ये घटना है राजस्थान के भरतपुर की कामा तहसील के लोहागढ़ गांव की, जहां पर खेतों में बाढ़ का पानी भरा हुआ था जिसके चलते ग्रामीण काफी परेशान थे, और जीवन अस्त व्यस्त हो चुका था। सरकार और प्रशासन से हर तरह की गुहार लगा चुके थे परंतु कोई सुनवाई नहीं हुई, इस कठिन समय में संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम एक वरदान बन कर आई और ग्राम वासियों को नया जीवनदान दिया। आइए जानते है कैसे बदली राजस्थान के लोहागढ़ की किस्मत संत रामपाल जी महाराज की दया से।
गांव के मौजूदा हालात
लोहागढ़ गांव में कई महीनों तक लगातार जलभराव के कारण फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी थीं। किसानों के जीवन यापन का एक मात्र जरिया खेती ही होती है,और अब जब वही ना रहे तो निराशा ही हाथ लगती है, प्रशासन और सरकार से उम्मीद थी वो भी किसी मदद के लिए आगे न आई, बस आखिरी उम्मीद भगवान से थी कि कोई करिश्मा हो जाए तब ग्रामीणों ने संत रामपाल जी महाराज के समाजोपयोगी कार्यों की जानकारी प्राप्त हुई और उन्होंने संत जी को प्रार्थना करने की ठानी।
गांव लोहागढ़ की संत रामपाल जी महाराज से विनम्र प्रार्थना
संत रामपाल जी महाराज की अन्नपूर्णा मुहिम के अंतर्गत विशाल बाढ़ राहत अभियान की जानकारी प्राप्त होते ही गांव लोहागढ़ ने अपनी समस्या की अर्जी संत रामपाल जी महाराज के चरणों में लगाई। उनके द्वारा रखी गई मांग कुछ इस प्रकार से थी:
- 20 HP की दो बड़ी मोटर
- 200 फुट लंबा फ्लेक्सिबल पाइप
गांववासियों के अर्जी देने के बाद वो हुआ जिसका किसी को भी विश्वास नहीं था। मात्र दो दिन में संत रामपाल जी महाराज ने गांव के दर्द को समझते हुए, सभी राहत सामग्री गांव पहुंचा कर अपने सामर्थ्य का अनोखा परिचय दिया।
संत रामपाल जी महाराज की दया से दो दिन में पहुंची बाढ़ राहत सामग्री
जैसे ही लोहागढ़ पंचायत की प्रार्थना संत रामपाल जी महाराज तक पहुँची, उन्होंने तुरंत समाधान के निर्देश दिए। उनके आदेशों पर बाढ़ सहायता सेवा काफिला राजस्थान के लोहागढ़ गांव के लिए रवाना किया गया। मात्र दो दिनों के भीतर यह काफिला गांव पहुँचा। पहुंचाई गई राहत सामग्री कुछ इस प्रकार है:
- 20 HP की दो बड़ी हैवी ड्यूटी मोटरें
- 200 फुट लंबा फ्लेक्सिबल पाइप
- स्टार्टर, मोटे बिजली के तार, सुंडिया निप्पल, रबर क्लैंप और चेक वाल्व
- सभी नट-बोल्ट, गैस्केट आदि
इसके साथ साथ, गांव में बिजली की समस्या होने की वजह से, जनरेटर और डीजल का पूरा खर्च संत रामपाल जी महाराज द्वारा दिया गया है। संत रामपाल जी महाराज के आदेशानुसार सेवादारों ने पंचायत भवन पर सरपंच और ग्रामीणों की उपस्थिति में राहत सामग्री लोहागढ़ गांव को सौंपी। यह निःशुल्क सहायता संत रामपाल जी महाराज की तरफ से स्थाई रूप से दी गई है।
मदद मिलने के पश्चात ग्रामीणों की प्रतिक्रिया
गांव के किसान भीम सिंह ने बताया कि जब किसी सरकारी सहायता की उम्मीद नहीं रही, तब संत रामपाल जी महाराज उनके लिए फरिश्ता बन के आए और उनकी हर तरह की मदद की। सरपंच और ग्रामीणों ने दी गई सामग्री की गुणवत्ता को उपयोगी और टिकाऊ बताया। संत रामपाल जी महाराज के निर्देश पर यह भी तय किया गया कि मोटरें और पाइप भविष्य के लिए ग्राम पंचायत को स्थायी रूप से सौंपे जाएँगे, ताकि आगे आने वाली आपदाओं में गांव स्वयं उपयोग कर सके।
यह भी पढ़ें: राजस्थान के बहज गाँव में लौटी खुशियाँ, संत रामपाल जी महाराज ने 48 घंटों में किया कई सालों की बाढ़ का समाधान
अन्नपूर्णा मुहिम का मूल उद्देश्य
संत रामपाल जी महाराज द्वारा संचालित अन्नपूर्णा मुहिम का उद्देश्य व्यापक है। संत रामपाल जी महाराज के आदेश से बाढ़ राहत सामग्री के साथ, इस मुहिम में मूल रूप से हर जरूरतमंद व्यक्ति तथा परिवार तक रोटी, कपड़ा, चिकित्सा, शिक्षा और मकान जैसी बुनियादी सुविधाएँ पहुँचाना है। इस मुहिम में कोई भी राजनीतिक और प्रशासनिक सहयोग वर्जित है, अर्थात् यह मुहिम केवल और केवल संत रामपाल जी महाराज द्वारा उनका मानवता के परोपकार के लिए एक छोटा सा करिश्मा है।
लोहागढ़ गांव में अनुशासन और पारदर्शिता का उदाहरण
लोहागढ़ गांव में संत रामपाल जी महाराज ने राहत सामग्री भेजने के साथ-साथ पंचायत को एक औपचारिक पत्र भी प्रेषित किया। इस पत्र में उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि गांव के सभी लोग आपसी सहयोग से सामग्री का सदुपयोग करें, ताकि खेतों की तैयारी पूरी हो और अगली फसल की बुआई समय पर संभव हो सके।

पत्र में यह भी साफ चेतावनी दी गई थी कि यदि खेतों से पानी नहीं निकाला गया और फसल की बुआई नहीं की गई, तो भविष्य में ट्रस्ट की ओर से किसी प्रकार की सहायता नहीं दी जाएगी। इसका उद्देश्य गांव में जिम्मेदारी की भावना पैदा करना और सामूहिक प्रयास को मजबूत करना था। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त सामग्री की मांग की जा सकती है, क्योंकि वे स्वयं किसान परिवार से हैं और किसानों की भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हैं।
पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए संत रामपाल जी महाराज ने ड्रोन के माध्यम से तीन अलग-अलग चरणों में वीडियो रिकॉर्डिंग कराने के निर्देश दिए—
- सहायता पहुंचने से पहले
- राहत कार्य पूर्ण होने के बाद
- फसल तैयार होने की स्थिति में
इस व्यवस्था का मकसद यह था कि हर दानकर्ता को यह विश्वास बना रहे कि उनका योगदान सही दिशा में और मानव कल्याण के लिए उपयोग हो रहा है। गांव के सरपंच सहित सभी ग्रामीणों ने इन निर्देशों पर सहमति जताई और एक स्वर में कहा कि लोहागढ़ गांव पूरी निष्ठा के साथ संत रामपाल जी महाराज के साथ खड़ा है।
लोहागढ़ गांव में प्रकट हुई वह दिव्य शक्ति, जिसका युगों से था इंतज़ार
लोहागढ़ गांव का यह अनुभव स्वयं इस सत्य की गवाही देता है कि तत्वदर्शी संत की आध्यात्मिक शक्ति के सामने कोई भी संकट अधिक समय तक ठहर नहीं सकता। अन्नपूर्णा मुहिम के माध्यम से जगतगुरू तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने यह स्पष्ट कर दिया कि परमेश्वर कबीर साहिब के विधान में असंभव जैसा कुछ भी नहीं होता। सृष्टि की रक्षा, पीड़ितों का संबल और भूखे को अन्न देना उनके लिए करुणा का स्वाभाविक प्रवाह है।
लोहागढ़ में संपन्न हुए इस राहत कार्य ने यह सिद्ध कर दिया कि संत रामपाल जी महाराज के संरक्षण में हर व्यथा का समाधान संभव है। यहां यह साफ दिखाई दिया कि जहां सच्ची नीयत और विश्वास होता है, वहां हर पुकार सुनी जाती है और हर आशा को नया जीवन मिलता है।



