आज हम हरियाणा राज्य के सोनीपत जिले में स्थित सतलोक आश्रम धनाना धाम में आए हैं जहां एक विशाल कार्यक्रम दिव्य धर्म भंडारा आयोजित किया जा रहा है। बड़ी जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। यहाँ आने वाले श्रद्धालु बता रहे हैं, आज से 510 वर्ष पूर्व विक्रमीं संवत 1570 सन 1513 में परमेश्वर कबीर जी ने उत्तरप्रदेश के काशी नगर में 18 लाख साधु संतों को भंडारा करवाया था। कबीर परमेश्वर जी केशव बंजारे का रुप बदलकर भंडारा आयोजित करने आए थे। आज वही दिव्य धर्म भंडारा संत रामपाल जी महाराज जी के संचालन में सतलोक आश्रम में किया जा रहा है।
दिव्य धर्म भंडारा की क्या है विशेषताएं?
• यह कार्यक्रम 26 नवंबर से प्रारंभ होकर 28 नवंबर 2023 तक तीन दिनों तक चलेगा
• संत गरीबदास जी महाराज जी की अमरवाणी का तीन दिवसीय होगा अखंड पाठ
• तीन दिनों तक देशी घी से प्रज्वलित की जाएगी अखण्ड ज्योत
• विश्वभर के सभी श्रद्धालुओं को न्योता दिया गया है
• आने वाले साधु–महात्माओं को शुद्ध देसी घी में बूंदी के लडडू, जलेबी, खीर, पूड़ी व हलवा प्रसाद भोजन वितरित किया जायेगा
• नि:शुल्क नाम दीक्षा, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त सामूहिक विवाह का भी किया गया आयोजन
अब जानिए, बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कैसी व्यवस्था रहेगी?
इस तीन दिवसीय विशाल धर्म भंडारे में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने का अनुमान लगाया जा रहा है l जिनकी व्यवस्था के लिए आश्रमों में बड़ी तैयारी की गई है। खाने–पीने, नहाने–धोने, व रुकने की व्यवस्थाएं की जा रही हैं ।
• रात्री में ठहरने वाले श्रद्धालुओं के लिए कंबल व रजाई की व्यवस्थाएं
• भंडारे की व्यवस्था तीन दिनो तक चौबीसों घंटे रहेगी।
• पार्किंग के लिए विशेष व्यवथा की गई हैं।
• जूता चप्पल रखने के लिए अलग से जूता घर की व्यवस्था की जा रही है।