HomeDowry Free IndiaBREAKING NEWS, BHOPAL (M.P)

BREAKING NEWS, BHOPAL (M.P)

Date:

सत्संग सुनने व दहेजरहित विवाह देखने के लिए उमड़ी लाखों की भीड़।

यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कृषि उपज मंडी प्रांगण में संपन्न हुआ इस कार्यक्रम में शरीक होने दूर दूर से आये लोगों ने बताया कि संत रामपाल जी महाराज के नेतृत्व में ही धरती स्वर्ग समान बनेगी और जाति पाति से रहित नशामुक्त,दहेजमुक्त जिस प्रकार के समाज का निर्माण संत रामपाल जी महाराज कर रहे हैं उसमें हम भी अपना समर्थन देते हैं।
मंच से ही अन्य अतिथियों ने कार्यक्रम और आयोजकों की तारीफ की मंच से कार्यक्रम के आयोजक और राष्ट्रीय समाज सेवा समिति के सदस्य ने कहा कि ये कार्यक्रम प्रदेश में 8वीं बार हो रहा है और उन्होंने पूरे कार्यक्रम की अपडेट देते हुए हुए बताया कि आज 5785 से ज्यादा देहदान, 430 यूनिट रक्तदान जबकि दान दाताओं की लाइन लगी रही 101 से ज्यादा दहेज मुक्त विवाह सम्पन्न हुए।
इस कार्यक्रम में लगभग 5 लाख से ज्यादा जनता उपस्थित हुई जो कि डेढ़ किलोमीटर में फैली और कई फुट चोड़ी मंडी प्रांगड़ में जनता समा नहीं रही इतना बड़ा जनसैलाब यहां उपस्थित हुआ है।

SA NEWS
SA NEWShttps://news.jagatgururampalji.org
SA News Channel is one of the most popular News channels on social media that provides Factual News updates. Tagline: Truth that you want to know
spot_img
spot_imgspot_img
spot_imgspot_img

Popular

More like this
Related