November 24, 2025

RRB NTPC Revised Result 2022: एनटीपीसी परीक्षा का संशोधित परिणाम हुआ जारी, इस लिंक से देखें अपना स्कोर कार्ड

Published on

spot_img

RRB NTPC Revised Result 2022:  रेलवे एनटीपीसी (CEN 01/2019) के परीक्षार्थियों के लिए एक बड़ी खबर आई है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी (नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कटेगरी) भर्ती के प्रथम चरण कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी 1) के संशोधित परिणाम घोषित कर दिए हैं। 

RRB NTPC Revised Result 2022 : मुख्य बिंदु

  • रेलवे भर्ती बोर्ड ने एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा का संशोधित परिणाम किया जारी।
  • इस बार 20 गुना आवेदकों को किया गया है उत्तीर्ण।
  • शार्ट लिस्ट हुई जारी।
  • 35,281 पदों पर होनी है भर्ती।
  • जीवन के बेहतर परिणाम के लिए लेना होगा तत्वदर्शी संत का शरण।

RRB NTPC Revised Result 2022: आरआरबी एनटीपीसी रिवाइज्ड रिजल्ट 2022 हुए जारी

बोर्ड द्वारा आरआरबी एनटीपीसी रिवाइज्ड रिजल्ट 2022 की घोषणा कल, 30 मार्च 2022 को की गई। इसी के साथ, आरआरबी ने एनटीपीसी सीबीटी 1 के लिए संशोधित स्कोर कार्ड भी जारी कर दिए हैं। ऐसे में जो उम्मीदवार रेलवे एनटीपीसी सीबीटी 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना नया स्कोर कार्ड अपने सम्बन्धित जोन के लिए आरआरबी की वेबसाइट पर दी गयी लिंक से चेक कर सकते हैं।

लगातार विरोध के कारण स्थगित करना पड़ा था परिणाम

आरआरबी सीबीटी 1 की परीक्षा 28 दिसंबर 2020 से 31 जुलाई 2021 तक आयोजित था। अभ्यर्थियों के हिंसक विरोध के कारण  सीबीटी 1 के रिजल्ट को रद्द कर दिया गया। परन्तु रेलवे भर्ती बोर्ड ने सीबीटी 1 का परीक्षा परिणाम संशोधित करके कल 30 मार्च, 2022 को जारी कर दिया है। लेवल 1 के लिए जुलाई 2022 में सिबिटी का आयोजन किया जा सकता है। सीबीटी 2 के आयोजन में आवश्यकतानुसार उचित गैप किया जाएगा।

Also Read | Railway Recruitment Board (RRB) NTPC 2020 Exam Date Released

कुल आवेदक और पदों पर भर्ती

लगभग एक करोड़ से अधिक अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था जिसमें अब कुल 35,281 पदों पर भर्ती होनी है। रेलवे भर्ती बोर्ड ने इस बार 20 गुना अधिक अभ्यर्थियों को पास किया है।

RRB NTPC Revised Result 2022: शॉर्ट लिस्ट जारी 

उम्मीदवारों के लिए शॉर्ट लिस्ट जारी किए गए हैं। ताकि रोल नंबर अलग अलग हो। अभ्यर्थी आरआरबी वेबसाइट पर जाकर स्कोर कार्ड लिंक से अपना रजिस्ट्रेशन नंबर ,जन्म की तारीख दर्ज कर शॉर्टलिस्ट स्टेटस चेक कर सकते हैं। एनटीपीसी रिजल्ट अप्रैल की जगह 1 सप्ताह पहले ही आ गए हैं।

RRB NTPC Revised Result 2022: ऐसे देखें अपना स्कोर कार्ड

  • उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर जाएं।
  • यहां Results लिंक पर क्लिक करें
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद उम्मीदवार नये पेज पर अपने विवरण (रोल नंबर, आदि) भरकर सबमिट करके नया स्कोर कार्ड और परिणाम जान सकेंगे। 
  • उम्मीदवारों के रिजल्ट की सॉफ्ट कॉपी को भी प्रिंट के बाद सेव कर लेनी चाहिए।

RRB NTPC Revised Result 2022: इस लिंक से सीधे देखें रिजल्ट

इच्छुक उम्मीदवार iroams.com/scorecard/ इस लिंक के माध्यम से बिना किसी झंझट के अपना संशोधित परीक्षा परिणाम देख सकते हैं। तथा स्कोर कार्ड डाऊनलोड कर सकते हैं।

जीवन के बेहतर परिणाम के लिए लेनी होगा तत्वदर्शी संत की शरण

जिस प्रकार परीक्षार्थियों के परिणाम वर्ष के अंत में आते हैं, ठीक उसी प्रकार हमारे मानव जीवन का परिणाम भी अंत समय में आता है, कि हमने अपने मानव जीवन को सफल बनाया या नहीं। यदि हम सांसारिक रोजगार की परीक्षा में अनुत्तीर्ण हो जाते हैं, तो भी जीविका के लिए अन्य तरीके अपनाए जा सकते हैं, लेकिन यदि मानव जीवन में हमने समय रहते तत्वदर्शी संत की शरण ग्रहण नहीं की तो यह मनुष्य देह भी कदापि सफल नहीं हो सकती और पुनः मानव जीवन मिलना लगभग असंभव सा होता है और अगर मानव जीवन पुनः प्राप्त हो गया तो तत्वदर्शी संत मिलना सबसे दुर्लभ है। 

इसलिए मानव जीवन की परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए तत्वदर्शी संत की शरण ग्रहण करके सतभक्ती करना जरूरी है।

इस मृत्युलोक में उपस्थित है तत्वदर्शी संत, जल्द ही शरण ग्रहण करें

वर्तमान समय में इस मृत्युलोक (पृथ्वीलोक) में संत रामपाल जी महाराज जी ही एकमात्र तत्वदर्शी संत हैं जो कि सर्व धर्मों के पवित्र शास्त्रों के अनुसार सतभक्ति प्रदान करते हैं जिससे साधकों को सर्व लाभ व पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति यथा समय होती है। संत रामपाल जी महाराज जी के द्वारा दिए जा रहे अनमोल ज्ञान को समझने के लिए आज ही Play Store से “Sant Rampal Ji Maharaj App” अवश्य डाऊनलोड करें।

Latest articles

संत रामपाल जी महाराज ने भिवानी के बाढ़ग्रस्त बड़ेसरा गांव को दी स्थायी राहत

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बड़ेसरा गांव की ग्राम पंचायत को संत रामपाल जी...

जब प्रशासन ने खड़े किए हाथ; तब संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी बाढ़ प्रभावित गोयला कलाँ के लिए जीवन रेखा 

हरियाणा के झज्जर ज़िले की तहसील बादली में स्थित गाँव गोयला कलाँ उस अद्वितीय...

Bollywood Legend Dharmendra Dies at 89, Leaving Behind a Timeless Legacy

Dharmendra, one of Indian cinema’s most beloved and enduring actors, passed away at the...

Hayli Gubbi Awakens: Ethiopian Volcano Erupts After Millennia, Ash Spreads Globally

Hayli Gubbi Volcano: In a rare and dramatic geological event, Ethiopia’s Hayli Gubbi volcano...
spot_img

More like this

संत रामपाल जी महाराज ने भिवानी के बाढ़ग्रस्त बड़ेसरा गांव को दी स्थायी राहत

हरियाणा के भिवानी ज़िले के बड़ेसरा गांव की ग्राम पंचायत को संत रामपाल जी...

जब प्रशासन ने खड़े किए हाथ; तब संत रामपाल जी महाराज की ‘अन्नपूर्णा मुहिम’ बनी बाढ़ प्रभावित गोयला कलाँ के लिए जीवन रेखा 

हरियाणा के झज्जर ज़िले की तहसील बादली में स्थित गाँव गोयला कलाँ उस अद्वितीय...

Bollywood Legend Dharmendra Dies at 89, Leaving Behind a Timeless Legacy

Dharmendra, one of Indian cinema’s most beloved and enduring actors, passed away at the...