October 25, 2024

NEET UG 2024: सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 1563 छात्रों का होगा फिर से एग्जाम, काउंसलिंग पर नहीं लगेगी रोक

Published on

spot_img

NEET Result 2024 Controversy: 1 जून को शिवांगी मिश्रा व अन्य द्वारा NEET UG परिणाम की घोषणा से पहले सुप्रीमकोर्ट में कुछ याचिकाएं दायर की गईं थीं। जिसमें NEET UG परिणाम में कई उम्मीदवारों को NTA द्वारा कृपांक देने का मामला एवं परिक्षा परिणाम में धांधलेबाजी होने की शंका बताई गई थी। 4 जून को जैसे ही NEET UG के परिणाम आये, इन परिणामों से असंतुष्ट कई उम्मीदवारों ने Neet UG 2024 की परीक्षा रद्द करने की मांग तथा काउंसलिंग पर रोक लगाने की मांग को लेकर सुप्रीमकोर्ट में याचिकाएं दायर कीं गई। आज भी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों को फिर परीक्षा देनी होगी। साथ ही काउंसलिंग पर रोक नहीं लगेगी।

  • सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, ग्रेस मार्क्स पाने वाले 1563 छात्रों का होगा री-एग्जाम
  • 23 जून को होगा 1563 छात्रों का री-एग्जाम
  • NTA ने उठाया बड़ा कदम, Neet 2024 में दिए गए ग्रेस मार्क्स हटाये
  • परीक्षा की शुचिता प्रभावित होने के कारण सर्वोच्च न्यायालय ने एनटीए से भी मांगा जबाव
  • अक्षर ज्ञान के साथ-साथ आध्यात्मिक ज्ञान की प्राप्ति को भी दें अनिवार्यता

1 जून को शिवांगी मिश्रा व अन्य द्वारा NEET UG Results 2024 की घोषणा से पहले सुप्रीम कोर्ट में कुछ याचिकाएं दायर की गईं थीं। जिसमें नीट परिक्षा परिणाम में कई उम्मीदवारों को NTA द्वारा ग्रेस मार्क्स देने का मामला एवं परीक्षा परिणाम में धांधलेबाजी होने की आशंका जताई गई थी, परन्तु जैसे ही 4 जून को NEET Results जारी हुए और 67 छात्र ऐसे थे जिन्हें 720 में से 720 अंक मिले। इनमें से 6 छात्र ऐसे थे जो एक ही परीक्षा केंद्र से हैं। ऐसे में परीक्षा में हुई धांधली जैसे आरोप और भी बढ़ते गए और देशभर में हाईकोर्ट और सुप्रीमकोर्ट में नीट परीक्षा रद्द करने और काउंसलिंग रोकने के किये लगातार याचिकाएं दायर की गईं।

■ Also Read: NEET UG 2024 Results Declared: जारी हुए नीट यूजी के रिज़ल्ट, उम्मीदवार इस लिंक से डाऊनलोड करें अपना स्कोरकार्ड

भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) की अगुवाई वाली पीठ ने NEET-UG 2024 परिणामों के विरुद्ध दायर याचिकाओं पर आज सुनवाई करते हुए परीक्षा रद्द करने से साफ इंकार कर दिया साथ ही काउंसलिंग पर रोक लगाने से भी मना कर दिया, किन्तु NEET की दोबारा परीक्षा के लिए याचिका पर सहमति व्यक्त की तथा नोटिस जारी करते हुए ग्रेस मार्क्स प्राप्त 1563 छात्रों के री-एग्जाम कराने का आदेश दिया है। इस आदेश को अमल में लाते हुए एनटीए ने इन 1563 छात्रों के नीट एग्जाम के स्कोरकार्ड भी एनटीए द्वारा रद्द कर दिए गए हैं तथा 23 जून को इन छात्रों के री-एग्जाम कराने की घोषणा कर दी है तथा 30 जून से पहले इनके परिणाम जारी करने की बात कही है। 

नीट यूजी रिज़ल्ट्स विवाद थमने का नाम ही नहीं लिया ले रहा था देशभर से हाईकोर्ट व सुप्रीमकोर्ट में लगातार याचिकाएं दायर की जा रही थीं इन याचिकाओं पर सुनवाई करते हुए CJI की अगुवाई वाली पीठ ने ग्रेस प्राप्त 1563 छात्रों के री-एग्जाम कराने का आदेश दिया है। इस आदेश का पालन करते हुए एनटीए कृपांक प्राप्त 1563 छात्रों का 23 जून के दिन री-एग्जाम कराएगी। इस री-एग्जाम का परिणाम 30 जून से पहले जारी कर दिया जाएगा। नीट री-एग्जाम देने वाले छात्रों के फाइनल स्कोर का असर पूरी नीट मेरिट लिस्ट पर देखने को मिल सकता है। इन बच्चों के मार्क्स बदलते ही नीट ऑल इंडिया रैंक में भी परिवर्तन देखने को मिल सकता है। इसी के साथ पूरी NEET 2024 Merit List भी बदली हुई दिख सकती है। इससे लाखों बच्चों की रैंक में परिवर्तन होने की उम्मीद है। ऐसे में NTA को एक बार फिर से NEET Rank List 2024 जारी करने की जरूरत पड़ सकती है।

आज भौतिक सुख की दौड़ में इंसान अपना नैतिक पतन लगभग करा चुका है। यह बात एक औपचारिकता रह गई हैं कि गलत कार्य न करें और अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाए। लेकिन वह हर प्रकार की सुख सुविधा को पाने के लिए गलत रास्ता अपना लेता हैं। जिससे पूरे एक संस्थान से जुड़े लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। हम यह सच्चाई भूल चुके हैं कि भगवान ने जो हमारे भाग्य में लिखा है अवश्य प्राप्त होगा, इसके विपरीत स्थिति से प्राप्त धन हमारे पास नहीं रहेगा लेकिन उसे प्राप्त करने में किया गया पाप हमारे साथ जरूर रहेगा। कानून की दृष्टि से और आध्यात्मिक दृष्टि से गलत कार्यों का परिणाम गलत ही होगा।

हम स्कूलों में पढ़ते आए हैं नशा, चोरी, रिश्वत आदि बुराइयों से हमेशा दूर रहना चाहिए। लेकिन स्कूल कॉलेज की पढ़ाई कर अपने अपने फील्ड में इन कार्यों को करने में हम अपने आपको अच्छा मान रहें हैं। जो जितनी ज्यादा लूटपाट और घूसखोरी करते हैं आज धन होने के कारण उसकी महिमा हो रही हैं। जब तक मानव तत्वज्ञान रूपी अमृत नहीं पायेगा, बुराई रूपी इस जहर को स्वयं खाता रहेगा और अपने बच्चों को भी खिलाएगा और अपनी पीढ़ी बर्बाद कर लेगा। 

आज पूरे विश्व में एक मात्र पूर्ण संत रामपाल जी महाराज के तत्वज्ञान से परिचित उनके शिष्य सर्व दुर्गुणों से कोसों दूर हैं। कारण है सत भक्ति से होने वाले अदभुत लाभ जिससे गलत तरीके से धन जोड़ने की जरूरत ही नहीं है। सर्व सुविधा पूर्ण परमात्मा की सतभक्ति से मिल जाती हैं। अतः आप सभी से निवेदन है कि संत रामपाल जी महाराज के तत्वज्ञान को समझे और अनमोल मानव जीवन को सफल बनाएं। खुद को और अपने आने वाली पीढ़ियों को बुराई से बचाएं। इसके लिए तुरंत डाउनलोड करें Sant Rampal Ji Maharaj App

Q.1 कब आये थे NEET-UG 2024 परीक्षा के परिणाम?

Ans. 4 जून 2024 को नीट यूजी परीक्षा के परिणाम एनटीए द्वारा जारी किए गए थे।

Q.2 नीट यूजी रिजल्ट्स मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्या कहा है?

Ans- सुप्रीम कोर्ट ने ग्रेस अंक प्राप्त छात्रों के री-एग्जाम कराने का आदेश दिया है।

Q3. कितने छात्रों का नीट यूजी 2024 री-एग्जाम होगा?

Ans. 1563 ग्रेस अंक प्राप्त छात्रों के स्कोरकार्ड रद्द करते हुए, एनटीए ने री-एग्जाम कराने की घोषणा कर दी है।

Q.4 NEET UG 2024 Re-Exam Date?

Ans. 23 June, 2024

Q.5 नीट यूजी 2024 री-एग्जाम के रिजल्ट्स कब जारी होंगे?

Ans. 30 जून, 2024 तक (सम्भावित)।

Q5. इतनी मेहनत के बाद भी क्यों नहीं हो पाते हैं सफल? क्यों आते हैं व्यवधान?

Ans. जीवन के अति महत्वपूर्ण लक्ष्य से अंजान लोग आने वाली समस्याओं से ग्रसित होकर बहुत टूट जाते हैं और आत्महत्या तक कर लेते हैं। यहां जीवन क्यों है इतना कठोर? इतनी हताशा व निराशा का कारण क्या है ऐसे ही प्रश्नों के सटीक उत्तर जानने के लिए डाऊनलोड करें Sant Rampal Ji Maharaj App।

निम्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे साथ जुड़िए

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

National Unity Day 2024 [Hindi]: जानें लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में दुर्लभ जानकारी

National Unity Day: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है। सरदार वल्लभ भाई ने 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।

Haryana Day 2024 [Hindi]:- हरियाणा दिवस पर जाने कैसे पड़ा हरियाणा नाम?

हरियाणा दिवस (Haryana Day 2024) हरियाणा वासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं...

World Polio Day 2024: Why Science Can’t Find A Cure

World Polio Day is an attempt to recognize the unrelenting efforts of frontline health workers to provide life-saving polio vaccines to all children. This day also reminds us of the enormous value of safe, effective, and reliable vaccines. The Global Polio Eradication Initiative (GPEI) eradicates polio and stops the misery from this dreadful infection.

Ahoi Ashtami 2024 [Hindi]: अष्टमी पूजा से आयु वृद्धि की कितनी सम्भावना?

Ahoi Ashtami: कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की अष्टमी के दिन महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु के लिए माता पार्वती के अहोई स्वरूप की पूजा-अर्चना करती हैं। पार्वती माता के साथ साथ गणेश जी की पूजा भी की जाती है। इस वर्ष यह पूजा 28 अक्टूबर 2021, बृहस्पतिवार को है। श्रद्धालु माताएं सूर्योदय के बाद से तारे दिखने तक निर्जला व्रत रखती हैं। अहोई माता के व्रत रखकर महिलाएं संतान के अच्छे स्वास्थ्य, सुखी जीवन और उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हैं। भोले भक्त यह भी नहीं जानते कि पवित्र शास्त्रों में ऐसी कथाओं और पूजाओं का कोई वर्णन तक नहीं है, फिर जिस लाभ की आशा में व्रत रख रही हैं वह कैसे होगा।     
spot_img

More like this

National Unity Day 2024 [Hindi]: जानें लौह पुरुष, सरदार वल्लभ भाई पटेल के बारे में दुर्लभ जानकारी

National Unity Day: सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabhbhai Patel) की जयंती 31 अक्टूबर को मनाई जाती है। सरदार वल्लभ भाई ने 562 रियासतों का विलय कर भारत को एक राष्ट्र बनाया था। यही कारण है कि वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) मनाया जाता है। पहली बार राष्ट्रीय एकता दिवस 2014 में मनाया गया था।

Haryana Day 2024 [Hindi]:- हरियाणा दिवस पर जाने कैसे पड़ा हरियाणा नाम?

हरियाणा दिवस (Haryana Day 2024) हरियाणा वासियों के लिए किसी त्योहार से कम नहीं...

World Polio Day 2024: Why Science Can’t Find A Cure

World Polio Day is an attempt to recognize the unrelenting efforts of frontline health workers to provide life-saving polio vaccines to all children. This day also reminds us of the enormous value of safe, effective, and reliable vaccines. The Global Polio Eradication Initiative (GPEI) eradicates polio and stops the misery from this dreadful infection.