November 14, 2025

जारी हुआ ‘West Bengal HS Results 2024’, विद्यार्थी ऐसे चेक करें अपना रिज़ल्ट

Published on

spot_img

West Bengal HS Results 2024 Declared: बीते बुधवार, 8 मई को, पश्चिम बंगाल काउंसिल फ़ॉर हायर सेकेंडरी एजुकेशन (WBCHSE) ने कक्षा 12वीं की परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। कुल 90% प्रतिशत छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं जिसमें लड़कों का प्रतिशत 92.32% और लड़कियों का प्रतिशत 88.18% रहा। सभी छात्र-छात्राएं अब अधिकारिक वेबसाइट wbchse.wb.gov.in और wbresults.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक तथा डाउनलोड कर सकते हैं। अलीपुरद्वार के अविक दास ने 99.2% अंक प्राप्त कर इस साल टॉपर सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। 

  • पश्चिम बंगाल बोर्ड ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम किया जारी 
  • HS Board Exam 2024 में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 90% रहा
  • 92.32% छात्र और 88.18% छात्राएं हुई उत्तीर्ण
  • 8.47% छात्रों ने 80% अंक प्राप्त किए 
  • अविक दास ने टॉप करते हुए 99.2% अंक हासिल किए
  • मानव जीवन की पूर्ण मोक्ष रूपी वास्तविक परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए पूर्ण संत के मार्गदर्शन में करें तैयारी

WB HS 2024 के परीक्षा परिणाम (WB HS Results 2024) की टॉपर सूची में परचम फहराने वाले छात्रों के नाम और प्राप्त प्रतिशत पर एक नज़र

  • अलीपुरद्वार के Avik Das ने 2024 में 496 अंकों के साथ 99.2% हासिल करके शीर्ष स्थान हासिल किया।
  • Soumyodeep Saha ने 495 अंकों के साथ 99% प्राप्त कर टॉपर सूची में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
  • Abhishek Gupta ने 494 अंकों के साथ 98.8% प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
  • Pratichi Roy Talukdar तथा Sneha Ghosh दोनों ने संयुक्त रूप से 98.6% हासिल करके चौथे स्थान पर टॉपर सूची में कब्ज़ा जमाया है।

WB HS 2024 में 7,55,324 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 6,79,784 छात्र पास हुए हैं। पास हुए छात्रों में 92.32% लड़के और 88.18% लड़कियां शामिल हैं। कुल 90% प्रतिशत छात्र हुए है उत्तीर्ण।

  1. सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट wbresults.nic.in पर जाएं
  2. पेज ओपन होने पर ‘West Bengal Council Of Higher Secondary Education Examination 2024‘ पर क्लिक करें
  3. रोल नंबर और लॉगिन क्रेडेंशियल एंटर करें
  4. अब ‘Submit’ पर क्लिक करें
  5. अब परिणाम आपके सामने स्क्रीन पर दिखेगा
  6. अपना रिज़ल्ट डाउनलोड कर लें तथा एक प्रति अपने पास सेव करके अवश्य रखें

छात्र निम्न तरीके से अपना रिज़ल्ट SMS के द्वारा भी देख सकते हैं।

  • सबसे पहले छात्र अपना रोल नंबर दर्ज करें (उदाहरण के लिए, WB12 123456 के बाद WB12 टाइप करें) और इसे 5676750 या 58888 पर भेजें।
  • अब आपको उसी मोबाइल नंबर पर अपना कक्षा 12वीं का Result प्राप्त होगा।
  • भविष्य के लिए इसे सेव कर सुरक्षित रखें।
  1. सबसे पहले DigiLocker App प्ले स्टोर से डाउनलोड करें
  2. डाउनलोड करने के बाद DigiLocker पर अपना अकाउंट बनाएं (Sign Up करें)
  3. आपकी जानकारी, जैसे नाम, ईमेल आईडी, आधार कार्ड नंबर, और मोबाइल नंबर दर्ज करें और रजिस्टर करें
  4. आपके मोबाइल में एक OTP आया होगा उससे अपने अकाउंट को सत्यापित करें तथा log in करें 
  5. लॉग इन करने के बाद, WB HS Results 2024 की खोज करें
  6. अब अपना आधार कार्ड नंबर डालें और Submit पर क्लिक करें
  7. कक्षा 12वीं का परिणाम सामने स्क्रीन पर आ जाएगा
  8. भविष्य में उपयोग हेतु एक प्रिंट आउट सेव करके रख लें।

यह भी पढ़ें: Maharana Pratap Jayanti | महाराणा प्रताप जयंती पर जानिए वीर महाराणा प्रताप अदम्य साहस की गाथा

शिक्षा के क्षेत्र में अनेक परीक्षाएं दी जाती हैं। कुछ में सफलता हाथ लगती है, कुछ में असफलता। समय बीत जाता है और विद्यार्थी अपने जीवन काल में अर्जित पढ़ाई का उपयोग अपने क्षेत्र में करते हैं और उद्देश्य होता है, अधिक धन कमाकर परिवार और स्वयं का पालन-पोषण करना। मानव जीवन भी एक विद्यालय है जिसमें मनुष्य विद्यार्थी और टीचर तत्वदर्शी संत होते हैं। पूर्ण संत मानव जीवन के मूल उद्देश्य की प्राप्ति का ज्ञान देते हैं। फिर शुरू होती है मानव जीवन की असली परीक्षा। जो इस पूर्ण संत के बताए सतभक्ति मार्ग पर आजीवन मर्यादा में रहकर भक्ति करते हैं, उन्हें सांसारिक सुखों के अतिरिक्त पूर्ण मोक्ष की प्राप्ति होती है। मानव जीवन पाना स्वयं में एक बड़ी बात है। 

इसके अंत में हम इस दुनिया से क्या साथ ले जा सकते हैं। निर्विवाद सत्य है कि यदि मानव जीवन रहते हुए सतभक्ति नहीं की तो चाहे हम कितने पढ़े-लिखे हों, शिक्षा के क्षेत्र में भले ही कितनी परीक्षाएं उत्तीर्ण की हों परंतु मानव जीवन की वास्तविक परीक्षा उत्तीर्ण करने से वंचित रह जायेंगे। सतभक्ति करने वाला अनपढ़ भी मानव जीवन की वास्तविक पूर्ण मोक्ष रूपी परीक्षा में पास हो सकता है।

तत्वदर्शी संत संसार के सबसे अनमोल तत्व ज्ञान से परिचित होते हैं। वे हमें सांसारिक दुखों के असली मूल कारण से परिचित कराते हैं तथा उनसे छुटकारा पाने का अचूक रास्ता भी बताते हैं। उनके बताए तत्वज्ञान से जीवन में आमूलचूल परिवर्तन होते हैं। वर्तमान में सर्व ज्ञान से परिपूर्ण तत्वदर्शी संत, संत रामपाल जी महाराज जी हैं जो सर्व धर्म शास्त्रों का पूर्ण ज्ञान रखते है। संत रामपाल जी महाराज के शिष्य और अन्य समाज में बहुत अंतर है। संत रामपाल जी महाराज के शिष्य सर्व बुराइयों से दूर एक आदर्श नागरिक का जीवन जी रहे हैं। तो आइए, मानव जीवन की वास्तविक, पूर्ण मोक्ष रूपी असली परीक्षा की तैयारी प्रारंभ करें, सतभक्ति की शुरुआत करें। संत रामपाल जी महाराज जी से दीक्षा लेने के लिए निम्न नंबरों पर संपर्क करें, 8222880541,8222880542,8222880543, 8222880544,8222880545,

Q.1 WB HS Board Exam 2024 के परिणाम कब जारी होंगे?

Ans. बीते बुधवार अर्थात 8 मई को वेस्ट बंगाल बोर्ड ने कक्षा 12वीं के परिणाम जारी कर दिए हैं।

Q.2 WB HS Board Exam 2024 का टॉपर कौन है?

Ans. अलीपुरद्वार के अविक दास ने 99.2% अंक प्राप्त कर टॉपर सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

Q.3 ‘WB HS Board Exam 2024’ में कुल प्रतिशत छात्र/ छात्राएं उत्तीर्ण हुए हैं?

Ans. कुल 90% छात्र/छात्राएं उत्तीर्ण हुए, जिसमें लड़कों का प्रतिशत 92.32% और लड़कियों का प्रतिशत 88.18% रहा।

Q.4 क्या पढाई-लिखाई का आध्यात्मिक क्षेत्र में विशेष महत्व है?

Ans.बिलकुल, आज पढ़ा-लिखा युवा अपने शास्त्रों को पढ़कर सच्चाई जान सकता है।

निम्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे साथ जुड़िए

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

National Press Day 2025: Is the Fourth Pillar of Democracy Failing Its Duty?

National Press Day is observed annually to highlight the need for the independence of the press in a democratic nation. Know its History & Theme

रामायण गाँव के ‘नए राम’: फसल बर्बादी के बीच आशा की किरण बने संत रामपाल जी महाराज

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के रामायण गाँव की यह दास्तान किसी...

बाढ़ग्रस्त बोहल गांव में संत रामपाल जी महाराज की करुणा से लौटी किसानों की उम्मीद

हरियाणा राज्य के भिवानी जिले के बोहल गांव में इस वर्ष आई बाढ़ ने...
spot_img

More like this

National Press Day 2025: Is the Fourth Pillar of Democracy Failing Its Duty?

National Press Day is observed annually to highlight the need for the independence of the press in a democratic nation. Know its History & Theme

रामायण गाँव के ‘नए राम’: फसल बर्बादी के बीच आशा की किरण बने संत रामपाल जी महाराज

हिसार, हरियाणा – हरियाणा के हिसार जिले के रामायण गाँव की यह दास्तान किसी...