July 19, 2025

Toll Tax on Two-Wheelers: दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स की खबरें भ्रामक, सरकार ने किया खंडन – जानें सच

Published on

spot_img

देश में नेशनल हाइवे पर टू व्‍हीलर्स को टोल टैक्‍स (two‑wheelers toll tax) देने की जानकारी कई मीडिया रिपोर्ट्स में दी जा रही है। इस पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की ओर से औपचारिक बयान दिया गया है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने की मीडिया  की रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने दोपहिया वाहनों पर टोल शुल्क लगाए जाने की खबरों पर स्पष्टीकरण जारी किया है। एनएचएआई ने ऐसे सभी दावों का खंडन करते हुए मीडिया के कुछ वर्गों से ऐसी सभी रिपोर्टों को झूठा बताया है। इसके अलावा, संगठन ने कहा कि भारत सरकार द्वारा ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

देश भर में ज़्यादातर टोल सड़कों और एक्सप्रेसवे पर दोपहिया वाहनों को मुफ़्त पहुँच का फ़ायदा मिला है। यह नीति मूल रूप से कम आय वाले यात्रियों पर वित्तीय बोझ को कम करने और टोल बूथों पर ट्रैफ़िक की भीड़ को कम करने के लिए बनाई गई थी। निजी वाहनों के लिए फास्टैग आधारित वार्षिक पास की शुरुआत की खबर के बाद दोपहिया वाहनों पर टोल शुल्क लगाने का दावा करने वाली रिपोर्टें सामने आईं। 

1.नितिन गडकरी ने किया अपवाहों का खंडन

नितिन गडकरी ने अपने एक्स (X) हैंडल पर पोस्ट करते हुए कहा, “कुछ मीडिया संस्थान दोपहिया वाहनों पर टोल टैक्स लगाने के बारे में भ्रामक खबरें फैला रहे हैं। ऐसा कोई निर्णय प्रस्तावित नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल पर छूट पूरी तरह जारी रहेगी। सनसनी पैदा करने के लिए सत्यता की जांच किए बिना भ्रामक खबरें फैलाना स्वस्थ पत्रकारिता की निशानी नहीं है। मैं इसकी निंदा करता हूं।” 

2. NHAI ने भी खबरों को बताया भ्रामक

इन खबरों को लेकर NHAI ने भी एक्स हैंडल पर बयान जारी किया है। NHAI ने कहा, “मीडिया के कुछ हिस्सों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है। एनएचएआई यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है। दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है।”

Also Read: Jagannath Puri Rath Yatra [Hindi]: श्री जगन्नाथ के मन्दिर में छुआछूत क्यों नहीं है?

3. दोपहिया वाहनों पर नहीं लगेगा टोल

वायरल हो रही खबरों में दावा किया जा रहा था कि NHAI 15 जुलाई, 2025 से सभी नेशनल हाईवे पर दोपहिया वाहनों से टोल वसूलने की योजना बना रही है। बता दें कि अब तक दोपहिया वाहनों को नेशनल हाईवे पर टोल मुक्त रखा गया है।

यह नया नियम 15 अगस्त से लागू होगा, जिसकी कीमत 3,000 रुपये होगी। इसका उद्देश्य यात्रियों को राजमार्गों पर परेशानी मुक्त यात्रा प्रदान करना है।

Also Read: Facts Check: Toll Tax For Two Wheeler: दो-पहिया वाहनों पर कोई टोल शुल्क नहीं, NHAI और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पुष्टि

यह पास निजी उपयोग के लिए है और कार, जीप और वैन जैसे गैर-वाणिज्यिक वाहनों पर लागू होता है। NHAI और सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की आधिकारिक साइटों के अलावा, राजमार्ग यात्रा ऐप पर जल्द ही सक्रियण और नवीनीकरण के लिए एक विशिष्ट लिंक लॉन्च किया जाएगा।

4. क्‍या खत्‍म होगी टू व्हीलर पर छूट?

भारत में बड़ी संख्‍या में लोग अपने स्‍कूटर और बाइक से ही लंबी दूरी की यात्रा करने के लिए नेशनल हाइवे का उपयोग करते हैं। इन हाइवे पर अभी तक टू व्‍हीलर्स को टोल टैक्‍स से छूट मिलती है। लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में यह बताया जा रहा है कि अब टोल पर मिलने वाली छूट को खत्‍म किया जा सकता है।

5. राजमार्ग मंत्री जी का ट्वीट हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री की ओर से 26 जून 2025 को दोपहर 2.15 पर ट्वीट कर जानकारी दी गई। जिसके बाद यह ट्वीट वायरल हो रहा है। महज आधे घंटे के अंदर ही इस ट्वीट को 11 हजार से ज्‍यादा लोग पढ़ चुके हैं। 

6. लोग कर रहे ट्वीट पर कमेंट्स

मीडिया रिपोर्ट्स में टू व्‍हीलर पर टोल टैक्‍स वसूलने पर जब केंद्रीय मंत्री की ओर से जानकारी दी गई तो कई लोग कमेंट कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि बिना फैक्‍ट चेक किए ही इस तरह की खबर नहीं दिखानी चाहिए। तो कुछ लोग इस बात पर सफाई देने के लिए नितिन गडकरी को धन्‍यवाद भी कह रहे हैं।

Latest articles

Airtel Partners with Perplexity AI: Get Free Perplexity Pro with Airtel Thanks in 2025

In 2025, Artificial Intelligence (AI) continues to revolutionize how we interact with the internet....

Kanwar Yatra 2025: The Spiritual Disconnect Between Tradition And Scriptures

Last Updated on 12 July 2025 IST | The world-renowned Hindu Kanwar Yatra festival...

कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2025): कांवड़ यात्रा की वह सच्चाई जिससे आप अभी तक अनजान है!

हिन्दू धर्म में प्रचलित मान्यताओं के अनुसार श्रावण (सावन) का महीना शिव जी को बहुत पसंद है, परन्तु इस बात का शास्त्रों में कोई प्रमाण नहीं है। श्रावण का महीना आते ही प्रतिवर्ष हजारों की तादाद में शिव भक्त कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra 2022 in HIndi) करते नजर आते हैं। पाठकों को यह जानना अत्यंत आवश्यक है कि क्या कांवड़ यात्रा रूपी साधना शास्त्र सम्मत है और इसे करने से कोई लाभ होता है या नहीं?
spot_img

More like this

Airtel Partners with Perplexity AI: Get Free Perplexity Pro with Airtel Thanks in 2025

In 2025, Artificial Intelligence (AI) continues to revolutionize how we interact with the internet....

Kanwar Yatra 2025: The Spiritual Disconnect Between Tradition And Scriptures

Last Updated on 12 July 2025 IST | The world-renowned Hindu Kanwar Yatra festival...