दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की Top Hindi News Headlines Today World से परिचित करवाएंगे
CM केजरीवाल ने किया दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाने का ऐलान
सीएम केजरीवाल ने किया दिल्ली में प्लाज्मा बैंक बनाने का ऐलान, डॉ. असीम गुप्ता के परिवार को 1 करोड़ की सहायता राशि देनी की भी घोषणा, अब कोरोना से ठीक हुए मरीज अपने देश वासियों के इलाज के लिए donate कर पाएंगे अपना प्लाज्मा।
हरियाणा में सम्पन्न हुआ दहेज रहित विवाह
संत रामपाल जी के दहेज मुक्त अभियान से अब आम जन मानस भी प्रभावित होने लगा है ऐसी ही एक शादी हरियाणा के पानीपत में हुई लड़की पक्ष अभी संत रामपाल जी से उपदेशित नहीं है फिर समाज हित के लिए इस मुहिम का हिस्सा बने लड़की अनु पानीपत से जो कि लेक्चरार है और लड़का धरबीर निवासी जींद जो कि हरियाणा पुलिस में है दोनों का विवाह बिना किसी लेन देन, न गाना न बजाना केवल 17 मिनट में संपन्न हुआ लड़की पक्ष का कहना था इस तरह से बहुत कम लोग मिलते हैं जो दहेज रहित शादी करते हैं, लड़का पुलिस में हो तो लोग लाखों रुपये की Demand करते हैं। दोनों परिवारों ने संत रामपाल जी का धन्यवाद किया जो इस तरह की कुरीति को जड़ से खत्म कर रहे हैं।
Top Hindi News Headlines Today World
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया देश में अनलॉक 2.0 (Unlock 2.0) का ऐलान, देश में स्कूल, कॉलेज, थियेटर, और मेट्रो रहेंगे बंद वहीं रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू।
- कश्मीर के अलगाववादी नेता सैयद अली शाह गिलानी ने हुर्रियत कॉन्फ्रेंस से दिया इस्तीफा, सैयद अली ने एक ऑडियो मेसेज जारी करते हुए दि जानकारी।
- बैन होने के 12 घंटे में ही Google Play Store और Apple App Store से गायब हुआ Tik Tok, बैन किया गए अन्य 58 ऐप्स भी जल्द ही होंगे play store से गायब।
- कोविड-19 के बढ़ते मामलों पर WHO ने जताया भय, WHO प्रमुख टेड्रोस अधानम गेब्रेयेसस ने कहा बहुत तेजी से फेल रहा है कोरोना, अब विश्व एक नए और खतरनाक स्टेज में आ चुका है।
- कोरोना से निपटने पर दिल्ली में गृह मंत्री की अध्यक्षता में हुई हाई लेवल मीटिंग, बैठक में एम्स डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया भी थे मौजूद, अमित शाह ने दिल्ली में कोरोना की स्थिति की समीक्षा करते हुए एक्सपर्ट्स से की चर्चा।
- हरियाणा के सोनीपत में गश्त के दौरान दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हमलावरों ने कर दी हत्या, पुलिसकर्मियों का शव पूरी रात तक सड़क किनारे पड़ा रहा, मामले की हत्यास्थल पर पुलिस की खुफिया जांच है चालू।
- यूपी में कन्नौज में डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज तो अस्पताल में तड़पकर मरा मासूम, शव से चिपककर रोता रहा पिता, चिल्लाकर कहता रहा यदि इलाज कर दिया होता तो बच जाती मेरे बच्चें की जान।
- मध्य प्रदेश में आज से शुरू हुआ ‘किल कोरोना’ अभियान, 15 दिन तक चलने वाले इस अभियान में घर-घर डोर टू डोर होगा सर्वे और आम लोगों को कोरोना के खिलाफ किया जाएगा जागृत।
- Boycott China के चलते मोदी सरकार ने चीनी कंपनियों को दिया बड़ा झटका, गंगा नदी पर बने महात्मा गांधी सेतु के समानांतर बनाए जाने वाले महासेतु की परियोजना से जुड़े 2900 करोड़ के टेंडर को किया रद्द।
- RJD नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के CM नीतीश कुमार से निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नाम सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर बदलने की मांग की, सुशांत के सम्मान में फैसला लेने को किया आग्रह।
- कोरोना लॉकडाउन के चलते वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 80 करोड़ ग़रीबों को तीन महीने तक मुफ़्त अनाज देने का किया ऐलान , 1.70 लाख करोड़ रुपयों के इस पैकेज के साथ नवंबर तक मुफ़्त आटा या चावल और एक किलो दाल देने की की घोषणा।
- गुजरात की पूर्व सीएम और यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल को सौंपा गया मध्यप्रदेश का अतिरिक्त प्रभार, राष्ट्रपति भवन ने जारी किया बयान।
- पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने किया बड़ा ऐलान, अब राज्य में जून 2021 तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त राशन, साथ ही राज्य में सुबह 5:30 से 8:30 तक जनता को घूमने की दि छूट, वहीं शादियों और श्राद्ध के लिए 25 की बजाय 50 लोगो की दि अनुमति।
- ई-कॉमर्स वेबसाइटों पर सामान बनाने वाले देशों के नाम लिखने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय में दाखिल हुई एक याचिका।
- कोरोना वायरस से पटना में हुई एक शादी के दो दिन बाद हुई दूल्हे की मौत, अब तक शादी में मौजूद 111 लोग हुए संक्रमित।
- कर्नाटक में 24 घंटो में कोरोना के आए 947 नए मामले, वहीं 20 लोगों की हुई मौत, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 32,446।
- कोरोना महामारी से देश में मचे त्राहिमाम के चलते दिल्ली सरकार ने पानी के बिल में छूट की मियाद 30 सितंबर तक बढ़ाई।
- दिल्ली और मुंबई समेत 8 शहरों से उड़ानों पर रोक लगाना चाहता है पश्चिम बंगाल, नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सीएम ममता बनर्जी ने लिखी चिट्ठी।
- महाराष्ट्र के ठाणे में 3 महीनों के इलाज के बाद 103 वर्षीय एक बुजुर्ग ने कोरोना को हराया, इस से पहले एक 82 साल की महिला ने भी कोरोना से पाई थी जीत।
- कर्नाटक के बल्लारी जिले में एक ही गड्ढे में दफन कर दिए कई कोरोना मरीजों के शव, वीडियो वायरल होने पर प्रशासन ने दिए जांच के आदेश।