Bengal Train Accident in Hindi: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में सियालदह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस भयानक हादसे का शिकार हो गई है। लोगों में अचानक हड़कंप मच गया, जब मालगाड़ी ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से बहुत तेज़ टक्कर मारी। यह टक्कर इतनी तेज़ थी कि मालगाड़ी की लगभग तीन बोगियां पटरी से उतर गई।
Bengal Train Accident in Hindi: कहां और कैसे हुआ हादसा?
यह हादसा सोमवार को लगभग सुबह 8:30 बजे हुआ। पश्चिम बंगाल में सियालदेह जाने वाली ट्रेन नंबर 13174 (सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस) जलपाईगुड़ी के पास हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे का कारण मालगाड़ी का कंचनजंगा एक्सप्रेस से पीछे से टकराना बताया जा रहा है। सूत्रों की माने तो यह टक्कर इतनी भयानक थी कि मालगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई और कुछ बोगियां हवा में लहरा गई। इस हादसे के कारण लोगों में भगदड़ मच गई।
बुझे कई घरों के चिराग
आए दिन कोई न कोई रेल हादसा होता ही रहता है। इसका खामियाजा मासूम लोगों को भुगतना पड़ता है। सियालदेह कंचनजंगा एक्सप्रेस हादसे में लगभग 9 लोगों ने अपनी जान गंवा दी, जिसमें 2 रेलवे कर्मचारी भी शामिल हैं। सूत्रों की माने तो पैसेंजर ट्रेन के गार्ड और मालगाड़ी के ड्राईवर की इस हादसे में मौत हो गई। इसके अलावा लगभग 60 लोगों के घायल होने की संभावना बताई जा रही है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और रेल मंत्री ने किया मुआवजे का ऐलान
Bengal Train Accident in Hindi: इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने PMNRF में से मृतकों के परिजनों को 2 लाख मदद देने का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुग्रह राशि में से मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख और गंभीर रूप से जख्मियों के लिए 2.5 लाख और मामूली घायलों को पचास हज़ार रुपए देने का ऐलान किया है।
इस हादसे के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी और टीएमसी सांसद शांतनु सेन ने इस हादसे का दुख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर निशाना साधा है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जी ने भी घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और इस हादसे पर शोक जताया।
Bengal Train Accident in Hindi: जानिए पूरा घटनाक्रम विस्तार से
सूत्रों की माने तो यह घटना जलपाईगुड़ी से लगभग 11 किलोमीटर दूर सोमवार को सुबह 8:30 घटित हुई। इस घटना का मुख्य कारण मालगाड़ी के चालक द्वारा टीए 912 का उल्लंघन करना बताया जा रहा है।
■ यह भी पढ़ें: Andhra Pradesh Train Accident [Hindi]: आंध्र ट्रेन दुर्घटना में 13 की मौत, 50 घायल, मानवीय भूल के कारण टक्कर की आशंका
बताया जा रहा है कि ट्रेन नंबर 13174 यानि कि सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस रंगापानी स्टेशन से लगभग सुबह 8:27 पर चली थी। रेलवे अधिकारी ने बताया कि सुबह लगभग 8:42 पर एक मालगाड़ी जीएफसीजे भी रंगापानी से ही रवाना हुई थी। कंचनजंगा एक्सप्रेस, जो कि ऑटोमेटिक सिस्टम खराब होने के कारण रानीपतरा स्टेशन के बीच रुकी हुई थी, को मालगाड़ी ने पीछे से टक्कर मार दी जिसके कारण रेलगाड़ी की तीन बोगियां पटरी से उतर गई।
दुर्घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है लोको पायलट की लापरवाही
Bengal Train Accident in Hindi: रेलवे अधिकारी ने कहा है कि मालगाड़ी के चालक ने टीए 912 को अनदेखा किया। इसके अनुसार चालक को प्रत्येक सिग्नल पर ट्रेन 1 मिनट के लिए रोकनी थी, लेकिन वो तेज़ गति से मालगाड़ी को आगे बढ़ाता गया। लेकिन लोको पायलट के संगठन ने रेलवे के इस बयान का विरोध किया है।
रेलवे की ओर से जारी किए गए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर
- KIR आपातकालीन सहायता डेस्क नंबर- 6287801805
- वाणिज्यिक नियंत्रण- 9002041952, 9771441956
- एनजेपी स्टेशन आपातकालीन नंबर- 6287801758
- (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन) एआरटी/न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी)- 9434085300/9434085301/ 6287801742
- एआरएमई/एनजेपी- 6287801756/9934807885/9608815719
- अलुआबारी रोड जंक्शन (एयूबी) आपातकालीन नंबर- 8170034235
- किशनगंज (केएनई) आपातकालीन नंबर- 7542028020 और 06456-226795
- दालखोला (डीएलके) आपातकालीन नंबर- 8170034228
- बारसोई (बीओई) आपातकालीन नंबर- 7541806358
- एसएएमएसआई आपातकालीन नंबर- 03513-265690/ 03513- 265692
- (एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन)ART/KIR नंबर- 9473198029/9473198026
- रंगिया डिवीजन हेल्प डेस्क नंबर- रंगिया जंक्शन स्टेशन: 9101095573
- न्यू बोंगाईगांव स्टेशन: 9435021417/9287998179 और बारपेटा रोड स्टेशन: 9287998173
- गुवाहाटी हेल्प डेस्क नंबर-गुवाहाटी स्टेशन: 03612731621/03612731622/03612731623
- एआरएमई/केआईआर 9473198307/ 9473198308/ 9473198309/ 9473198310/6287801752/6287801753/6287801754/628780175
Bengal Train Accident in Hindi: घटना के बाद कई ट्रेनों का बदला रूट
इस दिल दहला देने वाली घटना के बाद लगभग 10 ट्रेनों का रूट बदल दिया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से कुछ ट्रेनों का रूट बदलना पड़ा जिनमें 22301 हावड़ा- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, ट्रेन नंबर 12510 गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस आदि शामिल हैं। इतना ही नही इस हादसे के बाद इन रूटों पर आने वाली ज्यादातर ट्रेनें रद्द कर दी गई।
सच्ची भक्ति से ही विश्व में शांति संभव
वर्तमान युग में विश्व में हाहाकार मची हुई है। मनुष्य को आए दिन युद्ध, भीषण आग, भयानक रोग, रेल दुर्घटना जैसी घटनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इसका मुख्य कारण मानव का आध्यात्मिकता से दूरी है। इन मुसीबतों से सच्चे संत की शरण ग्रहण करके उनके बताए अनुसार भक्ति करके ही बचा जा सकता है। वर्तमान में केवल संत रामपाल जी महाराज ही एक ऐसे संत हैं, जो सच्चा आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान कर रहे हैं। अधिक जानकारी के लिए आप संत रामपाल जी महाराज ऐप डाउनलोड करें।
FAQs: Bengal Train Accident in Hindi
उत्तर: ट्रेन नंबर 13174 (सियालदह कंचनजंगा एक्सप्रेस) ट्रेन हादसा सोमवार सुबह लगभग 8:30 बजे जलपाईगुड़ी से लगभग 11 किलोमीटर दूर घटित हुआ।
उत्तर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने PMNRF में से मृतकों के परिजनों को 2 लाख देने का ऐलान किया है।
उत्तर: रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने अनुग्रह राशि में से मृतकों के परिजनों के लिए 10 लाख और गंभीर रूप से जख्मियों के लिए के लिए 2.5 लाख और मामूली घायलों के लिए 50 हज़ार का ऐलान किया है।
उत्तर: विश्व में शांति तत्वदर्शी संत से दीक्षा लेकर भक्ति करने से ही आ सकती है।