SA News Channel 22 may 2020, New Delhi: दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश विदेश की Breaking Hindi News Today से परिचित करवाएंगे
राष्ट्रपति भवन में डिजिटल माध्यम से राजदूतों ने सौंपा परिचय पत्र
राष्ट्रपति भवन के पिछले 70 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ जब डिजिटल माध्यम से राजदूतों ने राष्ट्रीयपति को अपना परिचय पत्र सौंपा गया है. कोरिया-ऑस्ट्रेलिया समेत 7 देशों के राजदूतों ने काम किया शुरू.
President Ram Nath Kovind accepted credentials from Ambassadors and High Commissioners of Democratic People’s Republic of Korea, Senegal, Trinidad & Tobago, Mauritius, Australia, Cote d’Ivoire, and Rwanda through video conference today: Rashtrapati Bhavan pic.twitter.com/6hM4BpNV89
— ANI (@ANI) May 21, 2020
कोरोना वायरस की वजह से पहले से स्थापित कई परंपराएं टूट रही हैं तो साथ ही कई नई परंपराओं का आगाज भी हो रहा है. ऐसी ही एक नई परंपरा की शुरुआत हुई राष्ट्रपति भवन में. राष्ट्रपति भवन में गुरुवार को ऐसा कुछ हुआ जो इसके 70 साल के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ. 26 जनवरी 1950 को डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद ने देश के पहले राष्ट्रपति के तौर पर राष्ट्रपति भवन में कार्यभार संभाला था. राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने गुरुवार को सात देशों के राजदूत के परिचय पत्र डिजिटली यानि वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के माध्यम से स्वीकार किए.
संत रामपाल जी के शिष्यों ने हिमाचल में किया रक्तदान

संत रामपाल जी के शिष्यों ने हिमाचल के गवर्मेंट hospital सोलन में किया 14 यूनिट रक्त दान। उधर राजस्थान के जिला टोंक के शहादत अस्पताल में भी लगातार चौथे दिन रक्त दान करने पहुँचे संत रामपाल जी महाराज के शिष्य।
Breaking Hindi News Today-Daily Bulletin
- गृहमंत्री अमित शाह ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और ओडिशा के नवीन पटनायक से की बात, और कहा अम्फान तूफान से नुकसान पर देंगे पूरी केंद्रीय सहायता
- भारत के रूस से मिसाइल डिफेंस सिस्टम खरीदने पर अमरीका ने जताई नाराजगी, कहा भारत के खिलाफ लगाए जा सकते है प्रतिबंध
- जोहनसन एंड जोहनसन कंपनी पर 19000 से ज्यादा मुकदमे दर्ज होने पर अमरीका और कैनेडा में जोहनसन बेबी टेल्कम पाउडर का चलन हुआ बंध, रिपोर्ट के मुतबिक इस पाउडर के प्रयोग से हो सकता है शिशु को कैंसर
- अफ़ग़ानिस्तान में वेंटिलेटर की कमी के कारण कार और बाइक के पुरजो से वेंटिलेटर बनाकर देश की लड़कियां बचा रही है कोरोना से पीड़ित लोगों की जान, देश में कुल वेंटिलेटर की संख्या है केवल 400।
- अम्फान तूफ़ान ने बंगाल में मचाई तबाही, 72 लोगों की मौत, ममता सरकार ने किया मुआवजे का ऐलान
- विश्व में सबसे अधिक कोराना केस होने के बावजूद भी अमरीका के उपराष्ट्रपति बिना कोई खौफ बगैर मास्क लगाए पहुंचे रेस्टोरेंट।
- रेलवे ने लिया एक महत्वपूर्ण फैसला, कल से स्टेशन काउंटर जाकर भी बुक करवा सकेंगे रिजर्वेशन टिकट
- WHO ने कहा COVID-19 से बचने के लिए डोनाल्ड ट्रंप जो दवाई प्रयोग में ले रहे है उसका किया जाना चाहिए परीक्षण।
- देश भर में देखने को मिला गर्मी का प्रचंड रूप : दिल्ली, राजस्थान, यूपी में पारा 44 के पार
- महाराष्ट्र सरकार ने लगाई अंतरराज्यीय मुसफरी पर रोक, इंटर स्टेट ट्रेन बुकिंग पर भी लगाई गई पाबंदी
- अमरीका में चीनी जैसे दिखने वाले लोगो को किया जा राह है तारगेट। संक्रमित अमरीकी वासी ऐसे लोगो से इलाज करवाने से कर रहे है इंकार।
- महाराष्ट्र में करोना संक्रमण का आंकड़ा हुआ 40 हजार के पार, 25,000 केसो के साथ मुंबई बना भारत का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट।
- चक्रवात Amphan से हुआ बंगाल भारी नुकसान, जिसमे 72 लोगो ने गवाई जान, बारिश के कारण कलकत्ता एयरपोर्ट डूबा पानी। प्रभावित इलाकों में हवाई सर्वेक्षण के लिए प्रधान मंत्री करेंगे उड़ीसा और बंगाल का दौरा।
- Domestic flights को सुचारू करने के लिए सरकार ने बनाए 7 नए स्लैब्, टिकटों का किराया 2000 से 18,600 तक का रहेगा।
- ब्रिटेन में शुरू हुआ एक अनोखा टेस्ट, अब कुत्तों द्वारा सूंघकर किया जाएगा कोराना वायरस का पता।
- प्रवासी मजदूरों की वापसी के कारण यूपी, राजस्थान, राजस्थान, जरखंड समेत कई राज्यो में कोरोना केस के आंकड़े तीव्रता से बढ़ते नजर आए।
- दो महीने बाद खुले दिल्ली में बग बगीचे, लोग चलने व दौड़ लगाने पहुंचे। राजस्थान के पुष्कर में भी खुले बाजार, खरीदारी करते दिखे विदेशी नागरिक।
- अयोध्या में खुदाई के दौरान मिले राम मंदिर के कुछ पुराने अवशेष साथ में कुछ खंडित मूर्तियां भी हुई हासिल।
S A NEWS
Related posts
Stay connected
Trending News