HomeCoronaVirus UpdatesDaily Bulletin Hindi News Update | SA News

Daily Bulletin Hindi News Update | SA News

Date:

नमस्कार दर्शको, SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Daily Bulletin Hindi News Update के बारे में जानकरी देंगे.

देश में नहीं थम रहा कोरोना का कहर

देश में 24 घंटे में COVID-19 के सबसे ज़्यादा 12,881 नए मामले आए सामने, वहीं 1 दिन में ही 334 लोगो की हुई मौत, देश में कुल संक्रमितों के मामले हुए 3 लाख 80 हजार के करीब।

नोएडा में सम्पन्न हुआ दहेज रहित विवाह

dowry free india

नोएडा में दहेज के लिए हत्या के दो मामले आए सामने, कांड के बाद जांच में जुटी यूपी पुलिस। और वही दूसरी तरफ राजस्थान के जिला टोंक में हुई दहेज मुक्त शादी । पूरे विश्व में केवल संत रामपाल जी महाराज चला रहे है दहेज मुक्त भारत अभियान, संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में उनके शिष्यों द्वारा दहेज को जड़ से खत्म करने के लिए मात्र 17 मिनट में ही बिना कोई बैंड, बजा, बारात व बिना कोई फ़िज़ूल खर्च करवाए जाते है दहेज मुक्त विवाह।

Hindi News Update-Daily Bulletin

  • टिकटोक स्टार सोनाली फोगट को पुलिस ने किया गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में, फोगट एक सरकारी अधिकारी को थप्पड़ मारते हुए और फिर चप्पल से उसकी पिटाई करते हुए दिखाई दे रही थीं।
  • कर्नाटक में contract पर काम कर रहे डॉक्टरों ने सामूहिक इस्तीफे की दी धमकी, धमकी देते हुए कहा कि हमारे वेतन में असमानता के साथ सेवाओं को भी नियमित नहीं किया गया।
  • चीन भारत के बीच चल रहे विवादों के बीच मोदी सरकार ने चीनी बहुराष्ट्रीय निर्माण की शंघाई टनल इंजीनियरिंग कंपनी (STEC) को 1,126 करोड़ रुपये का दिया ठेका।
  • भारत-चीन में चल रहे तनाव के बीच चीनी स्मार्टफोन कंपनी Oppo ने कैंसिल किया भारत में होने वाला स्मार्टफोन लॉन्च इवेंट, 20 मिनट का वीडियो अपलोड कर किया स्मार्टफोन लॉन्च।
  • Actor Sushant Singh Rajput के सुसाइड मामले में सलमान खान, कारण जौहर और एकता कपूर समेत 8 लोगो पर हुआ केस दर्ज।
  • विदेश मंत्रालय ने भारत चीन विवाद पर दिया बयान कहा चीन ने सुनियोजित हिंसा की, संप्रभुता से समझौता नहीं करेगा भारत।
  • जम्मू कश्मीर सरकार ने पीडीपी नेता नईम अख्तर की नजरबंदी खत्म करने का किया फैसला, नईम अख्तर को अनुच्छेद 370 हटाने के दौरान किया गया था नजरबंद।
  • प्रवासी श्रमिकों के मुंबई छोड़ने से MMRDA के प्रोजेक्ट्स पर पड़ा भारी असर, कार्यालय में भर्ती के लिए देना पड़ा विज्ञापन।
  • 2 जुलाई को नहीं होगा राम मंदिर का शिलान्यास, चीन विवाद के चलते टला कार्यक्रम।
  • 12 सुखोई लड़ाकू विमान खरीदने की तैयारी में है इंडियन एयरफोर्स, साथ में 21 मिग-29 लड़ाकू विमान भी बढ़ाएंगे ताकत।
  • साऊदी अरब का पब्लिक इनवेस्टमेंट फंड रिलायंस जियो कम्पनी में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने के लिए 11,367 करोड़ रुपये का करेगा निवेश।
  • कृष्ण नहीं कर पाए थे धर्म की स्थापना इस कटु सत्य टिप्पणी करने पर मुरारी बापू पर bjp के नेता ने किया हमला।
  • टिड्डियों के हमले से निपटने के लिए भारत के साथ होने वाली बैठक पाकिस्तान ने टाली, अधिकारियों की मुनाबाव-खोखरापार बॉर्डर की चौकी पर होनी थी मुलाकात।
  • हिमाचल प्रदेश शिक्षण मंत्रालय ने जारी किए 12वीं बोर्ड के परिणाम, इस साल रिजल्ट्स में लड़कियों ने मारी बाजी।
  • दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके में बन रहा है सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, सीएम अरविंद केजरीवाल ने किया साइट का दौरा।
  • उत्तर प्रदेश में बढ़ते कोरोना के कहर को देखते हुए CM योगी ने दिए जून के अंत तक COVID-19 अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के निर्देश, राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 16 हजार के करीब।
  • बाबरी विध्वंस केस में हाजरी नहीं देने वाले आरोपियों को 18 जून तक कोर्ट में पेश होने का मिला निर्देश।
  • जम्मू कश्मीर में अनंतनाग के सरपंच की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की हुई मांग, सत्य की खोज में हाई कोर्ट में दायर की गई याचिका ।
  • 21 जून योग दिवस को लेकर पीएम मोदी ने की देश वासियों से अपील, कहा घर पर परिवार के साथ ही करें योग।
SA NEWS
SA NEWShttps://news.jagatgururampalji.org
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related