November 2, 2025

Neet UG Result 2023 (Hindi): नीट-यूजी का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कौन है टॉपर?

Published on

spot_img

Neet UG Result 2023 (Hindi): लंबे समय से नीट यूजी परीक्षा 2023 के रिजल्ट का इंतजार कर रहे छात्रों के लिए बड़ी ही अच्छी खबर आ रही है। खबर यह है कि NTA ने मंगलवार के दिन स्नातक मेडिकल दाखिला परीक्षा नीट-यूजी 2023 के परिणाम जारी कर दिए हैं। जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के प्रबंजन जे और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया है। आइए जानते हैं विस्तार से।

Neet UG Result 2023 (Hindi): मुख्य बिंदु

  • Neet Result 2023 का रिजल्ट हुआ घोषित।
  • तमिलनाडु के प्रबंजन जे आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने 99.99 पर्सेंटाइल के साथ नीट परीक्षा में टॉप किया।
  • इस वर्ष सबसे अधिक 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए थे। जो पिछले वर्ष की संख्या से 2.57 लाख से अधिक हैं।
  • सतभक्ति से कर रहे हैं मनुष्य जीवन की परीक्षा पास ।

Neet UG Result 2023 Updates: NTA ने अंडरग्रेजुएट (NEET UG) के रिजल्‍ट किये जारी

NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने देर रात नीट यूजी रिजल्ट की घोषणा की, जिसमें 720 में से 720 नंबर के साथ तमिलनाडु के जे प्रबंजन और आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती ने टॉप किया। अंडर ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेज़ में दाखिले के लिए नीट यूजी परीक्षा में शामिल हुए उम्‍मीदवार अपना एग्‍जाम स्‍कोरकार्ड नीट परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in और ntaresults.nic.in पर विजिट कर चेक कर सकते हैं।

NEET UG 2023 Result Cut-off: यह है इस साल की कटऑफ

  • जनरल 50th कटऑफ परसेंटाइल- 720-137 कटऑफ
  • जनरल-पीएच 45th कटऑफ परसेंटाइल- 136-121 कटऑफ
  • एससी 40th कटऑफ परसेंटाइल- 136-107 कटऑफ
  • एसटी 40th कटऑफ परसेंटाइल- 136-107 कटऑफ
  • ओबीसी 40th कटऑफ परसेंटाइल- 136-107 कटऑफ

NEET UG Result 2023: इन भाषाओं में आयोजित हुई थी परीक्षा

अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की गई थी। 

■ यह भी पढ़ें: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2023 (UPSC Prelims Result 2023) परिणाम घोषित, ऐसे चेक करे परिणाम

बीस लाख से ज्यादा आवेदन

नीट-यूजी के लिए इस वर्ष बड़ी संख्या में पंजीकरण हुआ। परीक्षा में अब तक के सबसे अधिक 20.87 लाख पंजीकरण प्राप्त हुए थे। जो पिछले वर्ष की संख्या से 2.57 लाख से अधिक है। पंजीकृत उम्मीदवारों में 12 लाख महिला उम्मीदवार हैं।

NEET UG Result 2023: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • नीट यूजी रिजल्ट जारी होने के बाद, सबसे पहले एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic. in पर जाएं।
  • होमपेज पर, ‘NEET UG 2023 Result’ पर क्लिक करें।
  • अब अपनी लॉगिन डिटेल्‍स जैसे रजिस्‍ट्रेशन नंबर इत्यादि दर्ज करें जो भी मांगी गई हो।
  • इसके बाद सब्मिट करें और रिजल्‍ट स्‍क्रीन पर खुल जाएगा, इसे चेक कर लें।
  • रिजल्‍ट की एक कॉपी अपने पास भी सेव कर लें।

सतभक्ति से करें मनुष्य जीवन की परीक्षा पास 

कबीर, मानुष जन्म दुर्लभ है, मिले न बारं-बार।

तरवर से पत्ता टूट गिरे, बहुर ना लगता डार।।

मनुष्य जीवन की सिर्फ यही परीक्षा नहीं है कि यहां आपको संघर्ष करना है, कैसे परीक्षा में अंक लाएं, कैसे सबसे आगे रहें, कैसे अच्छे से अच्छा पैकेज पाएं, कैसे अच्छा साथी चुनें और अंततः मर जाएं। क्या मर जाने के लिए ही इंसान पैदा होता है? बिल्कुल नहीं। इसी सवाल का जवाब ये हो सकता है इंसान परमार्थ के लिए जन्म लेता है। तो क्या परमार्थ मनुष्य का मूल उद्देश्य है? कतई नहीं। परमार्थ तो उस उद्देश्य का हिस्सा मात्र है जिसके लिए मनुष्य जन्म लेता है। मनुष्य का जन्म होता है भक्ति के लिए। 

लेकिन भक्ति किसकी? केवल पूर्ण परमात्मा की भक्ति न कि मन्दिरों, मस्जिदों में जाने, व्रत करने और तीज त्योहारों में पूजा पाठ करने वाली भक्ति। और भक्ति न करने वाले 84 लाख योनियों के शरीरों में जाते हैं वे कीट, पतंगे, सुअर, कुत्ते ना जाने किन–किन योनियों में दुःख उठाते हैं। पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब की भक्ति ही परम् सुख दायक और मोक्ष दायक है लेकिन यह मात्र तत्वदर्शी संत की शरण में जाने से ही सम्भव है और तत्वदर्शी संत की शरण बिरले ही लोगों को नसीब होती है।

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी की शरण ग्रहण कर इस मनुष्य जीवन की मुख्य परीक्षा ‘पूर्ण मोक्ष’ की तैयारी आरम्भ करें और यथा समय अपना पूर्ण मोक्ष कराकर जन्म-मरण के कष्टदायक रोग से सदा के लिए मुक्ति पाएं। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़े अनमोल पुस्तक ज्ञान गंगा

FAQ About NEET UG Result 2023

Q. इस साल नीट परीक्षा का टॉपर कौन है?

Ans. 720 में से 720 अंक प्राप्त कर प्रबंजन जे और बोरा वरुण चक्रवर्ती ने संयुक्त रूप से NEET 2023 की टॉपर सूची में AIR 1 हासिल की है।

Q. नीट परीक्षा कितनी भाषाओं में होती है?

Ans. कुल 13 भाषाओं में।

Q. कुल कितने अभ्यर्थियों ने इस बार नीट यूजी परीक्षा के लिए आवेदन किया था?

Ans. 20.87 छात्रों ने इस बार आवेदन किया था जो कि अब तक के सर्वाधिक आंकड़े हैं।

Latest articles

JEE Main 2026 Registration Opens at jeemain.nta.nic.in – Apply by Nov 27

The National Testing Agency (NTA) has officially commenced the registration process for the JEE Main 2026...

Aadhaar Update Becomes Fully Digital from November 1, 2025: UIDAI Overhauls Process and Fees

In a major reform, the Unique Identification Authority of India (UIDAI) has announced that...
spot_img

More like this

JEE Main 2026 Registration Opens at jeemain.nta.nic.in – Apply by Nov 27

The National Testing Agency (NTA) has officially commenced the registration process for the JEE Main 2026...