November 14, 2024

Bihar Board 10th Result 2022 (BSEB):- जल्द जारी होंगे बिहार बोर्ड 10th परीक्षा के परिणाम

Published on

spot_img

Bihar Board 10th Result 2022 (BSEB): बिहार बोर्ड (बीएसईबी) के मैट्रिक यानी 10वीं के छात्राओं का इंतज़ार ख़त्म हुआ। बिहार बोर्ड ने 10वीं की वार्षिक परीक्षा के रिजल्ट के जल्द जारी होने की घोषणा की है। बिहार बोर्ड परीक्षा समिति मार्च के अंत मे या अप्रैल के प्रारंभिक सप्ताह में रिजल्ट घोषित कर सकती है।

Bihar Board 10th Result 2022 : मुख्य बिंदु

  • 17 से 24 फरवरी 2022 के मध्य किया गया था 10वीं की परीक्षा का आयोजन।
  • 25 राज्यों से करीब 17 लाख विद्यार्थियों ने दी मैट्रिक परीक्षा।
  • गणित की परीक्षा दोबारा होने से हुई रिजल्ट घोषणा में देरी।
  • (BSEB) बिहार बोर्ड परीक्षा समिति ने ट्विटर पर सांझा की 10वीं रिजल्ट के जल्द जारी होने की खबर।
  • टॉपर्स की कापियों का मूल्यांकन बोर्ड अपने स्तर पर करेगा।
  • टॉपर्स की कापियों की जांच के बाद ही रिजल्ट की तारीख की जाएंगी घोषित।
  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर ही जारी किया जाएगा रिजल्ट।
  • बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट है biharboardonline.bihar.gov.in
  • इंटरमीडिएट यानी 12वीं का रिजल्ट 16 मार्च को किया गया था घोषित।
  • शैक्षिक योग्यता के साथ आध्यात्मिक परीक्षा में उत्तीर्ण होकर मोक्ष पाना अति आवश्यक है।

Bihar Board 10th Result 2022 : कितने बच्चों को मिलना है परिणाम?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 10वीं (मैट्रिक) के रिजल्ट जल्द घोषित करने की घोषणा की है। ये परीक्षाएँ 2022 में फरवरी माह में 17 से 24 के अंतराल में आयोजित हुई थीं। जिसमें  लगभग 25 राज्यों से 17 लाख विद्यार्थियों ने ये परीक्षा दी। ये परीक्षाएं सुबह 9:30 से 12:45 और दोपहर 1:45 से 5:00 बजे तक दो शिफ्टों में हुई थीं।

जल्द ही मैट्रिक बिहार बोर्ड का रिजल्ट उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मार्च माह के अंत या अप्रैल के प्रथम सप्ताह में रिजल्ट घोषित किया जा सकता है।

इसके साथ जो टापर्स की कापियों का मूल्यांकन बोर्ड द्वारा अपने स्तर पर किया जाएगा। बोर्ड बार कोड के अनुरूप ही कापियों को इकठ्ठा कर जांच करेगा। जिले के डीईओ बदल सलाम अंसारी ने बताया कि बोर्ड द्वारा केंद्र निर्देशकों को बार कोड भेजे जा चुके है जिनकों  किसी के सामने न खोलने के सख्त आदेश भी हैं। टॉपर्स की कापियों की जांच के उपरांत ही बोर्ड रिजल्ट की तारीख घोषित करेगा।

रिजल्ट घोषणा में देरी का मुख्य कारण क्या है?

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) के रिजल्ट में देरी का मुख्य कारण गणित परीक्षा  के प्रश्न पत्र का लीक होना था जो 17 फरवरी 2022 को होना था। इसके बाद इसको रद्द कर 24 मार्च को लेने की घोषणा की गई। 

यह भी पढ़ें: CBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2022: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 की समय सारणी यहां से करे चेक

24 मार्च 2022 को मोतिहारी के 25 केंद्रों पर सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 तक गणित की परीक्षा का दोबारा आयोजन हुआ। 

Bihar Board 10th Result 2022 : ऐसे करें 10वीं बोर्ड (BSEB) रिजल्ट चेक

  1. चरण 1- सर्वप्रथम  बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  2. चरण 2- आधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर क्लिक करें।
  3. चरण 3- बिहार बोर्ड 10th रिजल्ट पर क्लिक करें।
  4. चरण 4- रजिस्ट्रेशन नंबर और रोल नंबर भरें।
  5. चरण 5- सबमिट कर अपना रिजल्ट चेक करें।
  6. चरण 6- भविष्य के लिए प्रिंट आउट निकाल कर रख लें।

शैक्षिक योग्यता के साथ आध्यात्मिक परीक्षा उत्तीर्ण करना क्यों है आवश्यक?

वर्तमान समय में पढ़ाई पूर्ण कर डिग्री पाना आवश्यक समझा जाने लगा है। काफी हद तक सच्चाई को झुठला भी नहीं सकते कि शिक्षा पाना कितना जरूरी हो गया है क्योंकि यही एक जरिया है नौकरी पाने का जिससे ज़िन्दगी की गुज़र बसर हो सके।

परंतु ज़िन्दगी की इस भागदौड़ में मनुष्य भगवान को भूल नास्तिक बनता जा रहा है। जिस प्रकार शिक्षा जरूरी है उसी प्रकार मानव जीवन का मुख्य लक्ष्य आध्यात्मिक परीक्षा उत्तीर्ण कर मोक्ष पाना है और मोक्ष पूरे गुरु से नाम लेकर मर्यादा में रहकर मन्त्रों का जाप करने से होगा।

कबीर साहिब अपनी वाणी में कहते हैं :-

पोथी पढ़ पढ़ जग मुआ, पंडित भय न कोए।

ढाई आखर प्रेम के, पढ़े सो पंडित होये।

अर्थात किताबी ज्ञान से से मोक्ष नहीं है बल्कि जो पूरे गुरु जे दो शब्द का नाम लेकर जापर करेगा उससे मोक्ष प्राप्ती संभव है।

पूरे गुरु की पहचान क्या है?

वेदों में पूरे गुरु की पहचान बताई है कि वह संत चार वेद, छह शास्त्र और 18 पुराणों आदि सभी सद्ग्रंथों का पूर्ण ज्ञाता होगा वहीं सच्चा गुरु होगा। आज के समय मे केवल संत रामपाल जी महारज एकमात्र संत हैं जो वेदों का ज्ञान बता सकते हैं। सो बिना समय व्यर्थ गवांए संत रामपाल जी महाराज से निःशुल्क नामदीक्षा प्राप्त कर अपना मनुष्य जीवन सफल बनायें। अधिक जानकारी के लिए पढ़ें पुस्तक ज्ञान गंगा

Latest articles

International Men’s Day 2024: Empowering Men’s Health And Wellness

Last Updated on 13 November 2024 IST: International Men's Day 2024 falls annually on...

National Press Day 2024: Is the Fourth Pillar of Democracy Failing Its Duty?

National Press Day is observed annually to highlight the need for the independence of the press in a democratic nation. Know its History & Theme

Guru Nanak Jayanti 2024: Who was the Guru of Guru Nanak Sahib? See Proof in Guru Granth Sahib

Last Updated on 12 November 2024 IST | Guru Nanak Sahib is known as...
spot_img
spot_img

More like this

International Men’s Day 2024: Empowering Men’s Health And Wellness

Last Updated on 13 November 2024 IST: International Men's Day 2024 falls annually on...

National Press Day 2024: Is the Fourth Pillar of Democracy Failing Its Duty?

National Press Day is observed annually to highlight the need for the independence of the press in a democratic nation. Know its History & Theme