Good Friday Video | गुड फ्राइडे, ईसाई धर्म का एक प्रमुख त्योहार है। जिसे ईसा मसीह जी के बलिदान को याद करते हुए प्रतिवर्ष पूरे विश्व में ईसाई धर्म के श्रद्धालुओं व ईसा मसीह को मानने वाले लोगों द्वारा मनाया जाता है। इसी दिन ईसा मसीह को क्रूसीफाई किया गया था जिससे उनकी असहनीय पीड़ा से मृत्यु हुई थी। ईसाई समुदाय के लोगों द्वारा माना जाता है कि जीसस क्राइस्ट (यीशु मसीह) स्वयं भगवान थे। परंतु यह केवल ईसाई समुदाय के लोगों की अपनी मान्यता है बल्कि पवित्र बाइबिल स्पष्ट करती है कि ईसा मसीह भगवान के पुत्र थे। गुड फ्राइडे के इस अवसर पर इस वीडियो में जानिए ईसा मसीह जी जन्म-मृत्यु के चक्कर में हैं तो वह परमात्मा कौन है जिसकी कभी जन्म और मृत्यु नहीं होती है? ईसाई धर्म ग्रंथों के अनुसार जिस दिन ईसा मसीह को क्रूसीफाई किया गया था वे उस दौरान किस प्रभु से प्रार्थना कर रहे हैं?
#GoodFriday #Christianity #Christian #Jesus #HolyBible #Festival #India #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews