकानों के संचालन की अनुमति दे दी है। हालांकि, केवल टेकअवे की अनुमति होगी।
S A NEWS
Related posts
1 Comment
Leave a Reply Cancel reply
Trending News
good news