SA News Channel, New Delhi: दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Hindi Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की All Hindi News Today Live के बारे में जानकरी देंगे.
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की शाजिस नाकाम
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 40 किलो IED विस्फोटक के साथ मिली एक फर्जी नंबर प्लेट वाली कार, बंब स्कोड की मदद से आईईडी को किया गया नाकाम, हादसे में कार का ड्राइव हुआ फरार।
kabir Sahib Prakat Divas की हो रही है Twitter पर चर्चा
All Hindi News Today Live-Daily Hindi Bulletin
- ईस्ट अफ्रीका और पाकिस्तान के रास्ते राजस्थान होते हुए मध्यप्रदेश पहुंचा 4 करोड़ टिड्डियों का दल, 35 हजार लोगों के हिस्से का अनाज कर सकता है चौपट, टिड्डियों के दहशत से हुए आसपास के किसान परेशान।
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बैनर्जी ने दिया गृह मंत्री अमित शाह को करारा जवाब, कहा “यदि आपको लगता है कि राज्य सरकार काम नहीं कर सकती तो कोराना संकट को आप खुद ही संभाले”
- दक्षिणी मुंबई के एक 5 मंजिला होटल में लगी भीषण आग, हादसे में 25 डॉक्टरों को किया गया रेस्क्यू
- इस बार मुसलमान मक्का जाकर नहीं कर पाएंगे हज, मध्य पूर्व के देशों में lockdown में धार्मिक स्थलों को बंद कर दिए जाने से दुनिया भर से श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे प्रस्थान।
- महाराष्ट्र के एक अस्पताल में उड़ी lockdown के नियमो की धज्जियां, इमरजेंसी वार्ड में 1 बेड पर 2 मरीजों को सुलाने पर सोशल दिस्टनसिंग का बना मजाक।
- कोरोना काल में बार बार हाथ धोने और तापमान में वृद्धि के कारण पानी की मांग पहले से हो गई है अधिक। इसी के मद्देनजर दिल्ली जल बोर्ड ने सभी कॉलोनियों में पानी आने के समय में किया बदलाव ।
- अमरीका ने पिछले 44 साल में अलग अलग देशों से मैदान-ए-जंग में जितने सैनिक गंवाएं, अकेले कोविड-19 की महामारी ने ले लीं उतनी जानें। Covid -19 से जब तक अमेरिका में मरने वालों का आंकडा पहुचा 1 लाख के पार
- नोएडा में एक पिता नवजात शिशु को अपने सीने से लगाकर लगातार 7 घंटो तक अस्पताल दर अस्पताल रहा भटकता, इलाज ना मिलने पर मासूम ने अपने पिता के आगोश में ही तोड़ा दम ।
- बीजेपी के फायरब्रांड प्रवक्ता संबित पात्रा में कोविड-19 लक्षणों के साथ पाए जाने पर किया गया गुरुग्राम के अस्पताल में भर्ती।
- सुप्रीम कोर्ट को केंद्र सरकार ने दी रिपोर्ट- कहा अब तक मई के महीने में कुल 91 लाख प्रवासियों को ट्रेन व सड़क के जरिए भेजा गया है उनके घर
- कल देर रात दिल्ली में हुए बारिश से दिल्ली वालों को मिली गर्मी से राहत वहीं राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी
- दिल्ली में 16000 हुए कोरोना केसेज । हरियाणा में पूरी तरह से सील किए दिल्ली से सटे सभी बार्डर।
- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने गुरुवार को कहा कि सरकार के सिवाय पूरे देश ने प्रवासियों के दर्द को सुना और देखा है, साथ ही केंद्र से आग्रह करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के कारण लगे lockdown से प्रभावित लोगों की मदद के लिए खोले अपने सरकारी कोष।
- महाराष्ट्र में कोरोना ने किया तांडव, 24 घंटो में 131 पुलिसवाले संक्रमित और 2 पुलिस कर्मियों की मौत, महाराष्ट्र में अब तक कुल कोरोना पॉजिटिव पुलिसकर्मियों की संख्या हुई 2095।
- कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने में जुटे देश के 30 ग्रुप, एक ही समय में हो रहा है 100 से भी ज्यादा वैक्सीन पर काम, भारत सरकार के मुख्य वैज्ञानिक ने कहा यह काम नहीं होगा खतरे से खाली।
- 13 शहरों में पाए गए देश के 70% कोरोना केस, कैबिनेट सचिव ने सभी शहरों के अधिकारियों के साथ बैठक साथ ही लिया इस से लडने की तैयारियों का जायजा।
- बाबरी मस्जिद विध्वंस केस की सुनवाई के लिए CBI कोर्ट में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी समेत 32 आरोपियों को मिला 4 जून के दिन कोर्ट में हाजिर होकर बयान देने का आदेश।
- दिल्ली से बंगाल जाने वाली श्रमिक स्पेशल ट्रेन से अपने घर को लौट रही एक महिला श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन में ही हुई मौत।
- Lockdown में फंसे श्रमिको की यात्रा बनी सपनों का सफर, कुछ NGO कि सहायता से ‘मुफ्त’ फ्लाइट टिकट पर मुंबई से रांची पहुंचे 177 प्रवासी मजदूर।
- दिल्ली यूनिवर्सिटी ने स्नातक स्तर पर प्रवेश के लिए जारी किया अस्थायी शेड्यूल, जिसके अनुसार एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल 8 जून से 30 जून तक खुलेगा।