November 21, 2025

CBSE 10th 12th Exam Date Sheet 2022: सीबीएसई ने जारी की टर्म 2 की समय सारणी यहां से करे चेक

Published on

spot_img

CBSE Exam Date Sheet 2022 News Update: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने टर्म 2, 2022 की बोर्ड परीक्षाओं 10वीं और 12वीं  की समय सारणी (datesheet) जारी कर दी है। यह परीक्षाएं सम्भवत: अप्रैल महीने से शुरू होकर मार्च महीने के अंत तक आयोजित की जाएंगी। इसके साथ ही बोर्ड ने छात्रों को अन्य खबरों से भ्रमित न होकर सीबीएसई की केवल आधिकारिक एवं विश्वसनीय वेबसाइट देखने के लिए कहा है। सीबीएसई की वेबसाइट है cbse.gov.in जिस पर छात्र जारी डेटशीट देख सकते हैं। आइए जानते हैं आध्यात्मिक रूप में मनुष्य जीवन की परीक्षा उतीर्ण करने हेतु पूर्ण सतगुरु कौन है।

CBSE Exam Date Sheet 2022: मुख्य बिंदु

  • 10वीं और 12वीं की परीक्षा परीक्षा कोविड-19 के दिशा निर्देशों को ध्यान में रखते हुए ऑफलाइन आयोजित कराई जाएंगी।
  • 10वीं टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 24 मई तक चलेंगी।
  • 12वीं टर्म 2 की परीक्षाएँ 26 अप्रैल से 15 जून तक चलेंगी।
  • ऑफलाइन मोड में होंगी परीक्षाएं।
  • परीक्षा का समय सुबह 10:30 से 12:30 तक का होगा।
  • कम अंतर की परीक्षाएं आखिर में आयोजित की जाएंगी।
  • टर्म 2 की परीक्षाओं के पैटर्न में कोई बदलाव नही है।
  • टर्म 2 की परीक्षाएं सैंपल पेपर्स के अनुरूप ही होंगी।
  • टर्म 2, 2022 की बोर्ड परीक्षाओं 10वीं और 12वीं की पूरी जानकारी cbse.gov.in  अथवा  cbseacademic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
  • सीबीएसई ने ट्विटर अकॉउंट पर भी ट्वीट में  समय सारिणी (date sheet) जारी की है।
  • सतगुरु से सतभक्ति ग्रहण कर काल लोक से मुक्ति पाना ही मानव जीवन का मूल उद्देश्य है।

CBSE Exam Date Sheet 2022: 26 अप्रैल से 15 जून तक आयोजित होंगी सीबीएसई की परीक्षाएं 

कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म  2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से शुरू होगी और 24 मई तक आयोजित की जाएगी तथा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2022 टर्म  2 परीक्षाएं 26 अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 जून तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 10:30 से 12:30 तक बताया गया है। सीबीएसई ने टर्म 2 डेट शीट के साथ एक सर्कुलर भी जारी किया है। इस सर्कुलर के अनुरूप ‘जहां भी गैप थोड़ा कम है, ऐसी परीक्षाओं को बाद की तारीख में रखा गया है ताकि छात्रों को इन परीक्षाओं की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके। अधिक जानकारी के लिए छात्र आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in भी चैक कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त ‘बोर्ड ने यह भी बताया है कि समय सारणी (date sheet) तैयार करते समय जेईई मेन (JEE main)  समेत प्रतियोगी परीक्षाओं का ध्यान रखा गया है।

CBSE Term-2 2022 Question Paper Pattern: कैसा रहेगा पेपर का पैटर्न?

सीबीएसई ने प्रश्न पत्र के बदलाव के संबंध में कोई नई सूचना जारी नहीं की है तथा छात्रों को भी इन अफवाहों पर ध्यान न देने के लिए कहा है। बता दें कि कोरोनावायरस की वजह से सीबीएसई कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा 2 टर्म में आयोजित कर रहा है। दोनों टर्म में सीबीएसई का 50-50% सिलेबस कवर किया जा रहा है। पिछले साल की परीक्षा ऑब्जेक्टिव टाइप थी। जिसे पूरा करने के लिए 90 मिनट का समय दिया गया था जबकि टर्म 2 सब्जेक्टिव और ऑब्जेक्टिव टाइप में आयोजित किया जाएगा। छात्रों को टर्म 2  में 2 घंटे का समय मिलेगा।

■ Also Read: CBSE Class 10th, 12th Term 1 Exam Result 2021-2022: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं व 12वीं के टर्म 1 के परीक्षा परिणाम होने वाले है घोषित

सीबीएसई सैंपल पेपर्स के अनुसार,ज्यादातर पेपर्स में सेट पैटर्न के अनुसार इंटरनल चाइस भी होगी। इसमें कोई नेगेटिव ममार्किंग नहीं है। टर्म 2 की परीक्षा में शेष 50 फीसदी सिलेबस में से सवाल पूछे जाएंगे।

Class 10th Date sheet 2022 :-  सीबीएसई ने 10वीं कक्षा की समय सारणी (date sheet) ट्विटर पर ट्वीट सांझा की है। 

Class 12th Date sheet 2022 :-  सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की समय सारणी (date sheet) ट्विटर पर ट्वीट सांझा की है। 

CBSE Exam Date Sheet 2022: छात्रों के लिए जारी किए गए दिशा निर्देश

  • छात्रों के लिए फेस मास्क, हैंड सेनीटाइजर, सोशल डिस्टेंसिंग आदि नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा।
  • पारदर्शी बोतल में ही पानी लाने के आदेश हैं। 
  • थूकना बिल्कुल निषिद्ध है।
  • अधिक बुखार या Covid-19 के लक्षणों के छात्रों को परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी।
  • छात्रों को 6 फ़ीट की दूरी रखना ज़रूरी है।
  • परीक्षा में बैठने से पहले छात्र को स्व घोषणा फॉर्म प्रस्तुत करना अनिवार्य हैl
  • छात्रों को परीक्षा शुरू होने के 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
  •  एग्जाम शुरू होने से पहले छात्रों को 15 मिनट का समय प्रश्न पत्र पढ़ने के लिए दिया जाएगा।

जीवन की परीक्षा पास करने के लिए गुरु बनाना जरूरी

आज तक हमने यही सीखा है कि हमें मनुष्य जीवन इसलिए मिला है कि शिक्षा की व्यवस्था करना, नौकरी करना, विवाह करना, संतानोत्पत्ति करना। लेकिन हमें यह नहीं पता कि मनुष्य जीवन का सही अर्थ क्या है? मनुष्य जन्म का सही उद्देश्य सतभक्ति करके मोक्ष प्राप्त करना है।

परन्तु इस उद्देश्य की प्राप्ति हेतु पूर्ण गुरु बनाना अति आवश्यक है। बिना सतगुरु के सतभक्ति क्या है, ये समझ पाना एक जटिल कार्य है। परमात्मा अपनी वाणी में कहते हैं:-

गुरु बिन काहु ना पाया ज्ञाना, ज्यों थोथा भुस चढ़े मूढ़ किसाना ||

हमारे पवित्र धर्म ग्रंथों में वर्णित सतभक्ति का ज्ञान केवल एक सच्चा गुरु अर्थात सतगुरु ही करा सकता हैं। वर्तमान समय में शिक्षा के माध्यम से अब पूर्ण गुरु की पहचान और सुगम हो गई है। हमारे सदग्रंथों के अनुसार पूर्ण गुरु शास्त्रों में वर्णित सतभक्ति प्रदान करेगा और आज के समय में केवल “जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज” ही एकमात्र संत हैं जो सभी धर्म ग्रंथो में वर्णित साधना विधिवत बताते हैं। यह हमारी मनुष्य जन्म की अनमोल परीक्षा है जिसे हमें गंवाना नहीं चाहिए क्योंकि मनुष्य जन्म बार-बार नहीं मिलता इसलिए जितनी शीघ्र हो सके बिना समय गंवाए संत रामपाल जी महाराज से निःशुल्क नाम दीक्षा प्राप्त कर अपना मनुष्य जीवन सफल बनायें। अधिक जानकारी के लिए पढ़िए ज्ञान गंगा पुस्तक।

Latest articles

National Constitution Day 2025 [Hindi]: जानें 26 नवम्बर को, संविधान दिवस मनाए जाने का कारण, महत्व तथा इतिहास

National Constitution Day 2025 : 26 नवम्बर का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक...

National Constitution Day 2025: Know How Our Constitution Can Change Our Lives

Every year 26 November is celebrated as National Constitution Day in the country, which commemorates the adoption of the Constitution of India

संत रामपाल जी महाराज ने भाटोल जाटान के किसानों को दिया नया जीवन: सरपंच प्रतिनिधि ने कहा – संत ही हैं असली मसीहा

जल-प्रलय से त्रस्त भाटोल जाटान की कहानी: यह गाथा हरियाणा के हिसार जिले की...
spot_img

More like this

National Constitution Day 2025 [Hindi]: जानें 26 नवम्बर को, संविधान दिवस मनाए जाने का कारण, महत्व तथा इतिहास

National Constitution Day 2025 : 26 नवम्बर का दिन भारतीय लोकतंत्र के लिए एक...

National Constitution Day 2025: Know How Our Constitution Can Change Our Lives

Every year 26 November is celebrated as National Constitution Day in the country, which commemorates the adoption of the Constitution of India

संत रामपाल जी महाराज ने भाटोल जाटान के किसानों को दिया नया जीवन: सरपंच प्रतिनिधि ने कहा – संत ही हैं असली मसीहा

जल-प्रलय से त्रस्त भाटोल जाटान की कहानी: यह गाथा हरियाणा के हिसार जिले की...