SA News Channel, New Delhi: दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Daily News in Hindi World के बारे में जानकरी साझा करेंगे.
RBI ने ऑटो लोन की EMI में दी राहत
Daily News in Hindi: वाहन लोन लेने वाले ग्राहकों के लिए एक राहत भरी ख़बर आ रही है, दरअसल रिजर्व बैंक ने मासिक ईएमआई पर दी जाने वाली राहत को 3 महीने और बढ़ाने की घोषणा की है. RBI द्वारा पहले दी गई राहत सिर्फ 31 मई, 2020 तक ही मान्य थी लेकिन कोरोनावायरस माहामारी के कारण इस तारीख़ को आगे बढ़ा दिया गया है. अब अगर उपभोक्ता 31 अगस्त, 2020 तक अपने ऑटो लोन की ईएमआई चुका सकते है. इसके साथ साथ रेपो रेट को भी 4.0 तक घटाया है।
The recent announcement by #RBIGovernor on reduction in repo rate will impact the demand stimulus positively.
— SIAM India (@siamindia) May 22, 2020
See what our President, Mr @RajanWadhera1, has to say about it. #BTNR pic.twitter.com/40Ke8pRzhj
मजदूरों का आशियाना बना सतलोक आश्रम

जगतगुरु संत रामपाल जी के सतलोक आश्रम भिवानी में ठहरे 1400 मजदूरों को भेजा गया अपने अपने राज्य आश्रम की तरफ से खाने की पेकिंग, पानी की बोतले निःशुल्क देकर किया विदा।
Daily News in Hindi-Daily Bulletin
- कोरोना वायरस सैंपल टेस्ट के लिए अब भारत को नहीं रहना पड़ेगा चीन पर निर्भर, अब तक सैंपल स्वैब चीन से मंगवाये जाते थे, अब से इसका प्रोडक्शन करेगा भारत।
- आज मनाई जाएगी दिल्ली में छोटी ईद जामा मस्जिद के शाही इमाम ने किया एलान, कहा सरकार के निर्देशों का होना चाहिए पालन, किसी को हाथ मिलाने व गले मिलने की नहीं होगी इजाज़त
- COVID-19 से भारत में हुई कुल 638 मौतों में से 377 मौते अकेले अहमदाबाद के सिविल हॉस्पिटल में हुई, गुजरात हाईकोर्ट ने अस्पताल की दशा देखकर दुख जताते हुए कहा, यहां की हालत हो गई है कालकोठरी से भी बदतर
- विमान मंत्री हरदीप पुरी ने कहा अगस्त से पहले शुरू की जा सकती हैं अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें, मंत्रालय करेगा अपनी तरफ से पूरी कोशिश।
- हरियाणा में अमेरिका से अपने स्वदेश लौटे कुल 76 लोगों में से 22 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित को किया गया है अस्पताल में भर्ती अन्य को 14 दिनों तक पंचकूला सेंटर में किया गया है क्वारेंटाइन।
- नोएडा में कोरोनोवायरस के कैस अब बढ़कर 345 हुए। नोएडा सेक्टर -16 में स्थित एक निजी कंपनी के 7 कर्मचारी रविवार को COVID-19 के परीक्षण में पाज़िटिव पाए गए।
- केंद्र की उड़ान सेवा शुरू करने की योजना से बढ़ी कुछ राज्यो की टेंशन, महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने कहा – ” रैड जोन में हवाई अड्डा खोलना है नासमझी
- चीन-अमरीका के बीच बढ़े तनाव, USA ने किया 33 चीनी कंपनियों को ब्लैकलिस्ट
- जयपुर से प्रवासी श्रमिकों को लेकर पश्चिम बंगाल जा रही एक निजी बस पलटी, बस पलटकर 15 फूट गहरे गड्ढे में जा गिरी, हादसे में 20 से 22 लोग हुए घायल।
- चीन-भारत के बीच बॉर्डर पर बने तनाव के हालात , चीन ने भारतीय जवानों को हिरासत में लेने के बाद हथियार समेत छोड़ा, तनातनी का कारण बॉर्डर एरिया में निर्माण की गतिविधियों को बताया गया।
- स्वास्थ्य मंत्री ने दिया बयान, कहा सही समय पर लागू हुआ lockdown, पहले 3 से 4 दिनों में हो जाते थे केस डबल जो अब ले रहे है 13 दिन।
- उड़ीसा में आज दौडी बसे और ट्रेन, सरकार ने दिखाई हरी जंडी, प्राइवेट व कमर्शियल फॊर व्हीलर में ड्राइवर के अलावा 2 लोगों को सवार होने की मिली इजाजत।
- महाराष्ट्र में एक दिन में दर्ज हुए 3041 नए कोरोना केस, कुल संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 50 हजार के पार, पूर्व चीफ मिनिस्टर अशोक चौहान भी पाएगाए कोरना पॉजिटिव।
- जम्मू कश्मीर पुलिस व आर्मी ने मिलकर बड़गाम में लश्कर के मुख्य सहियोगी समेत 3 अतांकियो को किया गिरफतार, अब तक 9 दिनों में कुल 8 अतांकी व उनके साहियोगी को किया गया कैद।
- हैदराबाद के एक गृहस्थी ने 22 हजार में बेच डाला अपने नवजात शिशु को, चंद पैसों की लालच में माता-पिता ने उठाया यह कदम।
- मौसम विभाग ने कई राज्यो में अगले 3 से 4 दिनों तक जारी किया रेड अलर्ट, कहा आसमान आग बरसने को है, कई उत्तरी राज्यो में पारा जा सकता है 45 के पार।
- गुजरात में आ सकते है 70% आबादी के टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव, हाईकोर्ट में राज्य सरकार ने दी दलील, कहा इस से जनता में पैदा हो सकता है डर का माहौल।
S A NEWS
Related posts
1 Comment
Leave a Reply Cancel reply
Stay connected
Trending News
True news