March 21, 2025

Delhi NCR Air Pollution | दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण स्कूल हुए बंद, कन्स्ट्रक्शन के काम पर भी लगी रोक

Published on

spot_img

Delhi NCR Air Pollution | दिल्ली, एनसीआर वायु प्रदूषण की लाइव न्यूज़ अपडेट: आज दिल्ली-एनसीआर की हवा की गुणवत्ता और भी बिगड़ी है, ‘400’ का खतरनाक स्तर पार करते हुए AQI कई स्थानों पर चिंताजनक स्तर तक पहुँच गया है। वहां पर एक स्मॉग सा देखा जा रहा है जिसके कारण कई जगह इमारते भी दिखाई देना बंद हो गई है। दिल्ली में गंभीर वायु गुणवत्ता के मद्देनजर दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए गए हैं। दिल्ली NCR में 2 नवंबर को ग्रैप-3 के अंतर्गत कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से लागू करने की बात कही। 

Delhi NCR Air Pollution (Hindi): मुख्य बिंदु

  • दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण का स्तर गंभीर श्रेणी में पहुचा 
  • प्रदूषण के बढ़ते प्राइमरी स्कूल बंद करने के आदेश
  • दिल्ली तथा उससे लगे राज्यों में AQI हुआ 400 के पार
  • गुरुग्राम के डीएम ने लगाई धारा 144
  • सरकार ने ग्रैप 3 लागू करने का लिया निर्णय

Delhi NCR Air Pollution | दिल्ली में AQI 400 के पार 

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर बढ़ता जा रहा है जिसपर एन जी टी ने भी चिंता जताई है। क्यूंकि दिल्ली एनसीआर की AQI का स्तर 400 से भी पार कर गया है जो WHO की लिमिट से 20 गुना ज़्यादा है। अनुमान है कि दिवाली के बाद ये स्तर और बढ़ सकता है एक चिंता का विषय है दिल्ली वासियों के लिए।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने आपात बैठक में इस सन्दर्भ में कई सख्त कदम उठाने के निर्णय लिए हैं। सबसे पहले प्राइमरी स्कूल तथा सरकारी स्कूल दो दिनों तक बंद किये जायेंगे। गुरुग्राम में भी वहाँ के डी एम ने धारा 144 लागू कर दी है  जिसके तहत कहीं भी कोई कूड़े के ढेर अथवा अन्य सामग्री को खुले में जलाने पर मनाही की गई है ताकि वातावरण को बचाया जा सके। सरकार ने माहौल को देखते हुए ग्रैप 3 लागू करने का निर्णय लिया है।

AQI संबंधित स्वास्थ्य प्रभाव

  • अच्छा (0–50): न्यून प्रभाव 
  • संतोषप्रद (51–100): संवेदनशील लोगों को सांस की समस्या का सामना करा सकता है।
  • मध्यम प्रदूषित (101–200): बीमारियों जैसे कि अस्थमा वाले लोगों को सांस की समस्या का सामना करा सकता है, साथ ही हृदय रोग, बच्चे और बड़े वयस्कों को आराम का सामना कर सकता है।
  • खराब (201–300): लम्बे समय तक लोगों को सांस की समस्या का सामना करा सकता है, और हृदय रोग के लोगों को आराम का सामना कर सकता है।
  • बहुत खराब (301–400): लम्बे समय तक लोगों को श्वासन रोग का सामना करा सकता है। प्रभाव श्वासन और हृदय रोगों वाले लोगों में अधिक प्रकट हो सकता है।
  • गंभीर (401-500): स्वास्थ्य पर प्रभाव डाल सकता है, यहाँ तक कि स्वस्थ लोगों पर भी, और श्वासन/हृदय रोग वाले लोगों पर गंभीर स्वास्थ्य प्रभाव पड़ सकता है। यह स्वास्थ्य प्रभाव हल्की शारीरिक गतिविधि के दौरान भी महसूस किए जा सकते हैं।

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान को दिल्ली NCR में क्यों लागू किया है? 

ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) को दिल्ली-एनसीआर में में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए लागू किया गया है। कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट (सीएक्यूएम), जो दिल्ली और उसके पास के क्षेत्रों में हवा की गुणवत्ता में सुधार करने के लिए जिम्मेदार है, ने पिछले साल और फिर जुलाई में ग्रेडेड रिस्पॉन्स एक्शन प्लान (GRAP) में महत्वपूर्ण परिवर्तन किए। नए नीति में पुराने वाहनों, होटल्स, रेस्तरांट्स और ईटरीज़ में कोयले और लकड़ी का पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने जैसे सख्त प्रतिबंध शामिल हैं।

नए प्लान के तहत, BS-III पेट्रोल और BS-IV डीजल चार-व्हीलर्स को दिल्ली और गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाज़ियाबाद और गौतम बुद्ध नगर में तत्काल प्रतिबंधित किया जाना शामिल है।

Delhi NCR Air Pollution (Hindi) | ग्रैप थ्री के अंतर्गत किन बातों का रखा जायेगा ध्यान

  • सरकारी तथा प्राइमरी स्कूल को 2 दिन के लिए किया गया बंद।
  • जितने भी गैर जरूरी निर्माण कार्य हैं जैसे रोड कटिंग, मुरम्मत इत्यादि अभी बंद किये गए हैं।
  • कहीं भी तोड़ फोड़ का कार्य चल रहा है उसपर कुछ समय के लिए रोक लगेगी।
  • BS-3 (पेट्रोल), BS- 4 (डीजल) वाली गाड़ियों पर लगेगी रोक। 
  • जितने भी बाहर से आने वाले व्यावसायिक ट्रक हैं उनपर भी लगी रोक।
  • दिल्ली के 300 किलोमीटर के दायरे में आने वाली इंडस्ट्रीज, फैक्ट्रीज, थर्मल पावर प्लांट पर प्रदूषण फैलाने पर होंगी कार्यवाही।
  • पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल वाली (PUC) के बिना चलने वाली गाड़ियों पर होगी सख्त कारवाई, लगेगा 20 हज़ार का जुर्माना।
  • डीज़ल जेनेरेटर को इस्तेमाल करने पर अभी है पाबंदी।
  • प्रदूषण फैलाने वाली हर गतिविधि पर सरकार की नज़र।

Delhi AQI इंडेक्स गम्भीर रूप से हुआ प्रभावित

  • पूसा रोड –  387
  • जहांगीरपुरी – 484
  • वजीरपुरी – 442
  • पंजाबी बाग –  435
  • द्वारका – 427
  • रोहिणी –  415
  • आर के पुरम – 432

Delhi NCR Air Pollution | दिल्ली से सटे इलाकों में भी काफ़ी ज़्यादा बढ़ा है प्रदूषण 

  • नोएडा, गुरुग्राम, गाज़ियाबाद, फरीदाबाद में भी AQI की स्थिति गम्भीर बताई गई है।
  • गुरुग्राम – 367
  • फरीदाबाद – 460
  • उत्तर प्रदेश – 410
  • नोएडा – 494
  • सोनीपत – 677 AQI दर्ज किया गया है।

Delhi NCR Air Pollution LIVE News | प्रदूषण से होने वाली गंभीर समस्याएं:-

दिल्ली एनसीआर का AQI 400 से भी ज़्यादा हो गया है। इससे दिल्ली ज़हरीले कोहरे की चपेट में आ गया है। जो की WHO की लिमिट से 20 गुना ज़्यादा है। लगातार वायु प्रदूषित होने से कई गंभीर समस्याएं हो सकती हैं जैसे :-

  • आँखों में जलन
  • सिरदर्द
  • थकान
  • आँखों से पानी आना
  • सांस लेने में तकलीफ
  • खांसी
  • सीने में जलन

प्रदूषण से बचने के कारगर उपाय

दिल्ली की आबो-हवा का स्तर दिन प्रतिदिन नीचे गिरता जा रहा है। एन जी टी (National Green Tribunal) ने भी इस बढ़ते प्रदूषण पर चिंता जताई है। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय जी ने आपात बैठक की जिसमे ग्रैप थ्री लागू करने का निर्णय लिया गया।साथ ही प्रदूषण से बचने के लिए लोगों से अपील की गई की बिना किसी जरूरी काम के घर से बाहर ना निकले। 

  • बाहर जाने के लिए मास्क पहनना जरूरी
  • बेवजह गाड़ियों का इस्तेमाल ना किया जाए
  • आँखों के लिए चश्मा जरूर पहने
  • जिस प्रकार सरकार वातावरण में पानी का छिड़काव कर रही है, लोग भी अपने घरों के बाहर छिड़काव करें

प्रदूषण तथा हर प्रकार कि बीमारी से बचने का रामबाण तरीका 

तत्वज्ञान समझकर भक्ति करने वाला सन्त सबसे सुखी होता है। वह मोक्ष प्राप्त मंत्रो से खुद को तथा अपने परिवार को आने वाली हर आपदा से बचा सकता है। पूर्ण तत्वदर्शी सन्त से प्राप्त नाम मन्त्रों का करके जाप करने से मोक्ष कि प्राप्ति होती है।

कबीर साहेब कहते हैं:

सुरपति दुखिया भूपति दुखिया, रंक दुखी बपरीति हो |

कहैं कबीर और सब दुखिया, सन्त सुखी मन जीती हो ||

यहां सन्त का अर्थ घरबार छोड़ कर भक्ति करने वाला नहीं बल्कि शास्त्रों के अनुसार तत्वदर्शी सन्त से नामदीक्षा लेकर भक्ति करने वाला व्यक्ति है जो अपने कर्तव्यों के निर्वहन के साथ ही गीता अध्याय 17 के श्लोक 23 में दिए तीन सांकेतिक मन्त्रों का जाप करता है जो परमात्मा प्राप्ति का एकमात्र साधन है। गीता अध्याय 16 के श्लोक 23 के अनुसार शास्त्र विरुद्ध साधना करने वाला न तो कोई लाभ पाता है और न उसकी कोई गति होता है। वर्तमान में पूरे विश्व में एकमात्र तत्वदर्शी सन्त रामपाल जी महाराज हैं उसने नामदीक्षा लेकर अपना जीवन सफल बनाएं। अधिक जानकारी के लिये देखें सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल।

Delhi NCR Air Pollution LIVE News Updates | FAQ

प्रश्न :- दिल्ली एनसीआर में ए कयू आई कितना दर्ज किया गया है

उत्तर :- दिल्ली एनसीआर में ए क्यू आई 400 से ऊपर दर्ज किया गया है

प्रश्न :- किस स्थिति में ए क्यू आई को गंभीर माना जाता है

उत्तर :- जब ए क्यू आई 400 से ऊपर बढ़ जाए तो उसे गंभीर माना जाता है। 

प्रश्न :-  ग्रैप 3 कब लागू किया जाता है?

उत्तर :- ग्राफ 3 लागू किया जाता है जब एक 401 से 450 के बीच हो।

प्रश्न :-  क्या दिल्ली में गैप 3 लागू किया गया है? 

उत्तर :- दिल्ली में वायु गुणवत्ता गंभीर हुई। एक्यूआई 401-450 के बीच होने पर 2 नवंबर को ग्रैप-3 के अंतर्गत कार्रवाई तत्काल प्रभाव से पूरे एनसीआर में लागू किया है।

प्रश्न :- किस स्थिति में ए क्यू आई को अच्छा से गंभीर माना जाता है

उत्तर :- 0 से 50 के बीच का AQI अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच ख़राब, 301से 400 के बीच बहुत ख़राब और 401 से 500 के बीच गंभीर मानते हैं।

प्रश्न :- दिल्ली में प्रदूषण के मुख्य कारण कौन से हैं

उत्तर :- मोटर वाहनों की अधिकता के कारण हानिकारक गैसों एवं कणिका पदार्थों का उत्सर्जन होता है। उद्योगों से जीवाश्म ईंधन दहन और हवा में रसायनों के उत्सर्जन के रूप में प्रदूषण होता है।  किसानों द्वारा फसल अवशेष का जलाना, हवा की कम गति और त्योहारों के दौरान पटाखे फोड़ना भी कारण है।

Latest articles

World Forestry Day 2025: Know about the Best Way to Make the Planet Green

Last Updated on 19 March 2025 IST: Every year on March 21, people worldwide...

World Water Day 2025: Glacier Preservation For A Sustainable Future

Last Updated on 18 March 2025 IST: World Water Day honors water while raising...

International Day of Happiness 2025: Know the Way To Attain Ultimate Peace and Happiness

Last Updated on 20 March 2025 IST: The International Day of Happiness recognizes that...

International Day of Happiness 2025 [Hindi]: अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस: खुश रहने का रहस्य हुआ उजागर!

Last Updated on 15 March 2025 IST: इंटरनेशनल हैप्पीनेस डे यानी कि अंतर्राष्ट्रीय खुशी...
spot_img

More like this

World Forestry Day 2025: Know about the Best Way to Make the Planet Green

Last Updated on 19 March 2025 IST: Every year on March 21, people worldwide...

World Water Day 2025: Glacier Preservation For A Sustainable Future

Last Updated on 18 March 2025 IST: World Water Day honors water while raising...

International Day of Happiness 2025: Know the Way To Attain Ultimate Peace and Happiness

Last Updated on 20 March 2025 IST: The International Day of Happiness recognizes that...