January 2, 2026

BREAKING NEWS, SIKAR (RJ)

Published on

spot_img

ना पंडित, ना घोड़ी,ना बैंडबाजा और हो गयी शादी।

राजस्थान में सीकर के मिलन मैरिज गार्डन में एक अनोखा विवाह सपन्न हुआ इस विवाह में कई दिलचस्प बातें देखने को मिली जिस कारण से यह विवाह चर्चा का विषय रहा ।
सबसे खास बात यह रही कि यह विवाह बिना दहेज के और मात्र 17 मिनिट में रमैणी के माध्यम से विवाह सम्पन्न हुआ।
किसी प्रकार का कोई आडम्बर फालतू खर्च इस विवाह में नहीं हुआ।
इसके अलावा भोजन के रूप में भी मिठाई की जगह मात्र चाय बिस्कुट से बड़ी ही सादगी के साथ यह विवाह समारोह सम्पन्न हुआ।
साथ ही विवाह में शामिल होने वाले सभी व्यक्तियों को भी दहेज न लेने व नशा न करने का संदेश भी दिया गया।
इस जोड़े ने सद्गुरु रामपाल जी महाराज की प्रेरणा से दहेजमुक्त विवाह करके एक अनूठी मिसाल कायम की है संत रामपाल जी का उद्देश्य है कि पूरे विश्व से नशा,दहेज और भ्रष्टाचार का सफाया हो और सभी एक सुखी जीवन जी सके।
इस विवाह में आये सभी लोंगो ने नशा, दहेज से दूर रहने का संकल्प लिया और 11 लोंगो ने संत रामपाल जी से नामदीक्षा ली।

Latest articles

संत रामपाल जी महाराज: मानवता के सच्चे मसीहा और किसानों के रक्षक को नवाज़ा गया “जन सेवक रत्न सम्मान”

आज जब समाज स्वार्थ और आडंबरों में घिरा है, ऐसे में हरियाणा के हांसी...

जलमग्न खेतों से राहत की सांस तक: कैसे संत रामपाल जी महाराज की विशेष दया ने आदुपुर गांव की किस्मत बदल दी

पांच वर्षों से अधिक समय तक आदुपुर गांव के किसान अपने खेतों को तालाब...

​जब उम्मीदें बाढ़ में डूब गईं, तब सतगुरु रामपाल जी महाराज बने टांडाहेड़ी गाँव (झज्जर, हरियाणा) के लिए जीवनदाता

हरियाणा के झज्जर जिले का टांडाहेड़ी गाँव (तहसील बहादुरगढ़) पिछले एक महीने से बाढ़...
spot_img

More like this

संत रामपाल जी महाराज: मानवता के सच्चे मसीहा और किसानों के रक्षक को नवाज़ा गया “जन सेवक रत्न सम्मान”

आज जब समाज स्वार्थ और आडंबरों में घिरा है, ऐसे में हरियाणा के हांसी...

जलमग्न खेतों से राहत की सांस तक: कैसे संत रामपाल जी महाराज की विशेष दया ने आदुपुर गांव की किस्मत बदल दी

पांच वर्षों से अधिक समय तक आदुपुर गांव के किसान अपने खेतों को तालाब...