December 13, 2024

Rajasthan BSTC Pre DElED Results 2024 Declared: जारी हुए राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के परिणाम, उम्मीदवार ऐसे करें चेक

Published on

spot_img

राजस्थान बीएसटीसी परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। वह खबर यह है कि राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड (Rajasthan BSTC Pre DElED Results 2024 Declared) परीक्षा के नतीजे कल 17 जुलाई, 2024 को घोषित कर दिए गए हैं। उम्मीदवार छात्र आधिकारिक बेबसाइट predeledraj.2024.in या Result.predeledraj2024.in के माध्यम से अपने परिणाम चेक कर सकते हैं।

  • राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा के नतीजे हुए जारी
  • 30 जून, 2024 को आयोजित हुई थी बीएसटीसी की परीक्षा 
  • इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष वर्धमान महावीर खुला विश्विद्यालय, कोटा (VMOU) के द्वारा किया जाता है
  • जोधपुर के छगनलाल सर्वाधिक अंक प्राप्त कर बने बीएसटीसी 2024 की परीक्षा के टॉपर
  • शिक्षा को सिर्फ धन कमाने के माध्यम तक सीमित न रखें, बल्कि पूर्ण गुरु के मार्गदर्शन में शास्त्रों का अध्ययन करके शिक्षा को मुक्ति का माध्यम भी बनाएं

कल बुधवार, 17 जुलाई के दिन राजस्थान बीएसटीसी डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2024 के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इन नतीजों की औपचारिक घोषणा के अनुसार जोधपुर के छगनलाल प्रजापति ने इस परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर टॉप (Rajasthan BSTC Pre DElED Toppers 2024) किया है। छगनलाल ने 600 में से सर्वाधिक 558 अंक प्राप्त कर टॉपर्स सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

  1. अपना रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार छात्र आधिकारिक बेबसाइट predeledraj.2024.in या Result.predeledraj2024.in पर क्लिक करें।
  2. होमपेज पर एक बॉक्स में Pre D. El. Ed. Examination 2024 लिखा दिखाई दे रहा होगा। इसी बॉक्स में Result 2024 लिखा दिख रहा होगा। अब इसी Result 2024 पर क्लिक करें।
  3. अब एक नया पेज ओपन होगा जिसमें अपना रोल नम्बरdate of birth दर्ज करें।
  4. रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जायेगा।
  5. निकट भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट की एक प्रति अपने पास सेव करके अवश्य रख लें।

राजस्थान के डीएलएड कॉलेजों में संचालित होने वाले डीएलएड (सामान्य/संस्कृत) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए इस परीक्षा का आयोजन वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा (VMOU) द्वारा प्रतिवर्ष किया जाता है। इस वर्ष यह परीक्षा 30 जून, 2024 को आयोजित की गई थी। तकरीबन 6.5 लाख अभ्यर्थियों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था। 5 जुलाई को इस इस परीक्षा की उत्तर कुंजी (BSTC Pre DElED 2024 Exam Answer Key) जारी की गई थी। 

■ Also Read: NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्रों का होगा फिर से एग्जाम, काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक

इस संसार के सारे काम चाहे पढ़ाई का क्षेत्र हो या बिजनेस, व्यापार, मेडिकल, राजनीति, कलाकारी इत्यादि हो सबका एक ही उद्देश्य है कि हमारे पास ज्यादा पैसा हो, शरीर स्वस्थ रहे, पारिवारिक सुख ज्यादा हो, समाज में हमारा नाम हो। लेकिन प्रत्येक क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा चरम पर है। एक पोस्ट के लिए 1 लाख लोग फार्म भरते हैं। जो लोग अपनी इच्छानुसार भी पद प्राप्त कर लेते हैं उन्हें भी कोई चैन नहीं है। 

उन्हें भी  किसी न किसी चीज का अभाव रहता ही रहता है। संत रामपाल जी महाराज जी ने अपने सत्संग में इस संसार में प्रत्येक वस्तु के अभाव के बारे में बताया है कि इस लोक का राजा कालब्रह्म है जो खुद कंगाल है। परम अक्षर ब्रह्म की साधना कर पुण्य प्राप्त कर कुछ शक्ति प्राप्त कर अपने लोक को चला रहा है। कहते हैं यथा राजा तथा प्रजा। सबका भिखारी पन यहां रहते कभी खत्म नहीं होगा।

सतलोक में सर्व सृष्टि रचनहार परम अक्षर ब्रह्म सर्व प्राणी के पिता कविर्देव, कबीर परमेश्वर द्वारा प्रत्येक आत्मा को एक समान सुख सुविधाएं प्राप्त हैं। जो अखंड व निःशुल्क हैं। संत रामपाल जी महाराज बताते हैं कि आप और हम सभी सतलोक में रहा करते थे। वहां आपके बहुत बड़े-बड़े महल विद्यमान हैं। बड़े-बड़े बाग बगीचे, फलदार वृक्ष है। वहां किसी चीज का कोई अभाव नहीं, वहां जन्म-मृत्यु नहीं होती है। हम सभी जीव अपनी गलती से इस कंगाल कालब्रह्म और दुर्गा के कारण इस लोक में फंस गए हैं। आखिर सभी आत्माएं काल के जाल में कैसे फंसी? जानने के लिए संत रामपाल जी महाराज जी द्वारा बताई गई संपूर्ण सृष्टि रचना की जानकारी अवश्य प्राप्त करें। इसके लिए तुरंत डाउनलोड करें Sant Rampal Ji Maharaj App

Q.1 कौन आयोजित करवाता है राजस्थान बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा?

Ans. बीएसटीसी प्री डीएलएड परीक्षा वर्धमान महावीर यूनिवर्सिटी, कोटा द्वारा आयोजित करवाई जाती है।

Q.2 क्यों करते है बीएसटीसी का कोर्स?

Ans. प्रारंभिक शिक्षा में अध्यापक बनने के लिए आवश्यक दो साल के अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम डीएलएड में एडमिशन के लिए करते हैं बीएसटीसी कोर्स।

Q.3 Rajasthan BSTC Pre DElED 2024 में किसने टॉप किया?

Ans. जोधपुर के छगनलाल ने किया है बीएसटीसी 2024 टॉप।

Q.4 Rajasthan BSTC Pre DElED Results 2024 कब घोषित हुआ?

Ans. Rajasthan BSTC Pre DEIED Results 2024, 17 जुलाई, बुधवार को घोषित हुए हैं।

Q.5 राजस्थान बीएसटीसी 2024 की परीक्षा का आयोजन कब किया गया था?

Ans. 30 जून, 2024 को।

Connect With Us on the Following Social Media Platforms

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

Goa Liberation Day 2024: How Goa Got its Freedom from Portuguese?

December 19, Goa Liberation Day commemorates the success of 'Operation Vijay,' in which the Indian Armed Forces liberated Goa from Portuguese rule

Goa Liberation Day 2024 [Hindi]: गोवा मुक्ति दिवस पर जानिए कैसे हुआ गोवा पुर्तगाल से आज़ाद?

Last Updated 10 December 2024 | भारत हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति...

Human Rights Day 2024: Know The Rights Every Human Deserves

Last Updated on 7 December 2024 IST: Human Rights Day is commemorated worldwide on...
spot_img

More like this

Goa Liberation Day 2024: How Goa Got its Freedom from Portuguese?

December 19, Goa Liberation Day commemorates the success of 'Operation Vijay,' in which the Indian Armed Forces liberated Goa from Portuguese rule

Goa Liberation Day 2024 [Hindi]: गोवा मुक्ति दिवस पर जानिए कैसे हुआ गोवा पुर्तगाल से आज़ाद?

Last Updated 10 December 2024 | भारत हर साल 19 दिसंबर को गोवा मुक्ति...

Human Rights Day 2024: Know The Rights Every Human Deserves

Last Updated on 7 December 2024 IST: Human Rights Day is commemorated worldwide on...