HomeDaily BulletinAll Hindi News: 15 जुलाई के बाद कीए जा सकते स्कूल शुरू-CBSE

All Hindi News: 15 जुलाई के बाद कीए जा सकते स्कूल शुरू-CBSE

Date:

SA News Channel, New Delhi: दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की All Hindi News के बारे में जानकरी देंगे.

बिना Lockdown जापान ने दी कोरोना को मात

All Hindi News: भले ही जापान एक छोटा देश है लेकिन इस देश के रुत्वे व साहस की हमे दाद देनी चाहिए क्योंकि जापान ने बिना किसी lockdown के कोरोना को नियंत्रित कर लिया है, देश में फिरसे एक सामान्य जिंदगी का दौर हुआ शुरू हो गया है, ख़बरों के मुताबित अब तक जापान में कुल 16,600 लोग कोरोना से संक्रमित हुए है और करीबन 850 लोगों ने अपनी जान गवाई है।

15 जुलाई से शुरू हो सकते स्कूल-CBSE

cbse-date-sheet-2020-latest-news

CBSE की ओर से 15 जुलाई के बाद कीए जा सकते स्कूल शुरू, ओड-इवन फार्मूले से सुकुल आएंगे बच्चे, सिलेबस में भी की जाएगी 25% घटोती।

All Hindi News-Daily Bulletin

SA News Channel
  • कोरोना पॉजिटिव दर्दियों से 11 दिन के बाद नहीं फैलता कोराना, सिंगापोर के NCID की रिसर्च से चला पता। कोराना दर्दी में लक्षण दिखने के 7 से 10 दिन बाद तक होती है संक्रमण फेल ने कि क्षमता।
  • रेल मंत्री पियूष गोयल ने अपने बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार से प्रवासी श्रमिकों और उनके गंतव्यों के बारे में पूरी जानकारी हासिल ना होने के कारण रेलवे के लिए अंतिम रूप से कार्य करने में आ रही है दिक्कत।
  • UGC द्वारा दिए गए UG कोर्सेज के लिए दिशानिर्देशक, अब 50% आंतरिक मूल्यांकन और 50% पिछले सेमेस्टर के मार्क्स गिनाए जाएंगे।
  • ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने विरोध के बावजूद 1 जून से स्कूल खोलने का किया ऐलान, कहा अर्थ व्यवस्था को फिरसे सुचारू करनेकी और है यह पहला कदम। देश में अब तक कुल 259,559 मामले आए सामने, वहीं 36,793 लोगों ने गवाई अपनी जान।
  • नई दिल्ली में स्थित चीन दूतावास ने भारत में मौजूद चीनी छात्रों, कारोबारियों, व पर्यटकों के वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन की कवायद शुरु की, विशेष उड़ानों द्वारा चीन पहुंचाने की प्रक्रिया जल्द हो सकती है शुरू।
  • दिल्ली में वेंटीलेटर्स न मिल पाने पर हुए कई लोग परेशान, लोगो के मुताबिक अस्पताल प्रशासन का कहना है कि खुद ही कर ले वेंटिलेटर beds का इंतजाम।
  • WHO द्वारा HCQ परीक्षण रोकने पर भी राष्ट्रपति ट्रम्प कर रहे है इसी दवाई का नियमित सेवन, अध्ययन के बाद पता चला है कि इससे हो सकती है दिल की बीमारी व बढ़ सकता है मृत्यु का खतरा।
  • हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर और सोलन में बढ़ा 30 जून तक lockdown, राज्य में अब तक कुल 214 केस और 5 की मौत।
  • पाकिस्तान करवा रहा है कतर और टर्की से जाकिर नाइक की फंडिंग, भगोड़े ने मलेशिया में छिपकर मांगे 5 लाख डॉलर, भारत के खिलाफ रच रहा है नफरत की साजिश।
  • दिल्ली के तुगलकाबाद में लगी भयंकर आग, 1500 झुग्गियां-झोपड़िया हुई जलकर खाख, तबाही में सैकड़ों लोग हुए बेघर।
  • राजस्थान में टिड्डीयो ने मचाया दहशत, देर रात को दल पहूंचा जयपुर के ग्रामीण इलाकों में जिस से लोगोे में मची हलचल।
  • यूपी में 50 प्रतिशत स्टाफ के साथ खुलें सरकारी दफ्तर, तीन अलग अलग शिफ्ट में लगी कर्मचारियों कि ड्यूटी।
  • भारत में कोरोना के मामले 1 लाख 40 हजार के पार, पिछले 25 दिनों में संक्रमितों का आंकड़ा चार गुना बढ़ा।
  • मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर के घर में 2 लोग पाएगए कोरोना पॉजिटिव, पूरा परिवार हुआ 14 दिनों के लिए सेल्फ क्वारांटिन।
  • बीपीसीएल द्वारा Whatsapp के जरिए रसोई गैस सिलेंडर बुक करने की सेवा हुई शुरू, कम्पनी के 7.10 करोड़ ग्राहक अब ऑनलाइन कर सकेंगे पैसों का भुगतान।
  • इस भीषण गर्मी से राजस्थान के चूरू में पारा हुआ 50 के पार, पूरा उत्तर भारत आया घोर तापमान और लू की चपेट में।
  • योगी सरकार ने किया बड़ा ऐलान, कहा प्रवासी मजदूरों को यूपी में ही दिया जाएगा रोजगार, अब अन्य राज्यो में बिना सरकार की मंजूरी नहीं कर सकेंगे काम।
  • चीन से चल रहे विवाद के बीच प्रधान मंत्री मोदी ने के CDS और NSA साथ की एक बैठक जिसमे आर्मी, नेवी और और फोर्स ने अपने अपने ब्लू प्रिंट किए जाहिर।
SA NEWS
SA NEWShttps://news.jagatgururampalji.org
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related