Divya Dharm Yagya Diwas Video | आज से करीब 510 वर्ष पूर्व कबीर परमेश्वर जी ने कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष चौदस (चतुर्दशी) को विक्रमी संवत् 1570 (सन् 1513) में केशव रूप धारकर 18 लाख साधु संतों को तीन दिन तक अद्भुत भंडारा कराया था। उसी दिन के उपलक्ष्य में संत रामपाल जी महाराज के सानिध्य में मानव इतिहास के सबसे बड़े भंडारे का आयोजन 7, 8 और 9 नवंबर 2022 को भारत और नेपाल के 10 सतलोक आश्रमों में किया गया। जिसे दिव्य धर्म यज्ञ दिवस के नाम से जाना जाता है। जिसमें सत्यज्ञान रूपी आध्यात्मिक सत्संग, तीन दिवसीय अखंड भंडारा, सदग्रंथ (अमर ग्रंथ) का अखंड पाठ, निःशुल्क नाम दीक्षा, 17 मिनट में दहेज मुक्त सामूहिक विवाह और रक्तदान शिविर का आयोजन भी किया गया। वहीं यह तीन दिवसीय दिव्य धर्म यज्ञ दिवस महोत्सव संत रामपाल जी महाराज के तत्वावधान में सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। देखिये वीडियो….