Kabir Prakat Diwas : वेदों अनुसार कबीर परमेश्वर प्रत्येक युग में एक शिशु रूप में सशरीर प्रकट होने की लीला करते हैं और इसी विधान अनुसार परमेश्वर कबीर जी सन् 1398, विक्रमी संवत 1455 ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को लहरतारा तालाब, काशी (वनारस), उत्तरप्रदेश में कमल के फूल पर सतलोक से आकर सशरीर शिशु रूप में प्रकट हुए थे। इसी दिन के उपलक्ष्य में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में 2-3-4 जून 2023 को कबीर परमेश्वर का 626वां कबीर प्रकट दिवस नेपाल समेत भारत के 10 सतलोक आश्रमों में मनाया गया। जिसमें तीन दिवसीय अखंड पाठ, खुला भण्डारा, दहेज मुक्त विवाह, रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया। वहीं समागम में पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सद्ग्रंथों के सत्यज्ञान से परिचित कराने के लिए आध्यात्मिक प्रदर्शनी भी लगाई गई थी। देखिये आध्यात्मिक प्रर्दशनी का दृश्य इस वीडियो में…..