नमस्कार दर्शको, SA News Channel की Daily Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Today News in Hindi Headlines के बारे में जानकरी देंगे.
पतंजलि की कोरोना दवा के विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक

पतंजलि की कोरोना दवा के विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक, रिपोर्ट लेते हुए दवा की कंपोजिशन, रीसर्च स्टडी और सैंपल साइज के साथ मांगे ट्रायल के रिकॉर्ड।
कल Twitter पर शीर्ष पर रहा #History_Of_JagannathTemple

कल twitter पर संत रामपाल जी का # टैग #History_Of_JagannathTemple India में शीर्ष पर ट्रेंड करता रहा. अनुयायियों ने बताया की आखिर क्यों जगन्नाथ मंदिर में छुआछात नहीं है तथा मुर्तिओं के हाथ अधूरे क्यों है.
Today News in Hindi Headlines-Daily Bulletin
- तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने शहीद कर्नल संतोष बाबू के परिजन को दिया पांच करोड़ का चेक, वहीं पत्नी को मिली समूह -१ की अधिकारी की नौकरी और मिला रहने के लिए एक प्लॉट।
- Chhattisgarh secondary board ने 10 वीं और 12वींं के रिजल्ट किये घोषित, राज्य के सैकड़ों छात्र कई महीनों से परिणाम की देख रहे थे राह।
- पाकिस्तानी और बांग्लादेशी क्रिकेटर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब दक्षिण अफ्रीका के 7 क्रिकेटर्स भी पाए गए कोरोना पॉजिटिव।
- कोरोनावायरस फैलाने के बाद भी बाज़ नहीं आ रहे हैं चीनी नागरिक, एक बार फिर वार्षिक dog meat festival मनाने को तैयार हुआ चीन।
- दिल्ली हिंसा केस में जामिया की सफूरा जरगर को दिल्ली हाईकोर्ट से मिली जमानत।
- आगरा में कोरोना को लेकर प्रियंका गांधी के ट्वीट से मचा बवाल, शहर के डीएम ने भेजा कोंग्रेस महासचिव को नोटिस, कहा पोस्ट की गई खबर का प्रभाव से करे खंडन।
- मोदी सरकार ने बनाए नए नियम, अब 2 साल तक निदेशक या उपनिदेशक स्तर पर काम करने वाले IAS ही बन सकेंगे संयुक्त सचिव।
- मणिपुर के पूर्व सीएम इबोबी सिंह को CBI ने भेजा समन, 332 करोड़ रुपये के सरकारी धन के दुरुपयोग करने के मामले में होगी पूछताछ।
- यूपी पुलिस भर्ती में धांधली करने वाले साल्वर गैंग के लीडर को बिहार में पुलिस फोर्स द्वारा किया गया गिरफ्तार।
- चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत अमेरिका से खरीदेगा 500 करोड़ के हथियार, आर्मी को सरकार से मिली 500 करोड़ रुपयों की ग्रांट
- तेलंगाना में 24 घंटो में आए 880 नए मामले, राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या हुई 10 हजार के करीब वहीं मौत का आंकड़ा हुआ 220
- वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गनाइजेशन ने जताई चिंता कहा दूसरी तिमाही में वैश्विक व्यापार में आएगी 18.5 फीसदी की गिरावट।
- सर्बिया के विश्वप्रसिद्ध टेनिस के दिग्गज “नोवाक जोकोविच” पाए गए कोरोना पॉजिटिव, खिलाड़ी के साथ साथ उनकी पत्नी भी पाई गई संक्रमित।
- दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के घर दफ्तर समेत 6 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय ने कि छापेमारी, एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट ने दर्ज किया था आरोपी के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस।
- चीन के खिलाफ भारत में विरोध हुआ तेज, हिंदू सेना ने दूतावास के बाहर लगाया ‘हिंदी-चीनी बाय बाय’ का पोस्टर।
- मेक्सिको में एक ही मां से पैदा हुईं तीन संतानें, पैदा होते ही किए गए कोरोना टेस्टिंग में निकले पॉजिटिव।
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के 3 और खिलाड़ी पाए गए कोरोना पॉजिटिव, अब तक 10 खिलाड़ियों को हुआ कोरोना।
- US ने भारत के रवैये को भेदभाव वाला बताते हुए वंदे भारत मिशन की उड़ानों पर लगाई रोक, कहा इस मिशन के तहत खुद उड़ान भर रहा है लेकिन अमेरिकी विमान कंपनियों के चार्टर्ड विमानों को भारत-अमेरिका मार्ग पर परिचालन की नहीं दे रहा अनुमति।
- दिल्ली जासूसी प्रकरण के बाद भारत के विदेश मंत्रालय ने PAK उच्चायोग से 50 फीसदी स्टाफ कम करने का दिया निर्देश।
About the author
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know