Sant Rampal Ji Avataran Diwas 2023 Live Update: सतगुरु रामपाल जी महाराज के अवतरण दिवस की तैयारियां जोरों पर, 6-7-8 सितंबर को होगा महा समागम
Sant Rampal Ji Avataran Diwas Live Update : पूर्णब्रह्म कविर्देव (कबीर साहेब) जी के धरती पर अवतार जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी का जन्म भारत देश की पवित्र धरती पर जाट किसान श्री नंदराम जाटयाण के घर माता भक्तमति इंद्रो देवी जी की पवित्र कोख से गाँव धनाना धाम, तहसील गोहाना, जिला-सोनीपत (तत्कालीन – रोहतक) प्रांत-हरियाणा (तत्कालीन पंजाब) में 8 सितंबर 1951 को हुआ था। उन्हीं जगत के तारणहार संत रामपाल जी महाराज जी के अवतरित होने के दिन के उपलक्ष्य पर उनके अनुयायियों द्वारा संत रामपाल जी महाराज का 73वां अवतरण दिवस 6-7-8 सितंबर 2023 को मनाया जाएगा।
इस तीन दिवसीय महासमागम का आयोजन नेपाल समेत भारत के 9 सतलोक आश्रमों में किया जा रहा है। जिसमें संत गरीबदास जी के अमरग्रंथ का अखण्ड पाठ, विशाल भंडारा, विशाल सत्संग समारोह तथा सामाजिक कार्यों में दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर जैसे कई भव्य कार्यक्रम होने जा रहे हैं। साथ ही, मानव हित में सतलोक आश्रम धनाना धाम, हरियाणा में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर और निःशुल्क दाँत चिकित्सा व परामर्श शिविर का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकी तैयारियां सभी आश्रमों में जोरों से चल रही हैं। साथ ही, इस समागम में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं निःशुल्क की जा रही हैं। वहीं इस विशाल समागम में आने के लिए संत रामपाल जी के शिष्यों द्वारा पूरे विश्व को सपरिवार आमंत्रित किया गया है।
Sant Rampal Ji Avataran Diwas Live Update: दुनियाभर में सत्य आध्यात्मिक ज्ञान पहुंचाने के लिए संत रामपाल जी महाराज का संघर्ष
Sant Rampal Ji Avataran Diwas Live News Update : देश हो या विदेश पूरी दुनिया में 6-7-8 सितंबर को संत रामपाल जी महाराज का अवतरण दिवस मनाया गया। जिसका तीन दिवसीय कार्यक्रम नेपाल सहित भारत के 9 सतलोक आश्रमों में 8 सितंबर को सम्पन्न हुआ। जिसमें अखण्ड पाठ, अखंड भण्डारा, आध्यात्मिक प्रदर्शनी, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त विवाह, निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर व निःशुल्क दाँत जाँच व परामर्श शिविर लगाया गया। वहीं समागम में तीनों दिन लोगों का हुजूम भी देखने को मिला।
नेपाल समेत भारत में 9 सतलोक आश्रमों में संत रामपाल जी महाराज का तीन दिवसीय महासमागम 6-7-8 सितंबर को मनाया गया। जहाँ तीनों दिन देश दुनिया से लाखों लोग पहुँचे। वहीं समागम के अंतिम दिन संत रामपाल जी महाराज द्वारा पूरे विश्व में सत्यज्ञान पहुंचाने के लिए संघर्ष से भी लोगों को अवगत…
— SA News Channel (@SatlokChannel) September 9, 2023
वहीं समागम में आये लोगों को संत रामपाल जी महाराज के सत्य के लिए किए गए संघर्ष से भी अवगत कराया गया। जिन्होंने दुनिया को पाखण्ड, अंधविश्वास, सर्व बुराइयों से मुक्ति दिलाकर काल के कर्मबन्धनों से छुड़वाकर सतलोक यानि सनातन परम धाम ले जाने के लिए सत्य आध्यात्मिक ज्ञान प्रदान किया, जिसके कारण उन्हें कड़ा संघर्ष करना पड़ा।