SA News Channel, दर्शको नमस्कार SA News Channel की Daily Hindi Bulletin में आप का स्वागत है. आज हम आपको देश व विदेश की Headlines Hindi News Today के बारे में जानकरी देंगे.
Table of Contents
कोरोना से साइकल निर्माता कंपनी एटलस का कारोबार ठप्प

देश की सबसे पुरानी साइकल निर्माता कंपनी एटलस ने अनिश्चितकालीन समय के लिए अपने साहिबाबाद स्थित कारखाने को किया बंद। कंपनी द्वारा लगाए गए नोटिस में कहा गया है कि कंपनी के पास कच्चा माल तक खरीदने के पैसे नहीं हैं, इस बड़े फैसले से लगभग 1000 लोग हुए बेरोजगार।
आज विश्वभर में मनाया जा रहा है कबीर प्रकट दिवस
आज देश भर में मनाया जा रहा है कबीर प्रकट दिवस, आज ही के दिन ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा को कबीर साहेब जी काशी में लहरतारा तालाब में प्रकट हुए थे। कबीर प्रकट दिवस को लेकर सुबह से ही twitter पर हो रहा है Trend।

कबीर प्रकट दिवस के मौके पर संत रामपाल जी महाराज के सत्संग का साधना Tv पर हुआ प्रसारण देश दुनिया मे करोड़ों लोगों ने उठाया सत्संग का लाभ।
Headlines Hindi News Today-Daily Hindi Bulletin
- RSS के दफ्तर में कोरोना ने दी दस्तक, सहप्रचार प्रमुख सुनील आंबेकर और डॉ योगेंद्र पाए गए कोरोना संक्रमित।
- हरियाणा में अब जुलाई में होंगे 10वीं और 12वीं के बचे हुए बोर्ड एग्जाम, परीक्षाओ को 1 जुलाई से 15 जुलाई के बीच आयोजित करने का हरियाणा शिक्षण बोर्ड ने लिया फैसला।
- उत्तरी केरल के मलप्पुरम के कुछ लोगों ने मिलकर एक गर्भवती हथिनी को खिला दिया विस्फोटक भरा अनानास, बेबस हथनी 3 दिन तक पानी में खड़ी करती रही मौत का इंतेज़ार, आखिर में तड़प तड़प कर गवाई अपनी जान।
- दिल्ली में एक बार फिर भूकंप ने दी दस्तक, 3.2 तीव्रता के साथ इस बार नोएडा रहा भूकंप का केंद्र।
- बॉलीवुड के लिए एक और बड़ा झटका, मशहूर वयोवृद्ध गीतकार अनवर सागर का 70 साल की उम्र में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उम्र संबंधित बीमारियों से हुआ निधन।
- दिल्ली में लगातार बढ़ते COVID-19 मामलों के बीच दिल्ली सरकार ने जारी किया नया आदेश, अब डोमेस्टिक यात्री को 14 की बजाय सिर्फ 7 दिन ही रहना पड़ेगा होम क्वारंटीन।
- नैशनल लॉ स्कूल के पूर्व विद्यार्थियों ने 180 प्रवासी मजदूरों को बेंगलुरु से विमान में रायपुर अपने घर पर भेजा।
- जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में एक पुलिस पार्टी पर हुआ आतंकी हमला, हमले में एक स्थानीय नागरिक हुआ घायल, हादसे के बाद इलाके में जारी किया गया हाई अलर्ट।
- गृह मंत्रालय ने लिया बड़ा फैसला, दिल्ली निजामुद्दीन मरकज में तब्लिकी जमात के कार्यक्रम में शामिल विदेशी नागरिकों को 10 साल के लिए किया ब्लैकलिस्ट।
- गुजरात में 19 जून को होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल हुई तेज, दो कांग्रेसी विधायक अक्षय पटेल और जीतू चौधरी ने दिया इस्तीफा
- George Floyd की मौत पर डोनाल्ड ट्रम्प की छोटी बेटी टिफनी ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर किया प्रदर्शनकारियों का समर्थन, काले फोटो के साथ जोर्ज की मौत पर जताया रोष।
- महाराष्ट्र में नहीं थम रहा कोरोना वायरस का कहर, एक दिन में 122 लोगों की हुई मौत, अब तक राज्य में कुल 75 हजार से भी ज्यादा मामले और 2600 मौते।
- दिल्ली पुलिस पर बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, पिछले 24 घंटे में 47 पुलिसकर्मी पाए गये कोराना से संक्रमित, पूरी दिल्ली में अभी भी 150 से ज्यादा इलाके है सिल।
- तेलंगाना में बाल विवाह करवाने पर मचा बवाल, 16 साल की लड़की की शादी 23 साल के लड़के से कराने पर घरवालों के खिलाफ हुआ केस दर्ज।
- अमरीका में चल रहे विरोध-प्रदर्शन में प्रदर्शनकारियों ने वॉशिंगटन डीसी में स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को पहुंचाया नुकसान, US ने इस मामले में खेद जताते हुए भारत से मांगी माफी।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों में से 28 प्रतिशत प्रवासी, अब तक आए 9237 मामलों में से 2583 मामले प्रवासी श्रमिकों के।
- इंडियन रेलवे पर भी कोरोना और lockdown की पड़ी गहरी मार, lockdown से 17000 करोड़ रुपयों से भी ज्यादा की चपट में भारतीय रेल।
- अमरीका में चलते विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए, नसलवाद के खिलाफ लड़ाई में 3.7 करोड़ अमरीकी डॉलर देगा गूगल, सीईओ सुंदर पिचाई ने किया ऐलान।
- रूस के साइबेरिया में पावर प्लांट से 20 हजार टन डीजल का अंबरनया नदी में हुआ रिसाव, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने इमरजेंसी की घोषणा।
- वैक्सीन ट्रायल के लिए पश्चिमी देशों के कोरोना हॉटस्पॉट में टेस्ट के लिए नहीं मिल रहे है लोग, चीन के बाद अमेरिका और यूके में भी आईं यह नई परेशानी।
About the author
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know