SA News Channel 05 may 2020: नमस्कार दर्शको SA News Channel की Daily Hindi Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आप को देश और दुनिया की News live Bulletin in Hindi Today से परिचित करवाएंगे.
कोरोना को लेकर अमेरिका और चीन के बीच हो सकता है टकराव
एक आंतरिक रिपोर्ट के अनुसार चीन की सरकार को चेतावनी दी गई है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से अमेरिका के साथ संबंध काफी खराब हो सकते है. इतना ही नहीं, अमेरिका के साथ सैन्य टकराव की नौबत भी आ सकती है. आप को बता दें कि कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में चीन पर सवाल उठा जा रहे हैं की यह वायरस चीन ने ही पूरी दुनिया में फैलाया है.
संत रामपाल जी ने Twitter पर दिया शराब त्यागने का संदेश
कल twitter पर संत रामपाल जी का टैग #Say_No_To_Alcohol पूरा दिन twitter पर trend करता रहा, संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों का कहना था की नशा व शराब भक्ति मार्ग में बाधक है, तथा यह समाज में भी मान्य नहीं है, उनके अनुयायियों का यह भी कहना था कि शराब व नशे के कारण समाज में अपराध बड़ रहे है.
■ Sant Rampal JI के अनुयायी कर रहे है कोरोना पीड़ितों की मदद
संत रामपाल जी का सामाजिक क्षेत्रों में योगदान को देखते हुए हिसार, हरियाणा के सिविल हॉस्पिटल ने रक्त पूर्ति के लिए संत रामपाल महाराज की संस्था से गुहार लगाई है। इस मुश्किल घड़ी में संत रामपाल जी के समर्थक lokcdown के नियमों का पालन करते हुए सिविल हॉस्टिपल पहुचं कर रक्त दान कर रहे है। RBTC ब्लड बैंक की पूर्ति के लिए प्रत्येक दिन 30 अनुयायी रक्तदान कर रहे है।
News live Bulletin in Hindi Today
- वाराणसी में पूरी हुई 19 हॉटस्पॉट एरिया की सैम्पलिंग, 580 लोग मिले संदिग्ध।
- शास्त्री भवन पर कोरोना का साया। कानून मंत्रालय के एक अधिकारी की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद शास्त्री भवन के A विंग की चौथी मंजिल का एक हिस्सा कर दिया गया सील ।
- पैरामिलिट्री फोर्स में बढ़ रहा है कोरोना का प्रकोप, 293 पार हुई संक्रमितों की संख्या
- अमेरिकी सरकार का आकलन, जून में भयंकर स्थिति से तबाही मचा सकता है कोरोना वायरस, हो सकती है लाखो मौतें
- इजरायल ने किया दावा- बना ली है कोरोना की वैक्सीन।
- NPCI ने WhatsApp Pay को भारत में लॉन्च करने की दी अनुमति: इस महीने के अंत में हो सकता है लॉन्च
- विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए नौसेना ने शुरू किया ऑपरेशन ‘समुद्र सेतु’
- खाने पीने की व्यवस्था न होने के कारण बिहार में Quarantine Center से फरार हुए 22 प्रवासी मजदूर ।
- 26 जुलाई को NEET तो 18-23 जुलाई के बीच होगी JEE Mains की परीक्षा: केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ने दी जानकारी
- धरने पर बैठे GIIMS के स्वास्थ्यकर्मी, PPE किट और जांच की की मांग
- विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की शिलशिला शुरू, हवाई रास्ते के के साथ साथ समुद्री रास्ते से भी लाने की तैयारी.
- चीन में अभी नहीं थमा कोरोना का सिलसिला, 16 नए केस मीले पॉजिटिव, नये संक्रमितों की संख्या पहुंची 175
- बसों से अपने घर वापस लौट रहे थे प्रवासी मजदूर, सड़क दुर्घटना में गवाई जान, 7 लोगो के मरने की आशंका ।
- मई में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 4 दिनों में बढ़े 13 हजार मामले। देश में 46 हजार से ज्यादा कन्फर्म केस।
- तेलंगाना से प्रवासी मजदूरों को लेकर ओडिशा जा रही बस हुई दुर्घटनाग्रस्त, 2 मजदूरों की मौत।
- अमेरिका में जारी है कोरोना का कहर, पिछले 24 घण्टों में – कई हुई मौत।
- ITBP के 45 जवान मिले कोरोना पॉजिटिव, संपर्क में आये जवानों को किया गया Quarantine.
- स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट- पिछले 24 घण्टे में कोरोना के 1544 केस, 195 लोंगो की हो चुकी है मौत।
- महाराष्ट्र में 48 पुलिस अधिकारी और 409 पुलिस कर्मी हुए कोरोना से संक्रमित।
- मोदी सरकार का ऐलान-दिल्ली के नार्थ ईस्ट जिले को छोड़कर पूरे भारत में कहीं नहीं होंगी 10वीं की परीक्षा।
- विदेशों के लिए 7 से 13 मई तक उड़ेंगे विमान, 64 फ्लाइट से लाए जाएंगे विदेश में फंसे भारतीय।