October 25, 2024

एप्पल ने किया iOS 18 सॉफ्टवेयर लॉन्च

Published on

spot_img

iOS 18: एप्पल ने हाल ही में अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 18 को अपने एक इवेंट में लांच किया है। यह इवेंट था वार्षिक WWDC 2024 इवेंट जिसमें नवीनतम सॉफ्टवेयर iOS 18 लॉन्च हुआ। यह अपडेट उन्नत AI सपोर्ट, मैजिक इरेजर टूल और कई कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ आता है। iOS 18 यूजर्स को लॉकस्क्रीन और होमस्क्रीन को अपनी पसंद के अनुसार कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। iPhone XR से लेकर लेटेस्ट iPhone 15 Pro Max तक के मॉडल इस अपडेट को प्राप्त करेंगे। नई तकनीक के साथ, यह सॉफ्टवेयर iPhone उपयोगकर्ताओं के लिए एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करेगा।

  • एप्पल ने ताजातरीन फीचर्स वाला iOS 18 सॉफ्टवेयर किया लॉन्च 
  • जानें उन सभी iphones की लिस्ट जिन्हें मिलेगा यह फीचर
  • ये रहे iOS 18 के कुछ बेहतरीन फीचर्स
  • टेक्नोलोजी भगवान की मनुष्यता को देन हैं।

iOS 18: एप्पल ने अपने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर iOS 18 को अपने WWDC 2024 इवेंट में लॉन्च कर दिया है। नई टेक्नोलॉजी के आधार पर उपलब्ध यह लेटेस्ट सॉफ्टवेयर है जिसमें AI का पूरा सपोर्ट देखने को मिलेगा। साथ ही iOS 18 के साथ कई सारे अन्य फीचर्स दिए गए हैं जिसमें गूगल पिक्सल वाला मैजिक इरेजर टूल भी शामिल है। iOS 18 के साथ कई सारे कस्टमाइजेशन फीचर्स भी मिले हैं जिसमे भाषा की समझ, इमेज क्रिएशन एवं अन्य फीचर भी शामिल हैं। अब बात करते हैं उन आईफोन की लिस्ट की जिन्हें iOS 18 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट मिलने वाला है। हालांकि अभी ये वर्ज़न केवल डेवलपर्स के लिए उपलब्ध है और इसका पब्लिक बीटा वर्ज़न जुलाई में आने की बात कही गई है।

iOS 18: उन आईफोन की लिस्ट में जिन्हें 18 लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट मिलने वाला हैं लेटेस्ट फोन के साथ ओल्ड मॉडल के फोन भी शामिल है – 

  • iPhone XR
  • iPhone XS
  • iPhone XS Max
  • iPhone 11
  • iPhone 11 Pro
  • iPhone 11 Pro Max
  • iPhone 12
  • iPhone 12 Mini
  • iPhone 12 Pro
  • iPhone 12 Pro Max
  • iPhone 13
  • iPhone 13 Mini
  • iPhone 13 Pro
  • iPhone 13 Pro Max
  • iPhone 14
  • iPhone iPhone 14 Pro
  • iPhone 14 Plus
  • iPhone 14 Pro Max
  • iPhone 15
  • iPhone 15 Plus
  • iPhone 15 Pro
  • iPhone 15 Pro Max
  • iPhone SE 3rd Generation
  • iPhone SE 2nd Generation

इन सभी फोनों को ये लेटेस्ट सॉफ्टवेयर का अपडेट मिलने वाला है।

iOS 18: आईफोन के लेटेस्ट सॉफ्टवेयर IOS 18 के फीचर की अगर बात करें तो इसमें कई सारे फीचर शामिल हैं। लेटेस्ट सॉफ्टवेयर होने के कारण इसमें AI का भी पूरा सपोर्ट मिलेगा जिस कारण इसमें ज्यादातर काम AI की मदद से सुविधाजनक हो जायेगा। बेहतर गेमिंग अनुभव, लॉक स्क्रीन पर ही शॉर्टकट्स आदि सुविधाएं इस नए सॉफ्टवेयर में हैं।

स्क्रीनलॉक कस्टमाइजेशन 

iOS 18 के फीचर में एक फीचर लॉकस्क्रीन को कस्टमाइज करने का भी शामिल हैं। इस अपडेट में यूजर आईफोन का लॉक खोले बिना अपने लॉक स्क्रीन पर कई शॉर्टकट एड कर पाएंगे और इसके साथ ही यूजर एप को लॉक करने में भी फेस लॉक का इस्तेमाल कर पाएंगे जिससे आईफोन यूजर को सुविधा मिलेगी।

■ यह भी पढ़ें: Deepfake Technology [Hindi] | डीप फेक का बढ़ता खतरा, सरकार ने जताई चिंता आखिर क्या है डीप फेक?

इससे फोन के होम स्क्रीन को अपने अनुसार कस्टमाइज किया जा सकता है। यूजर अपनी पसंद के हिसाब से नई थीम चुन सकते है। इसके अतिरिक्त आप आसान पहुंच और अपनी आंखों के प्रभाव के लिए आइकन को कस्टमाइज कर सकते हैं।

एप्पल मैप्स

Apple यूजर्स को अब एप्पल मैप्स में ऑफलाइन सपोर्ट के साथ ही में दूसरे नए फीचर्स देखने को मिल सकेंगे।

 एप्पल वॉलेट 

एप्पल वॉलेट में एपल कैश के लिए टैप-टू-पे और Apple Pay ऑनलाइन के लिए एक बेहतर प्लेटफार्म जोड़ा गया है जिससे आईफोन यूजर इस सुविधा का इस्तेमाल कर सकेंगे।

गेम मोड 

गेम मोड की मदद से iPhone यूजर्स को कमाल का गेमिंग अनुभव प्रदान करने में मदद मिलेगी।

कंट्रोल सेंटर 

एप्पल ने iOS 18 अपडेट के साथ आईफोन के कंट्रोल सेंटर में भी बड़ा बदलाव किया है। इस फीचर्स को कंट्रोल गैलरी और मल्टीपेज लेआउट के साथ लॉन्च किया गया है। फीचर्स का सहारा लेकर आप मीडिया प्लेबैक, होम कंट्रोल और कनेक्टिविटी ऑप्शन्स तक जल्द ही पहुंच सकते हैं और फोन में फास्ट काम कर सकते हैं।

यह फीचर सैटेलाइट मैसेजिंग की शक्ति को मैसेज ऐप में लाता है, जिससे यूजर्स सेलुलर या वाई-फाई कनेक्शन अनुपलब्ध होने पर भी बात कर पाएंगे। यह फीचर्स iPhone की मौजूदा सैटेलाइट सुविधा का लाभ उठाती है, जिससे यह निश्चित होता है कि आप जहां भी हों, कनेक्टेड रहें।

फोटो एप फीचर में आईफोन यूजर फोटो और सिंपल टेक्स्ट की मदद से एक अच्छी स्टोरी राइट करवा सकेंगे। साथ ही उस स्टोरी के लिए फोटो और वीडियो भी बनवा सकेंगे।

ChatGPT का उपयोग

OpenAI के साथ एप्पल की पार्टनरशिप ChatGPT को एप्पल के सॉफ़्टवेयर में एड करेगी जिससे यूजर्स Siri के माध्यम से या अपने iPhone पर ऐप्स के अंदर ChatGPT का उपयोग कर पाएंगे।

मनुष्य के पास पहले के समय में कागज़ भी नहीं था। धीरे धीरे परमात्मा ने उसे कागज, मशीन, प्रिंट से लेकर डिजिटल सुविधाएं मुहैया करवाईं। यह सब परमात्मा की देन है। परमात्मा ने अपने ज्ञान प्रचार के लिए कलियुग में इस टेक्नोलोजी का अविष्कार इसलिए करवाया ताकि उनका तत्वज्ञान सभी ओर फैले, हमारे समय की बचत हो और हम अपना अतिरिक्त समय सेवा, भक्ति जैसे अच्छे कार्यों में लगाएं। वर्तमान समय 2024 में जब कलयुग में इतनी टेक्नोलॉजी आ चुकी है जिससे लोग इतने व्यस्त हो गए कि भगवान को ही भूल गए और इस संसार में आने का उद्देश्य भूल गए है। 

टेक्नोलॉजी की अगर बात करें तो संतो ने कहा है कि वर्तमान समय में ये टेक्नोलॉजी सिर्फ परमात्मा की खोज करने के लिए ही मिली हैं। यदि मानव जीवन में परमात्मा प्राप्ति नहीं हुई तो मानव जीवन व्यर्थ बताया हैं। आज के समय में मानव जिसे टेक्नोलॉजी समय बचाने के लिए दी थी उसमें और ज्यादा व्यस्त होते जा रहे हैं। टेक्नोलॉजी का उपयोग केवल अपना समय बचाने के लिए और भक्ति करने के लिए ही खर्च करना चाहिए और इसके दुरुपयोग से बचना चाहिए। अधिक जानकारी प्राप्त करने हेतु विजिट करें यूट्यूब चैनल “संत रामपाल जी महाराज”।

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

National Unity Day 2024 [Hindi]: जानें लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में दुर्लभ जानकारी

National Unity Day: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है। सरदार वल्लभ भाई ने 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।

Haryana Day 2024 [Hindi]:- हरियाणा दिवस पर जाने कैसे पड़ा हरियाणा नाम?

हरियाणा दिवस (Haryana Day 2024) हरियाणा वासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं...

World Polio Day 2024: Why Science Can’t Find A Cure

World Polio Day is an attempt to recognize the unrelenting efforts of frontline health workers to provide life-saving polio vaccines to all children. This day also reminds us of the enormous value of safe, effective, and reliable vaccines. The Global Polio Eradication Initiative (GPEI) eradicates polio and stops the misery from this dreadful infection.

Ahoi Ashtami 2024 [Hindi]: अष्टमी पूजा से आयु वृद्धि की कितनी सम्भावना?

Ahoi Ashtami: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा-अर्चना करती हैं। पार्वती माता के साथ साथ गणेश जी की पूजा भी की जाती है। इस वर्ष यह पूजा 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार को है। श्रद्धालु माताएं सूर्योदय के बाद से तारे दिखने तक निर्जला व्रत रखती हैं। अहोई माता के व्रत रखकर महिलाएं संतान के अच्छे स्वास्थ्य, सुखी जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं। भोले भक्त यह भी नहीं जानते कि पवित्र शास्त्रों में ऐसी कथाओं और पूजाओं का कोई वर्णन तक नहीं है, फिर जिस लाभ की आशा में व्रत रख रही हैं वह कैसे होगा।     
spot_img

More like this

National Unity Day 2024 [Hindi]: जानें लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में दुर्लभ जानकारी

National Unity Day: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है। सरदार वल्लभ भाई ने 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।

Haryana Day 2024 [Hindi]:- हरियाणा दिवस पर जाने कैसे पड़ा हरियाणा नाम?

हरियाणा दिवस (Haryana Day 2024) हरियाणा वासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं...

World Polio Day 2024: Why Science Can’t Find A Cure

World Polio Day is an attempt to recognize the unrelenting efforts of frontline health workers to provide life-saving polio vaccines to all children. This day also reminds us of the enormous value of safe, effective, and reliable vaccines. The Global Polio Eradication Initiative (GPEI) eradicates polio and stops the misery from this dreadful infection.