नहीं होगी देश में अब खून की कमी
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के एक अस्पताल में खून की कमी पड़ गयी जिसकी पूर्ति कबीर परमेश्वर भक्ति ट्रस्ट द्वारा की गई, हालांकि अस्पताल में 100 यूनिट खून का होना आवश्यक है लेकिन सोलन जिले के एक अस्पताल में सिर्फ 20 यूनिट ही खून बच गया जिसकी पूर्ति ट्रस्ट द्वारा की गई।
हमारी न्यूज़ टीम से ट्रस्ट के लोगों से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि देश के किसी भी कोने में अगर किसी गरीब को खून की आवश्यकता पड़ेगी तो उसको कबीर परमेश्वर भक्ति ट्रस्ट द्वारा फ्री में खून मुहैया करवाया जाएगा उन्होंने बताया कि ये ही नहीं उनके गुरु रामपाल जी ने समाज मे फैल रही गलत धारणा को मिटाने के लिए और भी नए कदम उठाए हैं जैसे दहेजप्रथा, नशाखोरी, रिश्वतखोरी आदि को दूर करने के लिए संत रामपाल जी महाराज जी ने एक मुहिम चला रखी है जिससे समाज स्वच्छ और खुशहाल बन रहा है,दहेजमुक्त भारत बनाने के लिए संत रामपाल जी की प्रेरणा से लाखों लोगों ने दहेजमुक्त शादियां की और नशे औए रिश्वत की बात करें तो संत रामपाल जी के प्रवचन सुनने के बाद इसे कोई हाथ भी नहीं लगाता।