Easter Sunday Video | ईसाई धर्म के अनुसार, ईसा मसीह को सूली पर लटकाए जाने यानि क्रुसीफाई किये जाने के तीसरे दिन यीशु पुनर्जीवित हो गए थे। इस पुनः जीवित होने के दिन को ईसाई धर्म के श्रद्धालु ईस्टर दिवस या ईस्टर रविवार मानते हैं। यह दिन गुड फ्राइडे के दो दिन बाद मनाया जाता है। लेकिन यीशु मसीह को मानने वाले उन्हें भगवान के रूप में मानते हैं, जबकि ईसा मसीह एक ईश्वर की भक्ति के लिए कहा करते थे तथा उनकी मौत भी असहनीय पीड़ा से हुई थी। ऐसे में यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या वास्तव में जीसस भगवान (गॉड) थे? उन्हें क्रुसीफाई क्यों किया गया था? वह सर्वोच्च भगवान कौन है जो दुःख निवारण करता है? तथा ईसा मसीह को क्रुसीफाई करने के तीसरे दिन यानि ईस्टर संडे को उनके रूप में अवतरित होने वाला भगवान कौन था? जानने के लिए देखिये वीडियो…..
#EasterDay #EasterSunday #Jesus #HolyBible #Christian #Christianity #Muslim #Quran #Controversy #India #HindiNews #HindiNewsVideo #SANews #LatestNews