September 5, 2025

UP Board Result 2025: यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 का परिणाम घोषित, लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत लड़कों से 7.21 फीसदी अधिक

Published on

spot_img

UP Board Result 2025: यूपी की बोर्ड एग्जाम 10वीं का परिणाम 25 अप्रैल 2025 को घोषित हुआ है। यूपी की 10वीं बोर्ड एग्जाम 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच हुई थी जिसका परिणाम हाल ही में घोषित हुआ है। जिसमें से लगभग 51 लाख छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और 90.81 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। जिसमें से लड़कियों की उत्तीर्ण होने की फीसदी लड़कों से ज़्यादा थीं। 

  • 25 अप्रैल 2025 को घोषित हुआ यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम 
  • यूपी 10वीं बोर्ड एग्जाम में 51 लाख से अधिक विद्यार्थीयों ने भाग लिया 
  • यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार हाई स्कूल और इंटरमीडिएट के कुल 44,42,896 परीक्षार्थियों को सफलता मिली 
  • जालौन के यश प्रताप सिंह सबसे अधिक अंक प्राप्त कर बनें Up 10वीं बोर्ड परीक्षा 2025 के टाॅपर
  • विद्यार्थी अपना रिजल्ट www.upmsp.edu.in पर देख सकते हैं 

UP Board Result 2025:  यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन 24 फरवरी से 12 मार्च के बीच किया गया था। सभी 10वीं बोर्ड परीक्षार्थीयों की एग्जाम कुल 8,140 परीक्षा केंद्रों पर सम्पन्न हुई। जिसके परिणाम का इंतजार सभी 10वीं के परीक्षार्थियों को थी। इस परीक्षा का परिणाम शुक्रवार 25 अप्रैल 2025 को दोपहर 12:30 बजे घोषित हुआ। जो माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक और यूपी बोर्ड सचिव के द्वारा घोषित किया गया। सभी विद्यार्थि अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट चैक कर सकते हैं।

यूपी माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) के अनुसार यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 51,44,375 छात्र शामिल हुए। जिनमें हाई स्कूल से 25,45,815 और इंटरमीडिएट में 25,98,560 छात्र -छात्राएं शामिल हुई। यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल विद्यार्थी में हाई स्कूल लड़कों की संख्या 13,27,024 है वहीं लड़कीयों की संख्या 12,18,791 रहीं।

UP Board Result 2025:  यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट परीक्षार्थी भी शामिल हुए जिनमें लड़कों की संख्या 13,87,263 और लड़कियों की संख्या 12,11,297 है।

यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल के केवल 22,94,122 छात्र -छात्राओं को सफलता प्राप्त हुई। इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए लड़कों की संख्या 11,49,884 है और लड़कियों की संख्या 11,44,138 हैं। सफलता प्राप्त परीक्षार्थियों की उत्तीर्ण प्रतिशत 90.11 % रहीं। जिसमें लड़कों की उत्तीर्ण प्रतिशत 88.66% और लड़कियों की उत्तीर्ण प्रतिशत 93.87% है जो लड़कों से 7.21 फीसदी अधिक है। 

Also Read: UP Board Result 2025 | उत्तर प्रदेश बोर्ड रिजल्ट: 51 लाख से ज़्यादा छात्रों का इंतजार खत्म, टॉपर्स ने रच दिया इतिहास

यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में इंटरमीडिएट परीक्षा में 10,62,616 लड़के और 10,46,158 लडकियां उत्तीर्ण हुई। इंटरमीडिएट में शामिल विद्यार्थीयों का उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15% रहा जिसमें लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 76.60 फीसदी और लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.67% है। जो लड़कों से 9.77 फीसदी अधिक है। 

इस साल यूपी 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों की कुल प्रतिशत 90.11 रहीं। जिसमें जालौन, उमरी की रस केंद्र देवी इंटर कॉलेज के छात्र यश प्रताप सिंह ने 97.83 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया । अंशी और अभिषेक कुमार यादव 97.67 प्रतिशत के साथ द्वितीय अव्वल विद्यार्थी हुए। वहीं ऋतु गर्ग, अर्पित वर्मा और सिमरन गुप्ता 97.50 प्रतिशत के साथ तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अव्वल विद्यार्थी रहे। 

UP Board Result 2025:  यूपी माध्यमिक शिक्षा विभाग के निदेशक महेंद्र देव और यूपी बोर्ड सचिव भगवती सिंह द्वारा शुक्रवार दोपहर 12:30 बजे यूपी बोर्ड एग्जाम के परिणाम की घोषणा हुई। छात्र अपनी आधिकारिक वेबसाइट के अलावा किसी अन्य वेबसाइट पर ना जाएं। विद्यार्थी यूपी बोर्ड 10वीं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। जो इस प्रकार हैं – 

  • सबसे पहले विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in  पर जाएं।
  • आधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करने के बाद विद्यार्थी “Result class 10th-2025” पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात् विद्यार्थी अपने जनपद का चयन करें और अपना रिजल्ट वर्ष डालें ।
  • उसके पास अपनी पंजीकरण संख्या अर्थात् रोल नंबर डालें।
  • जिसके पश्चात विद्यार्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। 
  • साथ ही विद्यार्थी अपने रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं।

निम्न सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर हमारे साथ जुड़िए

WhatsApp ChannelFollow
Telegram Follow
YoutubeSubscribe
Google NewsFollow

Latest articles

SBI PO Mains Admit Card 2025 Released at sbi.co.in: Download Hall Ticket for September 13 Exam

The State Bank of India (SBI) has officially released the much-awaited SBI PO Mains...

GST Reform 2025: GST 2.0 Gets the Green Light: Essentials Turn Cheaper, Sin Goods Costlier from September 22

GST Reform 2025: The Goods and Services Tax (GST) in India has undergone a...

SSC CGL Exam Date 2025 Revised: Tier-1 to be Held in September, Check New Schedule

SSC CGL Exam Date 2025 Revised:The Staff Selection Commission (SSC) has released a revised...

Global Outage Hits ChatGPT: Users Report Errors Worldwide, Alternatives Gain Momentum

Artificial Intelligence has become an integral part of daily life, powering conversations, research, content...
spot_img

More like this

SBI PO Mains Admit Card 2025 Released at sbi.co.in: Download Hall Ticket for September 13 Exam

The State Bank of India (SBI) has officially released the much-awaited SBI PO Mains...

GST Reform 2025: GST 2.0 Gets the Green Light: Essentials Turn Cheaper, Sin Goods Costlier from September 22

GST Reform 2025: The Goods and Services Tax (GST) in India has undergone a...

SSC CGL Exam Date 2025 Revised: Tier-1 to be Held in September, Check New Schedule

SSC CGL Exam Date 2025 Revised:The Staff Selection Commission (SSC) has released a revised...