Home Blog

17 फरवरी 2023, जगत के तारणहार संत, जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का 36वां बोध दिवस

23
17 फरवरी 2023 को है विश्व तारणहार संत रामपाल जी महाराज का बोध दिवस

Last Updated on 09 February 2023, 11:05 PM IST: 17 फरवरी बोध दिवस: सन् 1988 में 17 फरवरी के दिन सतगुरु रामपाल जी महाराज को स्वामी रामदेवानंद जी से नाम उपदेश प्राप्त हुआ था। इसी उपलक्ष्य में प्रतिवर्ष संत रामपाल जी महाराज का बोध दिवस 17 फरवरी को मनाया जाता है। इस पवित्र अवसर पर आइए हम सब मिलकर परम संत सतगुरु रामपाल जी महाराज के बारे में जाने और उनके बताये सत भक्ति मार्ग पर चलकर अपना, अपने परिवार का कल्याण करायें और समाज को नई दिशा प्रदान करें।

Table of Contents

17 फरवरी बोध दिवस तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज

17 फरवरी को एक ऐसे महान संत का बोध दिवस है जिसने दहेज मुक्त, नशा मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त, व्याभिचार मुक्त समाज का निर्माण करते हुए सतज्ञान की सुगन्ध को पूरे विश्व में फैलाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने मानव जीवन का लक्ष्य सतगुरु की छत्रछाया में समग्रता से जीते हुए दुष्कर्म त्यागने और परमात्मा का ध्यान, सुमरण, प्रभु गुणगान करके काल जाल से मुक्त होकर अपनी उच्चतम संभावना को प्राप्त करने का संदेश दिया है।

कबीर परमेश्वर जी को साक्षी मानकर सतगुरु संत रामपाल जी ने बताया है कि हे भोले मानव! मुझे आश्चर्य है कि बिना गुरू से दीक्षा लिए किस आशा को लेकर जीवित है। जिनको यह विवेक नहीं कि भक्ति बिना जीव का कहीं भी ठिकाना नहीं है वे नर यानि मानव नहीं हैं, वे तो पत्थर हैं-

बिन उपदेश अचम्भ है, क्यों जिवत हैं प्राण।

भक्ति बिना कहाँ ठौर है, ये नर नाहीं पाषाण।।

न तो शरीर तेरा है, यह भी त्यागकर जाएगा। फिर सम्पत्ति तेरी कैसे है? इसलिए जीवन के बचे हुए पलों में शुद्ध अंतःकरण से भक्ति करो-

कबीर, काया तेरी है नहीं, माया कहाँ से होय।

भक्ति कर दिल पाक से, जीवन है दिन दोय।।

आध्यात्मिक दृष्टि से वह मनुष्य जो पूर्ण गुरू से दीक्षा लेकर भक्ति नहीं करता है तो उसको चाहे पूरी पृथ्वी का राज्य ही क्यों नहीं मिल जाए, वह लक्ष्यहीन सिद्ध होकर जन्म मृत्यु के दुष्चक्र में फंसे रहकर बेगार करने के समान है-

अगम निगम को खोज ले, बुद्धि विवेक विचार।

उदय-अस्त का राज मिले, तो बिन नाम बेगार।।

धरती पर अवतार संत रामपाल जी महाराज

सतगुरु संत रामपाल जी के अनुसार परम सत्य को जानने के बाद मनुष्य की आत्मा जन्म मृत्यु से मुक्ति की अधिकारी हो जाती है और मनुष्य इस संसार समुद्र से पूर्णतया मुक्त होकर पुनः संसार चक्र में नहीं फँसता। सतगुरु से सतज्ञान लेकर आत्मबोध ही केवल ऐसा मार्ग है जिसके जरिये भक्त अपना जीवन कुशलतापूर्वक व्यतीत कर सकते हैं।

कबीर, जा दिन सतगुरु भेटियां, सो दिन लेखे जान।

बाकी समय गंवा दिया, बिना गुरु के ज्ञान।।

ज्ञान के बिना मनुष्य और पशु-पक्षी सभी पालन पोषण और संतानोत्पत्ति के लिए आजीवन संघर्षरत रहते हैं अंत में प्राण त्याग कर कर्मानुसार पुनर्जन्म को प्राप्त होते हैं। अन्यत्र सतगुरु मिल जाए तो पशु जैसे जीवन को भोग रहा इंसान सतज्ञान से देवता बन जाता है।

कबीर, बलिहारी गुरू आपणा, घड़ी घड़ी सौ सौ बार।

मानुष से देवता किया, करत ना लाई वार।।

क्या है बोध दिवस?

17 फरवरी बोध दिवस: ऐसा शुभ दिन जब किसी को सतगुरु से नामदीक्षा मिल जाए उस व्यक्ति का वास्तविक जन्म दिवस है। इस शुभ दिन को ही उसे मानव जन्म मिलने के साथ ही मनुष्य जीवन के वास्तविक कर्तव्य का बोध होता है। ऐसे दिन को बोध दिवस के नाम से भी जाना जाता है। गुरू की महत्ता को बताने के लिए स्वयं अनन्त कोटि ब्रह्मांड के स्वामी पूर्ण परमेश्वर कबीर जी ने भी उस समय के प्रकांड पंडित रामानंद जी महाराज को गुरू बनाया।

कब है संत रामपाल जी महाराज का बोध दिवस?

परमपिता पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब के धरती पर अवतार तत्वदर्शी संत सतगुरु रामपाल जी महाराज ने भी गुरू बनाया। परम संत रामपाल दास जी महाराज को 37 वर्ष की आयु में 17 फरवरी 1988 फाल्गुन महीने की अमावस्या की रात्रि को स्वामी रामदेवानंद जी से नाम दीक्षा प्राप्त हुई। सतगुरु रामपाल जी महाराज ने नाम उपदेश प्राप्त करने के बाद तन-मन से समर्पित होकर अपने सतगुरु स्वामी रामदेवानंद जी द्वारा बताए भक्ति मार्ग पर दृढ़ होकर साधना की तथा परमात्मा का साक्षात्कार किया। उपदेश दिवस (दीक्षा दिवस) को संतमत में उपदेशी भक्त का आध्यात्मिक जन्मदिन माना जाता है। इसीलिए प्रतिवर्ष 17 फरवरी को संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस के रूप में मनाया जाता है।

Also Read: 17 February Sant Rampal Ji’s 36th Bodh Diwas — Know the Day Which Has Changed the Course of Humankind

संत रामपाल जी का बोध दिवस और जन्म दिवस अलग

पाठकों को स्मरण रहे कि सतगुरु रामपाल जी महाराज के भौतिक शरीर का अवतरण 8 सितम्बर 1951 को हरियाणा प्रांत के जिला सोनीपत के गांव धनाना में एक किसान परिवार में हुआ था। अपनी पढ़ाई पूरी करने के उपरांत वे हरियाणा प्रांत में सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के पद पर 18 वर्ष तक कार्यरत रहे थे। जबकि संत रामपाल जी महाराज का बोध दिवस 17 फरवरी को मनाया जाता है।

महान भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस के अनुसार संत रामपाल जी का अवतरण तय था

वर्तमान में पूर्ण परमात्मा तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज का धरती पर अवतरण विश्व के महान भविष्यवक्ताओं की वाणियों में छिपे संदेश के साथ मिलना महज एक संयोग नहीं है अपितु विश्व को सतभक्ति मार्ग बताने के लिए साक्षात परमात्मा का कृत्य है। उदाहरणतः नास्त्रेदमस की भविष्यवाणी से स्पष्ट है कि “जिस समय उस तत्वदृष्टा शायरन का आध्यात्मिक जन्म होगा, उस दिन अमावस्या की अंधेरी रात होगी। उस समय उस विश्व नेता की आयु 16 या 20 या 25 वर्ष नहीं होगी, वह तरुण नहीं होगा, बल्कि वह प्रौढ़ होगा और वह 50 और 60 वर्ष के बीच की उम्र में संसार में प्रसिद्ध होगा। सन् 2006 में वह संत अचानक प्रकाश में आएगा।”

स्वामी रामदेवानंद ने दिया संत रामपाल जी को नाम उपदेश देने का आदेश

सन् 1993 में स्वामी रामदेवानंद जी महाराज ने संत रामपाल जी महाराज को सत्संग करने की आज्ञा दी तथा सन् 1994 में नामदान करने की आज्ञा प्रदान की। भक्ति मार्ग में लीन होने के कारण उन्होंने कनिष्ठ अभियंता (जूनियर इंजीनियर) के पद से त्यागपत्र दे दिया, जिसे हरियाणा सरकार द्वारा 16/5/2000 को पत्र क्रमांक 3492-3500, तिथि 16/5/2000 के तहत स्वीकृत कर लिया गया था।

17 फरवरी बोध दिवस: सतगुरु रामपाल जी ने सतज्ञान प्रचार किया

वर्ष 1994 से 1998 के बीच तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज ने घर-घर, गांव-गांव, नगर-नगर में जाकर सत्संग किया। थोड़े ही समय में बहुसंख्या में स्त्री और पुरुष लोग उनके अनुयाई हो गये। सन् 1999 में हरियाणा राज्य के रोहतक जिले में स्थित गांव करौंथा में संत रामपाल दास जी ने सतलोक आश्रम करौंथा की स्थापना की तथा 1 जून 1999 से 7 जून 1999 तक परमेश्वर कबीर जी के प्रकट दिवस पर सात दिवसीय विशाल सत्संग का आयोजन करके आश्रम का उद्घाटन किया। महीने की प्रत्येक पूर्णिमा को तीन दिन का सत्संग प्रारम्भ किया। दूर-दूर से श्रद्धालु सत्संग सुनने आने लगे तथा तत्वज्ञान को समझकर बहुसंख्या में नाम दीक्षा लेकर अनुयाई बनने लगे।

चंद दिनों में सतगुरु रामपाल जी महाराज के अनुयायियों की संख्या लाखों में पहुंच गई। जिन ज्ञानहीन संतों व ऋषियों के अनुयाई सतगुरु रामपाल जी के पास आने लगे तथा अनुयाई बनने लगे, वे उन ऋषियों से संत रामपाल जी महाराज के बताए तत्वज्ञान के आधार पर प्रश्न करने लगे, जिससे वे अज्ञानी धर्मगुरू संत रामपाल जी से ईर्ष्या करने लगे। लेकिन सतज्ञान के विरुद्ध लोकवेद कथा कहने वाले ज्ञानहीन संतों का सांसारिक विरोध संत रामपाल दास जी को सहना पड़ा।

बोध दिवस के उपलक्ष्य में अखंड पाठ का आयोजन

शास्त्र अनुकूल भक्ति प्रदान करते हैं सतगुरु रामपाल जी

17 फरवरी बोध दिवस: सतगुरु संत रामपाल जी महाराज पवित्र वेदों, श्रीमद्भगवद्गीता, कुरान, बाइबल और सूक्ष्म वेद आधारित शास्त्र अनुकूल सतज्ञान बताते हैं। जैसे कि पवित्र यजुर्वेद अध्याय 8 मंत्र 13 में लिखा है कि पूर्ण परमात्मा अपने भक्त के सर्व पाप क्षमा कर देता है, यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 1 में बताया है कि परमात्मा सशरीर है, श्रीमद्भगवद्गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में ॐ-तत्-सत् में तीन बार नाम दीक्षा, कुरान में बाखबर को ढूँढने की सलाह, बाइबल में छः दिनों में सृष्टि रचना इत्यादि शास्त्रों में छिपे गूढ़ रहस्यों को उजागर संत रामपाल जी ने किया।

पवित्र पुस्तक ‘गहरी नजर गीता में‘ की रचना

सन् 2001 में सतगुरु रामपाल जी महाराज ने स्वः प्रेरणा के आधार पर सभी धर्मां के सद्ग्रन्थों का गहराई से अध्ययन प्रारंभ किया और सर्वप्रथम पवित्र श्रीमद् भगवद्गीता जी पर आधारित एक पवित्र पुस्तक ‘गहरी नजर गीता में‘ की रचना की। इस सतज्ञान के आधार पर मार्च 2002 में राजस्थान प्रांत के जोधपुर शहर में सत्संग प्रारंभ किया। इस विषय में भविष्यवक्ता नास्त्रेदमस ने करीब 500 वर्ष पूर्व भविष्यवाणी में कहा था कि “उस हिन्दू संत (ग्रेट शायरन) को 50 वर्ष की आयु में शास्त्रों से प्रमाणित तत्वज्ञान होगा अर्थात् वह 50 वर्ष की आयु में सन् 2001 में सर्व धर्मो के शास्त्रों को पढ़ कर उनका ज्ञाता (तत्वज्ञानी) होगा तथा उसके पश्चात् उस तत्वज्ञान को प्रदान करेगा।”

अज्ञान का किया पर्दाफाश, झेलना पड़ा भारी विरोध

संत रामपाल जी ने सन् 2003 से समाचार पत्रों और टी.वी. चैनलों के माध्यम से सत्यज्ञान का प्रचार करके अन्य धर्मगुरूओं को समझाने का प्रयास किया कि आप शास्त्रविरूद्ध ज्ञान के आधार पर भोले भक्तों से पूजा करवाकर दोषी बन रहे हैं। आज तक किसी भी संत ने उत्तर देने की हिम्मत नहीं की। जिसके बाद 2006 में झूठे मामले में 21 महीने तक निर्दोष होते हुए भी संत रामपाल जी महाराज को जेल में रहना पड़ा और उनके करौंथा आश्रम को भी जब्त कर लिया गया। इस तरह साल 2006 में संत रामपाल जी महाराज पूरे विश्व में विख्यात हुए। लेकिन बाद में सच्चाई सामने आने पर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें आश्रम फिर से दे दिया। इसके बाद एक बार पुनः झूठे मुकदमों में फँसाकर नवंबर 2014 से लेकर अभी तक संत जी फिर से जेल में हैं।

सतगुरु रामपाल जी के नेतृत्व में भारतवर्ष बनेगा विश्वगुरु

सतगुरु रामपाल जी नेतृत्व भारतवर्ष बनेगा विश्वगुरु

सतगुरु रामपाल जी महाराज द्वारा दिया सतज्ञान अद्वितीय है। सतगुरु के नेतृत्व में सतज्ञान के आधार पर भारतवर्ष पूरे विश्व में छा जाएगा। पूरे विश्व में सतज्ञान से भक्ति मार्ग चलेगा। पूरी धरती पर एक ही कानून होगा, कोई दुःखी नहीं रहेगा, विश्व में पूर्ण शांति होगी। विरोध करने वाले भी पश्चाताप कर तत्वज्ञान को स्वीकार करेंगे और समाज मानव धर्म का पालन करेगा। सतभक्ति मर्यादा पालन करके सब मनुष्य पूर्ण मोक्ष प्राप्त करके अपने मूल घर सतलोक जाकर अपने परमपिता परमेश्वर कबीर साहेब की छत्रछाया में सुखमय जीवन जीते हुए जन्म मृत्यु चक्र से बाहर रहेंगे।

सतज्ञान को जानें और प्रसार करें

अब सभी मानव गण सतगुरु रामपाल जी महाराज की शरण में आकर अपने आप को सतज्ञान बोध कराएं और विभिन्न सूचना प्रौद्योगिकी संसाधनों की सहायता से संचित ज्ञान का प्रसार करें। सतगुरु रामपाल जी महाराज का अनमोल ज्ञान पवित्र पुस्तक “ज्ञान गंगा” में और “सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल” पर वीडियो संसाधनों का सदुपयोग करके आप न सिर्फ अपने मनुष्य जीवन के लक्ष्य सार्थकता को सिद्ध करेंगे बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी सतमार्ग खोल कर जाएंगे। यहीं आत्म संतुष्टि का सर्वश्रेष्ठ मार्ग है जिसे प्राप्त करने के लिए मुमुक्षु अपनी दिनचर्या में अनेक निरर्थक प्रयास करते हैं।

संत रामपाल जी महाराज के बोध दिवस के उपलक्ष्य में अखंड पाठ का आयोजन

गरीब, चंद्र सूर की आयु लग, जे जीव का रहै शरीर।

सतगुरु से भेटा नहीं, तो अंत कीर का कीर।।

संत रामपाल जी महाराज जी के बोध दिवस के अवसर पर 15 फरवरी से 17 फरवरी 2023 तक संत गरीबदास जी महाराज के अमर ग्रंथ साहिब के अखंड पाठ, विशाल भंडारे, रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त विवाह का आयोजन किया जाएगा। जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के मार्गदर्शन में 9 सतलोक आश्रमों में हो रहे बोध दिवस कार्यक्रम में आप सपरिवार, मित्रों सहित सादर आमंत्रित हैं। आयोजन स्थल है:

  • सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली)
  • सतलोक आश्रम रोहतक (हरियाणा)
  • सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा)
  • सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा)
  • सतलोक आश्रम धूरी (पंजाब)
  • सतलोक आश्रम खमाणों (पंजाब)
  • सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान)
  • सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश)
  • सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल)

17 फरवरी को संत रामपाल जी महाराज के सत्संग का विशेष प्रसारण साधना टीवी चैनल पर सुबह 9.15 बजे (IST) और पॉपकॉर्न मूवीज चैनल पर सुबह 9.30 बजे (IST) अवश्य देखें। कबीर साहेब कहते हैं:

कबीर, जा दिन सतगुरु भेटियां, सो दिन लेखे जान।

बाकी समय व्यर्थ गया, बिना गुरु के ज्ञान||

संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा कैसे लें?

संत रामपाल जी से निःशुल्क दीक्षा लेने या अपने नजदीकी नाम दीक्षा केंद्र का पता जानने के लिए संपर्क करें:- 8222880541… , संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित ज्ञान गंगा और जीने की राह जैसी पवित्र पुस्तकें निःशुल्क मंगवाने के लिए अपना पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नंबर हमारे व्हाट्सएप नंबर 7496801825 पर भेजें तथा अन्य पुस्तकों को पीडीएफ में डाउनलोड करने के लिए हमारी वेबसाइट के प्रकाशन पेज पर जाएं।

Saint-Rampal-Ji-Maharaj-Bodh-Diwas-Special-Hindi

FAQ about Bodh Diwas of Sant Rampal Ji Maharaj [Hindi]

प्रश्न- प्रतिवर्ष संत रामपाल जी का बोध दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तर- 17 फरवरी को

प्रश्न- संत रामपाल जी महाराज के गुरुदेव का क्या नाम है?

उत्तर- स्वामी रामदेवानंद जी महाराज

प्रश्न- संत रामपाल जी महाराज का अवतरण कब हुआ?

उत्तर- 8 सितंबर 1951 को

प्रश्न- नाम उपदेश देने का आदेश स्वामी रामदेवानंद जी ने संत रामपाल जी को कब दिया?

उत्तर- सन् 1994 में

17 February 2023, Sant Rampal Ji’s 36th Bodh Diwas (Initiation Day) — Know the Day Which Has Changed the Course of Humankind

3
36th Sant Rampal Ji's Bodh Diwas 17 February 2023 Special

Last Updated on 9 February 2023, 2:53 PM IST: 17 February Bodh Diwas (Initiation Day) of Sant Rampal JI Maharaj: 17th February 1988 is the day which is sacred to the entire mankind. And it will be written with golden words in the history books as it is the day the Great World Victorious Saint Rampal Ji Maharaj took Naam Diksha (initiation) from His Venerable GuruDev. Let us read the blog to know about Him in great detail. 

17 February Bodh Diwas 2023: Brief Life History of Saint Rampal Ji Maharaj

Saint Rampal ji Maharaj was born on 8th September 1951 in Village Dhanana, Tehsil Gohana, District Sonipat, Haryana. After completing diploma in civil engineering He was appointed as JE (Junior Engineer) in the irrigation department of Haryana Government and worked there for 18 years.  By birth, He was very keen regarding the identity of God and method of attaining Him. For that purpose, He worshipped Hanuman ji and treated Vishnu ji as Supreme God but never attained any sort of peace and satisfaction. 

Swami Ramdevanand Ji Changed the Course of History

17 February Bodh Diwas 2023: On the journey of attaining God, one day He met 107 year old Saint Swami Ramdevanand Ji Maharaj and discussed each other’s religious practices and beliefs. In that discussion He found out from the Knowledge of Swami Ramdevanand Ji that whatever He was guided to adopt (as a method of attaining God), was totally against the Holy Scriptures.

Bodh Diwas of Sant Rampal JI Maharaj: Forget about the practices, the identity of Supreme God Kabir wasn’t made to reach us, then how could anyone attain Supreme God? At first these statements by Swami Ramdevanad Ji sounded to be illogical to Saint Rampal Ji but upon studying Holy Scriptures He (Saint Rampal Ji) found that all the statements by Swami Ramdevanand Ji were true. And then He took Naam Diksha (Initiation) from him on 17th February 1988 for attaining God.

swami ramanand ji maharaj and Saint Rampal JI

How Did Saint Rampal Ji Maharaj Start Giving Naam Diksha (Initiation)?

Initially Saint Rampal Ji faced a lot of criticism from friends, family and nearby while obeying the orders of His Gurudev because His practices were opposite to the conventional method of worship followed in our society. But after analyzing the authenticity in the True Spiritual Knowledge of His Gurudev, He didn’t bother about these struggles. And He followed the scripture-based worship being given by His Gurudev. Along with this He studied Scriptures completely and started telling other people as well about Satan’s (Kaal Brahm) trap here. Further, He used to take willing people with Him to His Guruji for granting them Naam Diksha (Initiation).

Read in Details: Biography of Saint Rampal Ji Maharaj

Once in 1994, like an ordinary day He took some of the people for granting initiation from His Guruji, and upon seeing Him in the presence of various disciples Swami Ramdevanand Ji suddenly called Him and announced in front of everyone that:

“From now on Saint Rampal Ji Maharaj will give initiation to everyone”

and ordered everyone to accept Him as their Guru from then on. He got frightened then but Ramdevanand ji told Him that:

“Don’t worry, I will always be there with you, the Supreme Power is also there with you. And there won’t be a Saint matching your capabilities in the whole world.” 

It was a new and an unexpected responsibility for Him to handle but He had complete trust in His Guruji’s words. Ramdevanand Ji chose Him over others because He was the only one amongst all of them to demand salvation over any other comforts from Him. And that is the reason why Swami Ramdevanand ji considered Him above all. 

Bodh Diwas of Sant Rampal JI Maharaj Special: Swami Ramdevanand ji knew that it was a pre-planned move by Supreme Omnipresent God Kabir to send His pious soul in the form of Saint Rampal Ji Maharaj so as to expose the Kaal’s Trap to the entire globe as it was the predetermined period for it. Kabir Saheb has already declared about this period ( passing of 5500 years of Kalyug) in His sacred Kabir Sagar:-

Paanch sehs aru paanchsoo, Jab kalyug beet jaye |

Mahapurush Farman Tab, Jag Taran ko Aaye ||

What Did Sant Rampal Ji Do After Receiving the Orders Of Giving Naam Diksha (Initiation)?

After receiving the orders from His Guruji, Saint Rampal Ji Maharaj started preaching about Supreme God Kabir through His spiritual discourses (Satsang) at numerous places and started giving Naam Diksha (Initiation) as well, along with managing His Government Job. He used to go and narrate Satsang and perform the Sacred Path of Respected Garibdas Ji’s Granth Sahib Ji. 

It was in 1995, that with the effect of the True Spiritual Knowledge and grace of God, disciples multiplied. And consequently, it was becoming very difficult for Him to manage the Public Service Government Job with it. Hence He resigned from His Job by His own will and left His family in the hands of Supreme God Kabir in 1995 and dedicated His rest of the life completely in propagating the True Spiritual Knowledge and delivering Satsangs for mankind to expose Kaal’s Trap. 

The Meeting With Kabir Saheb

Sant Rampal JI Bodh Diwas (Initiation Day): In the year 1997, in the month of march, on the shukl pratham of falgun month at around 10am in the morning, Lord Kabir came from Satyalok (Eternal Place) and met Saint Rampal Ji Maharaj in the form of a Jinda Saint. He came and ordered Him to grant Satnaam and Saarnaam (as mentioned in Holy Geeta ji chapter 17 verse 23 in coded words) to the willing and deserving devotees and disappeared. It helps us in understanding that He is the actual, only and the true incarnation of Supreme God Kabir Himself sent by Him for us. 

Saint Rampal Ji Maharaj Did Something Which Was Assumed As Impossible

Being a Kabir Panthi Saint, initially He used to recite Tatvgyan (Satsang) using Holy Kabir Sagar and Holy Sat Granth Sahib Ji. But after the year 1999, to spread the knowledge into each and every religion, He, by the grace of Supreme God Kabir, studied the Holy Scriptures of all the religions that includes Holy Vedas, Holy Geeta ji, Holy Puranas, Holy Quran Sharif, Holy Bible, Holy Guru Granth Sahib etc. so as to check the authenticity of them as per the Suksham Veda (Holy Kabir Sagar) and found them stating the same. 

It was a moment of huge confidence and motivation for Him. And it has also exposed the extent upto which the false religious leaders and sages have made a fool out of their dedicated innocent disciples (which is obviously Kaal’s trap). Saint Garibdas ji from Haryana says:-

Garib, Pandit koti anant hai, Gyani koti anant |

Shrota koti anant hai, Birle Sadhu Sant ||

And thereafter He created the gist out of each and every Holy Scriptures (Tatvgyan) for all His pious souls. He urged people from around the globe to come, understand and get their welfare done by attaining Supreme God Kabir and end the brutal cycle of birth and death. 

Why 17 February Bodh Diwas of Saint Rampal Ji Maharaj Is Sacred for Mankind?

Saint Rampal Ji Maharaj is the one and only and the last messenger sent on this planet earth by the Supreme God Kabir so as to grant salvation and take our souls to our eternal abode Satyalok. It has been mentioned in Holy Geeta ji chapter 4:34 about the importance of a Tatvdarshi Saint. And so it helps us understand the sacredness of Bodh Diwas. 

Read in Hindi: 17 फरवरी बोध दिवस – सतगुरु संत रामपाल जी महाराज 

Both humans and animals are going after their food for all their lives but the one thing that makes a human different is the power to think and respond. Thus it helps us in understanding the main goal of this human life which is salvation and without it, everything else is useless. And it can only be fulfilled by acquiring a Tatvdarshi Saint as your Guru. And presently that Tatvdarshi Saint is none other than Saint Rampal Ji Maharaj. Kabir Saheb says:-

Manush janam paye kar jo nahi rate Hari Naam |

Jaise kuua jal bina fir banwaya kya kaam ||

We all know that God is one and still we are divided into religions, so why do people say God is one? Saint Rampal Ji Maharaj has broken all the shackles about the extent upto which people were misled and proved from our Holy Scriptures that Kabir is the Supreme God and Humanity is our religion. Therefore, He says:-

Our Race is Living Being, Mankind is our Religion |

Hindu, Muslim, Sikh, Christian, there is no separate Religion ||

The Identity of a Tatvdarshi Saint

Not only that Saint Rampal ji Maharaj is the only one who has been successful in explaining the creation of the universe to us with proofs from all Holy Scriptures. In accordance with Holy Geeta ji chapter 15 verse 1-4, He is satisfying the identity of a Tatvdarshi Saint. Saint Garibdas ji from Haryana says:-

Tatvbhed koi na kahe re jhumakra |

Paise upar nach suno re jhumakra ||

Kotyo madhyo koi nahi re jhumakra|

Aarbo mein koi Gark suno re jhumakra ||

Famous foretellers from around the World that includes Nostradamus, Florence, Jean Dixon and  Anderson from America, Chiero from England, Boriska from Hungary, Jaigurudev from India, and many others have predicted about a great leader that stands completely true on Saint Rampal Ji Maharaj who will propagate the path of true worship around globe with His spiritual discourses by removing all the false evils and will make this earth into heaven by beginning the Golden era

It is countless times that we have gone through the birth of 84 Lakh species of living beings and still we are left untouched with this path of worship that can end our hassle of birth and death here. And now when we are obtaining it with ease, we should take this opportunity with both of our hands. 

Kabir Saheb says:-

Lakh bar sura juj hi, Lakh bar savant deh |

Lakh bar yeti jahan mein, Tab Satguru Sharna lae ||

It is a Golden opportunity to make our human life successful. To obtain salvation, meet the everlasting God Kabir and go to our everlasting place Satyalok. Hence a pious soul should not waste this time and Take Naam Diksha (Initiation) from Saint Rampal Ji Maharaj. 

Garib, Samjha hai to sir dhar paav | Bahur nahi re aisa daav ||

Special Satsang on Bodh Diwas of Saint Rampal Ji Maharaj

Saint-Rampal-Ji-Maharaj-Bodh-Diwas-Special-English

Gareeb, Chandr Soor kee aayu lag, je jeev ka rahai shareer |

Satguru se bheta nahin, to ant keer ka keer ||

On the Occasion of Sant Rampal Ji Maharaj Ji’s Bodh Diwas, Akhand Path (Continuous Recitation) of Sant Garibdas Ji Maharaj’s Amar Granth Saheb, Huge Bhandara (Community Meal), Blood Donation Camp, Dowry Free Marriages will be Organized from 15th February 2023 to 17th February 2023 under the Guidance of Jagat Guru Sant Rampal Ji Maharaj in 9 Satlok Ashrams in which you all are cordially Invited with Families and Friends. Venue is:

  • Satlok Ashram Mundka (Delhi)
  • Satlok Ashram Rohtak (Haryana)
  • Satlok Ashram Kurukshetra (Haryana)
  • Satlok Ashram Bhiwani (Haryana)
  • Satlok Ashram Dhuri (Punjab)
  • Satlok Ashram Khamano (Punjab)
  • Satlok Ashram Sojat (Rajasthan)
  • Satlok Ashram Shamli (Uttar Pradesh)
  • Satlok Ashram Dhanusha (Nepal)

On 17th February, Must Watch the Special Telecast of Sant Rampal Ji Maharaj’s Satsang (Spiritual Discourses) on Sadhna TV Channel at 9.15 Am (IST) and Popcorn Movies Channel at 9.30 Am (IST). Kabir Saheb says: 

Kabir, Jaa din Satguru bhetiya, So din lekhe jaan|

Baki samay vyarth gaya, Bina Guru ke gyan||

How To Take Name Initiation From Enlightened Sant Rampal Ji Maharaj?

To get free initiation from Sant Rampal Ji or to know the address of your nearest Initiation Center, contact :- 8222880541… To order Holy Books Such as Gyan Ganga & Way of living written by Sant Rampal Ji for free, Message your Full Address, Pin Code and Mobile Number on our WhatsApp Number :- 7496801825… To download other books in PDF visit our website on the Publications page.

FAQS About Bodh Diwas of Saint Rampal Ji Maharaj

Question: Which date is Bodh Diwas in 2023?

Answer: 17th February 2023 will be the 36th Bodh Diwas of Saint Rampalji Maharaj.

Question: Why is Bodh Diwas significant?

Answer: Bodh Diwas is the day when Great Saint Rampal Ji Maharaj took Naam Initiation from His Gurudev Swami Ramdevanand Ji Maharaj.

Question: When did Saint Rampalji Maharaj took Name Initiation from Swami Ramdevanand Ji ?

Answer: Saint Rampalji Maharaj took Naam Diksha (Initiation) from Swami Ramdevanand Ji on 17th February 1988 for attaining God.

Question: What are the arrangements for Bodh Diwas 2023?

Answer: On the occasion of Bodh Diwas, three days of continuous Bhandara and Akhand Path of Saint Garibdas Ji ‘s Sad Granth Saheb will be organized in nine Satlok Ashrams across India and one in Nepal.

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023 | मगहर लीला: जब कबीर परमेश्वर मगहर से सशरीर सतलोक गए

2
कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023 कबीर साहेब मगहर से सशरीर सतलोक गए

Last Updated on 20 January 2023, 5:24 PM IST: कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023: परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 505वें निर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में 30-31 जनवरी और 01 फरवरी 2023 को अमरग्रन्थ साहेब का 3 दिवसीय अखंड पाठ का आयोजन किया जा रहा है। आज से लगभग 505 वर्ष पूर्व (मास माघ, शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को) परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी ने उत्तरप्रदेश के मगहर कस्बे से लाखों लोगों के सामने सशरीर सतलोक (ऋतधाम) को प्रस्थान किया था। उसी दिन की याद में 9 सतलोक आश्रमों में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निःशुल्क नामदीक्षा, रक्तदान शिविर, दहेज व आडंबर रहित आदर्श विवाह आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। आज इस लेख में आप जानेंगे कि कहाँ हैं कबीर या वेदों में वर्णित कविर्देव। जानिए 1 फरवरी कबीर परमेश्वर जी के सह-शरीर सतलोक गमन के विषय में विस्तृत जानकारी।

Table of Contents

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023: कबीर साहेब परमेश्वर हैं

वास्तविकता यह है कि प्रसिद्ध कवि एवं जुलाहे की भूमिका करने वाले महान सन्त के रूप में विख्यात कबीर साहेब ही पूर्ण परमेश्वर हैं। वेदों (ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद) में वे कविर, कविर्देव कहे गए हैं कुरान में कबीरा, कबीरु, अकबीर, खबीरा, खबीरन (सूरत अल फुरकान आयत 52-59) एवं बाइबल (Iyov 36:5) में कबीर लिखे गए हैं। वेदों में तो यह तक कहा गया है कि पूर्ण परमेश्वर ऊपर से गति करके स्वयं प्रकट होता है एवं निसंतान दम्पत्तियों को मिलता है। वह पृथ्वीलोक में वाणियों, कविताओं के माध्यम से तत्वज्ञान सुनाता है व कवि की उपाधि धारण करता है (ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त 96 मन्त्र 18) और अच्छी आत्माओं को मिलता है।

बाईबल में भी स्पष्ट कहा गया है कि पूर्ण परमेश्वर कबीर हैं और कुरान में अल्लाह कबीर द्वारा ही छह दिन में सृष्टि रचना हुई बताया है। वेदों में वर्णन है कि पूर्णब्रह्म कबीर साहेब प्रत्येक युग में प्रकट होते हैं एवं तत्वज्ञान समझाते हैं। सतयुग में सतसुकृत नाम से, त्रेतायुग में मुनीन्द्र नाम से और द्वापरयुग मे करुणामय नाम से प्रकट होते हैं तथा कलियुग में अपने वास्तविक नाम कबीर से प्रकट होते हैं।

यदि कबीर परमेश्वर हैं तो अन्य देवी देवता कौन हैं?

इसके लिए विस्तार से जानने के लिए पढ़ें सृष्टि रचना । इस पृथ्वी पर उपस्थित सभी जीवात्माएं पूर्ण परमेश्वर यानि सत्यपुरुष कबीर परमेश्वर की संतानें है। काल ब्रह्म ने तपस्या की व 21 ब्रह्मांड प्राप्त किये एवं हम सभी आत्माएँ उस पर आसक्त होकर अपना निज निवास छोड़कर सतलोक से काल ब्रह्म के 21 ब्रह्मांड में आ गईं। सतलोक में कर्म का सिद्धान्त नहीं है अर्थात् वहाँ बिना कुछ किये सब प्राप्त होता है। न वहां मृत्यु है, ना मरण, न जरा, न रोग और न ही किसी भी प्रकार का कोई रोग शोक। किन्तु काल ब्रह्म जिसे शास्त्रों में क्षर पुरूष कहा है, इसके लोक में हमें कर्म फल भोगने होते हैं जहां जीव असंख्यों पापों से लदा हुआ है। 

क्षर पुरुष अव्यक्त रहता है कभी दर्शन नहीं देता एवं उसने अपने पुत्रों ब्रह्मा जी, विष्णु जी, शिव जी के हाथों में जीव उत्पत्ति, पोषण और संहार का कार्य सौंप दिया है। किंतु वे तो केवल निमित्त हैं असली पालनहार तो पूर्णब्रह्म कबीर साहेब हैं जो सर्व लोकों में प्रविष्ट होकर सबका धारण पोषण का कार्य करते हैं। पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब ही असंख्य ब्रह्मांडों का ब्रह्मा-विष्णु-महेश है।

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023 पर विशाल समागम

परमेश्वर स्वरूप सतगुरु रामपाल जी महाराज के सानिध्य में “परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 505वें निर्वाण दिवस” के उपलक्ष्य में 30-31 जनवरी व  01 फरवरी 2023 तक अमरग्रन्थ साहेब का 3 दिवसीय अखंड पाठ किया जा रहा है। आज से लगभग 505 वर्ष पूर्व (मास माघ, शुक्ल पक्ष, तिथि एकादशी वि. स. 1575 सन् 1518 को) परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी ने उत्तरप्रदेश के मगहर कस्बे से लाखों लोगों के सामने सशरीर सतलोक (ऋतधाम) को प्रस्थान किया था। उसी दिन की याद में 9 सतलोक आश्रमों  — सतलोक आश्रम रोहतक (हरियाणा), सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा), सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा), सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान), सतलोक आश्रम शामली (उत्तर प्रदेश), सतलोक आश्रम खमाणों ( पंजाब ), सतलोक आश्रम धुरी (पंजाब), सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली) तथा सतलोक आश्रम जनकपुर (नेपाल) में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। इसमें निःशुल्क नामदीक्षा, रक्तदान शिविर, दहेज व आडंबर रहित आदर्श विवाह आदि का भी आयोजन किया जा रहा है। इस विशाल भंडारे में आप सभी सादर आमंत्रित हैं।   

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023: कलयुग में परमेश्वर कबीर की लीला

परमेश्वर कबीर समर्थ, सर्वशक्तिमान, अचल, अजन्मा, अमर, श्रेष्ठतम परमात्मा है। सारी सृष्टि उन्होंने ही रची है। वे प्रत्येक युग में स्वयं शिशु रूप में प्रकट होते हैं क्योंकि पूर्ण परमेश्वर का जन्म माता से नहीं होता (ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 4 मन्त्र 3) वे स्वयं पृथ्वी पर सशरीर शिशु रूप में प्रकट होकर निसंतान दम्पत्ति को प्राप्त होते हैं। कलियुग में परमात्मा कबीर काशी के लहरतारा तालाब में कमल के पुष्प पर विराजमान हुए थे। इस बात के साक्षी रामानन्द जी के शिष्य ऋषि अष्टानंद जी थे जो वहाँ साधना कर रहे थे।

कबीर परमेश्वर निसंतान दम्पत्ति नीरू और नीमा को मिले जो ब्राह्मण दम्पत्ति थे व अन्य ब्राह्मणों की ईर्ष्या का शिकार हुए थे एवं जबरन धर्म परिवर्तित कर दिए जाने पर कपड़ा बुनकर रोजगार चला रहे थे। बालक कबीर ने कुछ भी खाया पिया नहीं किन्तु जब नीमा का रो रो कर बुरा हाल हो गया तब साहेब कबीर ने कुँवारी गाय के दूध पीने की लीला की। (ऋग्वेद मंडल 9 सूक्त1 मन्त्र 9)। परमेश्वर कबीर ने विवाह नहीं किया जैसा कि ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 4 मन्त्र 4 में वर्णित है कि पूर्ण परमात्मा कभी भी स्त्री से सम्बंध नहीं रखते हैं। पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब सशरीर आये और अनेकानेक लीलाएं करके पुनः सशरीर सतलोक गए क्योंकि पूर्ण परमात्मा कभी भी न जन्म लेता है और न उसकी मृत्यु होती है।

साहेब होकर उतरे, बेटा काहू का नाहीं।

जो बेटा होकर उतरे, वो साहेब भी नाहीं।।

परमेश्वर कबीर साहेब ने जगत की दृष्टि में रामानंद जी को गुरु धारण किया किन्तु वास्तव में परमेश्वर कबीर उनके गुरुदेव थे। आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने कहा है-

जाति मेरी जगतगुरु, परमेश्वर है पंथ |

गरीबदास लिखित पढ़े, नाम निरंजन कन्त ||

हे स्वामी सृष्टा मैं, सृष्टि मेरे तीर |

दास गरीब अधर बसूं, अविगत सत कबीर ||

कबीर परमेश्वर जी के “सह-शरीर सतलोक प्रस्थान” की घोषणा

परमेश्वर कबीर साहेब 120 वर्ष तक इस पृथ्वीलोक में रहे और तत्वज्ञान का प्रचार किया। उस समय दिल्ली का बादशाह बहलोल लोदी का पुत्र सिकन्दर लोदी था जिसका पीर गुरु शेखतकी था। कबीर परमेश्वर के तत्वज्ञान एवं चमत्कार के कारण अन्य ब्राह्मण जिनकी नकली दुकानें भोली जनता को गुमराह करके ठगने की बंद हो रही थीं वे परमेश्वर कबीर से ईर्ष्या करने लगे। शेखतकी भी कबीर साहेब से ईर्ष्या करता था। इस कारण अनेकों बार कबीर परमात्मा को नीचा दिखाने व मार डालने की असफल योजनाएं बनाई गईं किन्तु परमेश्वर जो सबका सृजनहार है उसे भला कौन मार सकता है।

गरीब, पानी से पैदा नहीं, श्वासा नहीं शरीर |

अन्न आहार करता नहीं, ताका नाम कबीर ||

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023: उस समय नकली ब्राह्मणों ने यह भ्रम संसार में फैला रखा था कि जो काशी में मरता है वह सीधा स्वर्ग जाता है और जो मगहर में मरता है वह नरक गमन करता है। जबकि वास्तविकता यह है कि सही विधि से भक्ति करने वाला कहीं भी प्राण त्याग दे वह अपने सही स्थान पर जाता है। तो ब्राह्मणों द्वारा फैलायी इस भ्रांति को तोड़ने के लिए परमेश्वर कबीर साहेब ने काशी के सभी पंडित, ज्योतिषशास्त्रियों से कह दिया कि इस दिन वे मगहर में देह त्याग करेंगे तथा वे अपने-अपने पोथियों में जांच लें कि मैं कहाँ गया हूँ स्वर्ग या उससे भी श्रेष्ठ स्थान सतलोक में।

■ Read in English: Kabir Saheb’s Ascent to Satlok (Maghar Leela)

ऐसा कहकर कबीर साहेब ने काशी में मगहर के लिए प्रस्थान किया। कबीर साहेब के शिष्यों में दोनों धर्मों के लोग थे। राजा बीर सिंह बघेल एवं बिजली खां पठान भी परमेश्वर कबीर के शिष्य थे वे चाहते थे कि अपने गुरुदेव का अपनी धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार करें। बीरसिंह भी शरीर न मिलने पर युद्ध के उद्देश्य से अपनी सेना लेकर चल पड़े। अन्य हजारों की संख्या में दर्शक एवं शिष्य मगहर गए।

महान सुधारक कबीर परमात्मा ने अमानवीय काशी करौंत कुप्रथा को समाप्त किया

व्यापक अफवाहों के कारण लोगों में दृढ़ विश्वास पैदा हो गया कि काशी में मरने से स्वर्ग की प्राप्ति होगी और इसके विपरीत मगहर में मरने से नरक में जगह मिलती है और उसके बाद गधे की प्रजाति में जन्म होता है। ये स्वर्ग और नरक की प्राप्ति कर्म के सिद्धांत के विरुद्ध होगी। 

ऐसी कुप्रथा के कारण बड़ी संख्या में वृद्ध लोग जीवन के अन्तिम दिनों में स्वर्ग प्राप्ति की दृष्टि से काशी में आने लगे। ये लोग काशी के झूठे पुरोहितों के पास रहा करते थे। काशी में अपने ही घरों में रहने वाले बुजुर्गों की देखभाल के लिए पुजारी मोटी रकम वसूल रहे थे। धीरे-धीरे वृद्ध लोगों की संख्या में तेजी से वृद्धि होने लगी। पुजारियों के लिए बूढ़ों की बड़ी संख्या की देखभाल करना मुश्किल हो गया।

इस समस्या का पुजारियों ने काशी करौंत (काशी करवट) नाम से एक अमानवीय समाधान बनाया। करौंथ मनुष्य को काटने के लिए एक विशेष प्रकार का ब्लेड है और इसे एक रस्सी की सहायता से एक नदी के किनारे समायोजित किया जाता था। पुजारियों ने काशी में ‘काशी का करौंथ’ के नाम से उसका प्रचार किया। पाखंडी पंडितो ने काशी में यह झूठ फैलाया कि जिनको जल्दी स्वर्ग जाना है उनके लिए परमात्मा ने काशी करौथ बनवाया है जहां ऊपर से करौंतआता है और लोगों ने स्वर्ग जाने के लिए अपनी गर्दन कटवाना भी यह सोचकर शुरू कर दिया कि एक ना एक दिन तो मरना ही है। कई बार रस्सी के अटक जाने से करौथ नीचे नहीं आता था तो पाखंडी पंडित बोलते थे कि अभी भगवान तुम्हें नहीं बुला रहे हैं तुम्हारे पाप कर्म ज्यादा है जिससे लोगों को उनकी इस बात पर विश्वास गहरा हो जाता था कि वास्तव में यह भगवान के द्वारा बनाया गया एक माध्यम है। बाद में वे स्वार्थी पंडित रस्सी को ठीक करके लोगों की नृशंस हत्या का काम फिर से शुरू कर देते थे।

गरीब, काशी करौंथ लेत है, आन कटावे शीश |

बन-बन भटका खात है, पावत न जगदीश ||

परमेश्वर कबीर जी ने काशी करौंत मिथक को लोगों के सामने उजागर किया था। उन्होंने बताया कि भगवान इस दुष्ट प्रक्रिया से अपनी प्यारी आत्माओं को मुक्ति नहीं दे सकते। इसलिए वे अपनी 120 साल की लीला के अंत में मगहर आ गए ताकि लोगो को संदेश दे सके कि अच्छे कर्मों के करने वाले कही भी शरीर त्याग करे उसकी सद्गति होती है। उन्होंने सर्वशक्तिमान ईश्वर को प्राप्त करने के लिए एक पूर्ण संत से तीन चरणों का मंत्र ओम तत् सत् निर्धारित किया। यही पवित्र गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में बताया है।

संत गरीबदास जी कहते हैं:

गरीब, बिना भक्ति क्या होत है, भावे काशी करौंत  लेह |

मिते नहीं मन बसना, बहुविधि भरम सन्देह ||

कबीर परमेश्वर द्वारा सूखी पड़ी आमी नदी में जल बहाना

जब बिजली खां पठान को पता चला कि कबीर साहेब यहाँ आ रहे हैं तो उसने भी सेना तैयार कर ली इस उद्देश्य से कि यदि सतगुरु के शरीर को हासिल करने के लिए युद्ध करना पड़े तो करेंगे एवं अपनी धार्मिक रीति से अंतिम संस्कार करेंगे। कबीर साहेब मगहर पहुँचे तो राजा ने कबीर साहेब से स्नान हेतु प्रार्थना की। परमात्मा ने कहा कि वे बहते जल में स्नान करेंगे। तब बिजली खां पठान ने बताया कि उन्होंने कबीर साहेब के लिए पानी की व्यवस्था की तो है लेकिन बहते हुए पानी की नहीं और पास ही सूखी पड़ी आमी नदी के विषय में परमात्मा को बताया। तब परमात्मा कबीर साहेब ने आमी नदी देखने की इच्छा व्यक्त की। आमी नदी को देखकर कबीर साहेब ने हाथ से आगे बढ़ने की ओर इशारा किया उतने में ही नदी जल से प्रवाहित हो गई और बहने लगी। वह नदी आज भी बह रही है जो शिवजी के श्रापवश सूखी पड़ी थी किन्तु परमेश्वर कविर्देव ने उसे पुनः जीवन दिया।

कबीर साहेब का “सह-शरीर सतलोक प्रस्थान”

“सह-शरीर सतलोक प्रस्थान” के समय परमेश्वर कबीर साहेब ने दोनो राजाओं को सेना लाने के लिए फटकार लगाई क्योंकि वे अंतर्यामी थे एवं सब जानते थे। तथा पुनः समझाया कि तुम एक पिता की संतान हो हिन्दू मुस्लिम अलग नहीं हो व झगड़ा करने से मना किया। वास्तव में एक बहुत बड़ा गृहयुद्ध परमात्मा ने टाल दिया। फिर परमात्मा ने एक चादर बिछवाई एवं उसके ऊपर स्वयं लेटकर अन्य चादर ओढ़ ली। कुछ फूल नीचे वाली चादर पर बिछा दिए। ततपश्चात आकाशवाणी हुई कि कोई झगड़ा न करे, इस चादर के नीचे जो भी मिले उसे आप हिन्दू व मुसलमान आधा-आधा बांट लें और परमेश्वर बोले कि वे स्वर्ग से भी ऊँचे स्थान सतलोक में जा रहे हैं। जब चादर हटाई गई तो केवल सुंगधित फूलों के अलावा कुछ न मिला क्योंकि कबीर परमेश्वर सशरीर सत्यलोक चले गए थे।

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023: वे सह-शरीर आये थे व सह-शरीर चले गए। उस स्थान में रुदन होने लगा। बिना झगड़ा किये दोनों धर्मों ने आधे-आधे फूल बांटे एवं उस पर एक यादगार बना दी। आज भी मगहर में यह यादगार विद्यमान है। आज भी मगहर में कबीर परमेश्वर के आशीर्वाद से हिन्दू व मुस्लिम भाईचारे के साथ रहते हैं व धर्म के नाम पर आपस में कोई झगड़ा नहीं करते हैं।

गरीब दास जी महाराज ने कहा है-

तहां वहां चादरि फूल बिछाये, सिज्या छांडी पदहि समाये |

दो चादर दहूं दीन उठावैं, ताके मध्य कबीर न पावैं ||

अन्य वाणी में गरीबदास जी महाराज ने लिखा है-

चदरि फूल बिछाये सतगुरु, देखै सकल जिहांना हो |

च्यारी दाग सैं रहत जुलहदी, अविगत अलख अमाँना हो ||

मलूक दास जी महाराज जिन्हें परमेश्वर कबीर साहेब मिले एवं अपनी शरण में लिया उन्होंने भी परमेश्वर की महिमा गाई है-

काशी तज गुरु मगहर गए, दोऊ दीन के पीर ||

कोई गाड़ै कोई अग्नि जलावै, नेक न धरते धीर |

चार दाग से सतगुरु न्यारा, अजरो अमर शरीर ||

परमेश्वर कबीर साहेब के परम शिष्य आदरणीय धर्मदास जी ने भी परमेश्वर कबीर की महिमा गाई है:

हिन्दू के तुम देव कहाये, मुसलमान के पीर ||

दोनो दीन का झगड़ा छिड़ गया, टोहे न पाये शरीर ||

कबीर परमेश्वर निर्वाण दिवस 2023: नाम सुमर ले, सुकर्म कर ले

परमेश्वर कबीर सह-शरीर आये और पृथ्वी पर 120 वर्ष रहे तत्वज्ञान समझाया और सबके समक्ष ही सह-शरीर सतलोक वापस चले गए। वे पूर्ण परमेश्वर हैं जिनकी भक्तिविधि कोई पूर्ण तत्वदर्शी सन्त ही बता सकता है। वर्तमान में सन्त रामपाल जी महाराज पूरे विश्व में एकमात्र तत्वदर्शी सन्त हैं। उनसे नामदीक्षा लेकर अपना कल्याण करवाएं अन्यथा मनुष्य जन्म में भक्ति नहीं की तो विभिन्न योनियों में चक्कर काटते रहना पड़ेगा। बन्दीछोड़ कबीर परमेश्वर की स्तुति जो पूर्ण तत्वदर्शी सन्त द्वारा बताई जाए उसी से जीव का मोक्ष सम्भव है। कबीर परमेश्वर ने कहा है-

“क्या माँगूं कुछ थिर न रहाई | देखत नैन चला जग जाई ||

एक लख पूत सवा लाख नाति | उस रावण घर दीया न बाती ||

आदरणीय गरीबदास जी महाराज ने कहा है-

मर्द गर्द में मिल गए, रावण से रणधीर |

कंश केशी चाणूर से, हिरणाकुश बलबीर ||

तेरी क्या बुनियाद है, जीव जन्म धर लेत |

गरीबदास हरि नाम बिना, खाली परसी खेत ||

मनुष्य जीवन क्षणिक है समय रहते भक्ति कर्म में लगना श्रेयस्कर है। धन या नाते रिश्ते कुछ भी साथ नहीं जाने वाला है।

कबीर, लूट सके तो लूट ले, राम नाम की लूट ।

पीछे फिर पछताओगे, प्राण जायेंगे छूट।।

“परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 505 वें निर्वाण दिवस” पर आप क्या करें?

“परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 505वें निर्वाण दिवस” के उपलक्ष्य में जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के सत्संग का विशेष प्रसारण 1 फरवरी 2023 को सुबह साधना टीवी पर होगा। इस कार्यक्रम को Youtube- Sant Rampal Ji Maharaj, Facebook – Spiritual Leader Saint Rampal Ji Maharaj पर भी प्रसारित किया जाएगा। उपरोक्त कार्यक्रमों में ऑनलाइन सम्मिलित होकर परमात्मा कबीर साहेब के सतज्ञान को जानकर आध्यात्मिक विकास का लाभ उठाएं। आप सभी सतज्ञान अर्जित करने के उपरांत सतगुरु रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर सतभक्ति करके अपना कल्याण कराएं और अपना मनुष्य जीवन यथार्थ सिद्ध करें।

काशी तज गुरु मगहर गये, दोनों दीन के पीर।

कोई गाड़े कोई अग्नि जरावे, ढुंढा ना पाया शरीर।।

तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज के तत्वज्ञान को कैसे अर्जित करें? 

“परमेश्वर कबीर बंदी छोड़ जी के 505वें निर्वाण दिवस” पर आप तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज द्वारा रचित पवित्र पुस्तकें “ज्ञानगंगा” और “जीने की राह” पढ़ें और संत रामपाल जी महाराज एप्प डाउनलोड करके सत्यज्ञान अर्जित करें। संत रामपाल जी से निःशुल्क नामदीक्षा लेने के लिए या अपने नजदीकी नामदीक्षा सेंटर का पता करने के लिए संपर्क करें :- 8222880541। संत रामपाल जी महाराज द्वारा लिखित पवित्र पुस्तकें (ज्ञान गंगा और जीने की राह) निःशुल्क मंगवाने के लिए अपना पूरा नाम, पूरा पता, पिन कोड और मोबाइल नम्बर हमारे WhatsApp नम्बर पर Message करें :- 7496801825।  

और भी अनेकों पुस्तकें PDF में Download करने के लिए हमारी वेबसाइट JagatguruRampalJi.org के Publications पेज पर Visit करें।  जगतगुरु संत रामपाल जी महाराज के मंगल प्रवचन सुप्रसिद्ध TV चैनल्स पर (भारतीय समयानुसार {GMT+5:30 IST}) साधना चैनल पर शाम 07:30 से 8:30 बजे तक, पॉपकॉर्न मूवीज चैनल पर शाम 07:30 से 8:30 बजे तक, ईश्वर चैनल पर सुबह 06:00 बजे से 07:00 बजे तक, श्रद्दा Mh1 चैनल पर दोपहर 02:00 से 03:00 बजे तक, सुदर्शन न्यूज चैनल पर सुबह 06:00 बजे से 07:00 बजे तक, नेपाल 1 चैनल पर सुबह 06:00 से 07:00 बजे तक और लोकशाही न्यूज़ चैनल पर मराठी में सत्संग सुबह 05:55 से 06:55 बजे तक देखें। 

1 February 2023 “Parmeshwar Kabir’s 505th Emancipation Day (Nirvana Diwas)” – Departure to Satlok (Maghar Leela)

8
Kabir Parmeshwar Ji's 505th Emancipation DayNirvan Diwas 2023

Last Updated on 19 January 2023, 6:45 PM IST | Kabir Parmeshwar Ji’s 505th Emancipation Day (Nirvana Diwas): God Kabir went to Maghar in His final times from where He ascended in His Body to Satlok on the Ekadashi of Shukl Paksha in the Magh month of Hindu calendar in 1575 Vikrami Samvat (1518 A.D.) in the presence of Bijali Khan Pathan, Bir Singh Baghel, and other followers. Both Hindus and Muslims wanted to do His final rites according to their religious tradition to which God Kabir denied since He did not want communalism to dominate as we all are His children.

Who Is the Mystic Saint and Poet Kabir?

The entire world is aware about mystic saint and poet Kabir Saheb from India. Through His poems and Couplets, Kabir Saheb influenced both the Hindus and the Muslims and strongly opposed their rituals which did not have a scriptural base. Kabir Saheb strongly opposed idol worship and condemned Hindus and Muslims regarding consumption of alcohol, flesh and living a life that deviates a soul away from Almighty’s grace.

His Speeches are commonly known as Kabir Dohe (couplets). Many of His couplets are also included in the holy book of Sikhism-Shri Guru Granth Sahib Ji. He mainly preached verbally. His dialect consisted of simple Hindi which a common man could easily understand.

Kabir Parmeshwar Ji’s 505th Emancipation Day Celebration

In memory of the same day, Huge Bhandara is being organized at 9 Satlok Ashrams – Satlok Ashram Rohtak (Haryana), Satlok Ashram Kurukshetra (Haryana), Satlok Ashram Bhiwani (Haryana), Satlok Ashram Sojat (Rajasthan), Satlok Ashram Shamli (Uttar Pradesh), Satlok Ashram Khamanon (Punjab), Satlok Ashram Dhuri (Punjab),  Satlok Ashram Mundka (Delhi) and Satlok Ashram Janakpur (Nepal). Free Naam Diksha, blood donation camp, dowry and pomp free Ramaini (ideal marriage) etc. are also being organized. All are invited to attend this huge Bhandara.

Where Was Saint KABIR Born?

There are no exact historical accounts regarding the “BIRTH” of the mystic poet Saint Kabir. Still, a few people believe that He was “BORN” in the year 1398 A.D. in the city of (Kashi) Varanasi, India. There are many versions of legends that surround His birth. One legend says that He was born to a Brahmin widow who left Baby Kabir near the Lahartara pond since she could not support His upbringing. Another legend says that Kabir was born to a Brahmin mother before she got married and due to the fear of societal rejection she left Baby Kabir at the Lahartara pond in Varanasi.

Later, a Muslim weaver couple Neeru and Neema found Baby Kabir, brought Him home and nurtured Him.

Ideologies of God Kabir

Saint Kabir’s ideologies mainly related to the segment of the society that discriminated against people on the basis of economic background and caste. He often criticized the religious preachers of both the Hindu and Muslim sect for not giving information about the True Almighty. He directly commented on the ritualistic practices guided by religious preachers in the name of God. He preached about one Almighty God, how people could attain Him and His grace. Though Saint Kabir was illiterate, His poems were quite strikingly similar to the information contained in the Holy Vedas, Srimad Bhagavad Gita, Holy Quran. He was revered and respected by people from Hindu, Muslim and Sikh communities.

Kabir Saheb —An Introduction

You must be surprised with this heading coming up once again in the middle of the article. Well, whatever you have read above is that part of the information which is commonly available in public libraries and over the internet.

You must have noticed that in the segment where the information regarding His birth is given the word “BIRTH” has been written in blocks and it is not a typo. It is done purposely. The reason for doing so is as follows:-

Kabir Saheb did not take “BIRTH”  from any mother’s womb. He descended on earth from His eternal abode “Satlok” for the welfare of mankind. This is one of the main reasons why there are no exact historical accounts for His birth.

■ Also Read: Kabir Prakat Diwas: Know The Almighty Kabir’s Mystery of Appearance in Kalyug

Almighty never takes birth from a mother’s womb and He is nurtured by maiden cow’s milk. This is clearly written in Holy Rigveda Mandal 10, Sukt 4, Mantra 3. Kabir Saheb did this spectacle and it is mentioned in the literary works of Saint Garibdas ji. As a matter of fact He descends on earth in every yuga.

In His nectar speech Kabir Saheb says;

Satyug mein Satsukrit ka tera 

Treta naam Muninder mera |

Dwapar mein Karunamay kahaya,

Kalyug naam Kabir dharaya ||

In the words of Kabir Saheb, He has said that He is the Supreme Almighty;

Haad chaam lahu na Mere, Koi jaane satnaam upasi |

Taaran taran abhay pad Daata, Main hoon Kabir Avinaashi ||

Great Reformer Kabir Parmeshwar Abolished Inhuman Kashi Karaunth Evil Practice 

Due to widespread rumours, the people developed strong belief that dying in Kashi would yield heaven and dying at Maghar would yield space in hell followed by next birth of donkey specie. These heaven and hell birth will be irrespective of the theory of Karmas. Due to such rumours, a practice developed in which large number of old men and women start coming to Kashi to reside there in their last days of life to go to heaven. 

These people used to stay with false priests of Kashi. The priests were charging huge money to take care of old people in their own houses in Kashi for living. Gradually the old aged people number grew exponentially and it became difficult for priests to manage large numbers.

The priests found an inhuman solution in terms of inventing Kashi Karaunth (kashi Karvat). Karaunth is special kind of a blade to cut humans and by the help of a rope it is adjusted by the side of a river. The priests propagated a myth in Kashi by the name of ‘Kashi ka Karaunth’. It was told to old people that death caused with Karaunth bestows path directly to heaven and helps attaining God in no time. 

The belief was on the name of Lord Shiva. The poor religious people believed the rumour as truth and each old aged parents desired to avail this golden opportunity and a long queue got generated. The people under the name of God were start killing by falling a Karaunth in the name of heaven. The false priests generated huge business from this evil activity. Sant Garibdas Ji has explained it as

Garib, kashi karaunt let hai, aan katave sheesh |

Ban-ban bhatka khaat hai, pavat na Jagdeesh ||

Parmeshwar Kabir Ji had exposed the Kashi Karaunth myth to the people and said that a person having good deeds can go to heaven from any place be it Kashi or Maghar. In order to prove it He went to Maghar to end His 120 year old divine act of Kaliyug to go to Satlok. He prescribed the three stages mantra Om Tat Sat from a complete saint to attain the Almighty God. The same is explained in Holy Geeta Chapter 17 Verse 23.

Sant Garibdas Ji Has said:

Garib, bina bhakti kya hot hai, bhave kashi karaunth leh |

Mite nahi mann basna, bahuvidhi bharam sandeh ||

Parmeshwar Kabir Nirvana Diwas 2023 (Maghar Leela) | Kabir Saheb Ascended to Satlok

This article is focusing upon the incident around the “DEATH” of Kabir Saheb in Maghar or His ascent back to His eternal abode Satlok. Let’s dive into this and get to know the unknown part of Kabir Saheb’s life on earth.

Kabir Parmeshwar 505th Emancipation Day: When Kabir Saheb was 120 years old, He decided to bid goodbye to this world from a place called Maghar, presently in Uttar Pradesh. During that time, the Hindu preachers propagated the belief that those who die in the city of Kashi go to heaven while those who die in the city of Maghar go to hell and become a donkey in the next birth. To refute this belief system, Kabir Saheb decided to go back to Satlok from the city of Maghar.

He used to live in Kashi. Kashi was under the reign of Bir Singh Baghel while Maghar was under the reign of Bijali Khan Pathan and both the kings were Kabir Saheb’s disciples. To demonstrate that place plays no role in attaining heaven, Kabir Saheb started His journey to Maghar on foot. Bir Singh Baghel came along with his army to accompany Kabir Saheb with an intention to claim His dead body for cremation as per Hindu rites. This year (2023) Parmeshwar Kabir Nirvana Diwas is on February 01.

Kabir Parmeshwar Ji’s 505th Emancipation Day 2023 (Maghar Leela) | Departure of God Kabir From Maghar to Satlok

When Bijali Khan learned that Kabir Saheb is coming to Maghar to live His final few days along with Bir Singh Baghel, he made all the necessary arrangements for all of them and even he prepared his army to claim Kabir Saheb’s dead body for final rites as per Islamic traditions. When everyone arrived at the city of Maghar, Kabir Saheb informed Bijali Khan that He wanted to take a bath. Bijali Khan told Kabir Saheb that water was ready.

Kabir Saheb told Bijali Khan that He wished to take a bath in flowing water. Bijali Khan informed Kabir Saheb that due to lord Shiva’s curse the only river in the area called “Aami River” had dried up, so it wouldn’t be possible for Him to have a bath in flowing water. Kabir Saheb asked Bijali Khan to take Him to the river. When they reached the bank of the river Aami, Kabir Saheb made a gesture as if He was calling the water and immediately water started flowing in the river. Then Kabir Saheb took a bath.

Also Read: Kabir Prakat Diwas: Date, Celebration, Events, History

When they came back, both the kings started arguing as to who would take the dead body for final rites. Kabir Saheb got angry with this and told them that no one will fight for His dead body as they would not find one. To resolve the issue, Kabir Saheb asked for two sheets of cloth. He spread one of them on the floor and layed down on it while He used the other to cover Himself. He instructed both the kings to divide whatever they got in between these sheets into equal parts and use them for cremation as per their individual traditions.

Kabir Parmeshwar Ji’s 505th Emancipation Day 2023 (Maghar Leela) | No Dead Body but Only Fragrant Flowers Found

When Kabir Saheb left this planet and ascended back to Satlok He made an ether announcement stating that He is going to Satlok which is far beyond heaven and that there is no body between those sheets. People saw a bright effulgent body of Kabir Saheb ascending into the sky. When they opened the sheet all they found was a bunch of fragrant flowers in the shape of Kabir Sahib’s body. Kabir Saheb went back to Satlok along with His body.

  • When Kabir Saheb left this universe, everyone present there cried bitterly as if they had lost a parent. Both the kings divided those flowers and a sheet each and cremated as per their religious beliefs. Memorial tombs stand there today for both Hindus and Muslims just 100 meters away from each other.
  • Bir Singh Baghel took a few of those flowers to Kashi and made a tombstone for Kabir Saheb’s memory in Kashi as well. 

This is how Kabir Saheb left this place. He did not die as such… He simply left. This event proves that He was not a normal human being but the Supreme Almighty Himself.

Can We Attain the Supreme Almighty?

Yes, we all souls who are in the human form can very easily attain Supreme Almighty Kabir Saheb and go back to our eternal home Satlok by following the True way of worship guided by the only true enlightened Saint Rampal ji Maharaj from Barwala, Hisar, Haryana India. Today He is the true representative of Kabir Saheb or the Satguru who can make us reach our actual father and actual home. 

How To Celebrate “Parmeshwar Kabir Nirvana Diwas 2023”?

On the occasion of “505th Nirvana Day of Parmeshwar Kabir Bandi Chhor Ji”,  a special broadcast of Satsang of Jagatguru Tattvadarshi Sant Rampal Ji Maharaj will be broadcast on Sadhana TV on 1st February 2023. The event will also be broadcast on YouTube – Sant Rampal Ji Maharaj, Facebook – Spiritual Leader Saint Rampal Ji Maharaj. Join the above programs online and take advantage of spiritual uplift by knowing the Eternal Knowledge (Satgyan) of Paramatma Kabir Saheb. After acquiring Satgyan, everyone should take the name initiation from Satguru Rampal Ji Maharaj and stay in dignity and perform devotion (Satbhakti) and excel at their human life’s real purpose.

Kashi tajj guru maghar aaye, Dono deen ke peer l

Koi gade koi agni jarave, Dhundha na paaya shareer ll

How To Acquire The Eternal Knowledge From Sant Rampal Ji Maharaj?

On the 505th Nirvana Day of Parmeshwar Kabir Bandi Chhor Ji,  you should read the holy books “Gyan Ganga” and “Way of Living”  written by Sant Rampal Ji Maharaj and earn Eternal knowledge by downloading the Sant Rampal Ji Maharaj App. To get free Naam Diksha from Sant Rampal ji call to find out your nearest Naam Diksha Center: – 8222880541. To order holy books (Gyan Ganga and Way to Live) written by Sant Rampal Ji Maharaj for free, message your full name, full address, PIN code, and mobile number on our WhatsApp number: – 7496801825

To download many more books in PDF, visit the Publications page of our website JagatguruRampalJi.org. Watch Jagatguru Sant Rampal Ji Maharaj’s discourses on well-known TV channels (GMT+5:30 IST}) on Sadhana Channel from 07:30 pm to 8:30 pm, on Popcorn Movies Channel from 07:30 pm to 8:30 pm, on Ishwar Channel from 06:00 am to 07:00 AM,  on Shraddha MH1 Channel from 02:00 pm to 03:00  pm, Sudarshan News Channel from 06:00 am to 07:00 am, Nepal 1 channel from 06:00  am to 07:00 am and in the Marathi language on Lokshahi News Channel from 05:55 am to 06:55 am. 

Nirjala Ekadashi 2023 [Hindi]: निर्जला एकादशी पर मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए क्या करें?

1
Nirjala Ekadashi 2023 Date [Hindi]क्या व्रत साधना विधि से मोक्ष संभव है

Updated on 31 May 2023: Nirjala Ekadashi 2023: ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। श्रद्धालु इस दिन धार्मिक और आध्यात्मिक लाभ प्राप्त करने के लिए उत्सुक होते हैं। इसी आस में अपने से श्रेष्ठ माने जाने वाले लोगों के द्वारा बताए अनुसार इतनी कड़ी गर्मी के मौसम में जल की एक बूंद भी ग्रहण किये बिना कठिन व्रत को करते हैं। आज पाठकों कुछ ऐसे अनसुने पहलू बताएंगे जिससे उन्हें अपने जीवन को सुखी बनाने के लिए स्वयं निर्णय लेने में सहायता मिलेगी।

Nirjala Ekadashi 2023 [Hindi]: मुख्य बिंदु

  • एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि होती हैं 
  • ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष में निर्जला एकादशी आती है
  • मान्यता है एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय होती है  
  • स्वयं जन्म मृत्यु के चक्र में काल ब्रह्म पर आश्रित विष्णु जी कैसे देंगे पूर्ण मोक्ष अपने श्रद्धालु को
  • मनवांछित फल प्राप्त करने के लिए श्रीमद्भगवद गीता ने तत्वदर्शी संत की शरण लेने को कहा

क्या है एकादशी? 

एकादशी तिथि हिन्दू कैलेंडर में प्रत्येक महीने की कृष्ण पक्ष और शुक्ल पक्ष का ग्यारहवा दिन होता है जो एक माह में दो बार आती है। इस प्रकार एक वर्ष में कुल 24 एकादशी तिथि होती हैं। लोक मान्यताओं के अनुसार एकादशी तिथि भगवान विष्णु को अतिप्रिय मानी जाती है। हर एकादशी तिथि में अलग-अलग मान्यताएं होती हैं और हिन्दू श्रद्धालु बेसब्री से इसकी प्रतीक्षा करते हैं। जिनकी शारीरिक क्षमता नहीं है वे भी उपवास रखते हैं।   

Nirjala Ekadashi 2023: क्या है निर्जला एकादशी?

ज्येष्ठ मास पूरे वर्षभर का सबसे गर्मी भरा समय होता है। इस मास की शुक्ल पक्ष की ग्यारवीं तिथि को निर्जला एकादशी (Nirjala Ekadashi 2023) के नाम से जाना जाता है।  इस दिन निर्जल एकादशी व्रत रखा जाता है। इस व्रत में जल की एक बूंद भी ग्रहण नहीं किए जाने की परम्परा है। जब पीने के पानी की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है ऐसे दिन कठिन व्रत करने के कड़े नियम बनाए गए हैं।

भगवान विष्णु के निमित्त व्रत पूजा कितनी सफल? 

पहले जानते हैं कि भगवान विष्णु जिनके लिए इतना कठोर निर्जल व्रत रखा जाता है वे काल ब्रह्म और देवी दुर्गा के तीन पुत्रों में से एक हैं। सतोगुण के प्रभारी हैं और काल ब्रह्म और देवी दुर्गा दोनों की योजना से विष्णु के 24 अवतार कभी राम और कभी कृष्ण बन करके हमेशा माँ के गर्भ से पैदा होकर पृथ्वी पर आते हैं। कार्य सिद्धि के उपरांत मृत्यु द्वारा पृथ्वी से जाते हैं। जबकि वेदों के अनुसार परमपिता परमेश्वर कभी भी माँ से जन्म नहीं लेते।

  •  ऋग्वेद मंडल 10 सूक्त 4 मंत्र 3 –

शिशुम् न त्वा जेन्यम् वर्धयन्ती माता विभर्ति सचनस्यमाना

धनोः अधि प्रवता यासि हर्यन् जिगीषसे पशुरिव अवसृष्टः।।

अर्थात, हे पूर्ण परमात्मा (कविर्देव या कबीर साहेब), जब आप एक शिशु का रूप धारण करते हैं अर्थात् शिशुरूप में जब आप यहां आते हैं, तो आपका जन्म किसी मां के द्वारा नहीं होता अर्थात् पूर्ण परमात्मा कभी भी माता के गर्भ से जन्म नहीं लेता है। वास्तव में, आप अपनी रचना शब्द शक्ति द्वारा करते हैं, और भक्तों के कष्टों को समाप्त करने के लिए, आप मानव के रूप में आकर निम्न लोकों को प्राप्त होते हैं। आप यहां जीवों को इस नश्वर लोक से मुक्त कराने के उद्देश्य से आते हैं, जो कर्म के बंधन में एक जानवर की तरह, काल द्वारा जकड़े हुए हैं। आप उन्हें पूरी तरह से सुरक्षित रचनात्मक विधि अर्थात् पूजा की शास्त्र-आधारित विधि द्वारा मुक्त कराते हैं।

पवित्र सामवेद संख्या 1400 में संख्या न. 359 सामवेद अध्याय न. 4 के खण्ड न. 25 का श्लोक न. 8 में पूर्ण परमेश्वर के बारे मे प्रमाण दिया है कि जो कविर्देव (कबीर परमेश्वर) तत्वज्ञान लेकर संसार में आता है वह सर्वशक्तिमान है तथा काल (ब्रह्म) के कर्म रूपी किले को तोड़ने वाला है वह सर्व सुखदाता है तथा सर्व के पूजा करने योग्य है।

पुरां भिन्दुर्युवा कविरमितौजा अजायत। 

इन्द्रो विश्वस्य कर्मणो धर्ता वज्री पुरुष्टुतः ।।

अर्थात, पूर्ण समर्थ कविर्देव अर्थात् कबीर परमेश्वर विशाल शक्ति युक्त अर्थात् सर्व शक्तिमान है। तेजपुंज का शरीर  बनाकर प्रकट होकर अर्थात् अवतार धारकर अपने सत्यशब्द व सत्यनाम रूपी शस्त्र से काल-ब्रह्म के पाप रूपी बन्धन रूपी कीले को तोड़ने वाला, टुकड़े-टुकड़े करने वाला सर्व सुखदायक परमेश्वर सर्व जगत के सर्व प्राणियों को मनसा वाचा कर्मणा अर्थात् पूर्ण निष्ठा के साथ अनन्य मन से धार्मिक कर्मो द्वारा सत्य भक्ति से स्तुति उपासना करने योग्य है।

■ Also Read: Ganga Dussehra (गंगा दशहरा) क्या स्नान से पाप कटेंगे?

इससे सिद्ध होता है कि भगवान विष्णु जो स्वयं जन्म मृत्यु के चक्र में है और काल ब्रह्म और देवी दुर्गा पर आश्रित है वे किसी श्रद्धालु को क्या दे सकते हैं चाहे वह कितनी भी घोर तपस्या ही क्यों नहीं कर ले। श्रीमद्भगवाद गीता अध्याय 15 श्लोक 2 संसार वृक्ष के उदाहरण से स्पष्ट कर रहा है – उस वृक्ष की नीचे और ऊपर तीनों गुणों ब्रह्मा-रजगुण, विष्णु-सतगुण, शिव-तमगुण रूपी फैली हुई विकार- काम क्रोध, मोह, लोभ अहंकार रूपी कोपल डाली ब्रह्मा, विष्णु, शिव जीव को कर्मों में बाँधने का मुख्य कारण हैं तथा पृथ्वी लोक में नीचे नरक, चैरासी लाख योनियों में ऊपर स्वर्ग लोक आदि में व्यवस्थित किए हुए हैं।

अधः, च, ऊध्र्वम्, प्रसृताः, तस्य, शाखाः, गुणप्रवृद्धाः, विषयप्रवालाः,

अधः, च, मूलानि, अनुसन्ततानि, कर्मानुबन्धीनि, मनुष्यलोके।।

क्या व्रत साधना विधि से मनवांछित फल प्राप्त होते है?

व्रत करना गीता में वर्जित है। एकादशी आदि सभी शास्त्र विरुद्ध व्रत हैं जो शास्त्रों में वर्जित हैं। गीता अध्याय 6 के श्लोक 16 में बताया है कि बहुत खाने वाले का और बिल्कुल न खाने वाले का, बहुत शयन करने वाले का और बिल्कुल न सोने वाले का उद्देश्य कभी सफल नहीं होता है। अतः ये शास्त्र विरुद्ध क्रियाएं होने से व्रत आदि क्रियाएं कभी लाभ नहीं दे सकती हैं।

न, अति, अश्नतः, तु, योगः, अस्ति, न, च, एकान्तम्, अनश्नतः,

न, च, अति, स्वप्नशीलस्य, जाग्रतः, न, एव, च, अर्जुन।।

Nirjala Ekadashi 2023 Date [Hindi]: किससे जाने शास्त्रसम्मत पूजा अर्चना विधि

अतः जब श्रद्धालु सही और गलत का पता नहीं लगा पा रहे हों तो उन्हें पवित्र धर्म ग्रंथों जैसे श्रीमदभगवद गीता, वेदों  का सहारा लेना चाहिए। गीता में बताए अनुसार तत्वदर्शी संत चिन्हित करके उनसे पूछ कर साधना करनी चाहिए। श्रीमद्भगवद गीता 4:34 तत्वदर्शी संत की पहचान बताती है। श्रीमद्भगवद गीता श्लोक 15:1 में बताया है, ऊपर को पूर्ण परमात्मा रूपी जड़ वाला नीचे को तीनों गुण अर्थात् रजगुण ब्रह्मा, सतगुण विष्णु व तमगुण शिव रूपी शाखा वाला अविनाशी विस्तारित पीपल का वृक्ष है, जिसके जैसे वेद में छन्द है। ऐसे संसार रूपी वृक्ष के भी विभाग छोटे-छोटे हिस्से टहनियाँ व पत्ते कहे हैं। उस संसाररूप वृक्षको जो विस्तार से जानता है वह पूर्ण ज्ञानी अर्थात् तत्वदर्शी है।

ऊध्र्वमूलम्, अधःशाखम्, अश्वत्थम्, प्राहुः, अव्ययम्, छन्दांसि,

यस्य, पर्णानि, यः, तम्, वेद, सः, वेदवित्।।

वर्तमान में पूरे ब्रह्मांड में एकमात्र तत्वदर्शी सन्त रामपाल जी महाराज की शरण में जाएं और जाने शास्त्र सम्मत पूजा विधि जिससे सभी सुख और पूर्ण मोक्ष भी मिलते हैं । सतज्ञान को गहराई से जानने के लिए देखें सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल और पढें पवित्र पुस्तक “अंध श्रद्धा भक्ति – खतरा-ए-जान”

नकली गुरुओं से बचें जो श्रद्धालुओं को शास्त्र विरोधी पूजा में भटकाते हैं

वेदों, पुराणों एवं गीता के यथार्थ ज्ञान से परिचित नहीं होने के कारण नकली गुरु अपने अनुयायियों से शास्त्र विरोधी पूजा, मूर्ति पूजा करवाते हैं, व्रत रखवाते हैं। लोग लोकवेद पर आधारित व्रत अनुष्ठान करते रहते हैं एवं उन्हें कभी यथार्थ ज्ञान की स्थिति का भान नहीं हो पाता है। आज समाज शिक्षित तो जरूर हुआ है किंतु अब भी वेदों पुराणों के सही ज्ञान से कोसों दूर है। कबीर साहेब कहते हैं-

बेद पढ़ैं पर भेद न जानैं, बांचे पुराण अठारा |

पत्थर की पूजा करैं, भूले सिरजनहारा ||

क्या है शास्त्र अनुकूल विधि?

केवल तत्वदर्शी सन्त यथार्थ ज्ञान दिला सकते हैं उनके अतिरिक्त इस पूरे ब्रह्मांड में कोई नहीं है जो पाप कर्मों को काट कर सर्व सुख और पूर्ण मोक्ष दिला सके। अध्याय 4 श्लोक 34 में भी गीता ज्ञानदाता ने तत्वदर्शी सन्त की शरण में जाने के लिए कहा है। तत्वदर्शी सन्त या पूरा गुरु गीता अध्याय 17 श्लोक 23 में लिखे तीन सांकेतिक मन्त्रों “ओम-तत-सत” के अनुसार नामदीक्षा देता है। केवल वही साधक मोक्ष प्राप्त कर सकता है जिसने तत्वदर्शी सन्त की शरण ली हो एवं ये तीनों मन्त्र पाए हों। तत्वदर्शी सन्त धरती पर परमेश्वर का अवतार होता है। और तत्वदर्शी सन्त द्वारा बताई गई सत्य साधना से इस लोक में तो सुख होता ही है साथ ही परलोक का सुख अर्थात पूर्ण मोक्ष प्राप्त होता है और साधक सनातन परम् धाम को प्राप्त होता है।

ॐ, तत्, सत्, इति, निर्देशः, ब्रह्मणः, त्रिविधः, स्मृतः,

ब्राह्मणाः, तेन, वेदाः, च, यज्ञाः, च, विहिताः, पुरा।।

अर्थात, ॐ मन्त्र ब्रह्म का, तत् यह सांकेतिक मंत्र परब्रह्म का, सत् यह सांकेतिक मन्त्र पूर्णब्रह्म का है, ऐसे यह तीन प्रकार के पूर्ण परमात्मा के नाम सुमरण का आदेश कहा है और सृष्टि के आदिकाल में विद्वानों ने उसी तत्वज्ञान के आधार से वेद तथा यज्ञादि रचे। उसी आधार से साधना करते थे।

पाखंड समाप्त करने से ही दूर होंगे सारे दुख, रोग, बन्धन खत्म

किसी भी दुख और समस्या का निदान, किसी लाइलाज बीमारी का इलाज, जन्म मृत्यु के चक्र से सदा के लिए मुक्ति केवल शास्त्रों में वर्णित उत्तम विधि को अपना कर प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए साधना विधि पूर्ण परमेश्वर कविर्देव से सीधे या उनके द्वारा नियुक्त तत्वदर्शी संत से पाकर मिल सकती है। पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब ही एकमात्र अविनाशी, अजन्मा, अलेख, अविगत, दयालु और सर्व के सृष्टिकर्ता हैं। वे सर्वोच्च सत्ता है जिनके ऊपर कोई नहीं। तीन गुणों ब्रह्मा विष्णु महेश की साधना में लीन रहने वाले तो गीता 7:14-15 में मूढ़ और नीच बताए गए हैं। तथा गीता 18:62,66 में उन्हीं पूर्ण अविगत अविनाशी समर्थ परमेश्वर कबीर की शरण में जाने के लिए कहा है जो सतलोक में रहते हैं ।

तज पाखण्ड सत नाम लौ लावै, सोई भव सागर से तिरियाँ |

कह कबीर मिलै गुरु पूरा, स्यों परिवार उधरियाँ ||

World No Tobacco Day 2023 [Hindi] | विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जानें कैसे छोड़े तंबाकू की लत?

0
World No Tobacco Day in Hindi तंबाकू की उत्पत्ति से संबंधित एक अद्भुत कथा

Last Updated on 30 May 2023 | विश्वभर में 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day in Hindi) के तौर पर मनाया जाता है। अगर बात करें इसके प्रभाव की तो हमारे शरीर पर तंबाकू और अन्य नशे बहुत बुरा प्रभाव डालते हैं। हर साल लगभग 70 लाख लोग तंबाकू के लगातार सेवन करने से मर जाते हैं। तंबाकू सेवन का प्रयोग भयंकर समस्या बन चुका है। तंबाकू प्रयोग केवल एक देश की नहीं बल्कि पूरे विश्व की समस्या है। हर साल भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश आदि देशों में ओरल कैंसर से बहुत लोग प्रभावित होते हैं जिसका कारण यहाँ के लोगों का तंबाकू का अत्यधिक मात्रा में प्रयोग करना है।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 थीम (World No Tobacco Day Theme in Hindi)

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर प्रत्येक वर्ष डबल्यू एच ओ की ओर से थीम निर्धारित की जाती है। इस वर्ष 2023 में यह थीम रखी गई है “We Need Food Not Tobacco” अर्थात हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं। यह थीम लगातार बढ़ते खाद्य संकट से जुड़ी है। पूरे विश्व में पिछले कुछ वर्षों में खाद्य संकट गहराया है जो कोविड 19 की महामारी के बाद और भी बदतर हो गया है। तंबाकू की खेती बड़े स्तर पर की जाती है जिसे करने का लाइसेंस स्वयं सरकार वितरित करती है।

तम्बाकू की खेती बड़े स्तर पर मुनाफे के लिए की जाती है। इस थीम के जरिए तंबाकू की खेती से बेहतर बड़े स्तर पर अन्य खाद्य पदार्थों जैसे अन्न, सब्जियां आदि की खेती कर खाद्य संकट टाला जा सकता है। डबल्यू एच ओ के अनुसार तंबाकू की खेती करने वाले 10 में से 9 ऐसे देश हैं जो विकसित नहीं हैं और इनमें खाद्य संकट गहराया हुआ है। ऐसे समय में आवश्यक है कि खाद्य आपूर्ति पर ध्यान दिया जाए।

तंबाकू क्या है (What is Tobacco)?

निकोटानिया प्रजाति के पत्तों से तंबाकू तैयार किया जाता है। यह शरीर के लिए बहुत घातक होता है। इसको लोग अलग- अलग तरीके से खाते, पीते, चबाते और प्रयोग करते हैं। गुटका, तंबाकू, सिगरेट, बीड़ी, पान में मिलाकर लेना आदि इसके ही रूप हैं।

World No Tobacco Day in Hindi | तंबाकू का प्रभाव

तंबाकू को धीमा ज़हर भी कहा जाता है। यह व्यक्ति को धीरे–धीरे मौत के मुंह में ले जाता है। डाक्टरों की मानें तो इसके धुएं में लगभग 7000 प्रकार के केमिकल होते हैं जिनसे 50 प्रकार का कैंसर हो सकता है। तंबाकू का सेवन करने से हमारे शरीर पर बहुत बुरा प्रभाव पड़ता है। लगभग 1 बिलियन लोग तंबाकू का सेवन करते हैं। हर साल दस में से एक व्यक्ति इसका सेवन करने से मर जाता है। इसका कुप्रभाव फेफड़ों पर सबसे ज़्यादा पड़ता है। इसके सेवन से मुँह का कैंसर, सिर का कैंसर, लीवर आदि की बीमारियां भी हो सकती हैं।

तंबाकू का बुरा प्रभाव (Bad Effects of Tobacco)

  • सिगरेट बनाने के लिए 600,000,000 पेड़ काटे जाते हैं 
  • हर साल 84,000,000 टन CO2 उत्सर्जन होती है जिससे वैश्विक तापमान बढ़ रहा है
  • हर साल 22,000,000,000 लीटर पानी सिगरेट बनाने में इस्तेमाल होता है
  • 4.5 ट्रिलियन सिगरेट बट्स हर साल पर्यावरण को प्रदूषित करते हैं
  • तंबाकू से हर साल 8 मिलियन से अधिक लोगों की मौत होती है

तंबाकू से होने वाली बीमारियां (Causes of Consuming Tobacco)

  • कैंसर-फेफड़ों और मुंह का कैंसर होना
  • फेफड़ों का खराब होना
  • दिल की बीमारी
  • आंखों से कम दिखना
  • मुंह से दुर्गंध आना
  • दांतों का सड़ना
  • कम आयु में मृत्यु होना

तंबाकू की उत्पत्ति से संबंधित कथा (Story of Origin of Tobacco in Hindi)

एक ऋषि तथा एक राजा साढ़ू थे। एक दिन राजा की रानी ने अपनी बहन ऋषि की पत्नी के पास संदेश भेजा कि पूरा परिवार हमारे घर भोजन के लिए आऐं। मैं आपसे मिलना भी चाहती हूँ, बहुत याद आ रही है। अपनी बहन का संदेश ऋषि की पत्नी ने अपने पति से साझा किया। ऋषि जी ने कहा कि तेरी बहन वैभव का जीवन जी रही है। राजा को धन तथा राज्य की शक्ति का अहंकार होता है। हमें भी उन्हें हमारे घर भोजन के लिए बुलाना पड़ेगा। हम उन जैसी भोजन-व्यवस्था जंगल में नहीं कर पाऐंगे। आप यह विचार त्याग दें। परंतु ऋषि की पत्नी नहीं मानी। ऋषि तथा पत्नी व परिवार राजा का मेहमान बनकर चले गये। भोजन करने के पश्चात् ऋषि की पत्नी ने भी कहा कि आप हमारे यहाँ भी इस दिन भोजन करने आईएगा। 

निश्चित दिन को राजा हजारों सैनिक लेकर सपरिवार साढ़ू ऋषि जी की कुटी पर पहुँच गया। ऋषि जी ने स्वर्ग लोक के राजा इन्द्र से निवेदन करके सर्व कामना यानि इच्छा पूर्ति करने वाली एक कामधेनु गाय माँगी। उसके बदले में ऋषि जी ने अपने पुण्य कर्म संकल्प किए थे। इन्द्र देव ने एक कामधेनु तथा एक लम्बा-चौड़ा तम्बू भेजा और कुछ सेवादार भी भेजे। टैंट के अंदर गाय को छोड़ दिया। ऋषि परिवार ने गऊ माता की आरती उतारी। अपनी मनोकामना बताई। उसी समय छप्पन (56) प्रकार के भोग चांदी की परातों, टोकरियों, कड़ाहों में स्वर्ग से आए और टैण्ट में रखे जाने लगे। लड्डू, जलेबी, कचौरी, दही बड़े, हलवा, खीर, दाल, रोटी (मांडे) तथा पूरी, बूंदी, बर्फी, रसगुल्ले आदि-आदि से आधा एकड़ का टैण्ट भर गया। 

राजा के मन में ईर्ष्या की आग

World No Tobacco Day in Hindi | ऋषि जी ने राजा से कहा कि भोजन जीमो। राजा ने बेइज्जती करने के लिए कहा कि मेरी सेना भी साथ में भोजन खाएगी। घोड़ों को भी चारा खिलाना है। ऋषि जी ने कहा कि प्रभु कृपा से सब व्यवस्था हो जाएगी। पहले आप तथा सेना भोजन करें। राजा उठकर भोजन करने वाले स्थान पर गया। वहाँ भी सुंदर कपड़े बिछे थे। राजा देखकर आश्चर्यचकित रह गया। फिर चांदी की थालियों में भिन्न-भिन्न प्रकार के भोजन ला-लाकर सेवादार रखने लगे। अन्नदेव की स्तुति करके ऋषि जी ने भोजन करने की प्रार्थना की। राजा ने देखा कि इसके सामने तो मेरा भोजन-भण्डारा कुछ भी नहीं था। मैंने तो केवल ऋषि-परिवार को ही भोजन कराया था। वह भी तीन-चार पदार्थ बनाए थे। राजा शर्म के मारे पानी-पानी हो गया। खाना खाते वक्त बहुत परेशान था। ईर्ष्या की आग धधकने लगी, बेइज्जती मान ली। सर्व सैनिको ने खाना खाया और सराहना। राजा का रक्त जल रहा था। 

■ Read in English | World No Tobacco Day | Know the True Story About the Origin of Tobacco

अपने टैण्ट में जाकर ऋषि को बुलाया और पूछा कि यह भोजन जंगल में कैसे बनाया? न कोई कड़ाही चल रही है, न कोई चुल्हा जल रहा है। ऋषि जी ने बताया कि मैंने अपने पुण्य तथा भक्ति के बदले स्वर्ग से एक गाय उधार माँगी है। उस गाय में विशेषता है कि हम जितना भोजन चाहें, तुरंत उपलब्ध करा देती है। राजा ने कहा कि मेरे सामने उपलब्ध कराओ तो मुझे विश्वास हो। ऋषि तथा राजा टैण्ट के द्वार पर खड़े हो गए। अन्दर केवल गाय खड़ी थी। द्वार की ओर मुख था। टैण्ट खाली था क्योंकि सबने भोजन खा लिया था। शेष बचा सामान तथा सेवक ले जा चुके थे। गाय को ऋषि की अनुमति का इंतजार था। 

कामधेनु गाये का स्वर्ग जाना

राजा ने कहा कि ऋषि जी! यह गाय मुझे दे दो। मेरे पास बहुत बड़ी सेना है। उसका भोजन इससे बनवा लूंगा। तेरे किस काम की है? ऋषि ने कहा, राजन! मैंने यह गऊ माता उधारी ले रखी है। स्वर्ग से मँगवाई है। मैं इसका मालिक नहीं हूँ। मैं आपको नहीं दे सकता। राजा ने दूर खड़े सैनिकों से कहा कि इस गाय को ले चलो।

ऋषि ने देखा कि साढ़ू की नीयत में खोट आ गया है। उसी समय ऋषि जी ने गऊ माता से कहा कि गऊ माता! आप अपने लोक अपने धनी स्वर्गराज इन्द्र के पास शीघ्र लौट जाऐं। उसी समय कामधेनु टैण्ट को फाड़कर सीधी ऊपर को उड़ चली। राजा ने गाय को गिराने के लिए गाय के पैर में तीर मारा। गाय के पैर से खून बहने लगा और पृथ्वी पर गिरने लगा। गाय घायल अवस्था में स्वर्ग में चली गई। जहाँ-जहाँ गाय का रक्त गिरा था, वहीं-वहीं तम्बाकू उग गया। फिर बीज बनकर अनेकों पौधे बनने लगे। संत गरीबदास जी ने कहा है कि:-

तमा + खू = तमाखू।

गरीबदास जी अपनी वाणी में कहते हैं:

खू नाम खून का तमा नाम गाय। 

सौ बार सौगंध इसे न पीयें-खाय।।

विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2023 पर कहावतें (Quotes)   

  • “नशा नाश की जड़ है भाई – इसने ही है सब आग लगाई”
  • “बीड़ी पीकर खांस रहा है – मौत के आगे नाच रहा है”
  • “हुक्का हरदम पीवते, लाल मिलावे धुर। इसमें संशय है नहीं,जन्म पिछले सुअर।।” – गरीब दास जी महाराज
  • “खू नाम खून का तमा नाम गाय ।सौ बार सौगंध इसको न खांय।” – गरीब दास जी महाराज
  • “सौ नारी जारी करै, सुरा पान सौ बार। एक चिलम हुक्का भरै, डूबै काली धार।।” – गरीब दास जी महाराज

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जानिए तंबाकू के सेवन की आदत को कैसे छोड़ सकते हैं?

कहते हैं जब तक किसी बुराई के बुरे प्रभाव न पता हों तब तक इंसान उसे छोड़ नहीं सकता, लेकिन तंबाकू के बुरे प्रभावों से सभी परिचित हैं फिर भी लोग इसका सेवन करते हैं। बहुत से लोग इसे छोड़ना चाहते हैं लेकिन इसके इतने आदि हो चुके हैं कि छोड़ नहीं पाते। तो चलिए हम आपको बताते हैं कि तंबाकू की आदत को कैसे छोड़ा जा सकता है?

World No Tobacco Day in Hindi | अगर सच्चे गुरु से सही साधना लेकर सच्चे मंत्र का जाप किया जाए तो भक्ति की शक्ति से हर तरह का नशा छोड़ा जा सकता है। लेकिन अब आप यह सोच रहे होंगे आखिर सच्चा गुरु कौन है और सच्चे गुरु की क्या पहचान है?

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर जानिए सच्चे गुरु की क्या पहचान है?

  1. श्रीमदभगवत गीता के अध्याय नं.15 के श्लोक नं. 1 से 4 तथा श्लोक नं. 16 व 17 मे प्रमाण है कि जो संत उल्टे लटके संसार रूपी वृक्ष के सभी हिस्सों को समझा देगा, वही पूर्ण संत है।
  2. गीता अध्याय 15 श्लोक 1 में तत्वदर्शी सन्त की पहचान बताई है कि तत्वदर्शी संत संसार रुपी वृक्ष के सर्व भागों को सही-सही बताता है।
  3. कबीर साहेब ने धर्मदास को बताया था कि मेरा संत सतभक्ति बतायेगा लेकिन सभी संत व महंत उसके साथ झगड़ा करेंगे। यही सच्चे संत की पहचान होगी।

जो मम संत सत उपदेश दृढ़ावै (बतावै), वाके संग सभी राड़ बढ़ावै।

या सब संत महंतन की करणी, धर्मदास मैं तो से वर्णी।।

  • यजुर्वेद अध्याय 19 मंत्र 25 व 26 में लिखा है कि वेदों के अधूरे वाक्यों अर्थात् सांकेतिक शब्दों व एक चौथाई श्लोकों को पूरा करके विस्तार से बताएगा व तीन समय की पूजा बताएगा। सुबह पूर्ण परमात्मा की पूजा, दोपहर को विश्व के देवताओं का सत्कार व संध्या आरती अलग से बताएगा वह जगत का उपकारक संत होता है।
  • पूर्ण संत का वर्णन कबीर सागर ग्रंथ पृष्ठ नं. 265 बोध सागर में मिलता है व गीता जी के अध्याय नं. 17 श्लोक 23 व सामवेद संख्या नं. 822 में मिलता है। पूर्ण संत तीन स्थिति में सारनाम प्रदान करता है तथा चौथी स्थिति में सारशब्द प्रदान करता है। यह उस सच्चे संत की पहचान है।
  • श्रीमदभगवत गीता जी में “ओम, तत्, सत्” का प्रमाण है। श्रीमदभगवत गीता में गीता ज्ञान दाता कहता है कि उस परमात्मा को हासिल करने का तीन मंत्रों का प्रमाण है। गीता ज्ञान दाता कहता है कि तू सच्चे संत की तलाश करके उससे इन मंत्रों को हासिल कर।
  • श्री गुरु नानक जी अपनी वाणी द्वारा समझाना चाहते हैं कि पूरा सतगुरु वही है जो दो अक्षर के जाप के बारे में जानता है।
  • सतगुरु संत गरीबदास जी महाराज 
  •  ने भी अपनी वाणी में कहा कि वो सच्चा संत चारों वेदों, छः शास्त्रों, अठारह पुराणों आदि सभी ग्रंथों का पूर्ण जानकार होगा अर्थात् उनका सार निकाल कर बताएगा।
    प्रमाण:- यजुर्वेद अध्याय 19 मंत्र 25 व 26

सतज्ञान को अपना कर नशे का नाश करें

इस समय में परम संत सतगुरु रामपाल जी महाराज एक पूर्ण संत के रूप में प्रकट हैं। उनसे सतज्ञान तथा सतभक्ति प्राप्त करने वाले व्यक्ति का मोक्ष तो निश्चित है ही, साथ ही हर प्रकार का नशा, भक्ति की शक्ति से छूट जाता है। संत रामपाल जी के अनुयायी किसी प्रकार का नशा न करते हैं न ही किसी और को इस बुराई को करने में सहयोग ही करते हैं। भक्त समाज से हमारी प्रार्थना है की संत रामपाल जी महाराज जी की शरण ग्रहण करके हर प्रकार के नशे और तंबाकू के प्रयोग को छोड़ने में विजय प्राप्त करें।

संत रामपाल जी की शरण में आने के बाद अब तक लाखों लोग सतभक्ति करना शुरू कर चुके हैं और तंबाकू प्रयोग को सदा सदा के लिए छोड़कर स्वस्थ और सादा जीवन जी रहे हैं। तंबाकू और अन्य नशा छोड़ चुके लोगों के इंटरव्यू देखने के लिए आप Youtube पर SA True Story पर जाए।

तंबाकू निषेध दिवस 2023 (World No Tobacco Day in Hindi) FAQ

हम तंबाकू निषेध दिवस कब मनाते हैं?

प्रत्येक वर्ष 31 मई को 

हम तंबाकू निषेध दिवस क्यों मनाते हैं?

तंबाकू निषेध दिवस तंबाकू महामारी और रोकथाम पर वैश्विक ध्यान आकर्षित करने के लिए बनाया गया था।

तंबाकू निषेध दिवस 2023 की थीम क्या है?

विश्व तम्बाकू निषेध दिवस 2023 की थीम है we need food, not tobacco अर्थात हमें भोजन की आवश्यकता है तंबाकू की नहीं।

नो टोबैको डे या विश्व तम्बाकू निषेध दिवस कब मनाया जाता है?

नो टोबैको डे या विश्व तम्बाकू निषेध दिवस प्रतिवर्ष 31 मई को मनाया जाता है।

तंबाकू हानिकारक क्यों है?

तंबाकू कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग, मधुमेह के अतिरिक्त गंभीर बीमारियों को जन्म देता है। तम्बाकू से आध्यात्मिक हानियां भी होती हैं।

Ganga Dussehra 2023 [Hindi]: क्या गंगा दशहरा स्नान से पाप कटेंगे?

1
Ganga Dussehra 2023 [Hindi] क्या गंगा दशहरा स्नान से पाप कटेंगे

Updated on 30 May 2023: गंगादशहरा पर्व (Ganga Dussehra 2023) आज गंगादशहरा पर्व पूरे देश में मनाया जा रहा है। प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है। लोकवेद कुछ भी कहता हो परंतु धर्मग्रंथों जैसे वेदों और गीता में तीर्थ स्नान को प्रमाणित नहीं किया है और पाप धुलने के लिए तो बिल्कुल नहीं।

Ganga Dussehra 2023 [Hindi]: मुख्य बिंदु

  • गंगा दशहरा ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाया जाता है जो कि गत दिवस मनाया गया।
  • धार्मिक मान्यताओं के अनुसार गंगा इस दिन पृथ्वी पर आई थीं।
  • गंगा दशहरा पर हरिद्वार आने के लिए उमड़ी भीड़
  • गंगा स्नान से नहीं धुलेंगे पाप: धर्मग्रंथ गीता

गंगा दशहरा पर्व

प्रत्येक वर्ष ज्येष्ठ मास की शुक्ल पक्ष की दशमी को गंगा दशहरा पर्व मनाया जाता है। गंगा दशहरा धार्मिक मान्यताओं के अनुरूप इसलिए मनाया जाता है क्योंकि इस दिन माता गंगा पृथ्वी पर आई थीं। इसके दूसरे दिन निर्जला एकादशी स्नान का प्रावधान लोकवेद में है। हालांकि स्नानादि क्रियाएँ शास्त्रों में वर्णित न होने से शास्त्र विरुद्ध हैं फिर भी लोगों की भीड़ तमाम घाटों पर देखते ही बनी जिसमें कोरोना के नियमों का नाममात्र पालन भी नहीं किया गया।

केवल रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात ही जा सके श्रद्धालु

रविवार हरिद्वार में गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी स्नान को लेकर पुलिस और यात्रियों की बहस पूरे दिन जारी रही। प्रशासन ने पहले ही उत्तर प्रदेश में बाहर से आने वाले लोगों पर प्रतिबंध लगा दिया था। पुलिस में केवल आरटीपीसीआर (RT PCR) निगेटिव रिपोर्ट साथ लाने वालों एवं 72 घण्टे पहले ही रजिस्ट्रेशन करवाने वालों को ही सीमा के भीतर प्रवेश करने की अनुमति दी। 

Also Read: जानिए केदारनाथ धाम की स्थापना का रहस्य

जबकि जो भी श्रद्धालु बिना कोरोना की निगेटिव रिपोर्ट के आये थे उन्हें बैरंग लौटा दिया। राज्य की सभी बोर्डरों नारसन बॉर्डर, काली नदी, मंडावर बॉर्डर, बालावाली व चिड़ियापुर पर पुलिस तैनात रही।

खोली गई हर की पैड़ी

भक्तों के पहले गंगा दशहरा पर सबसे पहले गंगा सभा के पदाधिकारियों ने स्नान किया। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियम को ताक पर रखते हुए लोग आंखें मूंदकर गंगा स्नान के लिए पहुँचते गए तथा पुलिस बैरिकेट्स लगाकर भीड़ नियंत्रित करने का प्रयास करती रही। वहीं मेंहदी घाट पर इटावा, कन्नौज एवं हरदोई सहित कई जनपदों के लोग स्नान के लिए आये।

कोरोना गाइडलाइंस की हुई थी अवहेलना

एक ओर प्रशासन एवं पुलिस अपनी ओर से भीड़ नियंत्रित करने का प्रयास करती रही वहीं दूसरी ओर लोग जमकर सभी निर्देशों की अवहेलना करते हुए जमा होते गए। कोरोना गाइडलाइंस का पालन न के बराबर रहा। न सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया और न ही मास्क लगाया गया। इसके बावजूद प्रशासन ने बाहरी राज्यों से जाने वाली भीड़ को नियंत्रित करने का अथक प्रयास किया जिसके अंतर्गत बिना कोरोना निगेटिव की रिपोर्ट एवं बिना रजिस्ट्रेशन करवाए आने वाले यात्री बैरंग वापस भेज दिए गए।

Ganga Dussehra: नहीं धुलेंगे पाप गंगा स्नान से

लोकवेद कुछ भी कहता हो परंतु हमारे धर्मग्रंथों में यानी वेदों और गीता में कहीं भी गंगा स्नान या किसी भी नदी में स्नान के लिए न तो कहा गया है और न ही इस तथ्य को प्रमाणित किया है कि गंगा स्नान से पाप धुलते हैं। 

लोकवेद के अनुसार की जाने वाली साधनाएँ जिनका शास्त्रों में प्रमाण न हो वे शास्त्रविरुद्ध साधनाएँ हैं एवं गीता अध्याय 16 श्लोक 23-24 के अनुसार शास्त्रविरुद्ध साधनाएँ करने वाले न सुख हासिल करते हैं, न सिद्धि प्राप्त करते हैं और न ही उनकी कोई गति होती है। कर्तव्य और अकर्तव्य की अवस्था में शास्त्र ही प्रमाण ठहराए गए हैं। अतः सिद्ध है कि किसी भी क्रिया को अंधाधुंध मानने से पहले एक बार शास्त्र पलट कर जरूर देखें। अधिक जानकारी के लिए देखें सतलोक आश्रम यूट्यूब चैनल।

Ganga Dussehra [Hindi]: गंगा कहा से आई है?

गंगा नदी पृथ्वी लोक की नहीं है। गंगा नदी वास्तव में सतलोक (एकमात्र अमर लोक) के मानसरोवर से आई जलधारा है। सतलोक से परम् अक्षर ब्रह्म ने एक मुट्ठी मानसरोवर का जल गंगा नदी के रूप में पृथ्वी पर भेजा। गंगा नदी सतलोक से ब्रह्मलोक में आई और उसके बाद विष्णुलोक तथा फिर शिवलोक की जटाकुण्डली नामक स्थान पर आई थीं। मान्यता है कि एक भागीरथ नामके तपस्वी थे जिन्होंने गंगा नदी को पृथ्वी पर लाने के लिए तप किया एवं तब वाष्प रूप में गंगा नदी पृथ्वी पर गोमुख में आईं किन्तु वास्तव में गंगा तो भेजी ही गई थी परमात्मा द्वारा ताकि हम प्रमाण देख सकें कि सतलोक कितना निर्मल है।

गंगा नदी का पानी सबसे निर्मल माना जाता है जो कभी खराब नहीं होता। गंगा नदी का जल इस बात का प्रमाण है कि इस मृतलोक या पृथ्वीलोक से उत्तम अन्य स्थान सतलोक है जहाँ मोक्ष प्राप्त करने के पश्चात जाया जाता है, वहाँ कोई भी वस्तु, जल, खाद्य कभी खराब नहीं होते हैं। न वहाँ मृत्यु है, न बुढ़ापा न रोग, न कष्ट और न ही कोई शोक। लेकिन उस लोक के स्वामी सत्यपुरुष कबीर साहेब हैं जो तत्वदर्शी सन्त की लीला करनेभी लिए इस लोक में आते हैं। उस परमात्मा की भक्ति त्रिलोकीनाथ ब्रह्मा, विष्णु और महेश एवं उनके पिता कालब्रह्म से भी उत्तम एवं अन्य है। गीता अध्याय 18 के श्लोक 66 में भी उसी सत्यपुरुष की शरण मे जाने के लिए कहा है जहाँ जाने के पश्चात जीव लौट कर संसार मे नहीं आते।

Know the True Story About the Origin of Tobacco on World No Tobacco Day 2023

3
World No Tobacco Day Quit Tobacco to Save Human, Health, Environment

Last Updated on 29 May 2023, 9:38 PM IST | Today we are going to share information about the world no tobacco day, like what is the history of the world no tobacco day? World No Tobacco Day 2023 theme, quotes for the world no tobacco day, etc. The main aim of this blog is to give you some incredible information about the origin of tobacco and how we can be free from its clutches.

The World No Tobacco Day- History & Introduction

WHO members started World No Tobacco Day to bring attention to the damage tobacco can do to individuals and society at large. In 1988 it declared 31st May as World No Tobacco Day. Since then we have been celebrating it and World No Tobacco Day 2023 will be observed on 31st May this year.

World No Tobacco Day 2023 Theme

World No Tobacco Day (WNTD) will be observed on May 31, 2023, by public health champions and WHO worldwide. The theme for this year is “We Need Food, Not Tobacco.” The global campaign 2023 aims to raise awareness among tobacco farmers about producing alternative crops and marketing opportunities, as well as to encourage them to grow sustainable, nutritious crops. It will also aim to contribute to the global food crisis by exposing the tobacco industry’s efforts to sabotage efforts to replace tobacco cultivation with sustainable crops.

Bad Impact of Tobacco

  • Every year 600,000,000 Trees chopped down to make cigarettes
  • Every year 84,000,000 Tonnes of CO2 is released into the air raising global temperatures
  • Each year 22,000,000,000 Liters of water is used to make cigarettes
  • 4.5 trillion cigarette butts pollute the environment every year
  • Tobacco kills over 8 million people each year

Origin of Tobacco | What Is Tobacco Made of?

Has tobacco started growing all of a sudden? The answer is NO.

There is a story behind the origin of tobacco!

According to the scriptures, a sage and a king were brothers-in-law. One day the king’s queen invited her sister, the sage’s wife, to her palace for a meal. When the sage’s wife asked her husband to accompany her, he refused saying that one should not be in friendship with Saadhu (husband of wife’s sister) as their main motive is to insult us. But the sage’s wife did not agree. The sage, his wife, and their family went as the king’s guests. After having food, the sage’s wife also invited the king and the queen to their home.

■ Read in Hindi | World No Tobacco Day in Hindi

On the scheduled day, the king along with his family and thousands of soldiers arrived at his brother-in-law sage’s hut. The sage requested heaven’s King, Indra for Kamdhenu cow (a cow that fulfills all desires; in her presence, one gets any kind of food by just wishing for it) in return for his virtuous deeds. The Kamdhenu cow was given to the sage.

Kamdhenu Cow did the Miracles

The sage family sang the praise of the cow mother and expressed their wish. Immediately different types of food in large silver dishes, baskets, and wokes came from heaven and started being placed inside the tent. The sage family served the king, his family, and his whole army with the best of the foods.

  • The king was astonished to see that and felt extremely embarrassed as the food he served to the sage family was nothing in front of this feast.
  • He considered it his insult and started burning in the fire of jealousy. He went into his tent, called the sage, and asked him the secret of such a huge feast without any preparation in sight.

The sage told him, “In return of my virtuous deeds and bhakti, I have borrowed a cow from heaven. It is a specialty of that cow that it instantly provides as much food as we want.” 

“Sage! Give this cow to me.” The sage said, “King! I have borrowed this cow mother from heaven. I am not her master. I cannot give her to you.” The king ordered his soldiers to snatch the cow and return to the palace. Seeing the bad intention of his brother-in-law the sage said to the Kamdhenu, “Cow Mother! You may please quickly return to your master, King of heaven Indra.” Immediately, Kamdhenu, tearing through the tent, flew straight up.

The king shot an arrow at the cow’s feet to make her fall down. The cow’s foot started bleeding, and the blood started dropping on earth. The cow went to heaven in an injured state. Wherever cow’s blood dropped, tobacco grew there. Then from its seeds, numerous plants grew up.

World No Tobacco Day 2023 Quotes

Sant Garibdas ji has stated in his sacred speech: –

Bhang tamakhu peevte, chismyon naali tamaam| 

Sahib teri Sahibi, jaane kahan gulaam ||

Khoo naam khoon ka Tamaa naam gay|

Sau baar saugandh isko na peeye-khaay||”

Meaning:– In the Persian language, a cow is called “Tamaa”. Blood is called “Khoo”. Sant Gareeb das ji had said that Tobacco originated from the blood of a cow. I am telling you a hundredth time not to consume it.

  • The sin of consumption of tobacco is equivalent to drinking the blood of a cow.
  • Tobacco/intoxication blocks our way to attain God.
  • Intoxication is not for human beings. It turns a human being into a devil.

Sant Garib Das Ji Maharaj Vani (Quotes) on Tobacco

  • “To save life say no to tobacco”
  • “One can buy tobacco in any form but not life again”
  • “Don’t let tobacco destroy you, Start from destroying tobacco”

Drug-free World by Saint Rampal Ji Maharaj

Everyone knows that tobacco is injurious to health and every year millions of people lose their lives due to its consumption. But few people know that tobacco and other intoxicants are also injurious to our spiritual health. Governments of all countries have started various drug-free centers to eradicate all types of addictions and almost every individual tries to be free from addiction but doesn’t get succeed. Then what is the way to be free from addictions?

■ Also Read | Intoxication Free World by Sant Rampal Ji Maharaj

As we studied all aspects and ways of quitting addictions, we have witnessed an altogether different society originating in India which not only quit tobacco but all sorts of drugs and intoxication. This pure society is being formed by the famous Saint Rampal Ji Maharaj. It’s only through the spiritual knowledge given by Saint Rampal Ji Maharaj that one gets to know how precious human life is and how intoxication blocks our way to attain God in this lifetime.

Followers of Saint Rampal Ji Maharaj are Free From all Addictions

Those who listen to the Spiritual Knowledge given by Saint Rampal Ji and get initiation from Him never ever touch any intoxicant again. His followers are not only free from all addictions but also from all diseases and lead very simple and spiritual lives. This is made possible with the power of true worship which is revealed to us by true spiritual leader Saint Rampal Ji. Kindly download Sant Rampal Ji Maharaj App and learn Eternal Knowledge.

That’s why we urge you to listen to the Satsang of Saint Rampal Ji Maharaj on Sadhna Tv at 7:30 pm daily. You can also be free from addictions and find true peace through spirituality. If you wish to take Naam Initiation from Jagatguru Saint Rampal Ji Maharaj, kindly fill the Online Naam Diksha (Naam Initiation) Form.

Frequently Asked Questions (FAQ) about World No Tobacco Day 2023

What is the theme of No tobacco Day 2023?

“We Need Food, Not Tobacco.” 

When is World No Tobacco Day declared?

31 May is World No Tobacco Day

When was World No Tobacco Day declared?

In 1987, the World Health Assembly passed Resolution to mark 31 May as World No Tobacco Day

Who declared No tobacco Day?

The World Health Organization (WHO)’s Member States created World No Tobacco Day in 1987 with the aim of ending the global tobacco crisis and the diseases and deaths caused by the epidemic. For this the World Health Assembly passed a Resolution.

What is the purpose of World No Tobacco Day?

WHO announced the 2023 global campaign for World No Tobacco Day – “Tobacco: Threat to our environment.” The aim is to raise awareness among the public on the environmental impact of tobacco – from cultivation, production, distribution and waste.

Which country is first in smoking?

China

Why is tobacco day celebrated?

WNTD is celebrated to raise awareness about the harmfulness of Tobacco.

Which country has banned smoking?

New Zealand

Miracles of Supreme Almighty God Kabir

1
Miracles of Supreme Almighty God Kabir

Last Updated on 25 June 2022, 11:30 PM IST | Miracles of God Kabir: We call Him Supreme Almighty who is the creator of all universes, the father of all souls, who listens to everyone in all situations, who is the Giver of happiness and peace, who is the destroyer of our sin, who is indestructible, all-powerful, all-pervading. That Supreme Almighty God is none other than Supreme God Kabir Saheb. He is known by different names, like God, WaheGuru, Allah, Allah-hu-Kabira, Kavirdev, Aadi Ram, Purn Bharm, Rab, Paremeshwar, Sat Purush, etc. Here in this Blog, we’ll learn about some of the Miracles He performed in the past (nearly 600 years ago when He descended in Kashi) and in the present. 

How Could Kabir Sahib Be the Supreme Almighty God? 

God Kabir Saheb met sage GaribDas, Chhudani, Haryana at the age of 10 years in 1727 A.D. He took him to Satlok and sent Garib Das back on earth as His witness. He gave sage GaribDas true spiritual knowledge. After this, sage Garib Das uttered numerous couplets glorifying the Almighty Kabir Saheb. That sacred speech of sage Garib Das has this couplet about Supreme Almighty— 

Hum hi Alakh Allah hai, Qutub goss aur peer|

Garib das Khalik Dhani, Humra naam Kabir||

Which simply means that the Creator of nature is Kabir!

After reading this, one gets shocked because we had studied “Kabir Das Ji ke Dohe” (the Couplets of Kabir Das JI) in school books. So, how could He be the Supreme Almighty?

Answer:- In our holy books, it is mentioned that when the Almighty Supreme God descends on the earth, He plays a role like a poet. 

Evidence:- Rigved Mandal 9 Sukt 96 mantra 17 

Shishum jagyaanm hry tam mrjanti shumbhanti vahin marutH ganen|| 

Kavirgeerbhi kavyena Kavir sant somH pavitrm atyeti rebhan|| 

Meaning:- Supreme God intentionally appears in the form of an extraordinary human child and at that time utters His Tatvgyan / True knowledge with purity. For the group of devotees blazing in the fire of separation for the attainment of God, He recites many speeches through poems with poetic insight by calling out loudly through Kavir Vaani i.e. Kabir Vaani. That Eternal Purush/God i.e SatPurush alone in the form of a saint i.e. a Rishi is Himself KavirDev. But because of not recognizing that God, people start calling Him a Kavi (poet). But He is Supreme God only. His actual name is KavirDev. 

Also, we have evidence from all religious scriptures that the Supreme Almighty God is one. He is “KABIR” Saheb Ji.

  • Proof 1:- Holy Yajurveda– Chapter 29 mantra 25. 
  • Proof 2:- Holy Samaveda– Sankhya 359 chapter 4 part 25 verse 8.
  • Proof 3:- Holy Rigveda– mantra 9, sukt 96, mantra 17,18,19,20.
  • Proof 4:- Holy Atharvaveda– Kand 4, Aunuvak 1 mantra .
  • Proof 5:- Holy Quran Shareef Surah al-Furqan 25 Ayat 52 to 59 state that Allah Kabir created the whole nature in 6 days, and on the 7th day, He sat on the throne — which proves that the Supreme God is in the form of the human body.
  • Proof 6:- Holy Gurugranth Sahib Ji– Page 721, Raag Tilang, Mehla 1.
  • Proof 7:- Holy Bible– Genesis 1:20-2:5 and OJB translation- Iyov 36:5. 

Miracles of God Kabir: God Kabir Ji Drank the Milk of a Maiden Cow 

As an infant God Kabir Saheb drank the milk of a maiden cow. A brief story of which is also written below. Holy Vedas say that only the Supreme God drinks the milk of a maiden cow whenever He descends— this fits on none other than God Kabir. 

Evidence:- Holy Rigveda Mandal 9 Sukt 1 Mantra 9 says when God Kabir Ji appears in an infant form, at that time, the maiden cow gives milk with which the upbringing of the extraordinary child is done.

God Kabir Ji’s Appearance in Kashi 

 Supreme God Kabir Saheb descends on earth in all four Yugas,

Satyug mein Satsukrit ka tera, Treta naam Muninder mera|| 

Dwapar mein Karunamay kahaya, Kalyug naam Kabir dharaya|| 

Here is the description of His appearance in Kalyuga— 

624 years ago, Almighty God Kabir Saheb descended on the earth on the full moon day in Jyeshtha month (May-June) Vikrami Samvat 1455 (1398 A.D.). Kabir Saheb descended by reducing the effulgence of His original body and taking the form of an infant in LaharTara lake in Kashi, Banaras, U.P., India. A childless couple Neeru-Neema saw the Kabir God in child form on a lotus flower and brought Him to their house. 

Supreme God Kabir met them on a lotus flower in the form of an infant. The immortal God Himself manifested in the extraordinary child’s form. The skin of the child was fair like snow-white. He was so beautiful that people of Kashi came in groups singing songs to see the child. Even the king visited to see God Kabir Saheb in the extraordinarily beautiful child’s form. When the Supreme Almighty descended on the earth, He played the role of a simple working man, an ideal citizen, a Spiritual teacher, an ideal devotee, and an ideal disciple.

Supreme Almighty Kabir Saheb Ji Performed Innumerable Miracles 

 God Kabir Ji spent His entire life like a simple person, still, His Qualities themselves manifested. He made the impossible possible! Saint Rampal Ji Maharaj Ji says that he is not a saint, who keeps showing miracles; not either is he a saint, who cannot perform any miracle. Here are some of the miracles God Kabir Ji performed during His 120-year-long stay in Kashi. 

1st Miracle: God Kabir Saheb’s Name 

Childless couple Neeru and Neema took the extraordinary baby to their house. After a few days, the Muslim Kazis came to name the supernatural child. They opened the Quran Sharif for naming Him, then all the words of the Quran Sharif became Kabir Kabir Kabir….. This is how the supernatural child was named Kabir.

2nd Miracle: God Kabir Saheb Made a Maiden Cow Give Milk 

Miracles of God Kabir: Mother Neema was very upset because the child Kabir Saheb didn’t drink anything for 25 days. During these days, mother Neema tried to call many sages to feed God Kabir in the child’s form, but they were unsuccessful. Finally, mother Neema decided to commit suicide after the child’s death. Then, with the inspiration of Supreme God Kabir, lord Shiva came disguised as a sage. Reading the lines on the child Kabir’s Forehead, Shiva said, “Mother! Your son has a long life. He is not going to die.” and asked to bring a maiden cow. Then, with the Blessings of God Kabir Saheb, the maiden cow started giving milk, with which the divine act of the upbringing of the supernatural child Kabir was done.

3rd Miracle: Baby Kabir Couldn’t Be Circumcised 

According to Muslim beliefs, circumcision (Sunnah) of children is done. That is why, when the barber came to get the circumcision of the extraordinary child Kabir’s male organ, then God Kabir Ji showed four more male organs. After seeing this miracle, the barber went away.

4th Miracle: God Kabir Cured Sikandar Lodhi and Resurrected Swami Ramanand.

Supreme God Kabir Saheb acquired Swami Ramananda as His spiritual teacher in the worldly view. Emperor Sikander Lodi was suffering from an incurable disease in which his whole body used to hurt as if it got burned. He took so many treatments but all in vain. Someone told Sikander Lodi to take refuge with God Kabir (Dhanak/Julaha) in Kashi to get the disease cured. Then, Sikander Lodi went to Swami Ramanada’s Ashram.

In the Ashram, Muslims were not allowed by the Ramanand Ji. Emperor Sikander Lodi got angry hearing Swami Ramananda’s harsh words while denying his entrance. Sikander Lodi took his sword out and beheaded Swami Ramanand and, then, soon realized his mistake that he killed the Guru of Kabir Saheb. Now, on seeing God Kabir Saheb coming towards the Ashram, Sikander Lodi became depressed. He fell at the Feet of Kabir Saheb and started crying. Then, Kabir Saheb entered the Ashram and said, “Stand up, Gurudev! It is the time for the evening prayers.” Within a few seconds, Swami Ramanand’s severed head got attached to his body. Seeing this miracle, Sikander Lodi and everyone else was surprised. By the grace of God Kabir Saheb, Emperor Sikander Lodi got cured of his disease.

5th Miracle: God Kabir Saheb Ji Resurrected Seu 

Miracles of God Kabir: Once Kabir Saheb Ji went to the house of His disciple Samman along with His two disciples Kamaal (who was His pretended son too) and Farid. Although Samman was very poor, he was an ardent devotee of Kabir Saheb Ji. Sometimes Samman and his family would sleep without any meal.

This day was also the same. When Neki (wife of Samman) saw that no one was lending flour even after asking on keeping her scarf as a pawn, she told Seu (son of Samman and Neki) and Samman, “Go and steal 3 Ser (1 Ser is around 1 kg) flour from Seth’s shop. When we have flour, we will return it.” When Seu went in to steal, he got caught. He gave the flour to his father Samman who was outside the shop. Then, on Neki’s advice and Seu’s insistence, Samman, taking an excuse, called Seu out and beheaded him out of the fear of infamy of his Gurudev Kabir Saheb. In the morning, Neki prepared a meal for the sages and did not let Kabir Saheb even realize that Seu was dead. Omnipotent Kabir Saheb said that—

Aao seu jeem lo, Yah prasaad prem| 

Sheesh katat hain choron ke, Saadhon ke nity kshem||

With the utterance of these words, the severed head of Seu automatically got attached with the body. He came running and started eating the food.

6th Miracle: God Kabir Saheb Resurrected a Dead Boy Back to Life 

Miracles of God Kabir: King Sikander Lodi gave the title of Allah to Kabir Saheb. This angered his religious preacher Sheikh Taqi. So, Sheikh Taqi said, “If Kabir Saheb resurrects a dead person back to life in front of me, then only I will accept that Kabir Saheb is Allah.” Then, Supreme Almighty Kabir Saheb resurrected a dead boy in front of many people, whose body was flowing in the river. Seeing this, everyone started saying, “Kabir Ji, You did Kamaal (Wonder)!” Due to this reason, the boy was named Kamaal. God Kabir Saheb kept him with Himself as His son.

7th Miracle: God Kabir Saheb Resurrected a Dead Girl Back to Life 

Miracles of God Kabir: Even after the resurrection of Kamaal, Sheikh Taqi was not satisfied. He said, “I will consider Kabir Saheb as Allah if He resurrects my dead daughter who is buried in the grave.” Then, Almighty Kabir Saheb resurrected Sheikh Taqi’s daughter in front of thousands of people. Everyone said, “Kabir Ji, You did Kamaal (Wonder)!” The girl was named Kamaali.

The girl refused to go with Sheikh Taqi, saying, “I only had this much karma with you. I was gone from you. Now, I had to wander in the 84 lakh types of life forms. This Allah Kabir saved me from there. Now, I’ll live with my real Father. You don’t waste your life. Recognize Him.” She delivered a spiritual sermon for one and a half hours, telling the audience present there that He is Allah Kabir Himself. Recognize Him. Thousands of people took initiation from God Kabir. 

8th Miracle: God Kabir Saheb Couldn’t Be Drowned in Water 

Miracles of God Kabir: Under the influence of Sheikh Taqi, Emperor Sikander Lodi ordered Kabir Saheb to be drowned by putting Him in the middle of the Ganga river. But Almighty Kabir Saheb did not drown. He sat above the water comfortably. Seeing this surprise, Sikander Lodi’s religious Pir Sheikh Taqi ordered to tie a heavy stone around the neck of Almighty Kabir Saheb and, then, threw Him into the water. This time too, the stone fell and drowned in water. The rope broke itself. And, Almighty Kabir Saheb remained seated on the water very easily.

9th Miracle: God Kabir Ji Made a Buffalo Chant Ved Mantras 

Miracles of God Kabir: Once upon a time, there was a sermon at a place named Totadri. Kabir Saheb came with Swami Ramanand. There were many Brahmin scholars from far away places. After the sermon, the Bhandara (food) started. At that time, untouchability was at its peak.

Considering God Kabir Julaha/Dhaanak (who were ignorantly considered lower caste people), the Brahmin organizers planned how to avoid Him eating food with Brahmins. So, they made it compulsory to speak a mantra of Vedas for those who wanted to have food in the Pandal (place for eating food there) of Pandits. All Brahmins were entering that Pandal by chanting a Ved Mantra. When Almighty Kabir’s turn came, He summoned a buffalo grazing at a distance. The buffalo came running.

Almighty Kabir Saheb patted the back of the buffalo with His hand and said, “Bhainsaram! Speak one Ved Mantra from each of the four Vedas and, also, give their meaning. These Pandits want to listen.” The buffalo spoke four Mantras in a pure Sanskrit accent along with the true meaning. God Kabir said, “Bhainsaram! You may now have food in the Pandal of Pandits. I will have food in the Pandal of the common people.” Seeing this Miracle (Divine play), all the Brahmins there took initiation from Kabir Saheb renouncing their wrong way of worship and asked for forgiveness for their misconduct.

10th Miracle: God Kabir Ji Departed to Satlok From Maghar 

Brahmins in Kashi spread a myth that whoever would die in Kashi, would go to heaven and whoever would die in Maghar would go to hell. To bust this myth, God Kabir went to Maghar to depart for Satlok. At that time, astrologers had predicted a war. In Maghar, Kabir Saheb Ji flowed water in the dried-out river Aami. Then, Kabir Saheb Ji took a bath in the Aami river. After that Kabir Saheb Ji taught His followers of both the religions (Hindus and Muslims) to not fight after His departure and live with peace and love with each other.

Maghar Story Almighty Kabir Departed To Satlok From Maghar

Kabir Saheb Ji lay down on a sheet and covered His body with another. Then, Kabir Saheb Ji in the sky with His body, said, “See, I am going to Satlok. Now, you lift the sheet from the body.” Instead of the body, they found fragrant flowers in the shape of God Kabir Ji’s body. Then, Hindus and Muslims both hugged each other and cried like they lost their own parents. They distributed flowers in halves. They made two memorials there: one for Muslims and another for Hindus in the name of Kabir Saheb Ji.  

Miracles of God Kabir Ji’s Current Incarnation Sant Rampal Ji Maharaj 

In the current scenario, the authorized Saint Sant Rampal Ji Maharaj is imparting the same true spiritual knowledge and the scripture-based way of worship, which leads us to complete salvation and frees us from the birth and death cycle. He is an incarnation of Supreme Almighty God Kabir Sahib Ji. Followers of Sant Rampal Ji Maharaj take initiation and practice scripture-based worship told by Him. This gives them many physical, social, economical, mental, and spiritual benefits. Incurable diseases like cancer, AIDS, Brain Tumour, TB, Covid, etc also get cured by His Grace. The undivided faith in Him is needed along with following all the rules of worship laid by Him.

Cure for Cancer

Interviewee: My name is Chetram. I am a resident of Khargone, Madhya Pradesh, India. I was associated with the Gayatri Pariwar before coming to the shelter of Sant Rampal Ji Maharaj. In the Gayatri Pariwar, I practiced for 20 years the way of worship they taught for salvation. But, I didn’t get a single benefit from this devotion. I received a lot of benefits after taking the initiation of Sant Rampal Ji Maharaj. The first benefit was that my daughter Rekha had cancer. She was treated in Mumbai’s Hospital. She had operated twice but to no avail. She had breast cancer. I got my daughter treated by many doctors. So much money was spent going to Hospitals and doctors but got no relief from anywhere. Finally, we got to the Shelter of Sant Rampal Ji Maharaj. She is perfectly fine now.

I have a sister. She also suffered from diabetes. After she took initiation from Sant Rampal Ji Maharaj, she is also perfectly fine now. Before taking initiation from Sant Rampal Ji Maharaj, I used to consume Intoxicants. And, many times I used to think about how to get rid of it; perhaps it would never go. I could skip a meal, but not to be intoxicated. But, today, by the grace of SadGuru Rampal Ji Maharaj, I do not consume any kind of Intoxicants.

Cure for Migraines

Interviewee: My name is Pavan Kumar. I am a resident of Delhi. Before taking the name initiation from Saint Rampal Ji Maharaj, we practiced the traditional way of worship held in Hinduism but we didn’t get any benefit from this devotion. We got very distressed. But, after taking initiation from Saint Rampal Ji Maharaj, we received many benefits. My son used to have seizures, and after taking initiation from Sant Rampal Ji Maharaj, he is now completely fine. And, my wife suffered from migraine. She recovered completely now after taking initiation from Saint Rampal Ji Maharaj. I was addicted to alcohol. But, after I took initiation from Sant Rampal Ji Maharaj, I do not even touch it now.

These types of many unbelievable miracles happen with the followers of Sant Rampal Ji Maharaj. He is the Incarnation of God Kabir Ji Himself. This time is the Golden time to take refuge in Sant Rampal Ji Maharaj. For more information, must visit Satlok Ashram youtube channel.

कबीर साहेब (परमेश्वर) जी के चमत्कार, तथा संत रामपाल जी द्वारा दी गयी सतभक्ति से लाभ

4
कबीर साहेब के चमत्कार तथा संत रामपाल जी द्वारा दी गयी सतभक्ति से लाभ

Last Updated on 27 May 2023: 7:20 PM IST: आज हम आपको कबीर साहेब के चमत्कार के बारे में बताएँगे। कबीर साहेब लगभग आज से 600 वर्ष पहले इस धरती पर आये और बहुत सी लीलाएं करके चले गए। कबीर साहेब की लीलाओं का जिक्र कबीर सागर में भी मिलता है। कबीर साहेब के 64 लाख शिष्य थे, यह आपने आप में एक बहुत बड़ी बात है। तो चलिए आज हम आपको कबीर साहेब की कुछ लीलाओं के बारे में बताते हैं।

Table of Contents

कबीर साहेब के चमत्कार: सेऊ को जीवित करना

एक बार कबीर साहेब अपने दो सेवकों (कमाल और फरीद) के साथ अपने शिष्य सम्मन के घर गए। सम्मन वैसे तो बहुत निर्धन था, लेकिन उसकी आस्था कबीर साहेब में बहुत थी। सम्मन इतना निर्धन था कि बहुत बार तो उसके पास खाने के लिए खाना भी नहीं होता था, उस दिन भी कुछ ऐसा ही था। जब नेकी (सम्मन की पत्नी) ने देखा कि उधार मांगने पर भी कोई आटा उधार नहीं दे रहा तो उसने सेऊ और सम्मन को कहा कि तुम चोरी कर आओ, जब हमारे पास आटा होगा तो हम वापिस कर देंगे। जब सेऊ चोरी करने गया तो पकड़ा गया और सम्मन ने अपने गुरु की बदनामी के डर से सेऊ की गर्दन काट दी। सुबह होते ही नेकी ने भोजन तैयार किया और कबीर साहेब को एहसास तक नहीं होने दिया कि सेऊ मर चुका है। कबीर साहेब तो परमात्मा थे उन्होंने सिर्फ इतना कहा था

आओ सेऊ जीम लो, यह प्रसाद प्रेम।
शीश कटत हैं चोरों के, साधों के नित्य क्षेम।।

इतना कहते ही सेऊ भागा चला आया और खाना खाने लगा

स्वामी रामानंद को जीवित करना

दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोदी ने स्वामी रामानंद जी की गर्दन तलवार से काट के हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सिकन्दर लोदी बहुत पछताया और कबीर साहेब के आने का इंतजार करने लगा। ज्यों ही परमात्मा कबीर साहेब आए सिकन्दर लोधी उनके चरणों मे गिर पड़ा और क्षमा याचना करने लगा। साहेब कबीर जी ने सिकन्दर लोधी को आशीर्वाद दिया और इतने मात्र से ही सिकन्दर लोधी का सारा रोग दूर हो गया। वे और भी दुखी हुए यह सोचकर कि अब जब कबीर साहेब को पता चलेगा कि मैंने उनके गुरुदेव की हत्या कर दी है तो वे क्रोधित होकर फिर श्राप न दे दें। सिकन्दर लोधी ने जब उन्हें सारी बात बताई तो कबीर साहेब कुछ नहीं बोले। भीतर गए तो कबीर साहेब जी ने देखा कि रामानंद जी का धड़ कही और सिर कही पर पड़ा था। तब कबीर साहेब ने मृत शरीर को प्रणाम किया और कहा कि उठो गुरुदेव आरती का समय हो गया, यह कहते ही सिर अपने आप उठकर धड़ पर लग गया और रामानंद जी जीवित हो गए।

स्वामी रामानंद को जीवित करना

मृत लड़के को जीवित करना

इतना चमत्कार देखने के बाद स्वाभाविक रूप से सिकन्दर लोदी की आस्था कबीर साहेब में हो गई थी। इस बात का सिकन्दर लोदी के पीर शेख तकी को अफसोस था। शेख तकी का कहना था कि अगर कबीर जी अल्लाह हैं तो किसी मुर्दे को जीवित कर दें मैं उन्हें अल्लाह मान लूंगा। सुबह एक 10-12 वर्ष की आयु के लड़के का शव पानी मे तैरता हुआ आ रहा था। कबीर साहेब ने शेख तकी से पहले जीवित करने का प्रयास करने के लिए कहा। शेखतकी ने जंत्र-मन्त्र से प्रयत्न किया लेकिन लड़का जीवित नहीं हुआ। तब कबीर साहेब ने अपने आदेश से लड़के को जीवित कर दिया। आसपास के सभी लोगों ने कहा कमाल हो गया! कमाल हो गया और उस लड़के का नाम कमाल रखा गया।

मृत लड़के को जीवित करना

शेख तकी की बेटी को जीवित करना

मुस्लिम पीर शेख तकी ने कहा कि लड़का कमाल पहले से ही जीवित रहा होगा इसलिए जीवित हो गया। कबीर जी को तो तब अल्लाह मानेंगे जब वे मेरी कब्र में दफन बेटी को जीवित करेंगे। कबीर साहेब ने शेख तकी से पहले प्रयास करने के लिए कहा। इस बार उपस्थित लोगों ने कहा कि कबीर साहेब यदि शेख तकी अपनी बेटी जीवित कर सकता तो उसे मरने ही नहीं देता आप प्रयास करें। कबीर साहेब ने शर्त स्वीकार करते हुए सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में उस पुत्री को भी जीवित कर दिया। उस लड़की का नाम कमाली रखा गया।  

कबीर साहेब के चमत्कार: कबीर साहेब द्वारा शिष्यों की परीक्षा लेना

कबीर साहेब के चमत्कार: कबीर साहेब से नाम दीक्षा लेने के बाद सभी को अद्भुत लाभ हुए, लेकिन कबीर साहेब यह देखना चाहते थे कि उनके शिष्यों ने उनको कितना समझा है। कबीर साहेब, रविदास जी और एक वैश्या जो अब उनकी शिष्य बन गई थी, को साथ लेकर बीच बाजार में से निकल गए, यह देखकर सभी कबीर साहेब की निंदा करने लगे। इस पर कबीर साहेब कहते हैं

कबीर, गुरू मानुष कर जानते, ते नर कहिए अंध। होवें दुःखी संसार में, आगे यम के फंद।।
कबीर, गुरू को मानुष जो गिनै, और चरणामृत को पान। ते नर नरक में जाएंगे, जुग जुग होवैं श्वान।।

कबीर साहेब तो सिर्फ लीला कर रहे थे, लेकिन सभी लोग यह भी भूल गए यह वही कबीर जी हैं, जिन्होंने उनको इतने सुख दिये हैं।

भैसें से वेद मंत्र बुलवाना

एक समय एक तोताद्रि नामक स्थान पर सत्संग था। सभी पंडित सत्संग में तो छुआछूत न करने के उपदेश दे रहे थे किन्तु व्यवहार में वही अज्ञान भरा था। कबीर साहेब स्वामी रामानन्द जी के साथ गए। सत्संग के पश्चात भण्डारा शुरू हुआ। वहाँ उपस्थित पंडितों ने कबीर साहेब को देखकर कहा कि चार वेद मंत्र सुनाने वाले ब्राह्मण एक भंडारे में बैठेंगे व बाकी अन्य भंडारे में बैठेंगे। प्रत्येक व्यक्ति को वेद के चार मन्त्र बोलने पर प्रवेश मिल रहा था। जब कबीर साहेब की बारी आई तब कबीर साहेब ने थोड़ी सी दूरी पर घास चरते हुए भैंसे को पास बुलाया तब कबीर जी ने भैंसें की कमर पर थपकी दी और कहा कि भैंसे इन पंडितों को वेद के चार मन्त्र सुना दे। भैंसे ने छः मन्त्र सुना दिए। इतना सुनकर पंडित परमेश्वर के चरणों पर गिर गए व नामदीक्षा ली।

दामोदर सेठ के जहाज को समुद्र में डूबने से बचाना

कबीर साहेब का दामोदर सेठ नाम का एक शिष्य था। वह समुद्री जहाज से व्यापार करता था। एक बार की यात्रा में दामोदर सेठ के जहाज के अन्य व्यापारी उनकी भक्ति साधना का मजाक उड़ाने लगे। तब बहुत तेज समुद्री तूफ़ान आया और जहाज डूबने लगा तो सभी ने अपने अपने इष्ट को याद किया और स्थिति संभलती न देख सबने दामोदर सेठ से प्रार्थना की कि आप भी अपने परमात्मा से प्रार्थना कीजिये। तब दामोदर सेठ ने अपने गुरु कबीर साहेब जी को याद किया। कबीर साहेब जी ने समुद्री तूफ़ान को रोककर अपने भक्त दामोदर सेठ के जहाज़ को समुद्र में डूबने से बचाया। और उस जहाज में उपस्थित वे सभी लोग जो दामोदर सेठ का मजाक उड़ाते थे उन्होंने भी परमेश्वर कबीर की शरण ली।

जगन्नाथ मंदिर की पुरी (उड़ीसा) में स्थापना

कबीर साहेब के चमत्कार: कहते हैं उड़ीसा के इन्द्रदमन राजा को कृष्ण जी ने दर्शन देकर मंदिर बनाने को कहा लेकिन उसको समुंदर किसी कारण से बनने नहीं दे रहा था l कृष्ण जी ने यह भी कहा था कि मंदिर में कोई मूर्ति स्थापित नहीं करनी केवल एक पंडित वहाँ रहेगा जो इसका इतिहास बतायेगा। कबीर जी ने वह जगन्नाथ पुरी मंदिर भी बनवाया और समुंदर की लहरों को मंदिर तक नहीं पहुँचने दिया, इससे पहले पांच बार समुंदर वो मंदिर गिरा चुका था।

जगन्नाथ पुरी के पंडे की रक्षा करना

एक दिन कबीर साहेब राजा सिकन्दर लोदी और वीर सिंह बघेल के सामने बैठे थे। अचानक अपने पैरों पर कमंडल से हिमजल डालने लगे। जब राजाओं ने पूछा तो कबीर साहेब ने बताया कि जगन्नाथपुरी में एक रामसहाय पंडा है उसके पैरों में गर्म खिचड़ी गिर गई है उसे ही बचा रह हूँ। राजा को विश्वास नहीं हुआ उन्होंने घटना की पुष्टि के लिए दो दूत भेजे बनारस से जगन्नाथ पुरी भेजे। दूतों ने न केवल रामसहाय पंडे से पूरी घटना की पुष्टि की बल्कि उपस्थित लोगों से लिखित प्रमाण भी लिया और वापस बनारस जाकर वह प्रमाण राजा को दिखाया। तब राजा ने कबीर साहेब के पास जाकर क्षमा याचना की और उन्हें सर्वशक्तिमान स्वीकारा।

सूखी टहनी हरी करना

गुजरात में जीवा-दत्ता नाम के परमात्मा में आस्थावान भक्त रहते थे जिन्हें तत्वदर्शी सन्त की तलाश थी। उन्होंने एक गमले में सूखी टहनी डाल दी और तय किया कि जिस सन्त के चरण धोने के पश्चात जल से गमले की टहनी हरी हो जाएगी वह सन्त पूर्ण तत्वदर्शी सन्त होगा। वे कई सन्तों को परखते रहे लेकिन न पूर्ण सन्त मिला और न तत्वज्ञान। एक दिन कबीर साहेब पहुंचे और उनके चरण धोए। जल से वह टहनी हरी हो गयी। इसका प्रमाण आज भी गुजरात के भरूच शहर में मौजूद है। वह पेड़ कबीरवट के नाम से जाना जाता है।

अठारह लाख लोगों का भंडारा करना

अठारह लाख लोगों का भंडारा करना

शेख तकी कबीर साहेब से ईर्ष्या करता था। वह परमात्मा को स्वीकार नहीं करना चाहता था साथ ही अलग अलग प्रकार से नीचा दिखाने की योजनाएं बनाता रहता था। इस बात का फायदा काशी के नकली पंडितों ने भी उठाना चाहा क्योंकि कबीर साहेब के सत्य ज्ञान से उनकी ढोंग की दुकान बंद हो रही थी। सबने मिलकर झूठे पत्र लिखे और सिकन्दर लोदी समेत अठारह लाख लोगों को भंडारे में आमंत्रित किया, चिट्ठी में यह भी लिखा कि प्रत्येक भोजन करने वाले को एक दोहर और एक स्वर्ण मोहर भी मिलेगी। ऐसा उन्होंने यह सोचकर किया कि एक जुलाहा इतने लोगों को कैसे भंडार कराएगा। किन्तु जुलाहे की भूमिका करते हुए पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी ने अठारह लाख साधु संतों लोगों को भोजन कराया। सारा भोजन भंडारा सतलोक से लाये तथा प्रत्येक भोजन करने वाले को एक दोहर और एक मोहर दी एवं सूखा सीधा भी दिया। वह अलौकिक भंडारा लगातार तीन दिनों तक चलता रहा।

कबीर साहेब के चमत्कार: मगहर में सूखी पड़ी आमी नदी में जल बहाया

 कबीर साहेब जब मगहर में सशरीर सतलोक जाने के लिए गये तब उनके साथ काशी के सभी लोग व उनके शिष्य भी साथ चले। वहाँ पहुँच कर मगहर रियासत के राजा बिजली खान पठान जो कि कबीर साहेब के शिष्य थे उनसे कबीर साहेब ने बहते जल में स्नान करने के लिए कहा तब बिजली खान पठान ने उस आमी नदी के विषय में बताया जो शिव जी के श्राप से सूखी पड़ी थी। उसी समय कबीर साहेब जी ने अपने आशीर्वाद से नदी में मानो जल को इशारा किया और नदी जल से पूर्ण होकर बहने लगी। आज भी प्रमाण है वह नदी बह रही है। यह कबीर परमेश्वर के सामर्थ्यवान होने का प्रमाण हैं।

कबीर साहेब के चमत्कार: मृत गाय को सभा में जीवित करना

शेख तकी की ईर्ष्यालु प्रवृत्ति के कारण उसने दिल्ली के बादशाह सिकंदर लोधी को प्रेरित किया और कबीर साहेब जी की परीक्षा लेने के लिए कहा। तब राजा ने एक गर्भवती गाय काटकर कहा कि यदि कबीर साहेब इस गाय को जीवित कर देंगे तो मान लिया जाएगा कि कबीर साहेब अल्लाह हैं। कबीर साहेब जी ने गाय और बछड़े को थपकी मारकर हजारों लोगों के सामने जीवित कर दिया था।

मृत गाय को सभा में जीवित करना

महर्षि सर्वानंद की माता को ठीक करना

एक सर्वानन्द नाम के महर्षि थे, उनकी माता शारदा देवी पाप कर्म फल से पीड़ित थीं जिसके कारण उन्हें बहुत शारीरिक कष्ट था। उन्होंने कई वैद्यों और संतों के पास जाकर देख लिया किन्तु उनका रोग ठीक नहीं हुआ। तब अंततः परमात्मा कबीर साहेब जी से नाम उपदेश प्राप्त किया और परमात्मा के आशीर्वाद से वह उसी दिन कष्ट मुक्त हो गई।

नल और नील को शरण में लेना

एक बार एक गाँव में नल और नील नाम के मौसी के पुत्र रहते थे और दोनों मानसिक रोग से ग्रस्त थे। उन्होंने बहुत वैद्य को दिखाया लेकिन कोई आराम नहीं मिला। एक दिन उन्होंने कबीर साहेब (जो कि त्रेता युग में मुनींद्र ऋषि के रूप में आये हुए थे ) का सत्संग सुना तो उन्होंने कबीर जी से दीक्षा ले ली जिससे उनका मानसिक रोग ठीक हो गया।

समुंदर पर पुल बनवाना

कबीर साहेब के चमत्कार: जब सीता जी का हरण हुआ तो श्री राम चंद्र जी समुंदर पर पुल बनवा रहे थे, लेकिन बन नहीं रहा था। इसपर श्री राम चंद्र जी ने परमात्मा से अर्ज की और परमात्मा कबीर साहेब ने उनकी मदद की। कबीर साहेब ने मुनींद्र रूप में अपनी सौटी से एक पहाड़ी के आस- पास रेखा खींचकर सभी पत्थर हल्के कर दिये। फिर बाद में उन पत्थरों को तराशकर समुंदर पर पुल बनाया गया। इस पर धर्मदास जी कहते हैं :-

रहे नल नील जतन कर हार, तब सतगुरू से करी पुकार।
जा सत रेखा लिखी अपार, सिन्धु पर शिला तिराने वाले।
धन-धन सतगुरु सत कबीर, भक्त की पीर मिटाने वाले।

कबीर साहेब के चमत्कार: रंका और बंका की कथा

परमेश्वर कबीर जी एक संत के रूप में पुण्डरपुर के पास एक आश्रम बनाकर सत्संग करते थे। एक परिवार ने भी दीक्षा उस संत से ले रखी थी। परिवार में तीन प्राणी थे। रंका तथा उसकी पत्नी बंका तथा बेटी अवंका। रंका बहुत निर्धन था। दोनों पति-पत्नी जंगल से लकड़ी तोड़कर लाते थे और शहर में बेचकर निर्वाह चला रहे थे। परमात्मा के विधान को गहराई से जाना था। रंका जी का पूरा परिवार कबीर जी (अन्य रूप में विद्यमान थे) का शिष्य था। जिस समय दोनों रंका तथा उसकी पत्नी बंका जंगल से लकड़ियों का गठ्ठा लिए आ रहे थे तो सतगुरू जी अपने शिष्य नामदेव जी को साथ लेकर उस मार्ग में गए। मार्ग में सोने के आभूषण, सोने की असरफी (10 ग्राम सोने की बनी हुई) तथा चांदी के आभूषण तथा सिक्के डालकर स्वयं दोनों गुरू-शिष्य किसी झाड़ के पीछे छिपकर खड़े हो गए और उनकी गतिविधि देखने लगे।

भक्त रंका लकडियां सिर पर लिए आगे-आगे चल रहा था। उनसे कुछ दूरी पर उनकी पत्नी आ रही थी। रंका जी ने उस आभूषण तथा अन्य सोने को देखकर विचार किया कि मेरी पत्नी आभूषण को देखकर दिल डगमग न कर ले क्योंकि आभूषण स्त्री को बहुत प्रिय होते हैं। यह विचार करके सर्व धन पर पैरों से मिट्टी डालने लगा। उसकी पत्नी बंका जी की दृष्टि अपने पति की क्रिया पर पड़ी तो समझते देर न लगी और बोली चलो भक्त जी! मिट्टी पर मिट्टी क्यों डाल रहे हो?

एक दिन रंका तथा बंका दोनों पति-पत्नी गुरू जी के सत्संग में गए हुए थे। अचानक झोंपड़ी में आग लग गई। सर्व सामान जलकर राख हो गया। अवंका दौड़ी-दौड़ी सत्संग में गई और कहा कि माँ! झोंपड़ी में आग लग गई। सब जलकर राख हो गया। माँ बंका जी ने पूछा कि क्या बचा है? अवंका ने बताया कि केवल एक खटिया बची है जो बाहर थी। माँ बंका ने कहा कि बेटी जा, उस खाट को भी उसी आग में डाल दे और आकर सत्संग सुन ले। कुछ जलने को रहेगा ही नहीं तो सत्संग में भंग ही नहीं पड़ेगा। लड़की वापिस गई और उस चारपाई को उठाया और उसी झोंपड़ी की आग में डालकर आ गई और सत्संग में बैठ गई। सुबह उस स्थान पर नई झोंपड़ी लगी थी। सर्व सामान रखा था। आकाशवाणी हुई कि भक्तो! आप परीक्षा में सफल हुए। तीनों सदस्य उठकर पहले आश्रम में गए और झोंपड़ी जलने तथा पुनः बनने की घटना बताई तथा कहा कि हे प्रभु! हम तो नामदेव की तरह ही आपको कष्ट दे रहे हैं। गुरू रूप में बैठे परमात्मा कबीर जी ने कहा कि आपकी आस्था परमात्मा में बनाए रखने के लिए अनहोनी की है। आग भी मैंने लगाई थी, आपका दृढ़ निश्चय देखकर झोंपड़ी भी मैंने बनाई है। आप उसे स्वीकार करें। परमात्मा की महिमा भक्त समाज में बनाए रखने के लिए ये परिचय (चमत्कार देकर परमात्मा की पहचान) देना अनिवार्य है।

कबीर साहेब के चमत्कार: सिकंदर लोधी का जलन का रोग ठीक करना

सिकंदर लोधी कबीर साहेब के समय दिल्ली का शासक था। सिकंदर लोदी को ज्वलन का असाध्य रोग था जिसके लिए वह अनेक वैद्यों व काजियों से परामर्श ले चुका था किन्तु रोग ज्यों का त्यों बना रहा। थक हार कर बादशाह सिकन्दर, राजा वीर सिंह बघेल जो कबीर साहेब के शिष्य थे के कहने पर कबीर साहेब के पास गया। कबीर परमात्मा के आशीर्वाद मात्र से वह ज्वलन का असाध्य रोग ठीक हो गया। यहाँ एक और घटना का उल्लेख करना आवश्यक है कि जब सिकन्दर लोधी कबीर साहेब से मिलने आश्रम गए तो स्वामी रामानंद जी जो मुसलमानों से घृणा करते थे, ने उनका अपमान किया। बादशाह सिकन्दर ने स्वामी जी का सिर तलवार से अलग कर दिया। किन्तु तुरन्त ही बहुत पछताये क्योंकि वह अपने रोग निवारण के लिए आये थे और स्वामी जी की हत्या के बाद कबीर साहेब भला कैसे आशीर्वाद देंगे यह सोचकर बादशाह दुखी हो गए और जैसे ही कबीर साहेब आए तो उन्हें दंडवत प्रणाम कर उनसे क्षमा याचना की। परमेश्वर ने उनके सिर पर हाथ रखा और हाथ रखते ही उनका जलन का रोग समाप्त हो गया।

कबीर साहेब की मगहर लीला

मगहर के बारे में उस वक़्त यह धारणा ततत्कालीन नकली ब्राह्मणों ने फैला रखी थी कि वहाँ मरने वाले की मुक्ति नहीं होती। परमात्मा कबीर जी ने कहा में वहाँ प्राण त्याग करूँगा एवं सभी ज्योतिषाचार्यों एवं पंडितों को कहा कि आप अपने पोथी पत्र ले चलना एवं देख लेना कि कबीर जी कहाँ गए हैं। बीर सिंह बघेल और बिजली खां पठान इस बात पर लड़ने लगे कि हम कबीर साहेब का संस्कार करेंगे जिस पर कबीर साहेब ने उन्हें झगड़ा न करने और चादर के नीचे जो कुछ मिले उसे आधा बाँट लेने की चेतावनी दी। लेकिन कबीर साहेब की मगहर लीला के दौरान शरीर नहीं मिला सिर्फ सफेद चादर के नीचे सुगंधित के फूल मिले थे। जब सभी ने यह देखा तो हैरान रह गए , बिजली खां पठान और बीर सिंह बघेल को अपनी गलती का एहसास हुआ। यह फूल दोनों धर्मों (मुस्लिम एवं हिन्दू) ने आधे – आधे बाँट लिए और अपनी-अपनी यादगार बना ली।

Maghar Story in Hindi कबीर साहेब प्राकट्य Kabir जी काशी से मगहर क्यों गए

आज संत रामपाल जी महाराज के रूप में कबीर साहिब ने अपना नुमाइंदा भेजा हुआ है आज उनके अनुयायियों को वही लाभ हो रहे हैं जो पहले कबीर साहेब अपने शिष्यों को दिया करते थे। आप भी संत रामपाल जी महाराज से नाम दीक्षा ले। संत रामपाल जी महाराज के बारे में अधिक जानने के लिए आप उनका सत्संग साधना TV पर रात 7:30 pm

सन्त रामपाल जी महाराज द्वारा किये चमत्कार

आज हमारे बीच कबीर साहेब के अवतार तत्वदर्शी सन्त रामपाल की महाराज आये हुए हैं जो वही चमत्कार करके सुख दे रहे हैं जैसे परमेश्वर कबीर देते थे। पूर्ण तत्वदर्शी सन्त से नामदीक्षा शारीरिक, मानसिक और आर्थिक लाभ तो देती ही है साथ ही पूर्ण मोक्ष भी देती है। अनेकों चमत्कार सन्त रामपाल जी की शरण में आये लोगो ने देखे और महसूस किए उनमें से कुछ बानगी के तौर पर प्रस्तुत करते हैं उन्हीं की जुबानी।

  • केशव मैनाली पुत्र श्री इन्द्र प्रसाद मैनाली गाँव विकास समिति हरिऔन, जिला सर्लाही, नेपाल का निवासी पिछले 20 वर्षो से खूनी बवासीर से पीड़ित था। मुझे शौच करते समय अत्यधिक पीड़ा सहन करनी पड़ती थी। साथ ही 8 वर्षों से क्रोनिक ब्रोंकाइटिस से पीड़ित थे।

जब 2 मई 2012 को संत रामपाल जी महाराज से उपदेश लिया और गुरू जी के दर्शन के लिए गये तब  “सब ठीक हो जाएगा” का आर्शीवाद मेरे सिर पर हाथ रखकर संत रामपाल जी ने दिया और मेरे साथ चमत्कार हो गया। सुबह शौच जाने पर पाखाने से खून गिरा और उसके साथ ही बवासीर मानो समाप्त ही हो गया। दो दिन आश्रम में रहने पर क्रोनिक ब्रोंकाइटिस करीब 80 प्रतिशत ठीक हो गया था जो अब पूरा ठीक हो चुका है।

  • मेरा नाम रेनू है और मैं दिल्ली से हूँ। मैने सतगुरु रामपाल जी महाराज जी से नाम दीक्षा लेने से पहले संतोषी माता की 10 साल तक भक्ति की। मुझे माइग्रेन था और पथरी भी थी, और मुझे एक जिन्न बहुत परेशान करता था पर संतोषी माता की भक्ति करने से मुझे किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं मिला। संतोषी माता की भक्ति करते हुए हुए वह जिन्न मुझे कहने लगा कि मैं तो तुझे लेकर ही जाऊंगा, मैं तुझे मारूंगा तो मेरे कुछ समझ नहीं आया। हफ्ते-10 दिन हो गए मेरा खाना-पीना सब बंद हो गया। जब मैंने सन्त रामपाल जी महाराज जी से नाम नहीं ले रखा था उससे पहले ही मेरे पति सन्त रामपाल जी महाराज जी से 2012 में ही नाम ले चुके थे। लेकिन जैसे ही मेरे पति घर में आते थे तो वो जिन्न मेरे पास नहीं आ पाता था। पता नहीं कहाँ चला जाता था। मैंने इन घटनाओं के बारे में अपने पति को बताया तो उन्होंने मेरे को समझाया कि सतगुरु रामपाल जी महाराज जी ही है जो तुम्हें बचा सकते है।

तब भी मेरे कुछ समझ में नही आया, तब मेरी स्थिति बहुत खराब थी। मैं चौथे फ्लोर पर रहती हूँ तो फिर रात को उस जिन्न ने ऐसी प्रेरणा की कि मैं चौथे फ्लोर से कूद जाऊं तो मैं कूदने जा रही थी तो सतगुरु रामपाल जी महाराज एकदम से वहाँ प्रकट हो गए, उन्होंने मेरे सिर पर हाथ रखा और बोला कि बेटा कुछ नहीं है यहाँ पर, आप मेरी शरण में आ जाओ। उसके बाद मैं उस रात 15 दिन बाद सोई उसके बाद मेरी आत्मा को एक तरफ 2 यमदूत और दूसरी तरफ मेरे साथ कबीर साहेब और मेरी आत्मा मेरे शरीर से निकलकर जाने लगे तो मैं देखने लगी कि ये क्या हो गया, ये क्या है? मेरे तो कुछ समझ में नही आया और मैं ऊपर-ऊपर चलती चली गयी। ऊपर जाकर पता लगा कि मेरी मृत्यु हो गई है तभी धर्मराय ने बोला तुमको कौन लेकर आया। तो वो यम के दूत चुप खड़े रहे और मैंने एकदम से कबीर साहेब की तरफ देखा और मैंने कहा नहीं-नहीं ये नहीं लेकर आये, मुझे तो कबीर साहेब लेकर आये है। जैसे ही मैंने ये बोला मैं वहां दरबार से एकदम से ऊपर चली गयी। वहां पर सद्गुरु रामपाल जी महाराज जी ने मुझे बताया कि बेटी तुम्हारी उम्र बस इतनी ही थी, तुम्हे आज मैंने जीवनदान दिया है और अब अपनी भक्ति करो और इस संसार में कुछ नही रखा। इतना कहने के बाद फिर सतगुरु रामपाल जी महाराज जी ने उस जिन्न को बहुत मारा और जिन्न से कहा तू जहाँ से आया है वही जा। तो वह जिन्न 3002 नम्बर पुकारने लगा तो मैं उसी समय मेरे शरीर में आ गयी। उसके बाद मैंने सन्त रामपाल जी महाराज से नामदीक्षा 20 अक्टूबर 2013 में ले ली। 

Shobha Yatra on 626th Incarnation Day of Kabir Sahib: Invitations are being sent both domestically and internationally

0
Shobha Yatra 2023 on Kabir Prakat Dowas

Under the direction and Guidance of Sant Rampal Ji Maharaj, on the occasion of the Supreme God Kabir Saheb Ji’s 626th appearance day, who manifests physically in all four yugas and provides information about His own abode Satlok, a very disciplined and peaceful method of mass spiritual awakening is being carried out, namely the Shobha Yatra, which is travelling throughout the nation to invite everyone to participate.

What is the Spiritual Mass Consciousness Tour, also known as Satguru Shobhayatra?

The devotees of Sant Rampal Ji Maharaj are making Vidya visits to various parts of the nation in order to teach the beloved souls of God the truth about the Supreme God and to inform them of the wonderful leela that God performs. For this purpose thousands of devotees travel by car, bike, chariot, etc. every day and hold rallies from village to village and city to city to spread the spiritual knowledge to all the beloved souls of God. These demonstrations, or yatras, have the named Satguru Shobhayatra and Jan Chetna Yatra.

Why is Satguru Shobha yatra being carried out?

In Vikram Samvat 1455 or the year 1398 on Shukla Purnima of the Jeshtha month, Almighty Kabir Saheb appeared in Kalyug. This year, this date falls on June 4.  On the day of God Kabir’s Incarnation , a three-day communal meal and spiritual discourses will be held in 11 Satlok ashrams around India, including Nepal.

■ Read in Hindi: कबीर प्रकट दिवस पर निकाली जा रही हैं सतगुरु शोभायात्राएं, दिया जा रहा है लोगों को निमंत्रण

On the occasion of this Auspicious day, Satguru Shobha Yatras are being carried out in different states throughout India, including Delhi, Uttarakhand, Rajasthan, Himachal Pradesh, Gujarat, Uttar Pradesh, Madhya Pradesh, Jharkhand, Karnataka, Tamil Nadu, Maharashtra, and many others through which individuals are welcomed in politely and disciplined manner to take part in communal meals and spiritual discourses.

Shobha Yatra on 626th Kabir Sahib Prakat Diwas [Photos]

What is the Aim of the Shobha Yatra?

The goal of the Shobha Yatra is to invite the entire world and their families to the massive spiritual discourses, the huge three-day communal meal, and the three-day nonstop recitation of Kabir Saheb’s Wani on the manifestation day of Kabir Saheb. Additionally, the false information about Kabir Saheb that has been disseminated among the populace regarding His birth is being dispelled through this Shobha Yatra in order to inform people of the goals of the Jagatguru Saint Rampal Ji Maharaj.

Mission of Sant Rampal Ji Maharaj

On the occasion of Supreme God Kabir Sahib Ji’s Prakat Diwas, Shobha Yatra are being held in various locations to introduce the world famous, largest social reformer Saint Rampal Ji Maharaj’s objectives and True Spiritual knowledge, which are as follows.

  • Provide salvation to the world by giving true devotion
  • Elimination of hypocrisy, superstition from the society
  • Moral and spiritual awakening among the youth
  • Ending caste System and high-low discrimination from the society
  • To make the society drug free
  • To end the practice of dowry
  • establishing peace and brotherhood in the world
  • To eliminate corruption
  • Evils and malpractice have to be completely eradicated from society.

Where will Kabir Sahib Ji’s Incarnation day be observed?

This year, on the 2nd, 3rd, and 4th of June, a grand ceremony is being held to commemorate the 626th Incarnation Day of Almighty God Kabir Sahib Ji with Three days of continuous recitation of Saint Garibdas Ji Maharaj’s Sacred Speeches. Along with this, a blood donation camp, dowry-free marriage, free naam initiation, and a free communal meal made of desi ghee would be organised.

This Spiritual Ceremony is being held in all 11 Satlok Ashrams around the world in which Satlok Ashram Singhpura Rohtak (Haryana), Satlok Ashram Bhiwani (Haryana), Satlok Ashram Kurukshetra (Haryana), Satlok Ashram Mundka (Delhi), Satlok Ashram Shamli (Uttar Pradesh), Satlok Ashram Khamano (Punjab), Satlok Ashram Dhuri, (Punjab) ) Satlok Ashram Betul (Madhya Pradesh), Satlok Ashram Indore (Madhya Pradesh), Satlok Ashram Sojat (Rajasthan), Satlok Ashram Dhanusha (Nepal) are included.  Along with this, the 626th Incarnation  Day of God Kabir will be observed in Nepal, America, Australia, England, Belgium, Austria, Malaysia, Fiji, Switzerland, and Italy.

Shobha Yatra [Hindi]: कबीर प्रकट दिवस पर निकाली जा रही हैं सतगुरु शोभायात्राएं, दिया जा रहा है लोगों को निमंत्रण

0
kabir sobha yatra hindi photo

कबीर परमेश्वर के 626वें प्रकट दिवस के अवसर पर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा देश भर में सतगुरु शोभायात्राएं (Shobha Yatra in Hindi) निकाली जा रही हैं। जिसके माध्यम से 2, 3 व 4 जून को कबीर प्रकट दिवस पर होने वाले तीन दिवसीय विशाल कार्यक्रम में लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। आइये जानते हैं कि यह शोभायात्रा क्यों निकाली जा रही हैं और इन यात्राओं का उद्देश्य क्या है?

सतगुरु शोभायात्रा या जन चेतना यात्रा क्या है?

संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों ने गाड़ियों, रथ आदि को पुष्पों, फूल मालाओं, बैनर, झंडे आदि आकर्षित सजावट के साथ अपने गुरुदेव संत रामपाल जी महाराज व पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब की फोटो को आदर के साथ गाड़ियों में विराजमान करके गाँव-गाँव, शहर-शहर रैलियां निकाल रहे हैं। इन रैलियों या यात्राओं को उन्होंने सतगुरु शोभायात्रा तथा जन चेतना यात्रा नाम दिया है।

Shobha Yatra in Hindi: किस उपलक्ष्य में निकाली जा रही सतगुरु शोभायात्रा

Shobha Yatra in Hindi: कबीर साहेब का कलयुग में सहशरीर प्रकाट्य जेष्ठ मास की शुक्ल पूर्णिमा विक्रम संवत 1455, सन 1398 को हुआ था। जोकि यह तिथी इस साल 4 जून को पड़ रही है। इस उपलक्ष्य में कबीर परमात्मा के प्रकट दिवस पर तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन भारत समेत नेपाल के 11 सतलोक आश्रमों में होगा। इसी दिवस के अवसर पर भारत के दिल्ली, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, झारखंड, कर्नाटक, तमिलनाडु, महाराष्ट्र समेत हिंदुस्तान के समस्त राज्यों में आकर्षक, छवियुक्त, अलंकृत, शोभायमान सतगुरु शोभायात्राएं निकाली जा रही हैं। 

Satguru Shobha Yatra Hindi Photos

कहाँ-कहाँ मनाया जाएगा कबीर प्रकट दिवस?

इस वर्ष 2, 3 और 4 जून को समर्थ शक्ति परमेश्वर कबीर जी के 626वें प्रकट दिवस पर विशाल समागम मनाया जा रहा है। जिसमें तीन दिन संत गरीबदास जी महाराज जी की अमृतवाणी का अखंड पाठ किया जायेगा। साथ ही रक्तदान शिविर, दहेज मुक्त विवाह के साथ-साथ निःशुल्क नामदान, देसी घी युक्त निःशुल्क भंडारे का आयोजन किया जायेगा। यह समागम विश्वभर के सभी 11 सतलोक आश्रमों में आयोजित हो रहा है। जिनमें सतलोक आश्रम सिंहपुरा रोहतक (हरियाणा), सतलोक आश्रम भिवानी (हरियाणा), सतलोक आश्रम कुरुक्षेत्र (हरियाणा), सतलोक आश्रम मुंडका (दिल्ली), सतलोक आश्रम शामली (उत्तरप्रदेश), सतलोक आश्रम खमाणों (पंजाब), सतलोक आश्रम धुरी, (पंजाब) सतलोक आश्रम बैतूल (मध्य प्रदेश), सतलोक आश्रम इंदौर (मध्यप्रदेश), सतलोक आश्रम सोजत (राजस्थान), सतलोक आश्रम धनुषा (नेपाल) शामिल हैं। साथ ही कबीर परमेश्वर का 626वां प्रकट दिवस भारत ही नहीं नेपाल, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, बेल्जियम, ऑस्ट्रिया, मलेशिया, फिजी, स्विजरलैंड और इटली आदि देशों में भी मनाया जाएगा।

Shobha Yatra in Hindi: शोभायात्रा निकालने का उद्देश्य क्या है

शोभायात्रा निकालने का उद्देश्य पूरे विश्व को कबीर साहेब के प्रकट दिवस पर होने वाले विशाल सत्संग समारोह, विशाल भंडारे, तीन दिवसीय अखंड पाठ के लिए सपरिवार आमंत्रित करना हैं। साथ ही इस शोभायात्रा के माध्यम से लोगों में कबीर साहेब के जन्म को लेकर फैली भ्रांति को समाप्त कर कबीर साहेब के प्रकट होने की वास्तविक जानकारी प्रदान करना है तथा परम आदरणीय संत रामपाल जी महाराज के उद्देश्यों से लोगों को परिचित कराना हैं।

संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य

कबीर परमेश्वर के प्रकट दिवस पर जगह-जगह निकाली गईं शोभायात्राओं द्वारा विश्व प्रसिद्ध सबसे बड़े समाज सुधारक संत रामपाल जी महाराज जी के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए बताया गया कि संत रामपाल जी महाराज का उद्देश्य हैं –

  • विश्व को सतभक्ति देकर मोक्ष प्रदान करना
  • समाज से पाखंडवाद, अंधविश्वास को खत्म करना
  • युवाओं में नैतिक और आध्यात्मिक जागृति लाना
  • समाज से जाति-पाति, ऊंच-नीच के भेदभाव को समाप्त करना
  • समाज को नशा मुक्त बनाना
  • दहेज रूपी कुप्रथा को समाप्त करना
  • विश्व में शांति व भाईचारा स्थापित करना
  • भ्रष्टाचार को खत्म करना
  • समाज से कुरीतियों व बुराइयों को पूर्णतः समाप्त करना है। 

626वां कबीर साहेब प्रकट दिवस

जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में कबीर साहिब जी के 626वें प्रकट दिवस के अवसर पर 11 आश्रमों में 2, 3 व 4 जून 2023 को तीन दिवसीय अखण्ड पाठ, विशाल भंडारा, विशाल सत्संग समारोह जैसे कई भव्य कार्यक्रम होंगे। जिसमें सभी को परिवार सहित सादर आमंत्रित किया गया है। वहीं इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आप 4 जून 2023 को सुबह 09:15 बजे से साधना TV और पॉपुलर TV पर देख सकते हैं तथा इसे आप निम्न सोशल मीडिया Platform पर भी देख सकते हैं-

  • Facebook page:- Spiritual Leader Saint Rampal Ji Maharaj
  • YouTube:- Sant Rampal Ji Maharaj
  • Twitter:- @SaintRampalJiM

अधिक जानकारी के लिए आप Sant Rampal Ji Maharaj मोबाइल एप्प गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करें।

International Brother’s Day 2023: Let us Expand our Brotherhood by Gifting the Right Way of Living to All Brothers

1
International Brother's Day 2023 India Date, History, Quotes, Celebration

Last Updated on 24 May 2023: Today we are going to share information about International Brother’s Day 2023, like what is its history, how International Brother’s Day is celebrated in India, and the origin of Brothers Day, etc. 

Key Points about World Brother’s Day 2023

  • Brothers Day is the day to express love for your brothers and spread brotherhood. 
  • Every year Brothers Day is celebrated on 24th May by default. 
  • This day evolved out of the United States of America since the year 2005.
  • People of all ages take out time on this day to give some time to their friends and family. 
  • This day is not an official holiday yet it is celebrated amongst the people with great joy and enthusiasm.
  • However, amidst all these developments in technology, a human still requires the appropriate Way of Living to keep the family intact. 
  • Let us take some time to give your brother the invaluable book WAY OF LIVING which has been written to revolutionize mankind. 

International Brother’s Day 2023 Date

The day was first observed by C Daniel Rhodes from Alabama in the United States who successfully arranged all the arrangements and performed all the proceedings. May 24 is observed as National Brother’s Day in the United States. Along with that other countries like Russia, Australia, Asian countries like India and France and Germany among European countries also observe the day. And therefore people pay tribute to their brothers and siblings. 

The day is decided to reflect the importance of the brothers in one’s life. It is a day to let your brother know how special he and his love is in your life. Because after Father, a brother is the only member of the family who can give guidance and support to the entire family. Hence understanding the importance of the day is very significant. 

International Brother’s Day 2023 Theme

There is no theme for International Brother’s Day 2023 Theme for this year.

Unofficial National Holiday

National Brother Day is an unofficial national holiday that is annually celebrated on the 24th of May. Brother’s Day seems similar to National Siblings Day which falls on April 10th every year but in actuality both days are entirely different and hence shouldn’t be confused with each other. 

Also Read: International Day of Family: Theme, History, Symbols, Importance

However this day is not regarded as an official holiday, still people of the countries mentioned above celebrate this day with great enthusiasm. As observed to develop a natural bond amongst the childrens, parents should give them the appropriate way of living to grow. Because a way of living equipped with a simple life without having any bad habit and recognizing the prime motive of this human life is all a family needs to strengthen the bond. Because a satisfied family is always a happy family. Saint Garibdas ji from Haryana says in His sacred verses: 

Manush Janam Paye Kar Jo Nahi Rate Hari Naam |

Jaise Kuua Jal Bina Fir Banwaya Kya Kaam ||

Origin of word “Brother”

The word brother stems from the Latin root frater and the Proto-Germanic word brother, which itself comes from the Proto-Indo-European root charter.

History of International brother’s day

America was the first which started celebrating brothers’ day. In the Alabama city of America, Daniel Rhodes first celebrated this day in 2005. Since then, every year, on 24 May, Brother’s day is celebrated to make every brother feel special. And it spreads brotherhood amongst the citizens which can further help the society to grow. 

Important information on International Brother’s day 2023

  • Brother’s day is not recognized by Federal governments thus there is no national holiday.
  • Just like a normal day, people wake up and get to work.
  • America has been proactive in trying to get the day recognized as a national holiday by Federal governments.
  • 49 states in the United States have been at the forefront pushing for this day marked as a national holiday.
  • The siblings’ day organization has also made tremendous efforts to get this important holiday recognized.

However, people in foreign take time off from their busy schedules to spend quality time with their brothers. No matter if they have blood relations or have brothers from other mothers, they utilize their time with them. Not only biological brothers, but people also celebrate their bond with their brothers-in-law, cousin, or even a best friend.

International Brother’s Day Quotes

  • “The greatest bond, love of siblings”.
  • “Sibling relationships can be tough sometimes but there is always understanding that we love our brothers and sisters”.
  • “I don’t need any other best friend because my brother is my best friend”.
  • “My parents gave me a gift and that is my brother”.
  • “Our society needs brotherhood and can be achieved by appropriate Way of Living through True Spiritual Knowledge”. 
  • “Satlok is a place to build permanent relationships, this place is full of uncertainties, death can strike us anytime and we are finished in a flash”.

How Brother’s Day Celebrated in India

People in different countries have their own way to celebrate Brothers Day. However the most common activities in India are: 

  • Individuals in India do a great deal of shopping for the celebration.
  • These sorts of events are an opportunity for the people to grab discounts on commodities as markets are full of discounts on these days. 
  • People exchange gifts and sweets to express their love.
  • Siblings are observed to plan their evenings out for a dinner or get together so as to revive the old times and fun they had in the past.
  • Many people belonging to middle class or poor families like to celebrate this day at home with their families as they can’t afford an outing. 

The most appropriate and famous example that we have seen over the years was from Wright Brothers who launched the first flight in the sky. While without the blood relations there have been many people who have given brotherhood an altogether different meaning by setting great examples of brotherhood. Along with that various movies and acts have also been made so as to enhance brotherhood to its maximum levels to strengthen the society at maximum levels. All those efforts are still in vain without the proper WAY OF LIVING. Let us know about it further. 

Best and Special Gift for Brother’s Day

It is rightly said that relationships remain stronger if they are kept with care and they fall apart if they aren’t given a proper way to live. This redirects us to the need of having an appropriate Way of Living in everyone’s life. Let this brother’s day be the opportunity to transform lives. 

Show your love for your brother by gifting him the invaluable life-changing Book “WAY OF LIVING” written by Saint Rampal Ji Maharaj. The Book is one of the most-downloaded Books over the internet and has already reformed millions of lives around the planet. You may download the free eBookWay of Living PDF by Jagatguru Saint Rampal Ji.