HomeEducationCHSE Odisha 12th Arts Result 2021: जारी हुआ ओडिशा बोर्ड 12वीं के...

CHSE Odisha 12th Arts Result 2021: जारी हुआ ओडिशा बोर्ड 12वीं के आर्ट्स का रिज़ल्ट, ऐसे करें चेक!

Date:

CHSE Odisha 12th Arts Result 2021: सीएचएसई ने जुलाई में आर्ट्स रिज़ल्ट 2021 की घोषणा कुछ कारणों से स्थगित कर दी थी। बोर्ड ने ओडिशा +2 आर्ट्स, वोकेशनल रिज़ल्ट जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और वक्त मांगा था। बोर्ड साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट पहले जारी कर चुका है। बोर्ड ने कहा था कि वह शीर्ष अदालत द्वारा परीक्षा रिज़ल्ट की घोषणा को लेकर तय की गई डेडलाइन 31 जुलाई तक नतीजों की घोषणा नहीं कर सकता। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को कुछ और दिनों की मोहलत दे दी थी।

CHSE Odisha 12th Arts Result 2021: मुख्य बिंदु

  • 12वीं कक्षा के करीब 2.21 लाख छात्र अपने परिणाम का इंतजार कर रहे थे।
  • ओडिशा बोर्ड की ओर से कक्षा 12वीं के रिज़ल्ट 14 अगस्त, 2021 को घोषित कर दिए गए हैं।
  • बोर्ड साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट पहले जारी कर चुका है। 
  • बोर्ड ने ओडिशा +2 आर्ट्स, वोकेशनल रिज़ल्ट जारी करने के लिए सुप्रीम कोर्ट से और वक्त मांगा था
  • सिर्फ ओडिशा ही नहीं बल्कि सीबीएसई समेत देश भर के कई अन्य बोर्डों ने छात्रों की सुरक्षा और स्वास्थ्य के लिए परीक्षा रद्द कर दी थी
  • परीक्षाएं कैंसिल करने के बाद परिणाम की गणना के लिए एक वैकल्पिक मूल्यांकन मानदंड जारी किया गया था
  • ओडिशा काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन की ओर से आर्ट्स और वोकेशनल रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in और chseodisha.nic.in पर जारी किए गए हैं
  • जीवन की सबसे बड़ी परीक्षा का कैसे पाएं अच्छा रिज़ल्ट?

■ Also Read: Rath Yatra 2021: Know The Real Story Of Jagannath

ऐसे चैक करें CHSE Odisha 12th Arts Result 2021

  1. रिज़ल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट orissaresults.nic.in पर जाएं
  1. कॉमर्स के स्टूडेंट्स +2 Arts Annual Examination Result के लिंक पर क्लिक करें
  1. नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर सबमिट करें
  1. आपका रिज़ल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
  1. रिज़ल्ट चेक करने के बाद आप उसका प्रिंट ऑउट ले लें

कौन है विश्व का एकमात्र आध्यात्मिक टीचर? 

सर्वश्रेष्ठ आध्यात्मिक अध्यापक से अपने सदग्रंथों को अच्छी तरह से समझ कर नाम दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर सत भक्ति करने से हम मानव जीवन की मूल परीक्षा का सबसे अच्छा परिणाम प्राप्त कर सकते हैं।

वह आध्यात्मिक टीचर कोई और नहीं, विश्व विजेता जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी ही हैं। संत रामपाल जी महाराज जी के आध्यात्मिक ज्ञान को समझ-परखकर और अपनाकर लाखों श्रद्धालुओं की ज़िंदगी में सकारात्मक परिवर्तन हुआ है। जो बच्चे पहले पढ़ने में ध्यान नहीं लगा पाते थे, या पढ़ाई में कमज़ोर थे,आर्थिक तंगी ,बदहाली से गुज़र रहे थे अब पढ़ने में भी पूरा ध्यान देते हैं और सतभक्ति भी मन लगाकर करते हैं। 

ऐसे बच्चे जिनके बारे में कहा जाता था कि वह शायद ही कभी पास होंगे उनके नतीजे देखकर न केवल उनके अध्यापक और सहपाठी दंग रह जाते हैं बल्कि माता पिता भी गौरवान्वित महसूस करते हैं। संत रामपाल जी की शरण में आकर बच्चों और उनके माता पिता सभी का जीवन आत्मविश्वास और अच्छे विचारों वाला हो गया है। आप सभी से निवेदन है कि दुनिया की नंबर वन पुस्तक ‘ज्ञान गंगा को एक बार अवश्य पढ़ें, संत रामपाल जी से नाम दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर सुमिरन करें। अपना, अपने घर परिवार तथा समाज के अन्य प्राणियों का जीवन धन्य बनाएं।

SA NEWS
SA NEWShttps://news.jagatgururampalji.org
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related